कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 पदक तालिका

  1. Commonwealth Games 2022 Day 7 Highlights: बॉक्सिंग में 6 पदक पक्के, बैडमिंटन में पीवी सिंधु के बाद किदांबी श्रीकांत भी अंतिम
  2. Commonwealth Games 2022 medals tally Indian winners by sport after Day 5 at Birmingham CWG Games
  3. CWG 2022: जानें कौन हैं भारत को पहला सिल्वर दिलाने वाले संकेत, चोटिल होने के बाद भी गोल्ड के लिए लड़े
  4. CWG 2022: Commonwealth Games Medal Medal Tally Updates
  5. Commonwealth Games (राष्ट्रमण्डल खेल) 2022: Birmingham 2022 Commonwealth Games Schedule, Medal Table, Venues & News in Hindi
  6. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत 22 गोल्ड सहित 61 पदकों के साथ चौथे स्थान पर रहा
  7. Commonwealth Games 2022 Medal Tally Indian medal winners by sport at CWG 2022


Download: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 पदक तालिका
Size: 2.3 MB

Commonwealth Games 2022 Day 7 Highlights: बॉक्सिंग में 6 पदक पक्के, बैडमिंटन में पीवी सिंधु के बाद किदांबी श्रीकांत भी अंतिम

Commonwealth Games 2022 Day 7 Match Updates : बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 7वें दिन बॉक्सिंग में सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए अमित पंघाल, सागर और जैसमीन ने पदक पक्के किए। बॉक्सिंग में अब तक भारत के 6 पदक पक्के हो गए हैं। वहीं, पुरुष हॉकी में भारत ने वेल्स को 4-1 से हरा दिया। अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। टेबल टेनिस में स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। मनिका बत्रा ने जी साथियान के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स भी प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में महिला एकल के राउंड-32 में मालदीव की फातिमथ अब्दुल रज्जाक को हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने बैडमिंटन मेन्स सिंगल्स के राउंड-32 में युगांडा के डैनियल वैनेगेलिया को हराकर हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। हैमर थ्रो में मंजू बाला ने फाइनल में जगह बनाई, लेकिन सरिता चूक गईं। स्प्रिंटर हिमा दास ने 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में जगह बनाई। सौरव घोषाल और दीपिका पल्लीकल स्क्वाश में मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। मुक्केबाजी में अमित पंघाल, सागर और जैसमीन से पहले निकहत जरीन (50 किग्रा), नीतू गंगस (48 किग्रा) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) भी अपने-अपने वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर चुके हैं। अमित पंघाल ने स्कॉटलैंड के लेनन मूलिगन को दूसरे क्वार्टरफाइनल में 5-0 से हरा दिया। भारत अब तक 18 पदक हासिल कर चुका है। वह पदक तालिका में सातवें स्थान पर है। मेन्स हॉकी में भारत टीम ग्रुप में शीर्ष पर रहा। भारत की स्...

Commonwealth Games 2022 medals tally Indian winners by sport after Day 5 at Birmingham CWG Games

Commonwealth Games 2022: 5वें दिन के बाद पदक तालिका में कहां है भारत, जीत चुका है 13 मेडल बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स के 5 दिन पूरे हो चुके हैं और भारतीय खिलाड़ियों ने 5वें दिन भी पदकतालिका में अपना जलवा बिखेरा है. कॉमनवेल्थ गेम्स के 5वें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों ने खेलों में जलवा बरकरार रखा और पदक तालिका में 4 और पदक जोड़ लिये हैं. CWG 2022 medals tally: बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स के 5 दिन पूरे हो चुके हैं और भारतीय खिलाड़ियों ने 5वें दिन भी पदकतालिका में अपना जलवा बिखेरा है. कॉमनवेल्थ गेम्स के 5वें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों ने खेलों में जलवा बरकरार रखा और पदक तालिका में 4 और पदक जोड़ लिये हैं. भारत के लिये कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवे दिन एक पदक लॉन बॉल, एक पदक टेबल टेनिस, एक पदक वेटलिफ्टिंग और एक पदक बैडमिंटन के खेल में हासिल किये हैं. इस जीत के साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या 13 हो गई है. भारतीय दल ने अब तक 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किये हैं, जिसमें से 8 पदक वेटलिफ्टिंग के ही खेल में आये हैं. जूडो में भारत को एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल मिला है, तो वहीं पर एक पदक टेबल टेनिस, एक बैडमिंटन और एक लॉन बॉल में मिला है. कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले पांच दिन के खेल के बाद आइये एक नजर पदकतालिका और भारत के लिये पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर डालते हैं. 5 दिन बाद राष्ट्रमंडल खेल 2022 की पदक तालिका संख्या एथलीट का नाम मेडल स्पोर्ट्स इवेंट 1 संकेत सरगर सिल्वर वेटलिफ्टिंग 2 गुरुराजा पुजारी ब्रॉन्ज वेटलिफ्टिंग 3 बिंद्यारानी देवी सिल्वर वेटलिफ्टिंग 4 मीराबाई चानू गोल्ड वेटलिफ्टिंग 5 अचिंता शेउली गोल्ड वेटलिफ्टिंग 6 जेरेमी लालरिननुंगा गोल्ड वेटलिफ्टिंग 7 सुशीला...

