मार्क अडैर

  1. Ireland announced limited overs team against south Africa
  2. T20 World Cup 2022: सिकंदर रजा के तूफान में उड़ा आयरलैंड, जिम्बाब्वे का धमाकेदार आगाज
  3. Ireland vs India 2nd T20I Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच
  4. IND vs IRE Challenge to maintain winning order against Ireland
  5. तस्कीन अहमद ने ठोक डाला कर्रा छक्का, 101 मीटर दूर जा गिरी बॉल, देखें वीडियो
  6. नेपाल आयरल्यान्डसँग १७ रनले पराजित
  7. IND vs IRE: नर्वस नाइंटीज का शिकार हो जाते दीपक हुडा, कैसे बचे
  8. अफ्रीका में आया तबरेज शम्सी का तूफ़ान, एक के बाद एक झटके 4 विकेट, महारिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास


Download: मार्क अडैर
Size: 50.7 MB

Ireland announced limited overs team against south Africa

राष्ट्रीय चयन समिति के हेड एंड्रू वाईट ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप सुपर लीग श्रृंखला घरेलू धरती पर हमारे इस तरह के पहले फिक्स्चर का प्रतिनिधित्व करती है। एक कठिन चुनौती का इंतजार है, हमें विश्वास है कि हमने जिस टीम को चुना है वह ग्राहम फोर्ड और एंड्रू बैलबर्नी को बहुत सारे विकल्प प्रदान करती है। जॉर्ज डॉकरेल की बल्लेबाजी में निरंतर सुधार ने हमें मध्य क्रम में मजबूती और अनुभव प्रदान किया है। हमारी गेंदबाजी यूनिट का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। आयरलैंड की वनडे टीम एंड्रू बैलबर्नी (कप्तान), मार्क अडैर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम केनेडी, जोश लिटल, एंड्रू मैकब्राइन, ग्रीम मैककार्टर, बैरी मैकार्थी, विलियम पोर्टरफील्ड, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर, क्रैग यंग। आयरलैंड की टी20 टीम एंड्रू बैलबर्नी (कप्तान), मार्क अडैर, जॉर्ज डॉकरेल, शेन गेटकैट, जोश लिटल, बैरी मैकार्थी, विलियम मैकक्लिंटॉक, केविन ओ'ब्रायन, नील रॉक, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रैग यंग। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आयरलैंड का सफर कहीं से भी आसान नहीं कहा जा सकता है। हाल ही में आयरलैंड के धाकड़ खिलाड़ी केविन ओ'ब्रायन ने संन्यास का ऐलान किया है। उनकी जगह भर पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान कार्य नहीं होगा। केविन के रहने से टीम को बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी मजबूती मिलती थी। देखना होगा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में आयरलैंड की टीम क्या रणनीति बनाती है और केविन ओ'ब्रायन के बगैर टीम का खेल कैसा रहेगा। मेहमान टीम का पलड़ा भारी नजर आता है।

T20 World Cup 2022: सिकंदर रजा के तूफान में उड़ा आयरलैंड, जिम्बाब्वे का धमाकेदार आगाज

जिम्बाब्वे की जीत के हीरो रहे सिकंदर रजा का यह पहला वर्ल्डकप अर्धशतक है सिकंदर रजा ने 48 गेंद खेलकर 82 रन की नायाब पारी खेली इस पारी में रजा ने 5 तूफानी छक्के और 5 चौके जड़े. वह पारी की आखिरी गेंद तक डटे रहे नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सोमवार को ग्रुप बी के दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने सिकंदर रजा तूफानी पारी की बदौलत आयरलैंड को आसानी से 31 रन से हरा दिया. इस ग्रुप के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा था. मैच में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बना पाई. जिम्बाब्वे की जीत के हीरो रहे सिकंदर रजा का यह पहला वर्ल्डकप अर्धशतक है. सिकंदर रजा ने 48 गेंद खेलकर 82 रन की नायाब पारी खेली. इस पारी में रजा ने 5 तूफानी छक्के और 5 चौके जड़े. वह पारी की आखिरी गेंद तक डटे रहे और अंतिम बॉल पर आउट हुए. आयरलैंड की खराब शुरुआत आयरलैंड की पारी की शुरुआत जिम्बाब्वे की तरह खराब तरीक से हुई. दूसरी गेंद पर पॉल स्टर्लिंग को रिचर्ड नगरवा ने बोल्ड कर दिया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लोर्कन टकर को भी रिचर्ड नगरवा ने तीसरे ओवर में चलता कर दिया. टकर ने 11 गेंदों पर 11 रन बनाए. चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर हैरी टैकर 1 रन बनाकर ब्लेसिंग मुजारबानी का शिकार हुए. आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और पॉवरप्ले जिम्बाब्वे के नाम रहा. आयरलैंड ने 3 विकेट गवाकर पॉवरप्ले में 34 रन बना. इसके बाद विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. खराब शुरुआत के बाद संभली जिम्बाब्वे ने दिया 175 का टारगेट टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत बेहद खर...

