लंपी वायरस

  1. Lumpy Virus In Bihar: बिहार पहुंचा लंपी वायरस, 2 गायों की मौत, 10 जिलों में 1258 पशु संक्रमित, फैली दहशत
  2. Lumpy Virus Attack : उत्तराखंड में लंपी वायरस का अटैक
  3. Lumpy Skin Disease: दुधारू पशुओं में फैल रहा है लंपी वायरस, जानवरों में दिखें ये लक्षण तो पशुपालक बरतें ये सावधानी
  4. Lumpy Skin Virus : कैसे फैलता है यह वायरस, कारण और लक्षण क्या हैं, कैसे करें पशुओं का बचाव


Download: लंपी वायरस
Size: 64.27 MB

Lumpy Virus In Bihar: बिहार पहुंचा लंपी वायरस, 2 गायों की मौत, 10 जिलों में 1258 पशु संक्रमित, फैली दहशत

डीएनए हिंदी: Lumpy Virus News- राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब के बाद अब बिहार में लंपी वायरस का कहर फैलने लगा है. अब तक 10 जिलों की करीब 1258 गाय में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 2 की मौत हो गई है. हालांकि इनमें से 933 गाय इलाज के बाद ठीक हो चुकी हैं, लेकिन 323 पशुओं का इलाज अब भी जारी है. राज्य सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है और गायों का वैक्सीनेशन तेज कर दिया गया है. पशु स्वास्थ्य व उत्पादन संस्थान ने लंपी वायरस का प्रसार रोकने के लिए कंट्रोल रूम बना दिया है. पढ़ें- इन जिलों में है सबसे ज्यादा प्रभाव Zee Bihar की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के 10 जिलों में लंपी वायरस के लक्षण सबसे ज्यादा दिखाई दिए हैं. इन जिलों में पटना, गया, कैमूर, बक्सर, नालंदा, जहानाबाद, दरभंगा, पूर्णिया, नवादा और शेखपुरा शामिल हैं. वैक्सीनेशन अभियान हो चुका है शुरू लंपी वायरस के लक्षण दिखने के साथ ही इसकी रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जा चुका है. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव डॉ एन. श्रवण कुमार के मुताबिक, वैक्सीनेशन कैंपेन 9 जनवरी से शुरू किया गया था, जिसमें 1.38 करोड़ गोवंश को रोकथाम के लिए लंपी वायरस वैक्सीन लगाई जाएगी. यह अभियान बिहार के 28 जिलों में शुरू किया गया है. अब तक 40,000 से ज्यादा पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पढ़ें- डॉ. कुमार के मुताबिक, फिलहाल बिहार में यह वायरस अब तक गोवंश में ही पाया गया है, लेकिन सभी जिलों को अन्य पशुओं के लिए भी अलर्ट कर दिया गया है. बचाव के लिए जिला स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम बना दी गई हैं. पशु चिकित्सकों को इस वायरस से बचाव की ट्रेनिंग भी दी जा रही है. पढ़ें- क्या होता है लंपी वायरस लंपी वायरस स्किन की बीमारी (Skin Disea...

Lumpy Virus Attack : उत्तराखंड में लंपी वायरस का अटैक

डीएनए हिंदीः उत्तराखंड से अब इसके डराने वाले आंकड़े आ रहे हैं. यहां पिछले 4 दिनों में 3131 ज्यादा लंपी वायरस के मामले दर्ज किए गए. यहां पिछले 4 दिनों में 3131 ज्यादा लंपी वायरस के मामले दर्ज किए गए.हालांकि, इनमें से तकरीबन 1,669 मवेशी इस संक्रमण से उबर चुके हैं. मवेशियों में लंपी वायरस की बीमारी होने पर उनके स्किन में सबसे पहले गांठें नजर आने लगती है. यह वायरस इतनी तेजी से फैलता है की एक से दूसरे जानवर इससे ग्रसित होकर मरने लगते हैं. पिछले साल अक्टूबर में इस बीमारी से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, एमपी, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित कई राज्यों मेंसबसे ज्यादा गायों की मौत हुई थी. हालांकि इस वायरस की रोकथाम के लिए टीका भी है लेकिन कमजोर इम्‍यूनिटी वाली गायों को यह वायरस तेजी से हमला करता है और समय से बीमारी पकड़ न आने से कई जानवरों में फैल जाता है. हालांकि इसके लक्षण (Lumpy Virus Symptoms and Remedy) शुरूआत में दिखाई नहीं देते लेकिन आयुर्वेदिक इलाज से इसे ठीक किया जा सकता है. क्या है लंपी वायरस (What is lumpy virus) साल 2019 में पहली बार भारत में इस वायरस की दस्तक हुई थी, यह त्वचा का एक रोग है, जिसमें स्किन में गांठदार या ढेलेदार दाने बन जाते हैं. इसे एलएसडीवी कहते हैं. यह एक जानवर से दूसरे में फैलता है. यह कैप्रीपॉक्स वायरस के कारण ही फैलता है. जानकारी कहती है कि यह बीमारी मच्छर के काटने से जानवरों में फैलती है. लक्षण (Lumpy Virus Symptoms in Hindi) लंपी स्किन डिजीज के प्रमुख लक्षण पशु को बुखार आना,वजन में कमी,आंखों से पानी टपकना,लार बहना,शरीर पर दाने निकलना,दूध कम देना और भूख नहीं लगाना है.इसके साथ ही उसका शरीर दिन प्रतिदिन और खराब होते जाना • लंपी रोग से प्रभावित पश...

