क्रेग ब्रेथवेट

  1. Tagenarine Chanderpaul Kraigg Brathwaite record opening partnership West Indies vs Zimbabwe
  2. VIDEO: नाथन लायन की मिस्ट्री बॉल पर ब्रेथवेट खा गए चकमा…ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया मैच
  3. WI vs SL: ब्रेथवेट के शतक से वेस्टइंडीज मजबूत स्थिति में
  4. क्रेग ब्रॅथवेट
  5. WI vs SL: ब्रेथवेट के नाबाद 99 से वेस्टइंडीज के सात विकेट पर 287 रन
  6. ब्रेथवेट ने तोड़ा लारा का 18 साल पुराना रिकॉर्ड, WTC पॉइंट्स टेबल में भारत चौथे नंबर पर


Download: क्रेग ब्रेथवेट
Size: 68.56 MB

Tagenarine Chanderpaul Kraigg Brathwaite record opening partnership West Indies vs Zimbabwe

जिम्बाब्वे के खिलाफ जूनियर चंद्रपॉल ने की रिकॉर्ड की बरसात, अपने पिता के साथ भी बनाया अनोखा कीर्तिमान जिम्बाब्वे के खिलाफ तेगनारायण चंद्रपॉल ने अपने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के साथ मिलकर जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया। साथ ही, उन्होंने अपने पिता शिवनारायण चंद्रपॉल के साथ मिलकर भी टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया। Created with Sketch. Image Source : AP Tagenarine Chanderpaul delighted afted scoring maiden test double century जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज तेगनारायण चंद्रपॉल ने अपनी टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के साथ मिलकर इतिहास रच दिया। पूर्व लीजेंड्री कैरैबियाई बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे ने ब्रेथवेट के साथ मिलकर एक ऐसे मुकाम को हासिल किया जहां तक विंडीज के बल्लेबाजों की कोई दूसरी जोड़ी अब तक नहीं पहुंच सकी। जूनियर चंद्रपॉल और कप्तान ब्रेथवेट की जोड़ी ने बुलावायो में जारी टेस्ट मैच में लगातार तीन दिनों तक जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की भरपूर पिटाई की और वेस्टइंडीज के लिए एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया। तेगनारायण और ब्रेथवेट की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रेथवेट के रूप में जिम्बाब्वे की टीम को पहली सफलता मिली लेकिन तब तक काफी देरी हो चुकी थी। जब ब्रेथवेट वेलिंग्टन मस्काद्जा का शिकार बने तब तक 114.1 ओवर का खेल हो चुका था। इस दौरान ब्रेथवेट और तेगनारायण की जोड़ी एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर चुकी थी। इन दोनों ने मिलकर वेस्टइंडीज की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया। चंद्रपॉल और ब्रेथवेट ने मिलकर 336 रन की साझेदारी की। वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट में सबसे बड...

VIDEO: नाथन लायन की मिस्ट्री बॉल पर ब्रेथवेट खा गए चकमा…ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया मैच

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज को 164 रन से हराया नाथन लायन ने दूसरी पारी में छह विकेट हासिल किए नई दिल्‍ली. ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्‍ट में वेस्टइंडीज को 164 रन से हराकर दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 498 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन पूरी टीम 333 रन पर ही पवेलियन लौट गई. क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) ने कप्‍तानी पारी खेलते हुए शतक लगाया. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ने दूसरी पारी में छह विकेट झटके. उनकी एक मिस्ट्री बॉल ने ही ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत का रास्‍ता खोला. वेस्‍टइंडीज को मैच जीतने के लिए चौथी पारी में 498 रन बनाने थे. चौथे दिन का खेल खत्‍म होने तक विंडीज ने 192 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. एक तरफ जहां दूसरे कैरेबियन बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन जाते नजर आए वहीं, कप्‍तान क्रेग ब्रेथवेट क्रीज पर डटे रहे. मैच के पांचवें दिन आउट होने से पहले उन्‍होंने 188 गेंद में 110 रन की पारी खेली. ब्रेथवेट को बल्‍लेबाजी करता देख एक समय लग रहा था कि वह वेस्‍टइंडीज के लिए मैच बचा सकते हैं. इसी बीच, नाथन लायन ने ऐसी गेंद फेंकी जिस पर ब्रेथवेट पूरी तरह चकमा खा गए. दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी के 72वें ओवर में लियोन की एक गेंद पर ब्रेथवेट कंफ्यूज हो गए और जब तक वह कुछ समझ पाते मिस्ट्री बॉल अपना काम कर चुकी थी. गेंद सीधे स्टंप में जाकर लगी और ब्रेथेवट 110 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लायन ने अपनी गेंद की गति में बदलाव कर विंडीज कप्‍तान को चकमा दिया था. Brilliant from Nathan Lyon! He catches the centurion Kraigg Brathwaite in two minds and the ball clatters into the stumps! — cricket.com.au (@cricketcomau)...

