लक्ष्मी मूवी अक्षय कुमार

  1. क्या अक्षय कुमार का करियर संवारेगी ये फिल्म? रिलीज डेट आ गई सामने, फिर बॉयोग्राफी में जादू बिखेरेंगे बॉलीवुड के खिलाड़ी!
  2. The Great Indian Rescue Akshay kumar upcoming movie release date out
  3. Laxmii Movie Review लक्ष्मी बनकर ख़ूब बरसे अक्षय कुमार मगर मनोरंजन का बम बेदम है!
  4. Lakshmii movie review 2020


Download: लक्ष्मी मूवी अक्षय कुमार
Size: 27.16 MB

क्या अक्षय कुमार का करियर संवारेगी ये फिल्म? रिलीज डेट आ गई सामने, फिर बॉयोग्राफी में जादू बिखेरेंगे बॉलीवुड के खिलाड़ी!

मुंबई. अक्षय कुमार के सितारे पिछले कुछ सालों से गर्दिश में चल रहे हैं. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की पिछली कुछ फिल्में लगातार फ्लॉप रही हैं. लेकिन अक्षय कुमार ने भी हार नहीं मानी है. अक्षय ने अब अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी है. अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ 5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इस बायोग्राफिकल फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आने वाली हैं. ये फिल्म माइनिंग इंजिनियर जसवंत सिंह गिल की जिंदगी पर बनी है. पंजाब के रहने वाले जसवंत सिंह ने साल 1989 में 64 माइनर बच्चों को बाढ़ से बचाया था. इस काम के लिए गिल को कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है. जसवंत सिंह गिल का 80 साल की उम्र में 2019 में निधन हो गया था. गिल की जिंदगी पर बनी इस फिल्म पर अक्षय कुमार के करियर की नैया टिकी हुई है. अक्षय कुमार लंबे समय से एक हिट फिल्म की तलाश में हैं. इसके लिए अक्षय कुमार ने हर तरह की फिल्में भी कर ली हैं. लेकिन अभी तक पुराने दिन वापस नहीं ला पाये हैं. रुस्तम के डायरेक्टर ने बनाई है फिल्म इस मूवी को रुस्तम फिल्म के डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई डायरेक्ट कर रहे हैं. रुस्तम फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म हिट रही थी. इसके बाद अक्षय कुमार लगातार एक हिट फिल्म के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं. वहीं अक्षय कुमार के अपोजिट परिणीति चोपड़ा भी नजर आने वाली हैं. इससे पहले 2019 में आई फिल्म केसरी में अक्षय कुमार और परिणिती चोपड़ा एक साथ काम कर चुके हैं. केसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस को कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. हालांकि इस फिल्म का एक गाना सुपरहिट रहा था. अब अक्षय कुमार को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. क्या ये फिल्म बचाएगी अक्षय कुमार का करियर?...

The Great Indian Rescue Akshay kumar upcoming movie release date out

Akshay kumar new movie release date: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय से उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई है। लेकिन अक्षय कुमार ने ये ठान लिया है कि वो साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देंगे। हाल ही में उनकी मूवी ओ माय गॉड 2 की रिलीज डेट सामने आई थी। इस बीच सुपरस्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू की रिलीज डेट आउट सामने आ गई है। यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। Also Read - इस दिन रिलीज होगी अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म दरअसल, तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अक्षय कुमार की फिल्म द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू की रिलीज डेट के बारे में बताया है। यह फिल्म इस साल 5 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आने वाली हैं। बता दें कि पहले इस फिल्म का नाम कैप्सूल गिल रखा गया था। हालांकि मेकर्स ने अब इसका नाम चेंज करके द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू कर दिया है। AKSHAY KUMAR: ‘THE GREAT INDIAN RESCUE’ RELEASE DATE LOCKED… — taran adarsh (@taran_adarsh) इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार बताते चलें कि अक्षय कुमार की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। इसमें में सबसे पहला नाम बड़े मियां छोटे मियां का है। इस फिल्म में अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं। इसके बाद अक्षय ओ माय गॉड 2 में दिखाई देंगे। इस बार अक्षय भगवान शिव का किरदार निभाने वाले हैं। फैंस को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है। जानकारों की मानें तो साल 2023 में अक्षय एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर किंग...

Laxmii Movie Review लक्ष्मी बनकर ख़ूब बरसे अक्षय कुमार मगर मनोरंजन का बम बेदम है!

