खाना होम डिलीवरी

  1. अब घर बैठे सस्ते में मंगवाए खाना बनाने के सभी जरूरी सामान, डाक विभाग ने शुरू की आटे से लेकर चटनी के सामान की होम डिलीवरी
  2. Delhi Lockdown: क्या घर पर मंगवा पाएंगे खाना? जानें क्या है नियम
  3. Waayu Food Delivery App: Swiggy
  4. Food Delivery Agent Threatens Legal Action To Customer Post Goes Viral


Download: खाना होम डिलीवरी
Size: 59.29 MB

स्विगी

ONDC Food Delivery: अगर आप ऑनलाइन खाना आर्डर करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. इन दिनों ऑनलाइन फुड प्लेटफॉर्म ONDC खूब चर्चाओं में चल रहा है. ONDC यानि कि Open Network For Digital Commerce. ये एक सरकारी प्लेटफॉर्म है, जहां से लोग आनलाइन खाना मंगवा सकते हैं. इससे दुकानदार और कस्टमर दोनों को फायदा मिल सकता है. दुकानदार को कैसे होगा फायदा? अभी अगर आपको अपना कोई प्रोडक्ट बेचना है तो हर एक ऐप या वेबसाइट पर अलग अलग लिस्ट करना पढ़ता है. हर ऐप या वेबसाइट का कमीशन अलग अलग होता है. जितना बड़ा प्लेटफ़ॉर्म उतना बड़ा कमीशन और इस कमीशन को फाइनल प्रोडक्ट में जोड़ दिया जाता है. ONDC डिलीवरी चार्जेज को काफी हद तक कम कर देगा. अमेजन-स्विगी विक्रेता से ज्यादा लेता है पैसे Amazon, Flipkart, Zomato, Swiggy Merchants से काफी जायदा फीस या कमीशन लेते हैं. अलग अलग कमीशन और ऐप पर विक्रेता रजिस्ट्रेशन से परेशान हैं. ONDC से विक्रेता और ग्राहक दोनों को फायदा मिलेगा. करीबन 18-20% का अपफ्रंट डिस्काउंट दिख रहा है. अभी फिलहाल कुछ ही शहरों में ONDC की सुविधा मिल रही है. Paytm और PhonePe जैसे UPI प्लेटफॉर्म्स पर ये अवेलेबल है. कब हुई ONDC की शुरुआत? ONDC की शुरुआत बीते साल सितंबर के महीने में हुई थी, जो धीरे-धीरे पॉपुलर होता गया. अब रोजाना ONDC के जरिए 10,000 से ज्यादा आर्डर्स की डिलीवरी हो रही है. पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने स्विगी, जोमैटो और ONDC से जुड़े कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं. इसमें वो एक दूसरे के प्राइस को कंपेयर कर लोगों को ये बता रहे हैं कि ONDC में सस्ता खाना मिल रहा है. A very interesting find. Same pizza store but one is 20% cheaper. ONDC 👇 Zomato 👇 Now you know the ONDC...

अब घर बैठे सस्ते में मंगवाए खाना बनाने के सभी जरूरी सामान, डाक विभाग ने शुरू की आटे से लेकर चटनी के सामान की होम डिलीवरी

