ललित यादव

  1. Who is Lalit Yadav Mekes his IPL debut for Delhi Capitals against Rajasthan Royals DCvRR
  2. Lalit Yadav Biography in Hindi
  3. jungle raj suffer from phobia said lalit yadav there is no cure for these people asj
  4. ललित यादव ने शानदार कैच पकड़ा, MSD ने खलील के ओवर में जड़े 2 छक्के; मैच मोमेंट्स
  5. IPL 2023, Lalit Yadav
  6. Lalit Yadav And Axar Patel Created Strom, Scored 57 Runs In 20 Balls To Win Watch Video IPL 2022
  7. CSK vs DC: ललित यादव ने अजिंक्य रहाणे का एक हाथ से कैच पकड़ दिखाया पवेलियन का रास्ता, देंखे वीडियो


Download: ललित यादव
Size: 30.63 MB

Who is Lalit Yadav Mekes his IPL debut for Delhi Capitals against Rajasthan Royals DCvRR

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के गुरुवार को खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में दो बदलाव करते हुए दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के साथ 24 वर्षीय ऑलराउंडर ललित यादव को टीम में शामिल किया. रबाडा के नाम से तो क्रिकेट प्रेमी अच्छी तरह वाकिफ हैं लेकिन ललित यादव का नाम अधिकांश लोगों के लिए नया था. उन्हें मैच से पहले टीम के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने डेब्यू कैप दी. 24 वर्षीय ललित यादव को फरवरी ने हुई नीलामी में दिल्ली ने 20 लाख रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था. घरलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलने वाले ललित एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं. जो बल्लेबाजी के साथ साथ दाहिने हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. घरेलू क्रिकेट में है शानदार रिकॉर्ड साल 2017 में प्रथमश्रेणी डे्ब्यू करने वाले ललित यादव दिल्ली का तीनों फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. दिल्ली के लिए यादव 12 प्रथम श्रेणी, 24 लिस्ट ए और 35 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 570, 459 और 560 रन बनाए हैं. नहीं इसी दौरान 9, 29 और 27 विकेट भी झटके हैं. ऐसा है टी20 रिकॉर्ड और प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में उनका बतौर ऑलराउंडर शानदार रिकॉर्ड रहा है. 35 टी20 मैच में उन्होंने जहां 37.33 की औसत से 560 रन बनाए हैं वहीं इतने ही मैचों में 27 विकेट 27.11 के औसत और 6.86 रन की शानदार इकोनॉमी के साथ झटके हैं. बल्लेबाजी में उन्होंने 6 अर्धशतक जड़े हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 91 रन रहा है. वहीं गेंदबाजी में 10 रन देकर उन्होंने 3 विकेट लिए हैं. देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें

Lalit Yadav Biography in Hindi

ललित यादव का जीवनी , ललित यादव का जीवन परिचय , बायोग्राफी , कौन है , विकी , उम्र , रोचक तथ्य, लंबाई , गर्ल फ्रेंड , पत्नी और संपत्ति ( Lalit Yadav Biography in Hindi , Jivani, Family, Education, Career, Income, Salary , Lalit Yadav Age, Instagram, Wiki , Net Worth, Top Income, Girl Friend, Wife, Height And Weight) Lalit Yadav एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वह के दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज है जो मध्यक्रम में बलेबजी करते है और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। वह घरेलू क्रिकेट दिल्ली टीम के लिए खेलते हैं। इस लेख में हम आपको उनके जीवन परिचय, उम्र, करियर, शिक्षा, लंबाई, गर्लफ्रेंड और संपत्ति के बारे में विस्तार में बताएँगे। ललित यादव का जीवन परिचय (Lalit Yadav Biography in Hindi) नाम ललित यादव उपनाम लाली जन्म 3 जनवरी 1997 जन्म स्थान नज़फगढ़, दिल्ली, भारत पिता जिले सिंह यादव माता ज्ञात नहीं भाई तरुण यादव शिक्षा ज्ञात नहीं स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग कॉलेज स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज बैटिंग शैली दाएं हाथ के बल्लेबाज गेंदबाजी दाएं हाथ ऑफ ब्रेक गेंदबाज भूमिका आल राउंडर प्रोफेशन क्रिकेटर कोच रिकी पोंटिंग आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स घरेलू टीम दिल्ली क्रिकेट टीम जर्सी नंबर ज्ञात नहीं अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कोई नहीं धर्म हिन्दू वैबाहिक स्थति अविवाहित गर्लफ्रेंड ज्ञात नहीं नेट वर्थ ज्ञात नहीं वजन 60 किलोग्राम ऊंचाई 6 फीट 0 इंच बालों का रंग काला आँखों का रंग काला राशि मकर राशि शौक यात्रा करना ललित यादव जन्म, परिवार और शिक्षा (Lalit Yadav Birth, Family and Education) Lalit Yadav का जन्म 3 जनवरी 1997 में नई दिल्ली के नजफगढ़ के एक हिन्दू परिवार में हुआ।...

