मार्च-अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां

  1. अप्रैल महीने में कौन कौन सी सब्जियां लगाएं? – ElegantAnswer.com
  2. मार्च में बोई जाने वाली इन 5 पत्तेदार सब्जियों से होगा बंपर मुनाफा, 1 महीने में हो जायेंगे तैयार
  3. फरवरी महीने में बोई जाने वाली सब्जियां। February mahine me boi jane wali sabjiyan। Krishakjan
  4. March April cultivation: मार्च
  5. अच्छी उपज, भरपूर फायदा के लिए जानें अप्रैल में बोई जाने वाली फसल के नाम
  6. मार्च अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां


Download: मार्च-अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां
Size: 44.43 MB

मार्च

मार्च-अप्रैल में कौन सी सब्जी लगाएं : यहाँ हम जानेंगे कि अच्छी पैदावार और ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए march april में कौन सी सब्जी की खेती करें। सब्जी की खेती अगर सही ढंग से और उन्नत विधि से किया जाय तब काफी अच्छा कमाई किया जा सकता है। लेकिन हमारे अधिकांश किसान भाई मौसम के अनुसार सब्जी की खेती का सही चुनाव नहीं कर पाते। इससे उन्हें ज्यादा पैदावार नहीं और कभी कभी घाटा सहन करना भी पड़ता है। लेकिन सब्जी को मौसम के अनुसार चुनाव किया जाए तब इससे लाखों की कमाई किया जा सकता है। तो अगर आप सब्जी की खेती करते है और इससे अच्छी कमाई करना चाहते है तब यहाँ बताई गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें। यहाँ हमने मार्च अप्रैल में कौन सी सब्जी लगाएं जिससे अच्छी कमाई हो इसकी पूरी जानकारी विस्तार से बताया है। अच्छी कमाई के लिए मार्च-अप्रैल में कौन सी सब्जी लगाएं वैसे तो मार्च और अप्रैल के महीने में आप ढेर सारे सब्जी की खेती कर सकते है। लेकिन यहाँ हमने ज्यादा कमाई देने वाले 10 सब्जी के बारे में यहाँ बता रहे है। आप अपने सुविधानुसार और मार्किट को ध्यान में रखकर सब्जी का चुनाव करें। 01. धनिया मार्च अप्रैल में आप धनिया की खेती कर सकते है। क्योंकि इस मौसम में धनिया की आवक कम हो जाती है जिससे आपको इसकी ज्यादा कीमत मिल सकती सकती। धनिया की खेती में आप इसकी हरी पत्ती को तो बेच इस सकते है, इसके साथ ही फल लग जाने पर इससे से भी अच्छी कमाई कर सकते है। 02. पालक मार्च अप्रैल में गर्मी बढ़ जाती है, इसलिए पालक की मांग काफी बढ़ जाती है। अधिकांश किसानों के पास सिंचाई की उत्तम व्यवस्था नहीं होती इसलिए ज्यादातर किसान पालक की खेती नहीं करते। इससे जो पालक की खेती करते है उन्हें काफी अच्छा दाम मिल जाता है। 03. बैंगन मार्च अप्र...

अप्रैल महीने में कौन कौन सी सब्जियां लगाएं? – ElegantAnswer.com

अप्रैल महीने में कौन कौन सी सब्जियां लगाएं? अच्छी कमाई के लिए मार्च-अप्रैल में कौन सी सब्जी लगाएं • धनिया मार्च अप्रैल में आप धनिया की खेती कर सकते है। • पालक मार्च अप्रैल में गर्मी बढ़ जाती है, इसलिए पालक की मांग काफी बढ़ जाती है। • बैंगन मार्च अप्रैल में शादियों का सीजन शुरू हो जाता है और जून तक चलता है। • पत्ता गोभी • फूल गोभी • कद्दू • भिंण्डी • टमाटर गर्मी में कौन सी सब्जी लगानी चाहिए? इसे सुनेंरोकेंगर्मियों के मौसम में कद्दू, करेला, भिंडी, लौकी, शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर, बैंगन, खीरा इत्यादि ग्रीष्मकालीन सब्जियों का आनंद लिया जा सकता है। इन दिनों में कौन सी सब्जी बोई जाती है? इसे सुनेंरोकेंइस माह में ब्रोकोली, फूलगोभी, आलू, टमाटर, मटर, मूली, पालक, पत्ता गोभी, धनिया, आलू , सौंफ के बीज, गाजर, शलगम आदि की खेती की जा सकती है। इस समय इन सब्जियों की खेती करने से अच्छा उत्पादन मिलने के साथ ही बेहतर मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है। मार्च महीने में कौन सी सब्जी लगाएं? इसे सुनेंरोकेंमार्च माह के मौसम को कई मुख्य सब्जी लगाने के लिए यह समय उपयुक्त माना जाता है। बाजार में अच्छे दाम मिल सके, इसलिए मार्च में कई सब्जियों की बुवाई की जाती है। मार्च में बुवाई की जाने वाली मुख्य शाकभाजी लौकी, भिंडी, करेला, ककड़ी, खीरा, बैंगन व पालक आदि है। अप्रैल मई में कौन सी सब्जी बोई जाती है? इसे सुनेंरोकेंमई माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻मई माह में फूलगोभी, बैंगन, प्याज, मूली, मिर्च की खेती से बेहतर उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। जून माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻जून माह में किसानों को फूलगोभी, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, बीन, भिण्डी, टमाटर, प्याज, चौलाई, शरीफा आदि की बुवाई कर...