Laxmii Movie Review: 'लक्ष्मी' बनकर ख़ूब बरसे अक्षय कुमार, मगर मनोरंजन का 'बम' बेदम है! Laxmii Movie Review कोरोना ना होता तो दर्शक लक्ष्मी (पहले लक्ष्मी बम) को मई में ईद पर ही देख चुके होते। मगर आसिफ़ की ईद निकल गयी तो लक्ष्मी दिवाली पर बरस गयी है। और यही इस लक्ष्मी के क्लाइमैक्स का गुप्त संदेश भी है। मनोज वशिष्ठ, नई दिल्ली। कोरोना वायरस पैनडेमिक के दौरान सिनेमाघरों की तालाबंदी और भविष्य की अनिश्चितताओं ने साल 2020 में कईबड़ी स्टार कास्ट वाली फ़िल्मों को भी सीधे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर आने के लिए मजबूर कर दिया। इसी क्रम में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की 'लक्ष्मी' सोमवार (9 नवम्बर) को दिवाली वीक में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो गयी। कोरोना ना होता तो दर्शक 'लक्ष्मी' (पहले लक्ष्मी बम) को मई में ईद पर ही देख चुके होते। मगर, 'आसिफ़' की ईद निकल गयी तो 'लक्ष्मी' दिवाली पर बरसने आ गयी। हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म 'लक्ष्मी' ट्रांसजेंडरों को लेकर सोच की संकीर्णता और समाज में उनकी सहज स्वीकार्यता जैसे संवेदनशील मुद्दे को रेखांकित ज़रूर करती है, मगर इन मुद्दों और संदेशों के बीच फ़िल्म की कहानी पूरी तरह डगमगा जाती है। कई जगह कहानी अपनी मूल-भावना का विरोधाभास करती नज़र आती है। लक्ष्मी,हरियाणा के रेवाड़ी में रहने वाले आसिफ़ (अक्षय कुमार) और रश्मि (कियारा आडवाणी) की कहानी है, जिन्होंने प्रेम-विवाह किया है। आसिफ़ के साथ रश्मि ख़ुश है। उनके साथ आसिफ़ का भतीजा शान भी रहता है, जिसके माता-पिता कुछ वक़्त पहले एक हादसे में मारे गये थे। आसिफ़ टाइल्स और मारबल का बिज़नेस करता है। तर्कसंगत सोच रखने वाले आसिफ़ को भूत-प्रेतों में यक़ीन नहीं है और अंधविश्वास भगाने के लिए एक संस्था भी चलाता है। रश्म...

Lakshmii movie review 2020

फिल्म में अक्षय कुमार यह डायलॉग बोलते हुए नजर आए हैं- “जिस दिन मैंने भूत देख लिया, कसम से उस दिन से मै चूड़ियां पहन लूंगा”. इस डायलॉग में साफतौर पर चूड़ियां पहनना एक कमजोर औरत की निशानी बताया गया है. आज के दौर मे जहां हर कोई औरत और मर्द के बीच की तुलना को खत्म करने को लगा है, वहीं बॉलीवुड की यह फिल्म इस मामले में काफी पीछे रह गई है. आज जहां हर कोई कमला हैरिस के अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनने का जश्न मना रहा है, वहीं बॉलीवुड की ये फिल्म औरतों को कमजोर दिखाती नजर आ रही है. खैर, अगर हम इस फिल्म में हुए अपमानों की गिनती करने मे लग गए, तो शायद लिस्ट काफी लंबी बन सकती है. अगर जनता और अक्षय, अपनी मानसिक स्थिति पर असर नहीं पड़ने देना चाहते हैं तो उन्हे यह मान लेना होगा की ‘लक्ष्मी’ जैसी फिल्म कभी बनी ही नहीं थी. राघव लॉरेंस द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म मात्र 2 घंटे 20 मिनट मे आपका सिर घुमा देगी. शुरुआत में फिल्म काफी अच्छी नजर आ रही है, लेकिन अंत आते-आते यह फिल्म एक बदबूदार ढेर की तरह प्रतीत होने लगती है. राजेश शर्मा, मनु ऋषि चड्ढा, आयशा रजा, और अश्विनी कलसेकर जैसे कई अनुभवी एक्टर्स इस फिल्म मे मात्र एक कार्टून किरदार बनकर रह गए हैं. फिल्म में अक्षय कुमार का ऐसा बेअदब अवतार काफी ज्यादा शर्मनाक दिख रहा है. और अगर बात करें कियारा आडवाणी की, तो इस फिल्म में उनका वैसा ही रोल है, जैसा कि इस साल की दिवाली में पटाखों का. कियारा का ‘बुर्ज खलीफा’ में डांस देख, तो देखने वाले की गर्दन में दर्द हो जाए.