jungle raj suffer from phobia said lalit yadav there is no cure for these people asj

जंगलराज की बात करनेवाले फोबिया रोग से ग्रसित, बोले ललित यादव- इन लोगों का कोई इलाज नहीं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री और दरभंगा के विधायक ललित यादव ने भाजपा नेताओं के इस दावे को खारिज कर दिया है कि सारण की घटना जंगलराज का लौटना है. ललित यादव ने कहा कि जो लोग फोबिया रोग से ग्रसित हैं, वही ऐसा बयान दे रहे हैं. पटना. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री और दरभंगा के विधायक ललित यादव ने भाजपा नेताओं के इस दावे को खारिज कर दिया है कि सारण की घटना जंगलराज का लौटना है. ललित यादव ने कहा कि जो लोग फोबिया रोग से ग्रसित हैं, वही ऐसा बयान दे रहे हैं. ऐसे लोगों को कोई इलाज नहीं है. ललित यादव ने कहा कि बिहार में जंगल राज नहीं, बल्कि मंगल राज है. सारण हिंसा मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा को लेकर नीतीश कैबिनेट के मंत्री ललित यादव ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा पर जदयू नेता से बयान लेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा. यह जदयू का मामला है. उनके नेता ही बेहतर जवाब देंगे. मैं सरकार में नीतीश कुमार के साथ हूं, उपेंद्र कुशवाहा पार्टी में उनके साथ हैं. वैसे उपेंद्र कुशवाहा का बयान ना तो हमने देखा है और ना ही सुना है. इसलिए इस मामले पर कुछ कह नहीं सकते. बेहतर होगा कि जदयू के नेता से इस संबंध में बात करें. राजद और जदयू के बीच डील के मुद्दे पर ललित यादव ने साफ तौर पर कह दिया है कि इस बारे में जो कुछ कहा जा रहा है, वो गलत है. राजद और जदयू के बीच किसी तरह का कोई डील नहीं हुआ है. दोनों दल भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए महागठबंधन बनाकर सरकार चला रहे हैं. ललित यादव ने कहा कि सरकार बेहतर तरीके से चल रही है और उपेंद्र कुशवाहा प्रकरण से महागठबंधन प...