मार्च में बोई जाने वाली इन 5 पत्तेदार सब्जियों से होगा बंपर मुनाफा, 1 महीने में हो जायेंगे तैयार

कम समय में जल्दी तैयार होने वाली फसल की खेती करके अधिक कमाई करना भला किसे नहीं पसंद होगा. कुछ फसलें ऐसी होती है जिन्हें लगाने के 2 महीने बाद पैदावार मिलनी होती हैं. और ऐसे में इन 2 महीनों में लागत बहुत अधिक लग जाती है जो छोटे किसानों के लिए ठीक नहीं होता है. और कुछ सब्जियां ऐसी होती हैं जो 1 से डेढ़ महीने में ही कटाई के लिए तैयार हो जाती हैं. ऐसे में सबसे कम समय में जल्दी तैयार होने वाली फसल में लागत बहुत कम आती है और मुनाफा अधिक होता है. 1.7 Related मार्च में बोई जाने वाली 5 पत्तेदार सब्जियां • पालक की खेती • मूली की खेती • धनियाँ की खेती • मेंथी की खेती • चौलाई की खेती ये 5 ऐसी पत्तेदार सब्जियां हैं जिसमें बहुत ही कम लागत लगती है. ये सब्जियां बुआई के 30 से 45 दिन के अन्दर कटाई के लिए तैयार हो जाते हैं. अतः किसान कम लागत में अधिक मुनाफा पाने के लिए इन पत्तेदार सब्जियों की खेती कर सकते हैं. पालक की खेती पालक एक पत्तेदार हरी सब्जी है जो बहुत कम लागत में सबसे कम समय में जल्दी तैयार होने वाली फसल है. पालक की 5 सबसे अच्छी खासियत होती है की- 1- यह सबसे कम लागत में एक महीने में तैयार हो जाती है. 2- एक बार पालक की बुआई करने के बाद 8 से 10 बार कटाई की जा सकती है. 3- Palak ki kheti पुरे वर्ष किसी भी महीने में की जा सकती है. 4- पालकी की खेती किसी भी प्रकार की मिटटी में बहुत आसानी से कर सकते हैं. 5- इसमें कम सिंचाई की जरुरत होती है. साथ ही रोग और कीट का झंझट नहीं होता है. सबसे कम समय में जल्दी तैयार होने वाली मूली की खेती मूली जड़ वाली फसल है. लेकिन यह एक ऐसी सब्जी है जिसकी जड़ और पत्तियां दोनों खाने के लिए उपयोग किये जाते हैं. मूली की खेती से कमाई करने के लिए हमेशा अच्छे और उन्नत किस्म...

फरवरी महीने में बोई जाने वाली सब्जियां। February mahine me boi jane wali sabjiyan। Krishakjan