Ireland vs India 2nd T20I Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच

IND vs IRE 2nd T20I match Live Streaming: हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान जब आयरलैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी T20I मैच में उतरेंगे तो उनकी नजर सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी। डरबन में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मेजबान आयरलैंड पहले मैच में मिली हार का बदला लेने की फिराक में होगी। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम आयरिश टीम को 7 विकेट से हराने में सफल रही थी जिसमें दीपक हुड्डा ने शानदार 47 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच में उमरान मलिक का डेब्यू हुआ लेकिन वो सिर्फ 1 ओवर ही फेंक सके जिसमें 14 रन खर्च किए। अब दूसरे मैच में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

IND vs IRE Challenge to maintain winning order against Ireland

पटना:IND vs IRE: रविवार 26 जून को भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाने दो टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. डबलिन के मैदान पर खेला जाने वाला ये मैच हार्दिक पांड्या के लिए बहुत खास होने वाला है. इस मैच में हार्दिक पांड्या पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. बता दें कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. वहीं कोच राहुल द्रविड़ के अनुपस्थिति में पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को टीम का कोच बनाया गया है. लक्ष्मण पहली बार राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने जा रहे हैं. भारत का पलड़ा भारी भारत और आयरलैंड के बीच अब तक तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. तीनों मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को करारी शिकस्त दी है. पहली बार दोनों टीमों की भिड़ंत टी20 क्रिकेट विश्वकप 2009 में हुई थी. तब जहीर खान की खतरनाक गेंदबाजी के सामने आयरिश बैट्समैन ने घुटने टेक दिए थे. जहीर ने उस मैच में तीन ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिया था. भारत ने यह मैच आठ विकेट से अपने नाम किया था. वहीं 2018 में विराट के नेतृत्व में भारत ने दो मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से आयरलैंड को परास्त किया था. अजेय क्रम रखना बरकरार चाहेगा भारत हार्दिक के नेतृत्व में ‘युवा ब्रिगेड’ के सामने आयरलैंड के खिलाफ जीत का क्रम बरकरार रखने की चुनौती होगी. भारत की बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत है. ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ के उपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी. मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, , वेंकटेश अय़्यर, कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ दिनेश कार्तिक टीम को मजूबती प्रदान करेंगे. वहीं गेंदबाजी में हर्षल पटेल, आवेश खान, अक्षर पटेल के साथ आईपीएल 2022 में अपने ...