ललित यादव ने शानदार कैच पकड़ा, MSD ने खलील के ओवर में जड़े 2 छक्के; मैच मोमेंट्स

CSK और DC मैच से पहले वे दीपक चाहर को मजाकिया लहजे में थप्पड़ मारकर डराते नजर आए, हालांकि दीपक अपने कप्तान के मजाक को पहले ही भांप गए और हंसकर डरने की एक्टिंग करने लगे। इस मुकाबले को CSK ने 27 रनों से जीत लिया। इस मुकाबले के दौरान कुछ ऐसे ही रोचक लम्हे देखने को मिले, जिन्हें देख फैंस खुश हो गए। इस स्टोरी में आप मैच के कुछ ऐसे ही टॉप मोमेंट्स के बारे में पढ़ेंगे... धोनी ने चाहर को थप्पड़ मारकर डराया चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान MS धोनी ने अपने टीम के खिलाड़ी दीपक चाहर को डरा दिया। दरअसल, धोनी मैच से पहले टॉस के बाद वापस जा रहे थे, वहीं चाहर ड्वेन ब्रावो के साथ खड़े थे। धोनी ने वहां आकर चाहर को थप्पड़ मारने की एक्टिंग की। धोनी ने चाहर को कुछ इस तरह डराया। ललित यादव ने पकड़ा डाइविंग कैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ललित यादव ने शानदार कैच पकड़ा। 12वें ओवर में ललित गेंदबाजी कर रहे थे। अजिंक्य रहाणे स्ट्राइक पर थे। ओवर की पहली बॉल पर रहाणे ने स्ट्रेट शॉट खेला। ललित यादव ने बिना समय गवाएं दाएं की ओर डाइव लगाई और शानदार कैच लपका। ललित का देख अंपायर भी दंग रह गए। इम्पैक्ट- इस विकेट के बाद दिल्ली को मैच में वापसी करने का मौका मिला। इस ओवर में 5 और इसके अगले ओवर में 6 रन आए। ललित ने तीन ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया। खलील के ओवर में धोनी ने जमाईं 3 बॉउंड्री मैच का 19वां ओवर खलील कर रहे थे। उनके ओवर में चेन्नई के कप्तान धोनी ने 3 बॉउंड्री लगा दीं। इसमें 2 छक्के और 1 चौका शामिल रहा। इस ओवर में धोनी ने कुल 19 रन बनाए, 1 रन वाइड से और 1 रन बाय का आया। इम्पैक्ट- इस ओवर से चेन्नई को अच्छी बढ़त मिल गई और टीम ने 20 ओवर में 165+ का आंकड़ा पार कर लिया।

IPL 2023, Lalit Yadav

चेन्नई: बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच काफी रोमांचक मैच खेला गया। यह मैच चेन्नई ने जीतकर दिल्ली को करारी मात दी है। इस मैच में भले ही दिल्ली को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, इस टीम के एक खिलाड़ी ने कुछ ऐसा किया, जिसे देख अब हर कोई इस प्लयेर की तारीफ कर रहा है। हम बात कर रहे हैं, दिल्ली के ललित यादव (Lalit Yadav) की। ललित यादव को केकेआर (KKR) के खिलाफ खेले गए मैच में आराम दिया गया था। लेकिन, चेन्नई के खिलाफ खेला गए मैच में उन्होंने ऐसा शानदार कैच लपका, जिसकी अब हर तरफ तारीफ हो रही है। यह भी पढ़ें • दरअसल, चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में ललित यादव (Lalit Yadav) ने 12वें ओवर में शानदार ड्राइव लगाकर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने इस ओवर की पहले ही गेंद में अजिंक्य रहाणे को आउट कर अपनी टीम का हौसला बढ़ाया। ललित ने अजिंक्य रहाणे को गेंद डाली और फिर अपनी ही बॉल में शानदार कैच लपक कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। रहाणे ने गेंद को सामने की तरफ पुल किया। लेकिन, गेंद हवा में थी, ललित ने यह मौका हाथ से जाने नहीं दिया। WHAT A BLINDER! Catch of the season candidate? Tune-in to — Star Sports (@StarSportsIndia) उन्होंने अपनी दाईं ओर डाइव लगाते हुए एक हाथ से जमीन से कुछ सेंटीमीटर ऊपर गेंद को लपक लिया। ललित की फील्डिंग को देख बल्लेबाज सहित अंपायर भी हैरान रह गए। ललित के इस कैच को देखकर उनकी टीम का हैसला बढ़ गया। ललित ने 2 ओ‌वर्स में 11 रन देकर उन्होंने एक विकेट झटक लिया था। लेकिन, अगले ही ओवर में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। चेन्नई के शिवम दुबे और अंबाती रायुडू ने ललित की जमकर धुनाई की। दोनों ने इस ओवर में कुल तीन सिक्स जड...

