मार्कस स्टोइनिस

  1. मार्कस स्टोइनिस
  2. 5 Sixes In An Over In IPL Watch Abhishek Sharma CREATE Unwanted Record, Marcus Stoinis & Nicolas Pooran Hit 5 Six In An Over
  3. IPL 2023 marcus stoinis powerful innings against Mumbai indians
  4. IPL 2023: मार्कस स्टोइनिस ने बनाया LSG के लिए चौथा सर्वोच्च स्कोर, अंतिम 3 ओवर में ऐसे पलट दी पारी
  5. बारिश के कारण रद्द मैच में बडोनी ने बचाई लखनऊ की लाज – ThePrint Hindi
  6. VIDEO, KKR vs LSG
  7. Marcus Stoinis


Download: मार्कस स्टोइनिस
Size: 38.28 MB

मार्कस स्टोइनिस

• 11 सितंबर 2015बनाम अंतिम एक दिवसीय 18 जनवरी 2019बनाम टी20ई पदार्पण (कैप 31 अगस्त 2015बनाम अंतिम टी20ई 25 नवंबर 2018बनाम घरेलू टीम की जानकारी वर्ष टीम 2008/09–2009/10 2012/13 2012/13–2016/17 (शर्टनंबर38) 2013/14–वर्तमान 2015 2016–2018 (शर्टनंबर17) 2017/18– 2018 कैरियर के आँकड़े प्रतियोगिता मैच 26 19 53 68 रन बनाये 896 136 2,857 2,023 औसत बल्लेबाजी 42.66 15.11 33.61 36.12 शतक/अर्धशतक 1/6 0/0 4/19 3/14 उच्च स्कोर 146 33 170 146 गेंद किया 1006 230 4,016 2,016 विकेट 22 9 52 48 औसत गेंदबाजी 46.22 35.44 42.36 38.70 एक पारी में ५ विकेट 0 0 0 0 मैच में १० विकेट 0 0 0 0 श्रेष्ठ गेंदबाजी 3/16 2/27 4/73 4/43 कैच/स्टम्प 7/– 7/– 21/– 21/– स्रोत: मार्कस पीटर स्टोनिस (जन्म 16 अगस्त 1989) एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर है जो ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय टीम के लिए सीमित ओवर क्रिकेट खेलता है। उन्हें पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया और मेलबर्न स्टार्स में घरेलू स्तर पर अनुबंधित किया गया है, और वे पहले पर्थ स्कॉर्चर्स और विक्टोरिया के लिए भी खेल चुके हैं। संदर्भ [ ]

5 Sixes In An Over In IPL Watch Abhishek Sharma CREATE Unwanted Record, Marcus Stoinis & Nicolas Pooran Hit 5 Six In An Over

दूसरी गेंद - वाइड दूसरी गेंद अभिषेक ने वाइड फेंकी, जिससे इस ओवर में अबतक 1 गेंद पर 7 रन बन गए थे. दूसरी गेंद - छक्का इस गेंद पर स्टोइनिस ने छक्का लगाकर मैच के रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया था. अब तक 2 गेंद पर 13 रन बन गए थे. तीसरी गेंद पर स्टोइनिस आउट तीसरी गेंद पर अभिषेक ने वापसी की और स्टोइनिस को अब्दुल समद के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. स्टोइनिस ने 25 गेंद पर 40 रन की पारी खेली, जिसमें मार्कस ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए थे. स्टोइनिस के आउट होने से अभिषेक के चेहरे पर सकून के भाव नजर आ रहे थे. अब बल्लेबाजी करने निकोलस पूरन आए थे. अबतक 3 गेंद पर 13 रन बन चुके थे. स्ट्राइक पर अब पूरन थे और सामने अभिषेक शर्मा थे. चौथी गेंद पर - छक्का क्रीज पर आते ही पूरन ने अपनी पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाकर गेंदबाज के होश उड़ा दिए. गेंदबाज को यकीन ही नही हो रहा था कि ऐसा भी हो सकता था. पूरन ने लॉग ऑन पर छक्का लगाकर अपनी पारी की शानदार शुरूआत की थी. पांचवीं गेंद पर- छक्का पूरन ने एक बार फिर कमाल किया औऱ इस गेंद पर भी छक्का लगाकर धमाका कर दिया. हैदराबाद के चेहरे पर चिंता के बादल साफ झलक रहे थे. छठी गेंद पर - छक्का अभिषेक शर्मा की इस गेंद पर भी पूरन ने छक्का लगाकर राजीव गांधी स्टेडियम में भूचाल ला दिया था. पूरन ने अपनी पारी की पहली 3 गेंद पर 3 छक्के लगाए और गेंदबाज अभिषेक के ओवर में कुल 5 छक्के लगे, इस ओवर में कुल 31 रन बने और मैच का रूख पूरी तरह से लखनऊ की टीम की ओर झुक गया था. 16 ओवर के बाद लखनऊ ने 3 विकेट पर 145 रन बना लिए थे. अब 24 गेंद पर लखऊ को जीत के लिए 37 रन की दरकार थी. अभिषेक शर्मा का यह ओवर टर्निंग पॉइंट था. इसी ओवर ने मैच को पलट कर रख दिया था. IPL में एक ओवर में पांच छक्के ख...