तस्कीन अहमद ने ठोक डाला कर्रा छक्का, 101 मीटर दूर जा गिरी बॉल, देखें वीडियो

नई दिल्ली: बांग्लादेश-आयरलैंड के बीच शनिवार को सिलहट में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में तस्कीन अहमद ने कर्रा छक्का ठोक गदर मचा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की ओर से शाकिब अल हसन, तौहीद हृदय और मुशफिकुर रहीम की धमाकेदार पारियों के बाद तस्कीन अहमद पर भी तूफानी बल्लेबाजी का खुमार चढ़ा और उन्होंने 101 मीटर का छक्का ठोक दंग कर दिया। गेंदबाज भी रह गया दंग ये नजारा 47वें ओवर में देखने को मिला। मार्क अडैर की गेंद पर तस्कीन ने घुटने मोड़े और डीप कवर पॉइंट की ओर करारा छक्का ठोक डाला। ये छक्का देख गेंदबाज मार्क अडैर भी दंग रह गए। हालांकि तस्कीन इसके बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और ग्राहम हूम की गेंद पर मार्क अडैर के हाथों कैच पकड़े गए। वह 11 रन बनाकर आउट हो गए। A mammoth 101 metres SIX by Taskin Ahmed! — SJM🇧🇩  (@SJM_007) तौहीद हृदय की शानदार बल्लेबाजी बांग्लादेश ने पहले वनडे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 338 रन जड़े। इसमें डेब्यू करने वाले बल्लेबाज तौहीद हृदय ने 85 गेंदों में 8 चौके-2 छक्के ठोक 92 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने 93 और मुशफिकुर रहीम ने 44 रनों की शानदार पारी खेली। कैसी मापी जाती है छक्के की लंबाई पूरे मैदान की इंच से इंच की दूरी विकेट के दोनों सिरों से मापी जाती है। जब कोई बल्लेबाज गेंद को छक्के के लिए हिट करता है, तो बल्ले से लगने के बाद उसकी दूरी को स्पाइडर कैम से रिकॉर्ड किया जाता है। इसके बाद बॉल जहां गिरती है उस सटीक बिंदु तक ट्रैक किया जाता है। इसके बाद छक्के की दूरी बताई जाती है। सूचना एवं जन संपर्क विभाग डेली बुलेटिन लाइव अपडेट • June 16, 2023 • June 16, 2023 • June 16, 2023 • June 16, 2023 • June 16, 2023 ...

नेपाल आयरल्यान्डसँग १७ रनले पराजित

नेपाल आयरल्यान्डसँग १७ रनले पराजित चार देशीय श्रृङ्खला अन्तर्गत आयरल्यान्डसँग भएको खेलमा नेपाल १७ रनले पराजित भएको छ। ओमानको अल अमेरट रङ्गशालामा भएको खेलमा आयरल्यान्डले दिएको सामान्य लक्ष्य पनि नेपालले पूरा गर्न सकेन। आयरल्यान्डले दिएको १२८ रनको लक्ष्य पछ्याउने क्रममा नेपाल नौविकेट गुमाएर १११ रनमै समेटियो। नेपालका लागि कुशल भुर्तेल र आरिफ शेखले राम्रो शुरूआत गरेका थिए। उनीहरूले पहिलो विकेटका लागि ४.१ ओभरमा २६ रन बनाएका थिए। त्यसपछि भने नेपालका लगातार विकेट झरे। नेपालका लागि दीपेन्द्रसिंह ऐरीले २८, आरिफ शेखले २३, कुशल भुर्तेलले १५ र कमलसिंह ऐरीले १३ रन बनाए। अन्य खेलाडीले भने दोहोरो अङ्क पनि जोड्न सकेनन्। आयरल्यान्डका लागि मार्क अडैर, सिमीसिंह, बेरी म्याककार्थी र एन्डी क्याकब्राइनले दुई-दुई विकेट लिए। त्यस्तै, कर्टिस क्याम्फरले एक विकेट लिए। यसअघि टस हारेर ब्याटिङको निम्तो पाएको आयरल्यान्डले सबै विकेट गुमाएर १२७ रन बनाएको थियो। आयरल्यान्डका लागि जर्ज डकरलले २८ र कर्टिस क्याम्फरले २० रन बनाए। नेपालका लागि दीपेन्द्रसिंह ऐरीले चार, अविनाश बोहराले दुई तथा कमलसिंह ऐरी, जितेन्द्र मुखिया र सन्दीप लामिछानेले एक-एक विकेट लिए। चार देशीय श्रृङ्खलाको अङ्कतालिकामा नेपाल पुछारमा रह्यो। नेपालले एक खेल मात्रै जितेको थियो भने दुई खेलमा पराजित भयो। क्रिकेट ओमानको अल अमेरट रङ्गशालामा भएको खेलमा आयरल्यान्डले दिएको सामान्य लक्ष्य पनि नेपालले पूरा गर्न सकेन। आयरल्यान्डले दिएको १२८ रनको लक्ष्य पछ्याउने क्रममा नेपाल नौविकेट गुमाएर १११ रनमै समेटियो। नेपालका लागि कुशल भुर्तेल र आरिफ शेखले राम्रो शुरूआत गरेका थिए। उनीहरूले पहिलो विकेटका लागि ४.१ ओभरमा २६ रन बनाएका थिए। त्यसपछि भने नेपालका लगातार विके...

