ली मेरिडियन होटल

  1. Ndmc To Auction Taj Hotel Cancel Le Meridiens Licence
  2. ली मेरीडियन होटल की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ In Hindi
  3. Kirodi Lal Meena disclosure on CM Ashok Gehlot son Vaibhav Gehlot Rajasthan Politics
  4. Maharashtra LIVE Updates
  5. देशभर की मॉडल्स ने जयपुर में बिखेरे ग्लैमर के रंग, 16 अप्रेल को होगा फिनाले
  6. Spice jet plane reached to airlift eknath shinde and his supporter mla to take off them to guwahati assam maharashtra political crisis au154
  7. उद्धव ठाकरे के कट्टर समर्थक समेत चार और विधायक पहुंचे गुवाहाटी


Download: ली मेरिडियन होटल
Size: 8.55 MB

Ndmc To Auction Taj Hotel Cancel Le Meridiens Licence

नई दिल्ली: नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने ताज मानसिंह होटल को नीलाम करने का फैसला किया है, साथ ही एनडीएमसी होटल ली मेरिडियन का लाइसेंस भी रद्द करने वाला है. एनडीएमसी की परिषद के सदस्य और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी शीर्ष निर्णयकारी इकाई की एक विशेष बैठक के बाद यह घोषणा की. केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि एनडीएमसी की बैठक में ताज मानसिंह की नीलामी और ली ली मेरिडियन होटल का लाइसेंस रद्द करने का फैसला किया गया. आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में टाटा ग्रुप के इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने दिल्ली उच्च हाईकोर्ट के उस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था जिसके तहत एनडीएमसी को ताजमहल की नीलामी की इजाजत दी थी. आईएचसीएल ने दलील दी गई कि ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह नगर निकाय के लिए अच्छा राजस्व जुटाता है. ली मेरिडियन का लाइसेंस फीस विवाद की जड़ है. दरअसल, शहर के लुटियंस जोन स्थित इस पांच सितारा होटल से लाइसेंस फीस लेने में नगर निकाय के खिलाफ अनियमितता के आरोप हैं. एनडीएमसी ने अपने लाइसेंस फीस पिछले साल तीन करोड़ रूपये से अधिक बढ़ा दी.

ली मेरीडियन होटल की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ In Hindi

महाराष्ट्र में सियासी संकट खड़ा हो गया है और उद्धव ठाकरे की सरकार मुश्किल में है. उद्धव ठाकरे को एकनाथ शिंदे ने झटका दिया है. शिंदे ताकत और लोकप्रियता के मामले में शिवसेना के दूसरे नंबर के नेता माने जाते हैं. वे सूरत में 22 विधायकों के साथ होटल ली मेरीडियन में जमे हुए हैं. वहां उद्धव ठाकरे ने अपने दूत मिलिंद नार्वेकर और रवींद्र फाटक को भेजा. बाद में खबर आई कि नार्वेकर ने शिंदे की बात उद्धव और रश्मि ठाकरे से कराई. उद्धव ने शिंदे से वापसी के लिए कहा तो उन्होंने इनकार किया. शिंदे ने कहा कि वे यह कदम पार्टी की भलाई के लिए उठा रहे हैं. • दिल्ली के दो पांच सितारा होटलों पर नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) की गाज गिरी है. ली मेरिडियन का लाइसेंस रद्द करने का फैसला हुआ है जबकि ताज मानसिंह होटल की नीलामी की जाएगी. एनडीएमसी के मुताबिक ली मेरीडियन के खिलाफ उसने यह सख्त फैसला इसलिए लिया क्योंकि होटल पर 523 करोड़ रुपये का बकाया था जिसे वह चुका नहीं रहा था.

Kirodi Lal Meena disclosure on CM Ashok Gehlot son Vaibhav Gehlot Rajasthan Politics

Rajasthan Politics : सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर किरोड़ीलाल मीणा का खुलासा Rajasthan Politics,Kirodi Lal Meena disclosure on Vaibhav Gehlot : राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर कई गंभीर आरोप लगाए. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि वैभव गहलोत और उनकी पत्नी हिमांशी होटल फेयरमाउंट से फर्जी बिल का भुगतान फेयरमाउंट से उठा रहे हैं. रतनकांत शर्मा वैभव गहलोत की पैसे का प्रबंधन करते हैं.उन्होंने आगे कहा कि फेयरमाउंट ली मेरिडियन और होटल ताज में गहलोत परिवार का बेनामी कालाधन लगा है. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली रोड पर ली मेरिडियन होटल में भी वैभव गहलोत हिमांशी की पार्टनर शिप है. इन सबके प्रमाण हमारे पास है ED को सारे दस्तावेज दस्तावेज सौंपेंगे. देखिए वीडियो- Rajasthan Politics : राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर कई गंभीर आरोप लगाए. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि वैभव गहलोत और उनकी पत्नी हिमांशी होटल फेयरमाउंट से फर्जी बिल का भुगतान फेयरमाउंट से उठा रहे हैं. रतनकांत शर्मा वैभव गहलोत की पैसे का प्रबंधन करते हैं.उन्होंने आगे कहा कि फेयरमाउंट ली मेरिडियन और होटल ताज में गहलोत परिवार का बेनामी कालाधन लगा है. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली रोड पर ली मेरिडियन होटल में भी वैभव गहलोत हिमांशी की पार्टनर शिप है. इन सबके प्रमाण हमारे पास है ED को सारे दस्तावेज दस्तावेज सौंपेंगे. देखिए वीडियो-