CWG 2022: जानें कौन हैं भारत को पहला सिल्वर दिलाने वाले संकेत, चोटिल होने के बाद भी गोल्ड के लिए लड़े

बर्मिंघम, 30 जुलाई: इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आज दूसरा दिन है। गेम्स के पहले दिन 16 गोल्ड मेडल दांव पर थे और आज 23 स्वर्ण पदक पर फैसला होगा। भारतीय वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने पुरुषों के 55 किलोग्राम भारवर्ग सिल्वर मेडल जीतकर पदक तालिका में भारत का खाता खोला। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का पहला मेडल है। वहीं मलेशिया के मोहम्मद अनीद ने इसी कैटेगरी में गोल्ड जीता। महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले 21 साल के संकेत महादेव सरगर ने पिछले साल दिसंबर में हुई कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में नेशनल रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था। क्लीन एंड जर्क के दूसरे राउंड में चोटिल होने के बावजूद उन्होंने गोल्ड के लिए प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुए। आइए जानते हैं इनके बारे में... 1 किग्रा का अंतर रहा संकेत ने स्नैच के पहले ही प्रयास में 107 किग्रा, दूसरे प्रयास में 111 किग्रा और तीसरे प्रयास में 113 किग्रा वजन उठाया। वहीं क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में उन्होंने 135 KG का वजन उठाया। लेकिन दूसरे और तीसरे प्रयास में वह विफल रहा। उन्होंने कुल 248 किलोग्राम वेट उठाया और वह दूसरे स्थान पर रहे। वहीं मलेशियाई वेटलिफ्टर मोहम्मद अनीद ने कुल 249 किग्रा वेट उठाया और सिर्फ 1 किग्रा के अंतर से संकेत से आगे निकल गए। स्वतंत्रता सेनानियों को पदक समर्पित मेडल जीतने के बाद संकेत ने कहा, हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यह पदक आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित करता हूं। उन्होंने कहा, "मैं खुश हूं लेकिन दुखी भी हूं क्योंकि मैं स्वर्ण पदक नहीं जीत सका। पिछले 4 सालों से मैंने स्वर्ण पदक के लिए तैयारी की लेकिन कोहनी की चोट के कारण इसे जीत नहीं पाया।" वह...

CWG 2022: Commonwealth Games Medal Medal Tally Updates

CWG Medal Tally : देखिए अंक तालिका में भारत की स्थिति, सभी विजेताओं के नाम, कौन सा देश रहा सबसे ऊपर Updates CWG 2022 Medals Tally: कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारत के खिलाड़ियों ने कमाल का परफॉर्मेंस कर भारत को कुल 61 मेडल दिला दिए हैं. जिसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल हैं भारत कॉमनवेल्थ खेलों (Commonwealth Games 2022) की पदक तालिका में अभी भी चौथे नंबर पर बरकरार है. नई दिल्ली: Updates CWG 2022 Medals Tally: कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारत के खिलाड़ियों ने कमाल का परफॉर्मेंस कर भारत को कुल 61 मेडल दिला दिए हैं. जिसमें 22गोल्ड, 16सिल्वर और 23ब्रॉन्ज मेडल हैंभारतकॉमनवेल्थ खेलों (Commonwealth Games 2022) की पदक तालिका में अभी भी चौथे नंबर पर बरकरार है. Commonwealth Games 2022 में भारत के पदक विजेता एथलिट(8अगस्त 2022 तक) 1. संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55KG) 2. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG) 3. मीराबाई चानू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG) 4. बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG) 5. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG) 6. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG) 7. सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG) 8. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG) 9. हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71 KG) 10. वूमेन टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स) 11. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस) 12. विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG) 13. मिक्स्ड बैडमिंटन टीम- सिल्वर मेडल 14. तूलिका मान ने जूडो में सिल्वर मेडल 78+ किग्रा 15. सौरव घोषाल ने स्क्वैश में ब्रॉन्ज मेडल जीता 16. लवप्रीत सिंह ने 109 कि...

