कोल इंडिया शेयर प्राइस

  1. Buy Sell or Hold 5 stocks including SBI Coal India may give profits
  2. क्यों लगातार धड़ाम हो रहे हैं कोल इंडिया के शेयर, पढ़ें पूरी खबर
  3. Coal India OFS Oversubscribed By 417 Per Cent Central Government Will Get More Than 3000 Crore Rupees From This Offer
  4. कोल इंडिया : सरकारी कंपनी के शेयर 5 दिनों से तेज, ब्रोकरेज को बड़े रिटर्न की उम्मीद!
  5. Coal India Share Price Target Prediction 2023, 2025, 2030
  6. दमदार डिविडेंड देने वाले इस लार्ज कैप PSU स्‍टॉक में होगी कमाई! Q4 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, देखें टारगेट


Download: कोल इंडिया शेयर प्राइस
Size: 54.31 MB

Buy Sell or Hold 5 stocks including SBI Coal India may give profits

Stock Market Tips for Today:अमेरिकी और भारतीय शेयर बाजारों के लिए यह मंगलवार मंगलमय नहीं रहा। सेंसेक्स 413 अंक से अधिक टूटकर बंद हुआ। निफ्टी भी 112.35 अंक की गिरावट के साथ 18,286.50 अंक पर बंद हुआ। दूसर ओर डाऊ जोंस भी 336 अंक टूटकर 33012, एसएंडपी 26 अंक गिरकर 4109 और नैस्डैक भी 22 अंकों की गिरावट के साथ 12343 के स्तर पर बंद हुआ। आज भारतीय शेयर बाजार भी कमजोरी के साथ खुल सकते हैं। ऐसे में इंट्राडे के लिए आज आप विशेषज्ञों के सुझाए स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं। च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने आज कोल इंडिया को ₹245-248 के टारगेट के लिए ₹235 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदने की सिफारिश की है। कोल इंडिया मंगलवार को 1.30% ऊपर 240.90 पर बंद हुआ था। इसकादिन का उच्चतम स्तर 241.65 और निचला स्तर 237.50 रुपये था।इसके अलावा आप चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड को ₹1,040-1,050 के लक्ष्य मूल्य पर ₹1,000 के स्टॉप लॉस के साथ खरीद सकते हैं। आनंद राठी में गणेश डोंगरे, वरिष्ठ प्रबंधक तकनीकी अनुसंधान ने सिप्ला को ₹945 के टारगेट प्राइस के लिए ₹905 के स्टॉप लॉस के साथ ₹920 पर खरीदारी की सलाह दी है। बता दें सिप्ला मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ922.00 पर बंद हुआ। यह 942.40 रुपये हाई पर पहुंचा था और इसका दिन का निम्नतम स्तर 917.90 रुपये था। इन्होंने भारतीय स्टेट बैंक को ₹598 के लक्ष्य मूल्य के लिए ₹575 के स्टॉप लॉस के साथ ₹586 पर खरीदारी की सलाह दी है। IIFL सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च अनुज गुप्ता ने भी ₹270 के लक्ष्य मूल्य के लिए ₹225 के स्टॉप लॉस के साथ कोल इंडिया पर दांव लगाने को कहा है। जबकि, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को ₹398 के लक्ष्य मूल्य पर ₹3...

क्यों लगातार धड़ाम हो रहे हैं कोल इंडिया के शेयर, पढ़ें पूरी खबर

Coal India Share fall : आज जून महीने के पहले कारोबारी दिन कोल इंडिया के शेयरों पर काफी दबाव देखने को मिल रहा है. सुबह से लगातार 4 सेशन में कोल इंडिया के शेयरों के भाव गिर रहे हैं. आज सुबह शेयर बाजार के खुलने पर कोल इंडिया की कमजोर शुरूआत हुई और फिर इसने ₹229.55 के भाव के साथ 4.80 फीसदी गिरावट के साथ इसने NSE पर इंट्रा डे सेशन के लो लेवल को छुआ. क्यों आ रही है शेयरों में गिरावट- कोल इंडिया के शेयरों में गिरावट मंगलवार की घोषणा के बाद शुरू हुई. मंगलवार को सरकार की महारत्ना कंपनियों में शामिल कोल इंडिया ने डिस्काउंट प्राइस पर अपने शेयरों का ऑफर फॉर सेल के लिए देने की बात कही थी. हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि कंपनी अपनी 3 फीसदी हिस्सेदारी को ofs के माध्यम से शेयर बाजार में बेच रही है. और तो और इस पर लगभग 6 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसी खबर के आने के बाद से कोल इंडिया के शेयरों की पिटाई हो रही है. ये भी पढ़ें- आपको बता दें कि दरअसल कोल इंडिया के शेयर डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदने का मौका होने की वजह से शेयरों को लोग बेच रहे हैं ताकि और सस्ती दर पर खरीद सकें. कंपनी के बारे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस ofs के खत्म होने के बाद कंपनी बाउंस बैक करेगी ऐसे में निवेशकों के पास कमाई का मौका है . यही वजह है कि कोल इंडिया के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. कोल इंडिया के शेयरों का ये OFS 2 जून को खत्म होगा. सरकारी अधिसूचना के मुताबिक इस ओएफएस के जरिए सरकार कुल 9.25 इक्विटी शेयर बेचेगी जिसकी कुल फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होगी. यह कुल कोल इंडिया का 1.50 फीसदी हिस्सा होगा. वहीं बाकी बचे 1.50 फीसदी हिस्सेदारी के 9.25 करोड़ शेयर्स को भी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचा जाएगा ...