IPL 2023 marcus stoinis powerful innings against Mumbai indians

आईपीएल 2023 के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को 178 रन का लक्ष्य दिया है। मार्कस स्टोइनिस की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत लखनऊ की टीम इस स्कोर तक पहुंच सकी। स्टोइनिस ने 47 गेंदों में 89 रन की विस्फोटक पारी खेली। एक समय स्टोइनिस का निजी स्कोर 35 गेंदों में 45 रन था। 36 गेंदों में उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और उसके बाद तो उन्होंने अपना गियर ही बदल लिया। फिफ्टी पूरी करने के बाद स्टोइनिस का दिखा रौद्र रूप स्टोइनिस ने हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद मैदान पर तबाही मचाना शुरू कर दिया। अगली 12 गेंदों में स्टोइनिस ने करीब 366 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 रन ठोक दिए। अपनी पारी में स्टोइनिस ने चौके से ज्यादा छक्के जड़े। दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने 4 चौके और 8 छक्के लगाए। इसमें से 4 छक्के उनके हाफ सेंचुरी के बाद आए।

IPL 2023: मार्कस स्टोइनिस ने बनाया LSG के लिए चौथा सर्वोच्च स्कोर, अंतिम 3 ओवर में ऐसे पलट दी पारी

आईपीएल 2023 के मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने एक और जबरदस्त पारी खेली। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान लखनऊ सुपर्जायंट्स (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच हो रहा है जहां मार्कस ने अपनी टीम की पहले बैटिंग के दौरान 47 गेंदों पर नाबाद 89 रनों की पारी खेली। स्टोइनिस की पारी की खासियत इस मुश्किल पिच पर उनका ढलना और फिर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ना है। ये ऐसी पिच नहीं है जहां आपको बहुत आसानी से शॉट लगते हुए नजर आएंगे। इसलिए बीच में आकर समय बिताना काफी महत्वपूर्ण है। स्टोइनिस को यह करने का मौका कुणाल पांड्या के साथ मिला और दोनों ने जेसन बेहरेनडॉर्फ द्वारा 2 विकेट जल्दी गिराने के बाद एक बढ़िया अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इसके साथ ही स्टोइनिस ने लखनऊ की टीम के लिए चौथा सर्वोच्च स्कोर भी बना दिया है। कुणाल पांड्या के रिटायर होने के बावजूद स्टोइनिस का जलवा इस कदर था कि लखनऊ ने अंतिम 3 ओवर में 54 रन ठोक दिए। 18वें ओवर में 24 रन आए और ये क्रिस जॉर्डन ने किया था। लखनऊ की पारी के लिए ये ओवरअहम है क्योंकि यहीं से पूरा मोमेंटम शिफ्ट हो गया। LSG vs MI: लखनऊ की धीमी पिच पर मार्कस स्टोइनिस का तेज प्रहार, एलएसजी ने दिया 178 रनों का टारगेट इस ओवर में क्रिस जॉर्डन ने लगातार खराब गेंदबाजी की जहां पहली गेंद पर छक्का, दूसरी पर कोई रन नहीं आया, अगली दो गेंदों पर चौके, पांचवी गेंद पर छक्का और छठी गेंद पर फिर नजाकत से मारा गया एक और चौक शामिल था। 19 और 20 ओवर में 15 15 रन बने। 17वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस 35 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन 20वें ओवर की समाप्ति तक उन्होंने 47 गेंदों पर नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी जो उनकी अति आक...