दोस्तों, किसान भाईयों इस लेख में हम जानेंगे फरवरी महीने में बोई जाने वाली सब्जियां (February mahine me boi jane wali sabjiyan) कौन सी हैं। February महीने से जायद की फसलों की बुवाई का समय शुरू होता है। इन फसलों की बुवाई मार्च तक चलती रहती है। इस समय बोने पर ये फसलें अच्छी पैदावार देती हैं। इस मौसम में खीरा, ककड़ी, करेला, लौकी, तोरई, पेठा, पालक, फूलगोभी, बैंगन, भिण्‍डी, अरबी जैसी सब्ज़ियों की बुवाई करनी चाहिए। हम आगे कुछ मुख्य फसलों की मुख्य जानकारी दे रहे हैं। Table of Contents • • • • • ककड़ी की खेती (kakdi ki kheti):- किसान भाईयों ककड़ी की बुवाई के लिए उपयुक्त समय फरवरी से मार्च ही होता है लेकिन अगेती फसल लेने के लिए पॉलीथीन की थैलियों में बीज भरकर उसकी रोपाई जनवरी में भी की जा सकती है। इसके लिए एक एकड़ भूमि में एक किलोग्राम बीज की ज़रूरत होती है। इसे लगभग हर तरह की ज़मीन में उगाया जा सकता है। भूमि की तैयारी के समय गोबर की खाद डालनी चाहिए तथा खेत की तीन से चार बार जुताई करके बोरेक्स या सुहागा लगाना चाहिए। ककड़ी की बुवाई 02 मीटर चौड़ी क्यारियों में नाली के किनारों पर करनी चाहिए। पौधे से पौधे का अंतर 60 सेंटीमीटर रखना चाहिए। एक जगह पर दो से तीन बीज बोना चाहिए। बाद में एक स्थान पर एक ही पौधा रखना चाहिए। और इसमें समय समय पर खरपतवार नियंत्रण करते रहना चाहिए। यह भी पढ़ें:- करेला की खेती (karela ki kheti):- किसान भाइयों अगर करेले की खेती की बात की जाए तो हल्की दोमट मिट्टी करेले की खेती के लिए अच्छी मानी जाती है। करेले की बुवाई दो तरह से की जाती है; बीज से और पौधे से। करेले की खेती के लिए 2 से 3 बीज 2.5 से 5 मीटर की दूरी पर बोने चाहिए। बीज को बोने से पहले 24 घंटे तक पानी में भिगो...

March April cultivation: मार्च

मार्च महीना कई मुख्य सब्जी लगाने के लिए उपयुक्त माना जाता है. बाजार में अच्छे दाम मिल सके, इसलिए मार्च से अप्रैल महीने में कई सब्जियों की बुवाई की जाती है. ऐसे में चलिए जानते हैं मार्च से अप्रैल महीने के दौरान बोई जाने वाली सब्जी और इनके उन्नत किस्मों के बारे में- मार्च-अप्रैल में इन सब्जियों की करें खेती, हो जाएंगे अमीर मार्च-अप्रैल में कौन सी सब्जी लगाएं: फरवरी महीने की बुवाई करने के बाद किसान मार्च-अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियों की तैयारी करते हैं. अगर सब्जियों की खेती सही ढंग से और मौसम के अनुरूप की जाए तो अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. लेकिन बहुत बार देखने को मिलता है कि हमारे किसान भाई मौसम के अनुसार सब्जी की खेती का सही चुनाव नहीं कर पाते हैं जिसके कारण उन्हें नुकसान भी झेलना पड़ता है. ऐसे में अगर किसान भाई सब्जी की बुवाई मौसम के अनुसार करें तो इससे लाखों की कमाई कर सकते हैं. तो चलिए यहां जानते हैं कि किसान भाईयों को अच्छी पैदावार और बेहतर मुनाफे के लिए मार्च से अप्रैल महीने के दौरान कौन सी सब्जियों की खेती करनी चाहिए और इन सब्जियों की उन्नत किस्में कौन सी हैं. लौकी की खेती लौकी को कम पानी की फसल माना जाता है, इसलिए आप इसकी हैं. ककड़ी की खेती गर्मियों में ककड़ी खाना अच्छा माना जाता है. ऐसे में आप मार्च महीने में ककड़ी की बुवाई कर गर्मियों में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. गर्मियों में इसके सेवन से पेट को ठंडक पहुंचती है और साथ ही लू लगने की संभावना भी कम हो जाती है. इसकी उन्नत खेती के लिए गर्म एवं शुष्क जलवायु उपयुक्त होती है. इसकी खेती के लिए उन्नत किस्में अर्का शीतल,लखनऊ अर्ली, नसदार, नस रहित लम्बा हरा और सिक्किम ककड़ी में से किसी का भी चयन कर सकते हैं. धनिया की खेत...