WI vs SL: ब्रेथवेट के शतक से वेस्टइंडीज मजबूत स्थिति में

ब्रेथवेट ने 99 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी। उन्हें जुलाई 2018 के बाद अपने पहले शतक तक पहुंचने के लिये दूसरे दिन केवल दो गेंद की जरूरत पड़ी। उन्होंने सुरंगा लखमल की दूसरी गेंद फाइन लेग की तरफ खेलकर वेस्टइंडीज के कप्तान के रूप में अपना पहला शतक पूरा किया। यह भी पढ़ें- ब्रेथवेट दिन का खेल समाप्त होने के बाद 99 रन पर नाबाद रहने वाले 16वें बल्लेबाज हैं। इन सभी ने अगले दिन शतक पूरा किया। ब्रेथवेट ने 311 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 126 रन बनाये तथा रकीम कोनवॉल (73) के साथ आठवें विकेट के लिये 103 रन की साझेदारी की। इससे वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद 354 रन बनाये। श्रीलंका ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 136 रन बनाये हैं और वह वेस्टइंडीज से 218 रन पीछे है। पहले टेस्ट में 70 और 76 रन की पारियां खेलने वाले लाहिरू तिरिमाने ने अपनी अच्छी फार्म जारी रखी और 55 रन बनाये लेकिन वह फिर से इसे शतक में बदलने में नाकाम रहे। दिनेश चंदीमल (नाबाद 34) और धनंजय डिसिल्वा (नाबाद 23) ने 25 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया। इन दोनों ने अब तक चौथे विकेट के लिये 59 रन जोड़े हैं।

क्रेग ब्रॅथवेट

क्रेग ब्रॅथवेट व्यक्तिगत माहिती पूर्णनाव क्रेग क्लेरमॉंट ब्रॅथवेट उपाख्य बोबो/क्रेगी जन्म ( 1992-12-01) (वय:३०) ब्लॅक रॉक, सेंट मायकल, विशेषता सलामीवीर फलंदाजीची पद्धत उजखोरा गोलंदाजीची पद्धत उजव्या हाताने ऑफ ब्रेक आंतरराष्ट्रीय माहिती राष्ट्रीय स्पर्धा माहिती वर्ष संघ २००८-सद्य कम्बाइन्ड कॅम्पसेस ॲंड कॉलेजेस २००८-सद्य ' कारकिर्दी माहिती ' सामने २८ ९४ २३ धावा १७६२ ६४४४ ७३३ ३४.५४ ४२.३९ ४०.७२ शतके/अर्धशतके ४/९ १६/३२ ०/५ सर्वोच्च धावसंख्या २१२ २१२ ८६* ६६० ५४३ ३५ ११ १५ ० ३४.६३ ३६.२० - एका डावात ५ बळी १ १ ० एका सामन्यात १० बळी ० ० ० सर्वोत्तम गोलंदाजी ६/२९ ६/२९ - झेल/यष्टीचीत १२/- ६३/- ५/- दुवा: [ क्रेग क्लेरमॉंट ब्रॅथवेट (जन्म २ डिसेंबर १९९२, ब्लॅक रॉक, सेंट मायकेल, संदर्भयादी [ ]