Maharashtra LIVE Updates

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली MVA सरकार संकट में नजर आ रही है, क्योंकि शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे समेत 22 विधायकों ने सूरत के एक होटल में डेरा डाल लिया है. एक दिन पहले हुए विधान परिषद चुनाव में ‘क्रॉस-वोटिंग' की आशंकाओं के बीच उनके इस कदम से राज्‍य की महा विकास आघाडी (एवीए) सरकार की स्थिरता सवालों के घेरे में आ गई है. शिंदे ने अपने ट्विटर बायो से शिवसेना शब्द भी हटा दिया है. देर शाम को उन्होंने शिवसेना के दो नेताओं से सूरत में मुलाकात की, लेकिन सूत्रों के अनुसार, उन्होंने सुलह के लिए शर्त रखी है कि शिवसेना बीजेपी के साथ सत्ता में वापस लौटे. महाराष्‍ट्र में सियासी संकट को लेकर सभी पार्टियों में हलचल बढ़ गई है. राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इस घटनाक्रम का अपनी पार्टी से कोई संबंध होने से इनकार किया है. महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम से उनकी पार्टी का कोई भी संबंध नहीं है. हालांकि वे यह कहने से नहीं चूके कि अगर शिंदे सरकार बनाने का प्रस्ताव लेकर आते हैं तो भाजपा इस पर ‘जरूर विचार करेगी.' Here are the LIVE updates on Maharashtra: न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार शाम को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सरकार बनाने की संभावना तलाश रही है. देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, 'सत्ता के आसानी से हस्तांतरण हमारी प्राथमिकता है.' सीएम ठाकरे को शिेंदे के 'वापस लौटने' की उम्‍मीद महाराष्‍ट्र में सियासी संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे आज लगातार सहयोगी पार्टी के नेत...

देशभर की मॉडल्स ने जयपुर में बिखेरे ग्लैमर के रंग, 16 अप्रेल को होगा फिनाले

ब्यूटी पैजेंट मिस वोगस्टार इंडिया और मिसेज वोगस्टार इंडिया और फैशन वीक 2023 का आगाज शुक्रवार से हो गया। कूकस स्थित ली मेरिडियन होटल में आयोजित पैजेंट के पहले दिन देशभर से आई मॉडल्स ने अपने ग्लैमरस रंग से खूब सुर्खियां बटोरी। यह फैशन वीक या ब्यूटी पैजेंट 16 अप्रेल तक आयोजित होगा। इसके फिनाले में उभरते डिजाइनर्स के कलेक्शन को शोकेस किया जाएगा। ये सभी डिजाइनर्स अलग-अलग राज्यों से ताल्लुक रखते है और अपने यहां की विशेषताओं को फैशन शो में प्रस्तुत करते दिखेंगे। कूकस स्थित ली मेरिडियन होटल में आयोजित पैजेंट के पहले दिन देशभर से आई मॉडल्स ने अपने ग्लैमरस रंग से खूब सुर्खियां बटोरी। इस फैशन वीक को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है। मिस वोगस्टार इंडिया और मिसेज वोगस्टार इंडिया के तहत तीन राष्ट्रीय विजेताओं को यहां क्राउन पहनाया जाएगा। मिसेज वोगस्टार इंडिया को आगे फिर से दो समूहों में वर्गीकृत किया गया है, पहले समूह में 18-35 आयु वर्ग की विवाहित महिलाएं भाग ले रही है। जबकि समूह 2 उन महिलाओं के लिए है, जिनकी आयु 36-50 वर्ष के बीच हैं। यह फैशन वीक या ब्यूटी पैजेंट 16 अप्रेल तक आयोजित होगा। वोगस्टार की संस्थापक कीर्ति चौधरी ने कहा कि इन महिला प्रतिभागियों के उत्साह को देखकर रोमांचित हूं, जो अपने आत्मविश्वास के बल पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने आई हैं। मैं हमेशा से ब्यूटी पेजेंट उद्योग के मौजूदा मानदंडों को चुनौती देना चाहती थी, जो मेरी राय में बहुत पुराने और पक्षपातपूर्ण हैं। वोगस्टार 2023 देश भर की महिलाओं को समान अवसर देता है कि वो अपने आप को पहचाने और अपनी क्षमताओं के अनुसार सफलता हासिल करें।