बारिश के कारण रद्द मैच में बडोनी ने बचाई लखनऊ की लाज – ThePrint Hindi

लखनऊ, तीन मई (भाषा) चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबला बुधवार को यहां बारिश की भेंट चढ़ गया। लखनऊ सुपरजाइंट्स की पारी में आखिरी ओवर के दौरान बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा और इसके बाद भी रूक-रूक कर बारिश होती रही जिससे मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। इस मैच से दोनों टीमों ने एक-एक अंक साझा किया। आईपीएल के मौजूदा सत्र में यह पहला मैच है जिसे बारिश के कारण बीच में ही रोकना पड़ा था। दोनों टीमों के नाम अब 10 मैचों में एक समान 11 अंक है। लखनऊ की टीम बेहतर नेटरनरेट के कारण तालिका में दूसरे जबकि चेन्नई तीसरे स्थान पर है। दूसरी पारी में पांच ओवर का मुकाबला शुरू होने का कटऑफ समय शाम सात बजकर 28 मिनट था लेकिन बारिश और मैदान गीला होने के कारण इसके आधा पहले ही अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया। इससे पहले बारिश के कारण टॉस आधे की देरी से हुआ था जबकि पारी की शुरुआत में 15 मिनट का विलंब हुआ था। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर हालांकि आयुष बडोनी ने 59 रन की नाबाद पारी खेल कर लखनऊ की लाज बचायी। उनकी पारी से टीम ने बारिश के कारण खेल रोके जाने तक सात विकेट पर 125 रन बनाये। जिस पिच पर दूसरे बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे वहां बडोनी ने 33 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के लगाये। उन्होंने निकोलस पूरन के साथ छठे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। पूरन 31 गेंद की पारी में सिर्फ 20 रन ही बना सके। टीम ने 15 से 19वें ओवर तक 63 रन जोड़े। चेन्नई के लिए मोईन अली, महीश तीक्षणा और मथीश पथिराना ने दो-दो विकेट लिये। मोईन से चार ओवर में सिर्फ 13 रन दिये जबकि तीक्षणा ने इतने ही ओवर में 37 रन खर्च किये। पथिराना ने 3.2 ओ...

IPL

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने ने मंगलवार को आईपीएल 2023 के एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की. इस जीत के साथ जहां एलएसजी अंक तालिक में नंबर-3 पर आ गई है. वहीं मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में जगह पक्की करने का काम फिलहाल अधूरा रह गया है. 178 रनों का दिया था लक्ष्य रखा पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने मुंबई के सामने 178 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में मुंबई 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाई. इस जीत के बाद क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली लखनऊ टीम ने 15 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ की दहलीज पर कदम रख दिया है. लखनऊ को अपना आखिरी मैच 20 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलना है. यह मैच जीतते ही लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. मोहसिन खान ने की बेहतरीन गेंदबाजी आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को सिर्फ 11 रनों की जरूरत थी लेकिन मोहसिन खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की और सिर्फ 5 रन देकर टीम को जीत दिलाई. मार्कस स्टोइनिस ने बनाया 7वां अर्धशतक इस सीजन मार्कस स्टोइनिस लखनऊ के सबसे अहम बल्लेबाज रहे हैं. मुंबई के खिलाफ जब लखनऊ की टीम मुश्किल में थी तो इस बल्लेबाज ने पहले 35 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया. उसके बाद और खतरनाक रवैया अपनाया. स्टोइनिस ने 47 बॉल पर 189.36 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 89 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 8 छक्के निकले. उनके अलावा कप्तान क्रुणाल पंड्या 42 गेंदों पर 49 रन बनाकर रिटायर्ड हो गए. मुंबई के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 2 और पीयूष चावला ने 1 विकेट लिया. पॉइंट्स टेबल पॉइंट टेबल की बात करें, तो मुंबई इंडियंस ने अब तक 13 मैच खेले, जिसमें से 7 में जीत दर्ज कर 14 अंक हासिल हैं. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम इस समय चौथे नंबर पर काबिज...