IND vs IRE: नर्वस नाइंटीज का शिकार हो जाते दीपक हुडा, कैसे बचे

नई दिल्ली. भारत ने आयरलैंड को दूसरे टी20 में 4 रन से हराकर 2 टी20 की सीरीज अपने नाम कर ली. आयरलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन की दरकार थी. आयरलैंड के बल्लेबाज मार्क अडैर ने उमरान मलिक की लगातार दो गेंदों पर 2 चौके जड़कर टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी थी. लेकिन, उमरान ने वापसी करते हुए आखिरी तीन गेंद में सिर्फ 3 रन दिए और भारत ने मुकाबला और सीरीज दोनों जीत ली. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए थे. टीम इंडिया के दीपक हुडा ने तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंद में 104 रन की पारी खेली और वो भारत की तरफ से टी20 में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने. यह दीपक का इंटरनेशनल टी20 में पहला शतक है. दीपक हुडा ने भले ही आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में शतक जड़ा हो. लेकिन, इस पारी के दौरान जब वो 90 रन के पार पहुंचे तो नर्वस हो गए थे. उन्होंने मैच के बाद बीसीसीआई टीवी पर साथी बल्लेबाज और दोस्त संजू सैमसन से बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया. दीपक ने कहा, “देश के लिए शतक लगाना हमेशा ही खास होता है और उस पर से जीत मिले तो यह और भी स्पेशल हो जाता है. लेकिन, मैं एक बात कबूल करूंगा कि मैं शतक के करीब पहुंचने के बाद नर्वस हो गया था. लेकिन, आज मेरा दिन था और शतक पूरा हो गया.” From maiden T20I ? & 5⃣0⃣ & record-breaking stand to Umran Malik’s fine comeback in the last over. ?? On the mic with Full video ? ⬇️ — सैमसन ने भी टी20 में पहला अर्धशतक जड़ा दीपक हुडा के शतक के साथ दूसरे टी20 में संजू सैमसन ने भी इंटरनेशनल टी20 में पहला अर्धशतक जमाया. उन्होंने 42 गेंद में 77 रन ठोके. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 176 रन की पार्टनरशिप हुई. यह टी20 में भारत...

अफ्रीका में आया तबरेज शम्सी का तूफ़ान, एक के बाद एक झटके 4 विकेट, महारिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

मैच में पहले खेलते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब मेंलक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम पूरे ओवर खेलकर 9 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। सीरीज के पहले टी 20 मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और जल्दी ही क्विंटन डी कॉक (20) के रूप में पहली सफलता अर्जित की। इसके बाद टेम्बा बवुमा (13) और मलान (4) के विकेट भी जल्दी गिर गए। यहाँ से वैन डर डुसेन और एडेन मार्करम ने कुछ बेहतरीन शॉट खेलते हुए स्कोर को आगे बढाया लेकिन डुसेन 18 गेंद पर 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। मार्करम और डेविड मिलर ने क्रमशः 39 और 28 रन बनाकर स्कोरबोर्ड आगे बढ़ाया। अंत में रबाडा ने 9 गेंद पर 19 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 165 रन तक पहुंचा दिया। आयरलैंड की टीम की तरफ से मार्क अडैर ने 3, सिमी सिंह और जोशुआ लिटल ने 2-2 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग (6) और केविन ओ’ब्रायन (0) का विकेट जल्दी गंवा दिया। उनके बाद जॉर्ज डॉकरेल भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। एंड्रू बैलबर्नी अच्छा खेल रहे थे लेकिन 22 रन के निजी स्कोर पर उन्हें लुंगी एनगिडी ने पवेलियन भेजकर कुल स्कोर 34/4 कर दिया। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और जीत आयरलैंड से दूर होती रही। हैरी टेक्टर ने जरुर क्रीज पर टिकने का प्रयास करते हुए 34 गेंद पर 36 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाज आउट होते रहे। मैकार्थी ने अंत में 30 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन यह नाकाफी थी और टीम 9 विकेट पर 132 रन ही बना पाई। दक्षिण अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने 27 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। एनगिडी और लिंडे ने भी 2-2 विकेट प्राप्त किये। आपको बता दें इसके साथ ही तब...