Laptop me screen recording kaise kare

  1. Computer या Laptop Screen Record कैसे करें
  2. Laptop Me Screenshot Kaise Lete Hai
  3. Windows 11 स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करें
  4. 💻🤔Computer या Laptop मे Screen Record कैसे करें; सबसे अच्छे फ्री सॉफ्टवेयर
  5. Android Mobile Ki Screen Record Karne Ke Top 7 Free Apps


Download: Laptop me screen recording kaise kare
Size: 19.9 MB

Computer या Laptop Screen Record कैसे करें

दोस्तों आज हम आपको कंप्यूटर या Laptop Screen Recordकैसे करते हैं यह बता रहे हैं आमतौर पर विंडोज में स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर नहीं होता है लेकिन विंडो टेन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग का एक फीचर होता है जिससे आप स्क्रीन की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं यह सबसे अच्छा स्क्रीन रिकॉर्डर होता है और अगर आपके पास विन्डो 10 नहीं है तो आपको इसके लिए कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ेगा सॉफ्टवेयर ऐसा होना चाहिए कि उसमें इसकी रिकॉर्डिंग के अलावा वीडियो एडिटिंग भी हो जाए ऐसा ही एक सॉफ्टवेयर है फास्ट स्टोन स्क्रीन रिकॉर्डर यह सॉफ्टवेयर भी काफी अच्छा माना जाता है इसमें फोटो भी कैप्चर कर सकते हो तो तो आज हम इसी के बारे में बता रहे हैं और इसे कैसे इनस्टॉल करते हैं इसका इस्तेमाल किया है और इस सॉफ्टवेयर में कौन-कौन से फीचर्स होते हैं यह सब हम आपको बता रहे हैं। यहां पर हम आपको बता रहे हैं स्क्रीन रिकॉर्डिंग क्या होती है और स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने का तरीका क्या है इसकी रिकॉर्डिंग उसे कहते हैं जब हम कोई काम कंप्यूटर लैपटॉप पर करते हैं और जो कुछ हमारे मॉनिटर पर चल रहा होता है चाहे वह कोई वीडियो हो या कोई प्रोजेक्ट या कोई सॉफ्टवेयर अगर हम उसे रिकॉर्ड करना चाहे तो किसी सॉफ्टवेयर की मदद से हम उसे रिकॉर्ड कर सकते हैं और उससे हम फोटो भी कैप्चर कर सकते हैं इसी को Screen Recording कहते हैं। Computer Ya Laptop Screen Record Kaise Kare यह भी पढ़े: Computer या Laptop Screen Record कैसे करनी चाहिए ? Computer या Laptop Screen Record कैसे करते हैं यह हम यहां आपको बता रहे हैं इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करना पड़ेंगे। • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर का गूगल क्रोम ब्राउजर खोलना होगा उसके बाद सर्च बार पर फास्ट स...