Lumpy Skin Disease: दुधारू पशुओं में फैल रहा है लंपी वायरस, जानवरों में दिखें ये लक्षण तो पशुपालक बरतें ये सावधानी

Lumpy Skin Disease: राजस्थान के कई जिलों में कोरोना की तरह एक और संक्रामक रोग तेजी से फैल रहा है. लंपी स्किन डिसीज नामक इस बीमारी से गाय और भैंसे बड़ी संख्या में बीमार हो रही हैं. इसका सबसे ज्यादा असर दुधारू पशुओं पर दिख रहा है. पिछले कई दिनों में राजस्थान में सैंकड़ों पशुओं की इस वायरस से मौत हो गई है. बीमार होने पर पशुओं में दिखते हैं ये लक्षण भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली के पशु रोग अनुसंधान और निदान केंद्र के संयुक्त निदेशक डॉ केपी सिंह कहते हैं कि लम्पी स्किन डिसीज होने पर पशुओं के शरीर पर गांठें बनने लगती हैं. उन्हे तेज बुखार आ जाता है, सिर और गर्दन के हिस्सों में काफी दर्द रहता है. इस दौरान पशुओं में दूध देने की क्षमता भी कम हो जाती है. रखें ये सावधानी डॉ केपी सिंह आगे बताते हैं कि ये वायरस मच्छरों और मक्खियों जैसे खून चूसने वाले कीड़ों से फैलता है. दूषित पानी, लार और चारे की वजह से पशुओं को ये रोग होता है. पशुओं में जब भी इस बीमारी के लक्षण दिखें तो सबसे पहले अपनी बीमार गाय-भैंसों को सबसे अलग कर दें. उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी अलग कर दें. पशुओं को रखने वाले स्थान पर साफ-सफाई रखें. अगर ऐसा नहीं किया गया तो अन्य आपके अन्य पशु इस बीमारी से पीड़ित होकर जान गंवा सकते हैं. पहले भी देखे जा चुके है मामले बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि भारत में इस बीमारी को पशुओं में देखा गया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश, बंगाल और कर्नाटक, तामिलनाडु के कई जिलों में गाय और भैंसों में ये बीमारी पाई जा चुकी है. लम्पी स्किन डिजीज को विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन ने नोटीफाएबल डिज़ीज़ घोषित कर चुकी है. गोट पॉक्स वैक्सीन इस बीमारी में फायदेमंद डॉक्टर केपी सिंह आगे बताते हैं कि इस बीम...

Lumpy Skin Virus : कैसे फैलता है यह वायरस, कारण और लक्षण क्या हैं, कैसे करें पशुओं का बचाव

डीएनए हिंदी : Lumpy Virus Causes, Symptoms and Remedy in Hindi-देश के कई राज्यों में पशुओं और मवेशियों में लंपी वायरस का कहर फैलता जा रहा है. यह एक तरह की स्किन की बीमारी (Skin Disease) है, जिसमें गाय या भैंस के स्किन गांठें नजर आने लगती है. यह वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है कि राजस्थान, यूपी, बिहार और एमपी में हजारों की संख्या में पशुओं (Cows Death) की मौत हो रही है. हालांकि डेयरी विभाग की ओर से इसके रोकथाम के लिए टीका आ गया है. कमजोर इम्‍यूनिटी वाली गायों को खासतौर पर यह वायरस प्रभावित करता है. इस रोग का कोई ठोस इलाज न होने के चलते सिर्फ वैक्‍सीन के द्वारा ही इस रोग पर नियंत्रण और रोकथाम की जा सकती है. हालांकि इसके लक्षण (Lumpy Virus Symptoms and Remedy) शुरूआत में दिखाई नहीं देते लेकिन आयुर्वेदिक इलाज से इसे ठीक किया जा सकता है. यह भी पढ़ें- क्या है लंपी वायरस (What is lumpy virus) साल 2019 में पहली बार भारत में इस वायरस की दस्तक हुई थी, यह त्वचा का एक रोग है, जिसमें स्किन में गांठदार या ढेलेदार दाने बन जाते हैं. इसे एलएसडीवी कहते हैं. यह एक जानवर से दूसरे में फैलता है. यह कैप्रीपॉक्स वायरस के कारण ही फैलता है. जानकारी कहती है कि यह बीमारी मच्छर के काटने से जानवरों में फैलती है. लक्षण (Lumpy Virus Symptoms in Hindi) लंपी स्किन डिजीज के प्रमुख लक्षण पशु को बुखार आना,वजन में कमी,आंखों से पानी टपकना,लार बहना,शरीर पर दाने निकलना,दूध कम देना और भूख नहीं लगाना है.इसके साथ ही उसका शरीर दिन प्रतिदिन और खराब होते जाना यह भी पढ़ें- • लंपी रोग से प्रभावित पशुओं को अलग रखें • मक्खी,मच्छर,जूं आदि को मार दें • पशु की मृत्यु होने पर शव को खुला न छोड़ें • पूरे क्षेत्र में कीटाणुनाशक दवा...