Commonwealth Games (राष्ट्रमण्डल खेल) 2022: Birmingham 2022 Commonwealth Games Schedule, Medal Table, Venues & News in Hindi

राष्ट्रमण्डल खेल 2022 के बारे में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) का रंगारंग समापन हो गया. 11 दिन तक चले गेम्स में विभिन्न मुल्कों से आए खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरीं. 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 72 देशों के 5000 से ज्यादा एथलीटों ने भाग लिया. राष्ट्रमंडल खेलों का 23वां सीजन मार्च 2026 में ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के पांच शहरों में आयोजित किया जाएगा. भारत 61 पदकों के साथ राष्ट्रमंडल खेलों की पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा. भारत ने 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य समेत 61 पदक जीते और वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, कनाडा के बाद चौथे स्थान पर रहा. भारत के नाम कुल 22 स्वर्ण पदक रहे, जो 2018 खेलों से 4 कम हैं, लेकिन इस बार निशानेबाजी खेलों का हिस्सा नहीं थी. गोल्ड कोस्ट में निशानेबाजों ने 7 स्वर्ण पदक जीते थे. भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सबसे ज्यादा मेडल कुश्ती (Wrestling) में मिले. भारतीय पहलवानों ने कुश्ती में 12 मेडल जीते, जिसमें 6 गोल्ड, 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल रहे.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत 22 गोल्ड सहित 61 पदकों के साथ चौथे स्थान पर रहा

नई दिल्ली: भारत सोमवार को बर्मिंघम में खत्म हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज के साथ कुल 61 पदक लेकर तालिका में चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई. भारत ने गेम्स के आखिरी दिन 3 गोल्ड अपने नाम किए. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने सोमवार को यहां फाइनल में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए बैडमिंटन प्रतियोगिता का क्रमश: महिला और पुरुष एकल का गोल्ड मेडल जीता जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी पुरुष युगल में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही. उधर, अचंता शरत कमल ने टेबल टेनिस के पुरुष एकल स्पर्धा में इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल को अपने नाम कर लिया. भारत ने पुरुष हॉकी में रजत पदक भी जीता. एकतरफा फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 0-7 से हारने के बाद भारत एक भी गोल नहीं कर पाया. दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने दुनिया की 13वें नंबर की कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराकर 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में उनके खिलाफ मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया. सिंधू ने 2014 में कांस्य पदक जीता था जबकि मिशेल गोल्ड जीतने में सफल रहीं थी. अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें. अभी सब्सक्राइब करें दो युवा खिलाड़ियों के बीच हुए पुरुष एकल फाइनल में दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी और विश्व चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडल विजेता लक्ष्य सेन ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए मलेशि...

Commonwealth Games 2022 Medal Tally Indian medal winners by sport at CWG 2022

Commonwealth Games 2022: छठे दिन के बाद पदक तालिका में कहां है भारत, जीत चुका है 18 मेडल Commonwealth Games 2022 Indian Medal Tally: बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने लगातार दूसरे दिन 5 पदक जीतने का कारनामा किया और दो ऐसे खेलों में मेडल जीते जिसमें उसे कभी मेडल नहीं मिला है. भारत के लिये कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन 2 पदक वेटलिफ्टिंग, एक पदक एथलेटिक्स, एक पदक स्कवॉश और एक पदक जूडा में आया है. Commonwealth Games 2022 Indian Medal Tally: बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स के 6 दिन पूरे हो चुके हैं और भारतीय खिलाड़ियों ने छठे दिन भी पदकतालिका में अपना जलवा बिखेरा है. कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने लगातार दूसरे दिन 5 पदक जीतने का कारनामा किया और दो ऐसे खेलों में मेडल जीते जिसमें उसे कभी मेडल नहीं मिला है. भारत के लिये कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन 2 पदक वेटलिफ्टिंग, एक पदक एथलेटिक्स, एक पदक स्कवॉश और एक पदक जूडा में आया है. इस जीत के साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या 18 हो गई है. भारतीय दल ने अब तक 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किये हैं, जिसमें से 10 पदक वेटलिफ्टिंग के ही खेल में आये हैं. जूडो में भारत को दूसरा सिल्वर पदक आया है तो वहीं पर वेटलिफ्टिंग में 2 और ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुए हैं. भारत को पहली बार हाई जंप और स्कवॉश के सिंगल्स में भी ब्रॉन्ज पदक मिला है. कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले पांच दिन के खेल के बाद आइये एक नजर पदकतालिका और भारत के लिये पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर डालते हैं. हालांकि पदक तालिका में भारत को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वो छठे से 7वें पायदान पर खिसक गया है. 10 नाइजीरिया 3 1 4 8 राष्ट्रमंडल खेल 20...