VIDEO, KKR vs LSG

• • Cricket Hindi • VIDEO, KKR vs LSG- मार्कस स्टोइनिस खा गए गच्चा, वैभव अरोड़ा ने तीखी बाउंस पर यूं बनाया शिकार VIDEO, KKR vs LSG- मार्कस स्टोइनिस खा गए गच्चा, वैभव अरोड़ा ने तीखी बाउंस पर यूं बनाया शिकार एक महत्वपूर्ण मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस अपना खाता भी नहीं खोल पाए और युवा वैभव अरोड़ा की बाउंसर पर पवेलियन लौटे. वैभव अरोड़ा ने मार्कस स्टोइनिस का लिया विकेट @IPL-BCCI इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ रही है. दोनों टीमों के लिए यह प्लेऑफ के लिहाज से अहम मुकाबला है और इस मैच में लखनऊ के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस अपना खाता भी नहीं खोल पाए वह युवा तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा की गेंद पर गच्चा खा गए और कैच आउट होकर पवेलियन लौटे. वैभव की यह बाउंसर इतनी तीखी थी कि स्टोइनिस उसे संभाल ही नहीं पाए. Also Read: • • • इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था इसे सही साबित करने का काम वैभव अरोड़ा ने ही किया, जिन्होंने अपने एक ही ओवर में 2 विकेट दिलाकर केकेआर का दबदबा मैच पर बनाया. उन्होंने पारी के 7वें ओवर में 2 विकेट अपने नाम किए. इससे चलते एलएसजी का स्कोर 55 रन पर 3 विकेट हो गया था, जबकि पावरप्ले में वह 1 विकेट गंवाकर 54 रन पर पहुंचकर सही दिशा में आगे बढ़ती दिख रही थी. प्रेरक माकंड़ (26) को आउट करने के बाद वैभव अरोड़ा के सामने मार्कस स्टोइनिस बैटिंग पर उतरे. हिमाचल प्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने बाउंसर से उनका स्वागत किया. स्टोइनिस ने इस बल्ले से दबाने की कोशिश की लेकिन ग्लब्स पर लगकर नीचे गिर गई. अब अगली गेंद को भी वैभव ने बाउंसर ही फेंका, जिसकी स्टोइनिस ने उम्म...

Marcus Stoinis

• ODI debut(cap 11 September 2015v Last ODI 22 March 2023v ODI shirt no. 17 T20I debut(cap 31 August 2015v Last T20I 4 November 2022v T20I shirt no. 17 Domestic team information Years Team 2008/09–2009/10 2012/13 2012/13–2016/17 2013/14–present 2016–2018 2017/18–present Western Australia 2018 2019 2020–2021 Delhi Capitals 2022–present 2022 Career statistics Competition Matches 60 51 63 112 Runs scored 1,326 803 3,348 2,751 28.21 29.74 33.14 30.56 100s/50s 1/6 0/2 4/25 4/14 Top score 146 78 170 146 1,753 428 5,086 3,105 40 18 68 79 42.92 34.11 40.44 36.31 0 0 0 0 10 wickets in match 0 0 0 0 Best bowling 3/16 3/34 4/73 4/43 Catches/ 15/– 16/– 23/– 34/– Source: 12 April 2023 Marcus Peter Stoinis (born 16 August 1989) is an Australian Early life [ ] Stoinis is an Australian of Greek heritage, he was born in Domestic and T20 career [ ] After playing several In Australia, Stoinis has played club cricket for Scarborough in the In December 2012, Stoinis was selected in the He was signed by the Stoinis was promoted to permanently open the batting for the Melbourne Stars in 2018, and the move paid dividends. Signing a four-year deal at the start of the season, Stoinis was the leading run scorer for the Stars in the In the Melbourne derby on 5 January 2020, Stoinis was fined $7,500 for a homophobic slur directed at On 12 January 2020, Stoinis scored 147 from 79 balls against In April 2022, he was bought by the In March 2023, he was signed by the San Francisco Unicorns for the first e...