Coal India OFS Oversubscribed By 417 Per Cent Central Government Will Get More Than 3000 Crore Rupees From This Offer

Coal India OFS: देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी कोल इंडिया के ऑफर फॉर सेल (Coal India Offer For Sale) को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पांस मिला है. लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार तक यानी ओएफएस के आखिरी दिन तक नॉन रिटेल और रिटेल निवेशकों द्वारा इसे 417 फीसदी तक ओवर सब्सक्राइब कर लिया गया है. इस दो दिन के ऑफर फॉर सेल के जरिए सरकार अपनी कोल इंडिया में 3 फीसदी यानी 18.48 करोड़ शेयरों को बेच रही है. कितना तय किया गया था ऑफर प्राइस गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बुधवार को कोल इंडिया का ऑफर फॉर सेल (OFS) लाने के बारे में जानकारी दी थी. कोयला मंत्रालय ने इस बारे में अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करके बताया कि इस ओएफएस में फ्लोर प्राइस 225 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके जरिए सरकार 4,100 करोड़ रुपये जुटा रही है. सरकार विनिवेश के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कोल इंडिया का ऑफर फॉर सेल लेकर आई है. इस OFS को सब्सक्राइबर्स द्वारा अच्छा रिस्पांस मिला है. निवेशकों को अच्छा रहा रिस्पांस गुरुवार को कोल इंडिया के OFS को संस्थागत निवेशकों ने 28.76 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई. इसके अलावा रिटेल निवेशकों द्वारा शुक्रवार को 2.58 करोड़ शेयरों और संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 5.12 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई है. सरकार विनिवेश लक्ष्य को पूरा करने में करेगा मदद भारत सरकार द्वारा लाए गए इस ऑफर फॉर सेल के जरिए कुल 9.25 करोड़ शेयरों यानी 1.5 फीसदी हिस्से को कुल दो पार्ट में बोली के लिए ऑफर किया गया है. इस विनिवेश के बाद सरकार की झोली में 4,100 करोड़ रुपये आएंगे. कोल इंडिया में भारत सरकार का 66.13 फीसदी हिस्सा है. वहीं बाकी हिस्सा पब्लिक शेयर होल्डर के पास है. ध्यान देने वाली बात ये है कि ...

कोल इंडिया : सरकारी कंपनी के शेयर 5 दिनों से तेज, ब्रोकरेज को बड़े रिटर्न की उम्मीद!

कुछ दिनों से कोल इंडिया शेयरों में पैसे लगाने को लेकर निवेशकों का रुझान काफ़ी बढ़ा है. पिछले पांच दिनों में कोल इंडिया के शेयरों में 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 294 रुपये पर फिक्स किया है. नई दिल्ली. शेयर बाजार में देश की जानी-मानी सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया के लिए अच्छे संकेत मिल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से कोल इंडिया शेयरों में पैसे लगाने को लेकर निवेशकों का रुझान काफ़ी बढ़ा है. आज 6 अक्टूबर को भी इन शेयरों में तेजी बरकरार रही. यह करीब 4 फीसदी की बढ़त के साथ 232.50 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इसमें पिछले पांच दिनों में 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. इस शेयर को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसमें अभी आगे और भी तेजी आ सकती है. ऐसे में निवेशक इसे होल्ड करके रिटर्न बढ़ा सकते हैं. घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस शेयर में निवेश के लिए खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 294 रुपये पर फिक्स किया है. एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे हैं दांव कोल इंडिया ने उत्पादन में बढ़ोतरी के दम पर कंपनी ने अपने ऑपरेशन ग्रोथ को मजबूत बनाए रखा है. यही कारण है कि ब्रोकरेज फर्म इस शेयर में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं. वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में कंपनी ने सालाना आधार पर 5.1 फीसदी अधिक यानी 13.93 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया. ये भी पढ़ें – Multibagger Stock: जूते-चप्पल बनाने वाली कंपनी ने दिया जबरदस्त रिटर्न, 1 लाख बन गए 7 करोड़! वहीं, पिछले छह महीनों में कंपनी के उत्पादन को देखा जाए तो इसने अप्रैल-सितंबर 2022 में सालाना आधार पर 19.7 फीसदी अधिक यानी 29.9 करोड़ टन कोयला निकाला है. चा...

Coal India Share Price Target Prediction 2023, 2025, 2030

Table Of Contents 'कोल इंडिया' के बारें में जानकारी ( Coal India Company Details) कोल इंडिया एक भारतीय सार्वजनिक सरकारी सौम्यत्व कंपनी हैं। यह कंपनी कोयला और लिग्नाइट उद्योग में काम करती हैं। इसकी स्थापना साल 1975 में हुई थी। इसका मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में स्थित हैं। प्रमोद जी अग्रवाल इसके अध्यक्ष हैं। यह भारत कि ही नहीं पुरे विश्व कि सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी हैं। Coal India Share Price Historical Data अगर आज के समय ( जनवरी 2022) अगर शेयर कि बात करें तो Coal India के एक शेयर कि किंमत 155.35 रुपयों के आसपास चल रही हैं। अगर इसकी ज्यादा से ज्यादा और कम से कम किंमत कि बात करें तो यह अक्टुबर 2020 में इसने 111 रुपयों का लो भी बनाया था और मे जुलै 2015 को 439 रुपयें प्रती शेयर (RBL Bank Highest Share Price Ever) भी इसकी प्राइस गई थी। कोल इंडिया ने कितना रिटर्न दिया हैं? (Coal India Share Price History) अगर Coal India Share के रिटर्न्स कि बात करें तो इसनें पिछले एक साल में सिर्फ 13.19% रिटर्न दिये हैं। पिछले 5 साल में अगर देखा जाये तो -49.27% रिटर्न्स दिये हैं देखा जाये तो यह कम होता हुआ दिख रहा हैं। इसलिये देखा जाये तो इसने इसमें इन्वेस्टमेंट करने वालों को निराश हि किया हैं पिछले कुछ सालों कि बात करें तो। कोल इंडिया कंपनी का फायनाशियल ट्रॅक रेकाॅर्ड (Coal India Share Track Record) अगर कंपनी के Financial Record कि‌ बात करें तो मार्च 2020 में इसका Net Profit 16701 करोंड़ था वह मार्च 2021 में लगभग 12705 करोंड़ रुपयें का हुआ हैं। कंपनी के Total Assets कि बात करें तो साल मार्च 2020 में कंपनी के Total Asset 150327 करोंड़ कि थी जो कि साल 2021 में 161779 करोंड़ था यानी बढा हैं। ...

दमदार डिविडेंड देने वाले इस लार्ज कैप PSU स्‍टॉक में होगी कमाई! Q4 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, देखें टारगेट

Stocks to buy: महारत्न कंपनी कोल इंडिया ने चौथी तिमाही (Q4FY23) के नतीजे कमजोर रहे हैं. मार्च 2023 तिमाही में कंपनी को 5527 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ. सोमवार (8 मई) को शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में PSU स्‍टॉक में बिकवाली देखने को मिली. कोल इंडिया का शेयर 2.5 फीसदी से ज्‍यादा टूट गया. कंपनी के नेट प्रॉफिट में 17.7 फीसदी (YoY) की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी के बोर्ड ने 4 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने Coal Indiaके स्‍टॉक पर निवेश स्‍ट्रैटजी जारी की है. ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में शेयर 26 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. Coal India: क्‍या है अगला टारगेट ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA ने कोल इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 280 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना हे कि वेज प्रोविजंस के चलते अर्निंग्‍स पर दबाव रहा. 4Q का एडजस्‍टेड प्रॉफिटेबिलिटी अनुमान से ज्‍यादा है. घरेलू कोल की अत्‍यधिक उपलब्‍धता और ग्‍लोबल कीमतों में गिरावट है. ई-ऑक्‍शन रियलाइजेशन में आगे गिरावट आ सकती है. जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने कोल इंडिया पर 'ओवरवेट' की राय दी है. 290 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है. सिटी ने कोल इंडिया पर 'न्‍यूट्रल' की राय दी है टारगेट 225 से बढ़ाकर 240 रुपये प्रति शेयर किया है. जेफरीज की 225 के लक्ष्‍य के साथ 'होल्‍ड' की सलाह बरकरार है. नुवामा वेल्‍थ ने कोल इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है.साथ ही 12 महीने के नजरिए से 301 रुपये का लक्ष्‍य रखा है. 5 मई 2023 को शेयर का भाव 237 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक करीब 27 फीसदी का उछाल दिखा सकता है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न...