अच्छी उपज, भरपूर फायदा के लिए जानें अप्रैल में बोई जाने वाली फसल के नाम

पुरे वर्ष में अप्रैल का महीना भारत के कृषकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण महीना होता है क्योंकि इस महीने में भारतीय हिंदी पंचांग के अनुसार नवरात्रि में नया साल आता है. और इस नए वर्ष के उपलक्ष में जहाँ एक ओर भारत में गेहूं, चना, जौ, मसूर, सरसों, तीसी जैसी अनेक फसलें पककर तैयार होती हैं तो वहीँ दूसरी तरफ नई फसलें भी बोई जाती हैं. अप्रैल में बोई जाने वाली फसल की बात करें तो इस महीने में मक्का, उड़द दाल, मूंग दाल, पत्ता गोभी, फूल गोभी, कद्दू, भिंण्डी, मूली पालकी, चौलाई इत्यादि फसलें बोई जाती हैं. 3.5 Related अप्रैल में बोई जाने वाली फसल अप्रैल महीने में बोई जाने वाली दलहनी फसलों की बात करें तो इन दिनों किसान गेहूं, चना, जौ की कटाई करके खेतों की अच्छी तरह से जुताई करके उड़द, मूंग, मक्का, सोयाबीन की खेती करते हैं. जो मई महीने के अंतिम सप्ताह से लेकर जून तक कटाई के लिए तैयार हो जाते हैं. इन फसलों की कटाई के बाद किसान खरीफ सीजन में बोई जाने वाली फसलों की तैयारी में लग जाते हैं. अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां April Me Boi Jane Wali Fasal में सब्जियों की बात करें तो कुछ ऐसी सब्जियाँ होती हैं जो पुरे वर्ष बोई जाती हैं और कुछ ऐसी सब्जियां होती हैं जिन्हें लगाने की एक निश्चित समय और मौसम निर्धारित होती है. तो चलिए हम इस पोस्ट में जानते हैं की अच्छी कमाई के लिए अप्रैल में कौन सी सब्जी की बुवाई करें. फूल गोभी फूल गोभी की खेती सर्दियों और गर्मियों में उगाई जाती है फूलगोभी से भरपूर फायदा फायदा लेने के लिए इसकी खेती अप्रैल में की जाती है जो जून में कटाई के लिए तैयार होती है. जून माह में शादियों का सीजन होता है जिसके कारण इनके भाव बहुत हाई रहते हैं. ऐसे में किसान अच्छी कमाई के लिए अप्रैल में...

मार्च अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां

इस पोस्ट में आप जान देखंगे की मार्च और अप्रेल में कोनसी पांच सब्जिया लगा सकते है! अगर सही तरीके से और उन्नत तरीकों से सब्जी की खेती की जाए तो काफी अच्छी कमाई की जा सकती है. लेकिन हमारे ज्यादातर किसान भाई मौसम के हिसाब से सब्जी की खेती का सही चुनाव नहीं कर पाते हैं. इससे उन्हें अधिक उपज नहीं मिल पाती और कई बार उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है। लेकिन अगर सीजन के हिसाब से सब्जी का चुनाव किया जाए तो इससे लाखों की कमाई की जा सकती है. मार्च-अप्रैल में बोई जाने वाली पांच सब्जिया • खीरा (Cucumber) • लौकी (bottle gourd) • भिंडी (lady finger) • गाजर (carrot) • पालक (spinach) खीरा: मार्च अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां खीरा एक सब्जी है जो उष्णकटिबंधीय देशों में उगाई जाती है। यह एक फल की तरह दिखता है, लेकिन वस्तुतः एक सब्जी है। इसके बहुत से प्रकार होते हैं, जैसे कि खीरा, सफेद खीरा, ककड़ी आदि। खीरे को आमतौर पर सलाद या सैंडविच में उपयोग किया जाता है, लेकिन इसे बनाने के विभिन्न तरीके होते हैं जैसे कि खीरे का अचार, खीरे का रायता, खीरे का सब्जी आदि। खीरा सेहत के लिए फायदेमंद होता है। यह हाईड्रेशन करने वाला फल होता है, जिससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती है। इसके अलावा, खीरे में विटामिन सी, फोलिक एसिड, और अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। खीरे में कम कैलोरी होती हैं, इसलिए वजन घटाने वालों के लिए यह एक अच्छा विकल्प होता है। लौकी कई तरह से खायी जा सकती है, जैसे कि दही वाली लौकी, लौकी की सब्जी, लौकी का हलवा आदि। लौकी में फाइबर, विटामिन सी, पोटेशियम और विभिन्न औषधीय गुण होते हैं, जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है! भिंडी: मार्च अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां...