माता रानी के वीडियो डाउनलोड

  1. Best 50+ Mata Rani Status in Hindi
  2. Navratri ke Bhajan: सुनिए चैत्र नवरात्रि भजन इस चैत्र नवरात्रि पे।
  3. भजन: मन लेके आया, माता रानी के भवन में
  4. रांची के इस मंदिर में माता रानी पर चढ़ा फूल भक्त पर गिरे, तो हर हाल में पूरी होती है मनोकामना, जानें लोकेशन


Download: माता रानी के वीडियो डाउनलोड
Size: 54.8 MB

Best 50+ Mata Rani Status in Hindi

दोस्तों क्या आप भी ढूंढ रहे हैं माता रानी पर लिखे स्टेटस तो आज के पोस्ट में हमने आपके साथ शेयर किये हैं Best 50+ Mata Rani Status in Hindi, जय माता दी स्टेटस 2023 ये सभी स्टेटस आज आपको बहुत पसंद आने वाले हैं जब आपके सर पे माता रानी का आशीर्वाद होता है तो आपका काम हमेसा अच्छे ही होते है माता रानी के भक्तों को माता रानी के एक दर्शन से ही उनके सरे काम शुभ होते हैं रोज अपने दिन को बनाने के लिए आज इन सभी स्टेटस को पद कर अपने दिन की शुरुवात कर सकते हैं। Mata Rani Images For Whatsapp mata rani status माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं. Maa durga ke charno me jab shish jhukate ha sari musibaton se ladne ki takat pate hain. शेर पर सवार है मेरी मैया शेरा वाली देखों शान माँ की है बड़ी निराली. Sher par sawar hai meri maiya shero wali dekhon shaan maa ki hai badi nirali. Mata Rani Images Hd Download mata rani ke status यूँ ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे, तकदीरें बनती हैं मैया तेरे दर पे. Yun hi nhi jhukti duniya tere dar pe takdiren banti ha maiya Tere Dar pe.. माँ के चरणों में रखो आस्था अँधेरे में भी दिखेगा रास्ता। Maa ke chardno me rakho Aastha andhere me bhi dikhega rasta. mata rani status image mata rani status in hindi माता रानी तेरा नाम लेकर ही होती है मेरी सुबह और शाम है जब तक ना लिखलु तेरा नाम माता रानी रुक जाता है मेरा सारा काम है जय माता दी। Mata rani tera naam lekar hi hoti ha meri subha aur sham hai jab tak naa likhlu tera naam mata rani ruk jata hai mera sara kam hai. Jai mata di.. माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं, मात...

Navratri ke Bhajan: सुनिए चैत्र नवरात्रि भजन इस चैत्र नवरात्रि पे।

माता रानी के दिन यानी नवरात्रि जल्द ही दस्तक देने वाली है। होली के बाद पड़ने वाली इस नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि कहते हैं। इस बार 13 अप्रैल, मंगलवार से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। वैसे तो माता रानी का वाहन शेर है लेकिन माना जाता है कि नवरात्रि के पवन अवसर पर मां अलग-अलग वाहनों पर आती हैं। क्योंकि इस बार नवरात्रि ( । चैत्र नवरात्रि भजन – Chaitra Navratri ke Bhajan नवरात्रि के अवसर पर देवी मां के भजन सिर्फ कानों को ही नहीं बल्कि सुनने वाले की आत्मा को भी शुद्ध कर जाते हैं। माता रानी के जागरण में या माता रानी की चौकी में जब नवरात्रि भजन (Navratri ke Bhajan) गाये जाते हैं तो सुनने वाला जैसे मंत्र मुग्ध हो जाता है। जागरण में तो पूरी रात कब इन भजनों को सुनते-सुनते बीत जाती है, पता ही नहीं चलता। नवरात्रि के भजन बड़े ही मोहक होते हैं। गुलशन कुमार, अनुराधा पोडवाल, सोनू निगम और लखबीर सिंह लक्खा जैसे मंझे हुए सिंगर्स की आवाज़ में नवरात्रि के भजन कानों में रस घोल देते हैं। यूट्यूब पर दिवंगत गुलशन कुमार की आवाज़ में नवरात्रि स्पेशल नाॅन स्टाॅप देवी भजन उपलब्ध हैं। गुलशन कुमार में अपने जीवन में कई भक्ति गीत गाए हैं। उनकी आवाज़ में जैसे जादू था। वो जब नवरात्रि के भजन (Navratri ke Bhajan) गाने शुरू करते थे तो मन करता था बस सुनते ही जाओ। अगर आपको भी गुलशन कुमार की आवाज़ में नवरात्रि के भजन सुन्ना पसंद है तो लगभग 45 मिनट का ये भजन वीडियो आपको काफी पसंद आएगा। ‘मैं बालक तू माता शेरावालिये, है अटूट ये नाता शेरावालिये…’ इस गाने की लाइन पड़ते ही गाने के सुर आपके मन में चलना शुरू हो गए होंगे। दिवंगत गुलशन कुमार की आवाज़ में यही जादू था। एक बार जो उनका गाया हुआ नवरात्रि भजन (Navratri ke Bhajan) सुन ले फि...