Lalit Yadav And Axar Patel Created Strom, Scored 57 Runs In 20 Balls To Win Watch Video IPL 2022

ललित यादव और अक्षर पटेल ने मचाई खलबली, 20 गेंद में कूटे 57 रन, रोहित की रणनीति को किया बेअसर- Video IPL 2022: DC vs MI: ललित यादव (Lalit Yadav) को उनकी बड़ी हिटिंग के लिए जाना जाता है. लेकिन आईपीएल 2022 के अपने पहले मैच में ललित ने बड़ी हिटिंग के अलावा पिच पर जमने का भी टैलेंट दिखाया और दिल्ली को एक मुश्किल मैच जीतकर जीत के हीरो बन गए आखिरी 4 ओवर में पलटी बाजी ललित यादव और अक्षर पटेल ने मिलकर आखिरी के 4 ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी की जिसने मैच दिल्ली की तरफ मोड़ दिया. 16वें ओवर में यादव और पटेल ने मिलकर बुमराह के ओवर में 15 रन बटोरे, इसके बाद 17वें ओवर में 13 रन बनाए गए. मुंबई की ओर से 17वां ओवर थंपी ने करी थी लेकिन दोनों बल्लेबाजों पर असर छोड़ने में नाकाम रहे थे. 18वें ओवर में रोहित ने डेनियल सैम्स को गेंदबाजी अटैक पर लगाया था. इस ओवर में भी दिल्ली के बल्लेबाजों ने हिम्म्त नहीं हारी और कुल 24 रन बटोर पर मुंबई को मैच से बाहर कर दिया. इस ओवर में अक्षर ने 2 छक्के, ललित ने 1 छक्का और 1 चौका भी जमाया था. फिर 19वें ओवर की पहली गेंद पर ललित ने 1 रन लिया और दूसरी गेंद पर अक्षर ने 4 रन बनाकर दिल्ली को जीत दिला दी. 20 गेंद पर बने 57 रन अक्षर पटेल और ललित ने आखिरी के 20 गेंद पर 57 रन बनाकर दिल्ली को शानदार जीत दिला दी. अक्षर और ललित ने धुआंधार बल्लेबाजी कर धमाका कर दिया. मुंबई के कप्तान रोहित के पास दोनों बल्लेबाजों को आउट करने का कोई उपाय ही नहीं मिल पा रहा था. हिट मैन के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही थी. WHAT. A. CHASE. Scorecard - कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच दिल्ली के कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी की औ...

CSK vs DC: ललित यादव ने अजिंक्य रहाणे का एक हाथ से कैच पकड़ दिखाया पवेलियन का रास्ता, देंखे वीडियो

बता दें कि मैच में चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज डेवाॅन काॅन्वे (10) के जल्दी आउट होने के बाद, क्रीज पर बल्लेबाजी करने अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने आते हैं। रहाणे मैच में बहुत ही सावधानी से बल्लेबाजी कर रहे होते हैं कि 11वें ओवर, जो दिल्ली की ओर से करने ललित यादव करने आते है, उनकी पहली ही गेंद पर सामने की ओर रहाणे एक तेज तर्रार शाॅट खेलते हैं। लेकिन दूसरी ओर ललित यादव अपने दाएं ओर गिरते हुए एक शानदार कैच पकड़ रहाणे (21) को पवेलियन का रास्ता दिखाते हैं। दूसरी ओर ललित यादव के इस बेहतरीन कैच पकड़ने की वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। देंखे वायरल वीडियो WHAT A BLINDER! Catch of the season candidate? Tune-in to — Star Sports (@StarSportsIndia) चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, पहली पारी का हाल: गौरतलब है कि मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हैं और टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना पाती है। सीएसके की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 24, डेवाॅन काॅन्वे ने 10, अजिंक्य रहाणे ने 21, मोईन अली ने 7, शिवम दूबे ने 25, अंबाती रायडु ने 23, रवींद्र जडेजा ने 21 और एमएस धोनी ने 20 रन बनाए। दूसरी ओर आपको दिल्ली की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए तो विकेट अक्षर पटेल को भी मिले। इसके अलावा खलील अहमद, ललित यादव और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि चेन्नई से मिले 168 रनों के लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स हासिल कर पाती है या नहीं।