अब घर बैठे सस्ते में मंगवाए खाना बनाने के सभी जरूरी सामान, डाक विभाग ने शुरू की आटे से लेकर चटनी के सामान की होम डिलीवरी अधिकारियों का कहना है कि अगर इस कारोबार का विस्तार कर्नाटक और अन्य राज्यों में किया जाता है तो डाक विभाग को भविष्य में भारी राजस्व की प्राप्ति होगी। अब तक डोसा का आटा सहित घी, पोंगल खाने के लिए तैयार मिश्रण, चटनी पाउडर, इडली के आटे की डोरस्टेप डिलीवरी हो चुकी है • • • • • • अब आप घर बैठे भारतीय डाक विभाग (Indian Post Department) से आटे से लेकर चटनी बनाने का सामान मंगवा सकते हैं। जी हां, बेंगलुरू पोस्टल रीजन ने पूरी तरह से अपरंपरागत कारोबार में एंट्री की है। डाक विभाग अब इडली और डोसा बनाने के आटे सहित भोजन तैयार करने के लिए सभी जरूरी सामानों को घर-घर पहुंचाना शुरू कर दिया है। इस सप्ताह सोमवार को शहर के कुछ घरों में बैटर पैकेट की पहली खेप पहुंचाई गई। कुमार ने कहा कि इसे अभी एक छोटे से तरीके से शुरू किया गया है, लेकिन अगर इसकी लोकप्रियता बढ़ती है तो हम खाद्य व्यवसाय में शामिल अलग-अलग फर्मों से बड़ी मात्रा में ऑर्डर देख रहे हैं। CPMG ने कहा कि वर्तमान में रेगुलर पोस्टल डिलीवरी कर्मचारी ही काम करेंगे, लेकिन अगर मांग बढ़ती है तो भविष्य में एक समर्पित टीम का गठन किया जा सकता है।

Delhi Lockdown: क्या घर पर मंगवा पाएंगे खाना? जानें क्या है नियम

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि सोमवार (आज) रात दस बजे से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान दिल्ली में सिर्फ जरूरी क्षेत्रों से जुड़े लोगों को बाहर आने की छूट होगी. इस लॉकडाउन के दौरान अगर आप रेस्तरां का खाना खाने चाहते हैं, तो उसके लिए भी नियम हैं. दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को रेस्तरां में बैठकर खाना खाने की इजाजत नहीं होगी. हालांकि, होम डिलीवरी या टेक अवे की इजाजत मिल पाएगी. यानी अगर आप घर पर ही खाना मंगाना चाहें, तो वो सर्विस पूरे लॉकडाउन में मिलती रहेगी. दिल्ली सरकार ने हाल ही में जब वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया था, उसमें भी इस बात की छूट दी गई थी. इस बार सिनेमा हॉल भी किए गए बंद दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान जिम, स्पा, स्वीमिंग पूल, ऑडिटोरियम आदि बंद रहेंगे. इस बार सिनेमा हॉल, थियेटर्स को भी बंद करने का फैसला किया गया है. वीकेंड लॉकडाउन के दौरान सिनेमा हॉल को 30 फीसदी की क्षमता के साथ खोला गया था. आपको बता दें कि दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान मेट्रो, बस, कैब सर्विस चालू रहेगी. हालांकि, इनमें सफर वही लोग कर पाएंगे, जिन्हें लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने की इजाजत दी गई है यानी जरूरी क्षेत्र से जुड़े हुए लोग या अस्पताल जाने वाले लोग.

