लक्ष्मी नारायण फोटो

  1. Laxmi Puja: दर शुक्रवारी रात्री या पद्धतीनं 'श्री लक्ष्मी
  2. 521+ Laxmi Narayan Images
  3. श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर
  4. Lakshmi Narayan Yagya completed with complete oblation in Risauli
  5. Shukrawar Upay: शुक्रवार रात पढ़ें श्री लक्ष्मी नारायण हृदय स्तोत्र, धन


Download: लक्ष्मी नारायण फोटो
Size: 74.49 MB

Laxmi Puja: दर शुक्रवारी रात्री या पद्धतीनं 'श्री लक्ष्मी

Shukrawar dhan prapti upay: दर शुक्रवारी रात्री श्री लक्ष्मी नारायण हृदय स्तोत्राचे पठण करावे. हे पठण केल्याने धन-समृद्धी वाढते, लक्ष्मीची कृपा प्राप्त होते. भगवान विष्णूही तुमच्यावर प्रसन्न होतील. ते कशा पद्धतीनं करावे याविषयी जाणून घ्या. • • Last Updated : June 09, 2023, 08:48 IST • Mumbai, India • • • • • • • मुंबई, 09 जून : शुक्रवार हा धन देवता लक्ष्मीचा आशीर्वाद घेण्याचा दिवस मानला जातो. या दिवशी देवी लक्ष्मीची पूजा करून आशीर्वाद प्राप्त होतात. लक्ष्मीची कृपा मिळवण्यासाठी लोक शुक्रवारी उपवास करतात. जर तुमच्याकडे संपत्ती आणि ऐश्वर्याचा अभाव असेल तर आर्थिक स्थिती वाईट असते. गरिबीमुळे जीवन कठीण झाले असेल तर दर शुक्रवारी रात्री श्री लक्ष्मी नारायण हृदय स्तोत्राचे पठण करावे. हे पठण केल्याने धन-समृद्धी वाढते, लक्ष्मीची कृपा प्राप्त होते. भगवान विष्णूही तुमच्यावर प्रसन्न होतील. श्री लक्ष्मी नारायण हृदय स्तोत्र पठण पद्धत - काशीचे ज्योतिषी चक्रपाणी भट्ट सांगतात की, श्री लक्ष्मी नारायण हृदय स्तोत्रम् पाठ करण्यापूर्वी रात्री स्नान करा किंवा गंगाजलाने स्वतःला शुद्ध करा आणि स्वच्छ कपडे घाला. त्यानंतर पाटावर किंवा चौरंगावर पिवळे किंवा गुलाबी कापड पसरवा. त्यावर लक्ष्मी आणि भगवान विष्णूची मूर्ती किंवा चित्र स्थापित करा. शेजारी पाण्याने भरलेला कलश ठेवा. त्यानंतर फुले, अक्षत, चंदन, कुमकुम, धूप, दिवा, फळे, मिठाई इत्यादी अर्पण करून त्यांची पूजा करावी. गोड खीर अर्पण करावी. त्यानंतर आसनावर बसून श्री लक्ष्मी नारायण हृदय स्तोत्रम्चे पठण सुरू करा आणि लक्ष्मी आणि नारायण यांचे खऱ्या मनाने स्मरण करा. पाठ संपल्यानंतर दोघांची आरती करावी. त्यानंतर कलशातील पाणी संपूर्ण घरात शिंपडावे. त्यानंतर दोन्ही...

521+ Laxmi Narayan Images

Laxmi Narayan Images:-हेल्लो दोस्तो स्वागत है आपका हमारी इस पोस्ट मे जिसमे आपको लक्ष्मी नारायण जी के फोटो मिलेंगे इन फोटो को आप अपने वालपेपर या डीपी के लिए यूस कर सकते है या किसको गुड मॉर्निंग बोलने के लिए भी | इस पोस्ट मे आपको Narayan Images Full Hd, Laxmi Narayan Photo Wallpaper, Narayan Bhagwan Photo Hd, मिलेंगे | अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तो के साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर करे | Laxmi Narayan Images | Bhagwan Vishnu Images full Hd

