कल की छुट्टी है या नहीं

  1. क्या आज बैंक में छुट्टी है?
  2. छुट्टी
  3. जनपद नैनीताल-बारिश का हाईअलर्ट, स्कूलों में कल छुट्टी है या नहीं एक क्लिक में जानिए - Azad Kalam (आज़ाद कलम)
  4. 2 दिन की छुट्टी के लिए Application


Download: कल की छुट्टी है या नहीं
Size: 20.6 MB

क्या आज बैंक में छुट्टी है?

|| आज बैंक की छुट्टी है क्या 2023?, आज बैंक खुला है नहीं today up, आज बैंक खुला है नहीं 2023 October, राजस्थान में आज बैंक की छुट्टी है क्या, आज बैंक की छुट्टी है क्या 2020, बैंक की छुट्टी शनिवार, एसबीआई बैंक की छुट्टी है क्या, भारतीय स्टेट बैंक की छुट्टियों 2023 || नया साल 2023 शुरू हो चुका है। आपको, हमको, हर किसी को साल भर बैंक में कोई-न-कोई काम पड़ता रहता है। ऐसे में यदि हमें पहले से पता हो कि बैंक किस दिन बंद रहेंगे तो हम मुश्किल से बच सकते हैं और अपना काम इन छुट्टियों के अनुसार प्लान कर सकते हैं। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि बैंक किस दिन बंद रहेंगे? बैंक हॉलिडे किस दिन है? तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं। हम आपको बताएंगे कि आपके राज्य में साल भर में बैंक किस किस दिन बंद रहेंगे। आइए, शुरू करते हैं- 1.16 क्या 26 जनवरी को बैंक खुलते हैं? बैंक हॉलिडेज 2023 इन इंडिया [Bank Holidays 2023 in India] – दोस्तों, सबसे पहले जान लेते हैं कि एक बैंक कैलेंडर (bank calendar) में कौन कौन सी छुट्टियां शामिल होती हैं। आपको बता दें मित्रों कि इस लिस्ट में केंद्र एवं राज्य सरकारों (central and state governments) द्वारा दी जाने वाली छुट्टियां भी शामिल होती हैं। आपको बता दें दोस्तों कि केंद्र तीन नेशनल होलीडे (national holiday) मनाता है। इनमेे स्वतंत्रता दिवस (independence day) यानी 15 अगस्त, गणतंत्र दिवस (republic day) यानी 26 जनवरी एवं गांधी जयंती (Gandhi jayanti) यानी दो अक्तूबर शामिल है। रविवार को तो अवकाश होता ही है। इसके अतिरिक्त बैंक दूसरे एवं चौथे शनिवार (second and fourth Saturday) को भी बंद रहते हैं। साल 2023 में किस किस दिन बैंक में छुट्टी रहेगी (what days have holidays in yea...

छुट्टी

[ ] प्रकाशितकोशों से अर्थ [ ] शब्दसागर [ ] छुट्टी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ छूट] २. छुटकारा । मुक्ति । रिहाई । जैसे,—बिना लगान दिए छुट्टी नहीं है । क्रि॰ प्र॰—देना ।— पाना ।—मिलना ।—होना । मुहा॰—छुट्टी पाना = झंझट से बचना । पीछा छुड़ाना । जवाबदेही या जिम्मेदारी से अलग होना । जैसे,—तुम तो यह कहकर छुट्टी पा जाओगे, तंग होगे हम । छुट्टी होना = झंझट दूर होना । काम निबटना या समाप्त होना । २. वह समय किसमें कोई कार्य न हो । काम से खाली वक्त या समय । अवकाश । फुरसत । जैसे—(क) आजकल मेरे सिर इतना काम है कि खाने पीने तक की छुट्टी नहीं । (ख) उसने तीन महीने की छुट्टी ली है । क्रि॰ प्र॰—देना ।—पाना ।—मिलना ।—लेना । मुहा॰—छुट्टी पर जाना या होना = नियत कार्य से अवकाश ग्रहण करना । ३. वह दिन जिसमें नियत कार्य बंद रहे । कार्यालय या स्कूल के बंद रहने का दिन । तातील । जैसे,—आज स्कूल में छुट्टी है । मुहा॰—छुट्टी मनाना=अवकाश का दिन आनंद से बिताना । छुट्टी लेना=कार्य से अवकाश लेना । ४. काम से छुड़ाए जाने की क्रिया । मौकूफी । ५. प्रस्थान करने की अनुमति । जाने की आज्ञा । जैसे—अब छुट्टी दिजिए, बहुत देर हो रही है । ६. भाँड़ों का चुटकुला ।