Spice jet plane reached to airlift eknath shinde and his supporter mla to take off them to guwahati assam maharashtra political crisis au154

महाराष्ट्र के राजनीतिक उठापठक ( Maharashtra Political Crisis) के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. सूरत के जिस ली मेरिडियन होटल में शिवसेना के खिलाफ बगावत का बिगलु फूंकने वाले नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री Eknath Shinde Shiv Sena) और उनके समर्थक विधायक ठहरे हुए हैं, उन्हें एयरलिफ्ट कर असम की राजधानी गुवाहाटी ले जाया जा रहा है. उन्हें आधी रात में एयरलिफ्ट ( Airlift from surat to guwahati) कर यहां से ले जाया जाएगा. करीब साढ़े बारह बजे के बाद इन्हें ले जाया जाएगा. इन विधायकों को यहां से ले जाने के लिए तीन चार्टर्ड प्लेन पहुंच चुके हैं. वहीं, इस बीच शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के साथ पार्टी के 34 विधायक और 7 निर्दलीय विधायक गुवाहाटी जाने के लिए सूरत एयरपोर्ट पहुंचे हैं. राज्यसभा चुनाव में फतह, शिंदे की बगावत और विधान परिषद में जीत, महाराष्ट्र की राजनीति के नए चाणक्य देवेंद्र फडणवीस — ANI (@ANI) गुजरात महाराष्ट्र का पड़ोसी राज्य होने की वजह से वहां ठहरे विधायकों में हलचल है. एक विधायक कैलाश पाटील मुंबई लौट आए हैं. ऐसे में इन विधायकों को महाराष्ट्र से दूर ले जाने की तैयारी है. बगावत करने वाले विधायकों और उनके पीए के साथ कुल 65 लोग बताए जा रहे हैं. 3 बसें ली मेरिडियन होटल तक पहुंच चुकी हैं. 3 चार्टर्ड प्लेन एयरपोर्ट के रनवे पर मौजूद हैं. इन विधायकों को कड़ी सुरक्षा में बसों में बैठा कर सूरत एयरपोर्ट ले जाया जाएगा और वहां से ये सभी विधायक टेक ऑफ करेंगे. नितिन देशमुख को सूरत के अस्पताल से कहां ले जाया गया,पता नहीं- संजय राउत थोड़ी देर पहले शिवसेना के जिस विधायक के सीने में दर्ज की शिकायत की वजह से सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, उनका हालचाल जानने एकनाथ शिंदे अस्पताल पहुंचे थे....

उद्धव ठाकरे के कट्टर समर्थक समेत चार और विधायक पहुंचे गुवाहाटी

सारांश • उद्धव ठाकरे की बाग़ी शिवसेना विधायकों को चेतावनी, एकनाथ शिंदे ने दिया जवाब • एकनाथ शिंदे का साथ छोड़ वापस आए शिवसेना विधायक ने सुनाई आपबीती, लगाए गंभीर आरोप • सोनिया गांधी ने लिखी ईडी को चिट्ठी, स्वास्थ्य के आधार पर पेशी टालने की मांग की • एकनाथ शिंदे ने कहा- मेरे पास 46 विधायकों का समर्थन, लेकिन बीजेपी से अभी बात नहीं • यशवंत सिन्हा ने कहा- द्रौपदी मुर्मू से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं • राहुल गांधी ने बताया- ईडी दफ़्तर में क्या कुछ हुआ उनके साथ • महाराष्ट्र के सियासी संकट पर बोले अशोक गहलोत- हिंदुत्व के नाम पर देश में ख़त्म हो रहा है लोकतंत्र BBC Copyright: BBC महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच चार और विधायक गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल पहुंच गए हैं. बीबीसी मराठी के मुताबिक इसमें गुलाबराव पाटिल, योगेश कदम, चंद्रकांत पाटिल और मंजुला गावित शामिल हैं. इनमें चंद्रकांत पाटिल जलगांव से निर्दलीय विधायक हैं और उन्हें अजीत पवार का करीबी माना जाता है. योगेश कदम शिवसेना नेता रामदास कदम के बेटे हैं जिससे अब ये साफ है कि रामदास कदम एकनाथ शिंदे की बगावत का समर्थन कर रहे हैं. गुलाबराव पाटिल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. उनके गुवाहाटी आने से हर कोई आश्चर्य कर रहा है. दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे अपना सरकारी आवास 'वर्षा' छोड़कर मातोश्री के लिए निकल गए हैं. @mieknathshinde Copyright: @mieknathshinde महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस पर एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर हमला बोला है. एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा, "पिछले ढाई सालों में महाविकास अघाड़ी सरकार ने केवल घटक दलों को फायदा पहुंचाया है और शिवसैनिकों को भारी नुकसान हुआ है." जबकि दूसरे ट्वीट में उन्होंने ...