क्वींस पार्क ओवल

  1. Shikhar dhawan led Team India script history clean sweep against West Indies in ODI series after 39 years
  2. IND Vs WI India 15
  3. WI vs Ind 1st ODI Match Live Streaming Know How to watch live streaming and telecast of West Indies vs India 2022 first one day Match
  4. विश्व के प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम (मैदानों) की सूची
  5. India vs West Indies 3rd ODI: India's eye on 4th consecutive win, also chance to create history against West Indies
  6. Ind Vs Wi:वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 27 में से आठ वनडे जीते, धवन के सामने रिकॉर्ड बरकरार रखने की चुनौती
  7. WI vs IND: भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल घोषित, पहले होगी टेस्ट सीरीज
  8. क्वीन्स पार्क ओव्हल


Download: क्वींस पार्क ओवल
Size: 38.41 MB

Shikhar dhawan led Team India script history clean sweep against West Indies in ODI series after 39 years

शिखर धवन के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 119 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत ने 1983 से कैरिबियन सरजमीं पर द्विपक्षीय वनडे मैच खेलना शुरू किया था, तब से लेकर इस सीरीज से पहले तक कोई भी भारतीय टीम वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप नहीं कर सकी थी। शिखर धवन के नेतृत्व वाली भारतीय टीम3-0 से वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करते हुए 39 साल बाद ऐसा करने वाली पहली भारतीय टीम बन गई है। शुभमन गिल के नाबाद 98 रन और फिर स्पिनर युजवेंद्र चहल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के शीर्ष गेंदबाजी स्पेल की मदद से भारत ने गुरुवार को क्वींस पार्क ओवल में बारिश से प्रभावित तीसरे और अंतिम वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 119 रनों से हरा दिया। इससे पहले भारतीय टीम कभी भी भी तीन या अधिक वनडे मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप नहीं कर पाई थी। भारत ने घरेलू सरजमीं पर इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था और बुधवार को वेस्टइंडीज को उसकी ही सरजमीं पर 3-0 से रौंद कर इतिहास रच दिया।

IND Vs WI India 15

Team India Squad for West Indies Test Series 2023: लगातार दो WTC फाइनल में हार के बाद अब टीम इंडिया एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया WTC के तीसरे संस्करण की शुरुआत करेगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से खेली जाएगी. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. पुजारा, उमेश और केएस भरत की टीम से हो सकती है छुट्टी WTC फाइनल में भारत की हार के बाद कई खिलाड़ियों की टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है. इसमें चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और युवा विकेटकीपर केएस भरत में शामिल हैं. केएस भरत में फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन बल्ले से प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे. इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. सरफराज जहां पहले मौके की तलाश में हैं, वहीं ईशान और मुकेश डेब्यू के लिए इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, इस सीरीज में मुकेश कुमार और ईशान किशन का डेब्यू करना तय माना जा रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम- शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर. टेस्ट सीरीज का शेड्यूल • पहला मैच- 12 जुलाई, बुधवार से 16 जुलाई, रविवार तक- विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनि...

WI vs Ind 1st ODI Match Live Streaming Know How to watch live streaming and telecast of West Indies vs India 2022 first one day Match