Waayu Food Delivery App: Swiggy

Waayu Food Delivery App: Swiggy-Zomato को टक्कर देने आया नया ऐप, होम डिलीवरी पर होगी बचत मुंबई में आपके भोजन की होम डिलीवरी 15 से 20 फीसदी तक सस्ती होने की उम्मीद है, क्योंकि AHAR के तहत होटलों ने सीधे डिलीवरी के लिए अपना स्वदेशी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘वायु’ लॉन्च किया है. यह ऐप स्विगी और जोमैटो जैसे फूड डिलीवरी ऐप को कड़ी टक्कर दे सकता है. Waayu Food Delivery App: मुंबई में आपके भोजन की होम डिलीवरी (Home Delivery) 15 से 20 फीसदी तक सस्ती होने की उम्मीद है, क्योंकि AHAR के तहत होटलों ने सीधे डिलीवरी के लिए अपना स्वदेशी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘वायु’ (Waayu) लॉन्च किया है. यह ऐप स्विगी (Swiggy) और जोमैटो (Zomato) जैसे फूड डिलीवरी ऐप (Food Delivery App) को कड़ी टक्कर दे सकता है. AHAR के पदाधिकारियों ने कहा कि रेस्तरां, ऑनलाइन खाद्य वितरण एग्रीगेटर्स जैसे उच्च कमीशन शुल्क, अनुचित खोज रैंकिंग, हेरफेर की गई रेटिंग और समीक्षाओं के एकतरफा नीतियों के साथ समस्याओं का सामना कर रहे हैं. ऐसे में वायु प्लेटफॉर्म ग्राहकों को अधिक कीमत वाले भोजन, डिलीवरी में देरी, अनिश्चित स्वच्छता मानकों, खराब भोजन की गुणवत्ता और ग्राहक सहायता की कमी के कारण निराशा से बचने में मदद करेगा. AHAR के अध्यक्ष सुकेश शेट्टी ने कहा कि अपने इनोवेटिव SaaS (क्लाउड आधारित सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस जिसे एंड यूजर द्वारा संचालित किया जा सकता है) मॉडल के साथ वायु ऐप जल्द ही ग्राहकों और रेस्तरां दोनों के लिए फायदे के साथ-साथ फूड डिलीवरी इकोसिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा. ऐप को डेस्टेक होरेका (HORECA) के तकनीकी उद्यमी अनिरुद्ध कोटगिरे और मंदार लांडे ने विकसित किया है, जो इंडियन होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन, मुंबई (एएचएआर) और आतिथ्य उ...

Food Delivery Agent Threatens Legal Action To Customer Post Goes Viral

फूड डिलीवरी एजेंट ने कस्टमर को दी मुकदमे की धमकी, शख्स ने सोशल मीडिया पर रोया दुखड़ा, जानें क्या है पूरा मामला अक्सर ऑनलाइन डिल‍िवरी से जुड़ी समस्याएं देखने और सुनने को मिलती ही रहती है. ऐसा ही कुछ हुआ एक शख्‍स के साथ, जब न तो उसे डिल‍िवरी एजेंट ने खाना पहुंचाया और ऊपर से मुकदमे की धमकी दे डाली. जानिए क्या है पूरा मामला. फूड डिलीवरी सर्विस ने हमारे लाइफस्टाइल को काफी बदल दिया है. जब भी खाना बनाने का मन न हो तो बस मोबाइल पर ऐप खोलिए और खाना ऑर्डर कर लीजिए, लेकिन ऐसा कई बार होता है कि, खाना ऑर्डर करने के बाद ये समय पर नहीं मिलता, तो वहीं कई बार तो ये मिलता ही नहीं है. हाल में कुछ ऐसा ही फूड डिलीवरी ऐप पर खाना आर्डर करने वाले एक शख्स के साथ हुआ, उसे खाना तो नहीं मिला, लेकिन फूड डिलीवरी एजेंट से धमकी जरूर मिल गई. खुद उस शख्स ने सोशल मीडिया पर चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. Sub-Reddit Doordash पर शेयर की गई पोस्ट में आप एक कस्टमर और डिलीवरी एजेंट के बीच की बातचीत देख सकते हैं. डिलिवरी एजेंट ने ग्राहक को मैसेज भेजकर पूछा कि, जब उसने खाना वहां रख दिया था, तो उन्होंने फूड गायब होने की रिपोर्ट क्यों की थी. कस्टमर ने जवाब दिया कि, खाना उनके घर के बाहर नहीं था. आगे डिलिवरी एजेंट ने लिखा कि, उसने खाना नीचे छोड़ दिया था, क्योंकि वह ऊपर नहीं चढ़ना चाहता था. आखिर में डिलीवरी एजेंट ने यह दावा करते हुए ग्राहक पर मुकदमा करने की धमकी दी कि, इस घटना के कारण उनकी नौकरी चली गई. लोग बोले- भाई अपना काम तो ठीक से करो रेडिट पर शेयर होने के बाद ये इस पोस्ट को 15 हजार से अधिक अपवोट मिल चुके हैं, वहीं ढेरों लोगों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, ‘बुरा मत मानो. यह ड...