WI vs SL: ब्रेथवेट के नाबाद 99 से वेस्टइंडीज के सात विकेट पर 287 रन

सलामी बल्लेबाज ब्रेथवेट ने दिन भर एक छोर संभाले रखा और अब वह 2018 के बाद अपने पहले टेस्ट शतक से एक रन दूर हैं। फरवरी में जैसन होल्डर से कप्तानी संभालने वाले ब्रेथवेट ने पिछली 16 पारियों में केवल तीन अर्धशतक बनाये। उन्होंने अब तक 239 गेंदों का सामना करके 11 चौके लगाये हैं। अपनी पारी के दौरान ब्रेथवेट ने काइल मायर्स (49) के साथ 71 और होल्डर (30) के साथ 51 रन की साझेदारी की। वह रकीम कोर्नवाल (नाबाद 43) के साथ आठवें विकेट के लिये 65 रन जोड़ चुके हैं। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद जल्द ही जॉन कैंपबेल (पांच) और नक्रुमाह बोनर (पांच) के विकेट गंवा दिये जिससे स्कोर दो विकेट पर 15 रन हो गया। ब्रेथवेट भी जब 37 रन पर थे तब तीसरी स्लिप में ओशादा फर्नांडो ने उनका कैच छोड़ा था। मायर्स को 12 रन के निजी योग पर जीवनदान मिला था। इसका फायदा उठाकर इन दोनों ने पारी संवारी। विश्व फर्नांडो ने मायर्स को विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी। जरमाइन ब्लैकवुड (18) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये। बाद में अल्जारी जोसेफ का 28 रन के निजी योग पर कैच छूटा था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये और 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लखमल ने 71 रन देकर तीन विकेट लिये हैं।

ब्रेथवेट ने तोड़ा लारा का 18 साल पुराना रिकॉर्ड, WTC पॉइंट्स टेबल में भारत चौथे नंबर पर

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बारबाडोस में खेला गया दूसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। वेस्टइंडीज के सामने 282 रन का टारगेट था। टारगेट का पीछे करते हुए WI का स्कोर एक समय 89/4 था और इंग्लैंड को जीत का फेवरेट माना जा रहा था। लेकिन विंडीज के लिए मैच बचाने का काम कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने किया। पहली पारी में लगभग 710 मिनट बैटिंग करने वाले क्रेग ने दूसरी पारी में भी ENG को खूब परेशान किया। क्रेग ने तोड़ा लारा का रिकॉर्ड इस मुकाबले की दोनों पारियों में क्रेग ब्रेथवेट ने 673 गेंदें खेली और पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ब्रेथवेट अपने देश के लिए एक टेस्ट सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। लारा ने 2004 इंग्लैंड के ही खिलाफ 400 रनों की ऐतिहासिक पारी के दौरान 582 गेंदें खेली थी। जैक लीच के नाम भी दर्ज हुआ रिकॉर्ड ENG के ऑफ स्पिनर जैक लीच पूरे मुकाबले में कुल 94.5 ओवर बॉलिंग की। इसके साथ ही वह पिछले 60 सालों में वह एक मैच में ENG के लिए सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 1962 में टॉनी लॉक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 115 ओवर गेंदबाजी की थी। जैक लीच ने पहली पारी में 69.5 ओवर की गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने 25 ओवर डाले और 3 विकेट चटकाए। WTC पॉइंट्स टेबल बारबाडोस टेस्ट ड्रॉ होने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की हालात काफी खराब है। विंडीज 25% पॉइंट्स के साथ 9वें और इंग्लैंड 11.67% पॉइंट्स के साथ 10वें स्थान पर है। श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम 58.33% पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर बरकरार है। टॉप पर ऑस्ट्रेलिया (77.77% पॉइंट्स) और दूसरे ...