West Indies vs India 1st ODI Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का आज यानि कि 22 जुलाई को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन स्टे़डियम में खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगा। तीन मैच की ईस सीरीज के अगले दो मुकाबले इसी मैदान पर 22 और 27 जुलाई को खेले जाने हैं। इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद टीम इंडिया की नजरें विंडीज को मात देने पर होगी। भारत पिछले 15 साल से वेस्टइंडीज में कोई सीरीज नहीं हारा है, ऐसे में टीम इंडिया की नजरें विजय अभियान को जारी रखने पर होगी। हालांकि सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए कई चुनौतियां सामने आ चुकी है। खराब मौसम की वजह से खिलाड़ियों को बंद दरवाजों में प्रैक्टिस करनी पड़ी, वहीं सीरीज शुरू होने से पहले उप-कप्तान रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए। जडेजा की चोट कितनी गंभीर है इसकी कोई जानकारी नहीं है। धवन ने मैच से एक दिन पहले बताया कि जडेजा निगल इंजरी से परेशान हैं। आइए जानते हैं मैच से जुड़ी अहम जानकारियां- बेन स्टोक्स के ODI से संन्यास के फैसले को मिला ब्रेंडन मैक्कलम का सपोर्ट, जानिए क्या कुछ कहा वेस्टइंडीज बनाम भारत पहला वनडे मैच कब और कहां खेला जाएगा? West Indies vs India 1st ODI मैच शुक्रवार 22 जुलाई को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन स्टे़डियम पर खेला जाएगा। वेस्टइंडीज बनाम भारत पहला वनडे मैच किस समय शुरू होगा? वेस्टइंडीज बनाम भारत पहला वनडे मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि इस मैच का टॉस शाम 6 बजकर 30 मिनट पर होगा। IND vs WI: रविंद्र जडेजा की फिटनेस पर शिखर धवन ने दिया अपडेट, जानें मैच से पहले क्या बोले कप्तान West Indies vs India 1st ODI Match का लाइ...

विश्व के प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम (मैदानों) की सूची

फुटबॉल के बाद क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। समय के साथ-2 क्रिकेट का खेल भी काफी बदल गया है। जब क्रिकेट की शुरुआत हुई थी तो उस समय केवल टेस्ट मैच ही खेले जाते थे, लेकिन अब क्रिकेट का खेल कई फॉर्मेट में खेला जाता है, जैसे टेस्ट, वनडे, टी-20, टी-10 और द हंड्रेड। टी-20 क्रिकेट शुरू के बाद क्रिकेट में रोमांच काफी बढ़ गया है। दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड अपने-2 देश में टी-20 लीग का आयोजन करने लगे है। क्रिकेट स्टेडियम के अंदर लाइव-एक्शन को पकड़ने के इच्छुक दर्शकों और भावुक प्रशंसकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए क्रिकेट स्टेडियमों की दर्शक क्षमता को समय के साथ-2 बढाया जा रहा है। यही कारण है कि लाइव क्रिकेट मैच के दौरान किसी भी प्रारूप के दर्शकों की भारी संख्या देखी जा सकती है। किसी भी क्रिकेट प्रेमी की पहली प्राथमिकता खेल को मैदान से लाइव देखना होता है। फुटबॉल के मैदानों की ही तरह, क्रिकेट के मैदान भी उनकी बैठने की क्षमता के लिहाज से बहुत बड़े हैं। एक बार में 50,000 से 1,00,000 से ज्यादा दर्शक एक साथ मैच का लाइव लुत्फ उठा सकते हैं। हालाँकि, सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के लिए वास्तविक प्रतियोगिता भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच है। वर्तमान में, दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम (पहले मोटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता था) है, जो भारत के अहमदाबाद शहर में है। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 1,32,000 लोगों तक की है। आइये जाने विश्व का कौन-सा क्रिकेट स्टेडियम कहाँ पर स्थित है। विश्व के प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम (मैदानों) की सूची: (List of Famous Cricket Stadiums of World in Hindi) मैदान (स्टेडियम) का नाम स्थान नरेंद्र मोदी स्टेडि...

India vs West Indies 3rd ODI: India's eye on 4th consecutive win, also chance to create history against West Indies

India vs West Indies 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच 27 जुलाई 2022 को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन स्थित क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होना है। इस मैच में भारत के पास जहां एक ओर वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास रचने का मौका होगा, वहीं, दूसरी ओर उसकी नजर वनडे इंटरनेशनल में जीत का चौका लगाने पर भी होगी। शिखर धवन की अगुआई में भारत पहले ही वनडे सीरीज अपने नाम कर चुका है। अब उसकी कोशिश वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में क्लीन स्वीप करने की होगी। शिखर धवन की भी चाहत होगी कि जो काम पिछले 39 साल में नहीं हुआ, उसे वह अपनी अगुआई में अंजाम दें। भारत ने रविवार 24 जुलाई 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में लगातार 12वीं सीरीज जीतकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। यह किसी एक टीम का किसी एक विपक्षी के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 93 में से जीते हैं 46 वनडे मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 93 वनडे इंटरनेशनल मैच (सिर्फ द्विपक्षीय मुकाबले शामिल) खेले गए हैं। इनमें भारतीय टीम ने 46 और वेस्टइंडीज ने 43 में जीत हासिल की है। एक मैच टाई रहा और 3 मैच का नतीजा नहीं निकला। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2019 से नहीं हारी है। वेस्टइंडीज ने इस फॉर्मेट में भारत को आखिरी बार 15 दिसंबर 2019 को हराया था। उसके बाद से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 7 वनडे खेले और सभी में भारत ने जीत हासिल की।