Laptop Me Screenshot Kaise Lete Hai

Laptop/PC Me Screenshot Kaise Le in Hindi : आज देश के अधिकांश लोग कंप्‍यूटर अथवा लैपटॉप पर काम करते हैं। ऐसे में कभी कभी हमें Laptop की स्‍क्रीन पर दिखाई पड़ रही तस्‍वीर का फोटो लेकर Save करने की जरूरत पड़ जाती है। जिनको स्‍क्रीन पर दिखाई दे रही Picture का Screenshot लेकर उसे सेव करना आता है। वह इस काम को आसानी से कर लेते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जिन्‍हें Screenshot Image लेना और उसे सेव करना आता ही नहीं है। मोबाइल में Screenshot लेना बहुत आसान होता है। हम को पता होता है, कि आइकॉन को दबा कर स्‍क्रीनशॉट लेना है, मोबाइल में जब स्‍क्रीनशॉट लिया जाता है, तब वह ऑटोमेटिक सेव भी हो जाता है। लेकिन लैपटॉप/पीसी में इसे लेना थोड़ा कठिन है। इसलिये आज हम आपको Laptop/PC Me Screenshot लेने के कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं। 1.9 स्‍क्रीनशॉट किस काम आता है? Laptop में पूरी स्‍क्रीन का Screenshot कैसे लें? How to Take Screenshot in Laptop in Hindi : हम सभी को जरूरी कामकाज निपटाने के लिये लैपटॉप/पीसी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में यदि आपको Laptop में Screenshot लेने की जरूरत महसूस हो रही तो आप Screenshot Shortcut Key का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आप Window7, Window8 आदि में आसानी से इस शॉर्टकट की का इस्‍तेमाल करके लैपटॉप की पूरी स्‍क्रीन का स्‍क्रीनशॉट ले सकते हैं। लैपटॉप में Full Screenshot लेने का सही तरीका • सबसे पहले आप window + prt sc प्रेस करें • इसके बाद आप my Computer पर जायें • अब picture पर क्लिक करें • अंत में screenshot फोल्‍डर को खोलें इस फोल्‍डर में आपको अपना लिया हुआ स्‍क्रीनशॉट मिल जाएगा। जिसे आप अपने लिये सुरक्षित रख सकते हैं। Snipping Tool Se Screenshot Kaise Le Snippin...

Windows 11 स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करें

क्या आप अपनी Windows 11 में स्क्रीन रिकार्ड करना चाहते है? तकनीकी रूप से विंडोज 11 पर आपकी स्क्रीन को रिकॉर्ड करने का कोई मूल समाधान नहीं है, लेकिन ऐसा करने के तरीके हैं। विंडोज 11 में कुछ नई फीचर दी गई हैं, लेकिन इसमें अभी भी एक महत्वपूर्ण फीचर नहीं है – Screen recorder… Windows 11 में बिल्ट-इन स्क्रीन रिकॉर्डर नहीं है। हालांकि, कुछ तरीके हैं जिससे आप अपनी Windows 11 की स्क्रीन को कैप्चर कर सकते है। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Windows 11 में अपनी स्क्रीन कैसे रिकॉर्ड करें। कंटेंट की टॉपिक • • • Xbox गेम बार का उपयोग करके अपनी स्क्रीन कैसे रिकॉर्ड करें विंडोज 11 में इन-बिल्ट स्क्रीन रिकॉर्डर नहीं है, लेकिन एक Xbox गेम बार का उपयोग करके आप अपनी विंडोज 11 का स्क्रीन रिकार्ड कर सकते है। लेकिन आपकी Windows Active होनी चाहिए, अन्यथा रिकॉर्डिंग शुरू नहीं होगी। रिकॉर्डर को चालू और बंद करने के लिए आप Windows key + Alt + R दबा सकते हैं या नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। Xbox Game Bar overlay को लाने के लिए एक ही समय में Windows key + G दबाएं। स्क्रीन के ऊपर बाईं ओर कैप्चर विंडो में मौजूद Record बटन पर क्लिक करें। फिर रिकॉर्डिंग को रोकने के लिए, फ्लोटिंग विजेट में Stop recording बटन पर क्लिक करें। अब आप अपनी रिकॉर्ड फाइल को देखने के लिए C Drive → Users → Your Username → Videos → Captures जा सकते है। Microsoft PowerPoint का उपयोग करके अपनी Windows 11 स्क्रीन रिकॉर्ड करें आपको अपने पीसी पर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस इंस्टॉल करना होगा। विंडोज 11 में स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए ऑफिस, पावरपॉइंट के स्लाइड शो ऐप का उपयोग किया जाता है। Microsoft PowerPoint लॉन्च करें। इसके बाद एक नई या मौजूदा...