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर

श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर नाशिक पंचवटी के तपोवन का एक महत्वपूर्ण मंदिर है। नाशिक में कुम्भ मेले के दौरान मंदिर का बड़ा और महत्वपूर्ण योगदान है। प्रशासन द्वारा भी सर्व प्रथम संत, महंतो और महामंडलेश्वरों के रुकने की व्यवस्था इसी मंदिर में की जाती है। कुंभ में दो महीने तक आने वाले भक्तों को भी यहाँ निशुल्क भोजन प्राप्त होता है। मंदिर में श्री लक्ष्मीनारायण भगवान की मूर्ति पूर्व महंत श्री राम रतन दासजी महाराज के द्वारा कराई गयी थी। इस लक्ष्मीनारायण धाम के दाहिनी ओरश्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता तथा बाईं ओर श्री द्वारकाधीश का धाम है। श्री राम दरबार के सामने हनुमानजी तथा द्वारकाधीश मंदिर के सामने गरुड़जी स्थापित हैं। 11 जुलाई 2015 को भगवान शिव सह-परिवार प्रतिष्ठित किए गये है। मंदिर को चलाने वाला ट्रस्ट सन् 9 फेब 1955 को पंजीकृत किया गया है। मंदिर के पूर्व और दक्षिण दिशा की ओर करीब 1.5 एकर में फैली गौशाला मे 80-90 गाये हैं। मंदिर के समीप ही पूर्व महंतजनो की चरण पादुकाएं स्थापित की गयी है। Shri Laxminarayan Mandir Trust Bank Ac No: 10934419437 IFSC Code: SBIN0006333 State bank of india: Panchavati Branch

Lakshmi Narayan Yagya completed with complete oblation in Risauli

आचार्य मनोरंजन तिवारी ने पूर्ण आहुति का उच्चारण किया। सब पहले यज्ञमानो ने घी सामग्री गोला फूल अग्नि देव को समर्पित किए, तो नारायण हरि का जयकारा से यज्ञ मण्डप गूंज उठा। एक-एक कर श्रद्धालुओं ने यज्ञ में पूर्ण आहुति दी। पूर्ण आहुति से पूर्व गांव का एक क्षेत्र पाल बनाया गया। यज्ञ सम्पन्न के बाद यज्ञमानो ने यज्ञाचार्यो को वस्त्र, रुपए, मिष्ठान आदि भेंट किए। मुख्य यज्ञाचार्य मनोरंजन तिवारी, अखिलेश शास्त्री, नरेश शास्त्री, विनोद शास्त्री, श्याम सुंदर दास शास्त्री, श्रीओम शास्त्री ने सभी को आशीर्वाद दिया। मंहत अमरदास जी महाराज को भी आचार्यो ने सम्मानित किया। इस मौके पर गोपाल शर्मा, योगेश सक्सेना, हरपाल सिंह सोलंकी, राममूर्ति मिश्रा, इलेश शर्मा, मनोज शर्मा, केजी शर्मा, पंकज मिश्रा, पवन मिश्रा आदि मौजूद थे।

Shukrawar Upay: शुक्रवार रात पढ़ें श्री लक्ष्मी नारायण हृदय स्तोत्र, धन

शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति का अवसर होता है. इस पाठ को करने से धन और वैभव में वृद्धि होगी, माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा. शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति का अवसर होता है. इस दिन माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करने पर आशीर्वाद प्राप्त होता है. लक्ष्मी कृपा प्राप्ति के लिए लोग शुक्रवार का व्रत भी रखते हैं. यदि आपके पास धन और वैभव की कमी है, आर्थिक स्थिति खराब है. दरिद्रता के कारण जीवन कठिन हो गया है तो आपको हर शुक्रवार की रात श्री लक्ष्मी नारायण हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. इस पाठ को करने से धन और वैभव में वृद्धि होगी, माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा. भगवान विष्णु भी आपसे प्रसन्न रहेंगे. श्रीलक्ष्मी नारायण हृदय स्तोत्र की पाठ विधि काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट बताते हैं कि श्रीलक्ष्मी नारायण हृदय स्तोत्रं का पाठ करने से पूर्व रात में स्नान करें या स्वयं को गंगाजल से पवित्र करके साफ वस्त्र धारण करें. उसके बाद एक चौकी पर पीला या गुलाबी वस्त्र बिछाएं. उस पर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर को स्थापित कर दें. फिर एक कलश में जल भरकर रख लें. यह भी पढ़ें: बुध गोचर आज, गजकेसरी योग से 3 राशिवालों का आर्थिक पक्ष होगा मजबूत, करियर में होगी उन्नति उसके बाद विधिपूर्वक फूल, अक्षत्, चंदन, कुमकुम, धूप, दीप, फल, मिठाई आदि अर्पित करके पूजन करें. केसर खीर का भोग लगाएं. फिर आसन पर बैठकर लक्ष्मी और नारायण का सच्चे मन से स्मरण करके श्रीलक्ष्मी नारायण हृदय स्तोत्रं का पाठ प्रारंभ करें. पाठ का समापन होने के बाद दोनों की आरती करें. उसके बाद कलश के जल को पूरे घर में छिड़क दें. फिर दोनों को प्रणाम करके मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें. इस...