Ind Vs Wi:वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 27 में से आठ वनडे जीते, धवन के सामने रिकॉर्ड बरकरार रखने की चुनौती

IND vs WI: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 27 में से आठ वनडे जीते, धवन के सामने रिकॉर्ड बरकरार रखने की चुनौती विस्तार इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी। इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे क्रिकेटरों को आराम दिया गया है। लोकेश राहुल का खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। ऐसे में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों के सामने भारत की यंग ब्रिगेड की कड़ी आजमाइश होगी। वेस्टइंडीज टीम में 30 साल के तेज गेंदबाज जेसन होल्डर की साढ़े तीन महीने बाद वापसी हुई है। वह भारत के युवा बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ले सकते हैं। इससे पहले वह मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेले थे। आईपीएल के बाद विंडीज बोर्ड ने उन्हें नीदरलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया था। केमर रोच, ओडियन स्मिथ और अल्जारी जोसफ भी अपनी रफ्तार की धार दिखा सकते हैं। बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज और कार्यवाहक कप्तान शिखर के साथ सलामी जोड़ीदार के रूप में रिजर्व ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का विकल्प है। अनुभवी रोहित की अनुपस्थिति में ईशान बेहतर पसंद हो सकते हैं। हालांकि दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और अगर टीम प्रबंधन दाएं-बाएं हाथ के बल्लेबाजों का विकल्प चुनती है तो ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन और शुभमन गिल की सेवाएं भी टीम को उपलब्ध हैं। गायकवाड़ ने अभी वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, जबकि तीन वनडे खेलने वाले गिल ने पिछला वनडे दिसंबर 2020 में खेला था। 18 महीनों के बाद उन्हें वनडे टीम में शामिल किया गया है। क...

WI vs IND: भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल घोषित, पहले होगी टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट- 12 जुलाई, विंडसर पार्क, डोमिनिका दूसरा टेस्ट- 20 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद पहला वनडे- 27 जुलाई, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस दूसरा वनडे- 29 जुलाई, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस तीसरा वनडे- 1 अगस्त, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद पहला टी20- 3 अगस्त, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद दूसरा टी20- 6 अगस्त, नेशनल स्टेडियम, गुयाना तीसरा टी20- 8 अगस्त, नेशनल स्टेडियम, गुयाना चौथा टी20- 12 अगस्त, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा पांचवां टी20- 13 अगस्त, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा

क्वीन्स पार्क ओव्हल

Queen's Park Oval (es); کوئنز پارک اوول (ur); Queen's Park Oval (fr); குயிண்ஸ் பார்க் ஓவல் அரங்கம் (ta); ملعب كوينز بارك البيضاوي (ar); Квінс Парк Овал (uk); Queen's Park Oval (nl); কুইন্স পার্ক ওভাল (bn); क्वीन्स पार्क ओव्हल (mr); Queen’s Park Oval (de); क्वींस पार्क ओवल (hi); Queen's Park Oval (en); Քուինս Պարկ Օվալ (hy); ക്വീൻസ് പാർക്ക് ഓവൽ (ml); Стадион Квинс парк овал (sr) cricket stadium on Trinidad and Tobago (en); Cricketstadion auf Trinidad und Tobago (de); Estádio em Port of Spain, Trinidad e Tobago (pt); cricket stadium on Trinidad and Tobago (en); ملعب في ترينيداد وتوباغو (ar) குயிண்ஸ் பார்க் ஓவல் மைதானம் (ta)