जनपद नैनीताल-बारिश का हाईअलर्ट, स्कूलों में कल छुट्टी है या नहीं एक क्लिक में जानिए - Azad Kalam (आज़ाद कलम)

हल्द्वानी। मौसम विभागए देहरादून से जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 07 अक्टूबर (शुक्रवार) को कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने के साथ.साथ कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना है। इसके दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के शासकीय अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया। यह भी पढ़ें 👉 प्रधानमंत्री के पास पहुंचा पुरोला से मुसलमानों के पलायन का मामला, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष का दर्द छलका, लिखा-हमारी स्थिति अपने समाज में भी दयनीय है और भाजपा............ मौसम विभाग की जारी चेतावनी को देखते हुये जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने 07 अक्टूबर शुक्रवार को जनपद के समस्त शासकीयए अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे तथा प्रधानाचार्य-प्रधानाध्यापक समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल एवं अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों कार्यालयों में उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का अनुपालन न करने पर सम्बन्धित विद्यालयध् संस्थान के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

2 दिन की छुट्टी के लिए Application

- Advertisement - सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (……..) है, मैं आपके स्कूल में क्लास (………..) में पढता/ पढ़ती हूँ। मेरा रोल नंबर (…………) है। मैं कल शाम को खेल रहा था तो खेलते – खेलते मेरे हाथ में चोट लग गई। चोट लगने के कारण हाथ हिलाने, उठाने या कुछ लिखने में परेशानी हो रही है और दर्द भी होता है। डॉक्टर को दिखने पर उन्होंने दो दिन के लिए आराम करने को बोला है/ इसलिए कृपा करके मुझे 2 दिन की छुट्टी प्रदान की जाए। आपकी अति कृपा होगी। धन्यवाद! आपका आज्ञाकारी शिष्य - Advertisement - श्रीमान जी, विनम्र निवेदन यह है कि मेरा नाम (……..) है, मैं आपके स्कूल में क्लास (………..) में पढता/पढ़ती हूँ। मेरा रोल नंबर (…………) है। मेरे पिताजी को बुखार हो गया है। मेरी माँ का देहांत हो चुका है, और मैं उनका इकलौता बेटा/ बेटी हूँ/ मेरे परिवार में उनको संभालने वाला और कोई नहीं है। इसलिए आपसे अनुरोध है मेरा 2 दिन की छुट्टी का आवेदन स्वीकार किया जाए और मुझे छुट्टी प्रदान की जाए। आपकी अति कृपा होगी। धन्यवाद! आपका आज्ञाकारी शिष्य (….आवेदक का नाम ….) 2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन दिनांक: ……………… श्री प्रधानाचार्य जी, (…स्कूल नाम…………) (……स्कूल का पता …..) विषय: 2 दिन की छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र। श्रीमान जी उपरोक्त वर्णित विषय के सम्बन्ध में मैं कहना चाहता/ चाहती हूँ की मेरा नाम (……..) है, मैं आपके स्कूल में क्लास (………..) के सेक्शन (…………) में पढता/पढ़ती हूँ। मेरा रोल नंबर (…………) है। मेरे परिवार में मेरी माँ, बापू और एक बड़ा भाई हैं। दिनांक (……….) को बड़े भाई की शादी है। इसलिए आपसे प्रार्थना है की मेरी 2 दिन की छुट्टी का आवेदन मंजूर करें और मुझे दिनांक (……….) और (……….) को 2 दिन की छुट्टी प्रदान करें। आपकी अति कृपा हो...