💻🤔Computer या Laptop मे Screen Record कैसे करें; सबसे अच्छे फ्री सॉफ्टवेयर

आपके पास स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए मल्टीपल रीज़न हो सकते है। चाहे आप विंडोज mac और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम का इश्तेमाल करते है। आप चाहे YouTube पर Video बनाने के उद्देश्य से स्क्रीन रिकॉर्ड करना चाहते है या फिर गेम प्ले करने के समय अच्छी फुटेज कैप्चर करने के लिए स्क्रीन रिकॉर्ड करना चाहते है। मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊँगा की आप Computer या Laptop मे स्क्रीन रिकार्ड कैसे कर सकते है। मैं आपको windows में मिलने वाले by default स्क्रीन रिकॉर्डर जिसे Xbox Game bar के नाम से जानते है। उसके बारे में भी बताऊंगा लेकिन Xbox Game bar के बहुत limitations है इसलिए मैं आपको सबसे अच्छे Screen Record करने वाले 8 सॉफ्टवेयर के बारे में भी बताऊंगा। जिनमे से 6 बिलकुल फ्री है और 2 पेड (Paid) है। आप इन सभी स्क्रीन रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर को इस आर्टिकल में एक क्लिक में डाउनलोड कर इश्तेमाल कर सकते है। यदि आप विंडोज mac और Linux फ्री स्क्रीन रिकॉर्डर में हमें कई अनोखे फीचर्स मिल जाते है। लेकिन साथ में उनमें कुछ कमियां भी होते है। इसीलिए हमें पेड स्क्रीन रिकॉर्डर का इश्तेमाल करना चाहिए खाशकर अगर आप बिज़नेस ऑब्जेक्टिव के लिए इश्तेमाल करना चाहते है। लेकिन सिखने के उद्देश्य से या फिर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के उद्देश्य से फ्री स्क्रीन रिकॉर्डर भी हमारे लिए बेस्ट ऑप्शंस है। तो आइये सबसे पहले हम सीखते है की Xbox Game bar का इश्तेमाल करके स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे करते है। पेज का इंडेक्स • • • • • • • • • • • Computer या Laptop मे स्क्रीन रिकार्ड कैसे करें अगर आप किसी खाश विंडोज का स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना चाहते है या सिर्फ game खेलते समय mic और कैमरा के साथ अच्छी फुटेज को कैप्चर करना चाहते है, तो आप Xbox...

Android Mobile Ki Screen Record Karne Ke Top 7 Free Apps

Ek jamane me computer ki screen record karne ke liye bhi koi software nahi tha. but aaj market me ayse ayse applications aa gaye hai ki aap chote se android mobile ki bhi screen record kar sakte ho. ek tarah se android phone aaj little computer ban gaya hai. becoz isme hum unlimited apps install karke apni jarurat ki jankari pa sakte hai or apna work kar sakte hai. so kuch smartphone apps masters ne ayse applications banaye hai. jinse aap wo sab kam kar sakte hai jo aap apne computer se karte ho. to chaliye aaj mai aapko btane ja raha hu ayse hi top 7 android apps ke bare me jinse aap android mobile ki screen recording karne ke sath sath or bhi bahut kuch kar sakte ho. Internet par aapko computer screen recording ke sath sath android mobile screen record ke 1000ro applicatrions mil jayenge. iske alawa maine apni pichli post Aaj ke is badlte yug me smartphone sabse jyada popular or humari per day ki jarurat ban gaya hai. isse hum wo sab kam kar sakte hai jo aaj se 2 sal pahle apne Pc se karte the. • • Android Mobile Ki Screen Record Karne Ke Top 7 Apps mai aapko yaha jin android application ke bare me bta raha hu. unse aap android mobile ki screen recording karne ke sath sath or bhi bahut se kam kar sakte ho. ye sabhi apps free hai or inko istemal karne ke liye aapko koi charge nahi dena padega. aap in sabhi apps ko free me download kar sakte ho. or apne phone ki screen record kar sakte ho. 1. SCR Screen Recorder ek simple android mobile screen recorder hai. isse aap apne s...