भजन: मन लेके आया, माता रानी के भवन में

Read in English मन लेके आया, माता रानी के भवन में बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया, माती रानी के भवन में । ॥ मन लेके आया...॥ जय जय माँ, अम्बे माँ, जय जय माँ, जगदम्बे माँ जय जय माँ, अम्बे माँ, जय जय माँ, जगदम्बे माँ मैं जानू वैष्णव माता, तेरे ऊँचे भवन की माया, भैरव पर क्रोध में आके, माँ तूने त्रिशूल उठाया । वो पर्बत जहां पे तूने, शक्ति का रूप दिखाया, भक्तो ने वहीँ पे मैया, तेरे नाम का भवन बनाया ॥ बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया, माती रानी के भवन में । ॥ मन लेके आया...॥ ॥ जय जय माँ, अम्बे माँ...॥ तेरे तेज ने ज्वाला मैया, जब उजियारा फैलाया, शाह अकबर नंगे पैरों, तेरे दरबार में आया । तेरी जगमग ज्योत के आगे, श्रद्धा से शीश झुकाया, तेरे भवन की शोभा देखी, सोने का क्षत्र चढ़ाया ॥ बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया, माती रानी के भवन में । ॥ मन लेके आया...॥ ॥ जय जय माँ, अम्बे माँ...॥ हे चिंतपूर्णी माता, तेरी महिमा सबसे न्यारी, दिए भाईदास को दर्शन, तू भक्तो की है प्यारी । जो करे माँ तेरा चिंतन, तू चिंता हर दे सारी, तेरे भवन से झोली भरके, जाते हैं सभी पुजारी ॥ बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया, माती रानी के भवन में । ॥ मन लेके आया...॥ ॥ जय जय माँ, अम्बे माँ...॥ माँ नैना देवी तूने, यह नाम भगत से पाया, नैना गुज्जर को तूने, सपने में दरश दिखाया । आदेश पे तेरे उसने, तेरा मंदिर बनवाया, जीवन भर बैठ भवन में, माँ तेरा ही गुण गया ॥ बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया, माती रानी के भवन में । मन लेके आया, माता रानी के भवन में बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया, माती रानी के भवन में । जय जय माँ, अम्बे माँ, जय जय माँ, जगदम्बे माँ जय जय माँ, अम्बे माँ, जय जय माँ, जगदम्बे माँ

रांची के इस मंदिर में माता रानी पर चढ़ा फूल भक्त पर गिरे, तो हर हाल में पूरी होती है मनोकामना, जानें लोकेशन

मंदिर के पुजारी प्रदीप उपाध्याय ने लोकल 18 को बताया कि यह मंदिर 10 साल पुराना है. इस मंदिर में माता की 10 भुजाएं हैं. इन भुजाओं के अलग-अलग अर्थ हैं. 10 भुजा 10 शक्तियों की प्रतीक हैं. अक्सर 10 भुजा वाली माता रांची में बहुत कम मंदिरों में ही दिखाई देंगी. साथ ही इस मंदिर की विशेष बात है कि यहां सच्चे मन से मांगने पर पर हर मनोकामना जरूर पूरी होती है. प्रदीप बताते हैं कि इस मंदिर में मांगी हुई हर मनोकामना पूरी होती है. मन्नत मांगने लोग दूर-दूर से आते हैं. कई भक्त इंग्लैंड व अमेरिका से जब रांची आते हैं, तो इस मंदिर के दर्शन जरूर करते हैं. माता के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अगर माता के पर चढ़ा हुआ फूल भक्त के ऊपर गिर जाए तो समझ लें कि मनोकामना जरूर पूरी होगी. कई महिलाएं संतान सुख के लिए आती हैं, तो कई युवतियां अपनी शादी के लिए. प्रदीप बताते हैं कि यहां पर बहुत बड़े-बड़े नेता व अधिकारी भी आते हैं. जैसे बोकारो के विधायक अनूप सिंह यहां चुनाव लड़ने से पहले आए थे. उनके ऊपर भी माता रानी का फूल गिरा था और उन्होंने बंपर वोटों से चुनाव जीते. कई सारे विद्यार्थी भी यहां मन्नत मांगने आते हैं. प्रदीप बताते हैं कि लोग यहां पर ऑनलाइन पूजा भी करते हैं. साथ ही इंग्लैंड अफ्रीका जैसे देशों में माता के कई भक्त मौजूद हैं, जो माता के ऑनलाइन दर्शन करते हैं. मंदिर के रख रखाव व मेंटेनेंस के लिए भी हर हफ्ते एक मीटिंग होती है. इस मीटिंग में इंग्लैंड, अफ्रीका, कनाडा और मलेशिया में रहनेवाले भक्त भी शामिल होते हैं.