माता वैष्णो देवी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  1. Vaishno Devi Online Yatra Registration And Helicopter Booking Is Available From 26th August To 5th September 2020
  2. वैष्णो देवी यात्रा का ऑनलाइन पंजीकरण रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर बुकिंग 26 अगस्त से उपलब्ध
  3. Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking Kaise Kare
  4. SHRI MATA VAISHNO DEVI SHRINE BOARD
  5. वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन; रोज 7 हजार लोगों को मिलेगी अनुमति, पहले हर दिन 35 हजार लोग होते थे शामिल
  6. Vaishno Devi Online Yatra Registration, Helicopter Booking Available From Today
  7. Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board :: Online Services :: Login


Download: माता वैष्णो देवी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Size: 9.53 MB

Vaishno Devi Online Yatra Registration And Helicopter Booking Is Available From 26th August To 5th September 2020

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने देशभर में मार्च के आखिरी दिनों में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. इसके चलते देश में सभी तरह के कारखानें, कंपनियां, मंदिर और मस्जिद जैसी तमाम जगहों पर लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया. धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है. लगभग पांच महीने बाद मां वैष्णो देवी यात्रा के लिए सरकार ने सशर्त अनुमति पहले ही दे दी थी. अब वैष्णो देवी यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर बुकिंग भी बुधवार से शुरू हो जाएगी. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार जांगिड़ ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा,"वैष्णो देवी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर बुकिंग 26 अगस्त से 5 सितंबर तक है." इस दौरान यात्रा करने वाले हेलीकॉप्टर और ऑनलाइन बुकिंग जरिए माता वैष्णों देवी के दर्शन कर सकता है. बता दें कि सरकार ने 18 मार्च 2020 से वैष्णो देवी यात्रा पर रोक लगा दी थी. 16 अगस्त से इसे फिर से बहाल किया गया है. समीक्षा के आधार पर फैसला माता वैष्णों देवी दर्शन के लिए खास नियम बनाए गए थे. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीएसबी) ने पहले सप्ताह में हर रोज अधिकतम 2,000 तीर्थयात्रियों की सीमा तय की है, जिनमें से 1,900 यात्री जम्मू-कश्मीर और शेष 100 यात्री बाहर के होंगे. इसके बाद हालात की समीक्षा की जाएगी और उसी के अनुसार फैसले किए जाएंगे. स्थिति में सुधार देखते हुए बोर्ड ने हेलीकॉप्टर सेवा और यात्रा रजिस्ट्रेशन सेवा बहाल की है. कटरा से भवन जाने के लिए इन रास्तों का होगा इस्तेमाल 10 साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों और 60 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए यात्रा नहीं करने का परामर्श जारी किया गया है. हालात स...

वैष्णो देवी यात्रा का ऑनलाइन पंजीकरण रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर बुकिंग 26 अगस्त से उपलब्ध

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते 18 मार्च को तीर्थस्थल बंद कर दिया गया था। कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर 16 अगस्त से दर्शन के लिए खोला गया था। पहले सप्ताह केवल 2,000 तीर्थयात्रियों को ही अनुमति मिली थी।इन यात्रियों में 1900 जम्मू-कश्मीर और 100 देश के बाकी हिस्सों के थे।अब 26 अगस्त से 5 सितंबर की अवधि के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और हेलिकॉप्टर सेवा की बुकिंग शुरू की जा रही है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने लगभग पांच महीनों बाद 11 अगस्त को मंदिर खोलने की घोषणा की थी।बोर्ड की तरफ से तीर्थयात्रियों के लिए कई दिशानिर्देश जारी किये गए हैं।प्रशासन के अनुसार, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे यात्रा नहीं कर पाएंगे और सभी तीर्थयात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।यात्रा रात में बंद कर दी जाएगी और कुछ समय के लिए माता भवन में भक्तों के ठहरने पर रोक रहेगी।इसके अलावा, भक्तों को सुबह आयोजित होने वाली आरती में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि तीर्थयात्रियों का पंजीकरण केवल ऑनलाइन से किया जाना चाहिए, ताकि वर्तमान काउंटरों पर भीड़ से बचा जा सके। वहीं, जम्मू-कश्मीर के रेड जोन से आने वाले तीर्थयात्रियों को भी अनिवार्य रूप से परीक्षण से गुजरना होगा और परिणाम नेगेटिव आने पर ही वह दर्शन के लिए यात्रा कर पायेंगे।जम्मू-कश्मीर के बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को कोरोना वायरसपरीक्षण प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही उन्हें यात्रा जारी रखने की अनुमति होगी।

Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking Kaise Kare

Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking की इस पोस्ट से आप बड़े आराम से Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking माता वैष्णो देवी का यह पावन स्थल जम्मू में कटरा नामक जगह से 14 किलोमीटर की दूरी पर है वैसे तो यहाँ जम्मू , कटरा में तमाम होटल , धर्मशालाए मौजूद है परन्तु इस पोस्ट में हम माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से जो रूम बुकिंग होती है उसके बारे में बताने वाले है | श्राइन बोर्ड के रूम साफ़ सुथरे होते है और बहुत ही सस्ते होते है वैसे मै ज्यादातर जो बड़े मंदिर होते है या यू कहे की जहां श्राइन बोर्ड होता है मै वहा की ही सेवा लेना पसंद करता हु क्यूंकि मुझे श्राइन बोर्ड की हर एक सेवा अत्यंत अच्छी लगती है , Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking की सम्पूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी | माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के रूम्स की लोकेशन चलिए जानते है श्राइन बोर्ड की यह सुविधा हमको कहाँ कहाँ मिलेगी तो सुनिए आपको जम्मू , कटरा , अधकुवारी , सांझीछत और माता का भवन इतने स्थानों पर श्राइन बोर्ड के कमरे मिल जायेंगे | जम्मू में आपको Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking की सुविधा जम्मू रेलवे स्टेशन के पास स्थित वैष्णवी धाम , कलिका धाम और सरस्वती धाम में मिल जाएगी | यही सुविधा आप कटरा में चाहते है तो कटरा बस स्टैंड के पास निहारिका यात्री निवास , शक्ति भवन , आशीर्वाद भवन , त्रिकुटा भवन में आप को श्राइन बोर्ड की तरफ से यह सुविधा मिल जाएगी कटरा में श्राइन बोर्ड की तरफ से आप स्प्रिचुअल ग्रोथ सेन्टर में भी ठहर सकते है | अद्धकुवारी में यदि आप रुकना चाहते है तो वहां पर श्राइन बोर्ड ने शारदा भवन और शैलपुत्री भवन का निर्माण करवाया है आप वहां ठहर सकते है | सांझी छत पर मंगल...

SHRI MATA VAISHNO DEVI SHRINE BOARD

जयमातादी The journey to the Holy Shrine of Mata Vaishno Devi is an enchanting journey of the places where Mata Vaishnavi had spent some time while observing various spiritual disciplines and penances. The culmination of this journey is at the Holy Cave where She merged Her Human form with the astral form of Her creators, the three Supreme Energies. ******* Jai Mata Di! All the devotees are informed that carrying electronic devices like digital cameras, Laptop, I-Pad, Tab etc. is strictly prohibited on the Shri Mata Vaishno Devi track. Jai Mata Di! ******* Shri Mata Vaishno Devi College of Nursing Kakryal Katra opens admission for Post Graduate Program in "Healthcare quality and Patient safety Management". For more information log on to Jai Mata Di ATTENTION: Devotees of Shri Mata Vaishno Devi Ji Shrine, Katra: The devotees of Shri Mata Vaishno Devi Ji who are planning to undertake the pilgrimage to the Holy Shrine of Shri Mata Vaishno Devi Ji Katra are informed/advised as under:- Yatries registered through Online mode are requested to collect RFID yatra access card before commencement of yatra from Yatra Registration Counter (YRC) established at Katra (Bus Stand, Railway Station, Niharika Complex, Counter No.02, Serli Helipad) and Vaishnavi Dham Jammu & Jammu Airport. Only the pilgrims who are either carrying a valid and verifiable Final Certificate Report of COVID-19 Vaccination or carrying a valid and verifiable RT-PCR COVID-19 Negative Report taken within 72 hours of ar...

वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन; रोज 7 हजार लोगों को मिलेगी अनुमति, पहले हर दिन 35 हजार लोग होते थे शामिल

जय माता दी के जयकारों से गूंजने वाली कटरा की सड़कों पर इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां 18 मार्च से लॉकडाउन है। इक्का-दुक्का दुकानें ही खुलीं हैं, लोग भी कम ही निकल रहे हैं। इससे पहले यहां कभी इस तरह की वीरानगी शायद नहीं देखी गई। श्री वैष्णो देवी के दर्शन को लेकर दैनिक भास्कर ने यहां के पुजारी सुदर्शन और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार से बातचीत की। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द दर्शन शुरू हो सकेगा। इसको लेकर श्राइन बोर्ड ने एसओपी तैयार कर ली है। प्रतिदिन 5 से 7 हजार लोगों को दर्शन की अनुमति होगी। दर्शन के लिए कटरा आने से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। लॉकडाउन के बाद से ही यहां श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पर पाबंदी है। लेकिन, रोज सुबह शाम पूजा हो रही है। बाबा शिवधर के वंशज यहां पूजा कर रहे हैं। ये लोग 500 साल से पूजा कर रहे हैं। अभी परिवार के चार लोग - अमीर चंन्द्र, सदुर्शन, लोकेश और पारस बारी-बारी से पूजा करते हैं। कोरोना के कारण इन दिनों कटरा की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां 18 मार्च से लॉकडाउन है। दैनिक भास्कर से बातचीत में पुजारी सुदर्शन ने बताया कि इस समय सुबह में 6 बजे और शाम में 7 बजे पूजा होती है। अभी भवन में करीब 20 श्राइन बोर्ड के कर्मचारी काम कर रहे हैं।1986 में श्राइन बोर्ड की स्थापना हुई। तब से श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जिम्मा बोर्ड के पास ही है। उन्होंने बताया कि 500 सालों में यह पहली बार हुआ है कि दर्शन रोक दिया गया है। भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भी यहां दर्शन पर पाबंदी नहीं लगाई गई थी। अब कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। इसको लेकर श्राइन बोर्ड काम कर रहा है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन ब...

Vaishno Devi Online Yatra Registration, Helicopter Booking Available From Today

जम्मू : कोरोना वायरस महामारी की वजह से कई महीनों तक बंद रही माता वैष्णो देवी यात्रा शुरू हो गई है. इस यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर बुकिंग आज से पांच सितंबर तक रहेगी. इस दौरान यात्रा करने वाले हेलीकॉप्टर और ऑनलाइन बुकिंग जरिए माता वैष्णों देवी के दर्शन कर सकते हैं. रोज़ाना 250 श्रद्धालु कर सकेंगे वैष्णो देवी के दर्शन माता वैष्णो देवी जी की यात्रा के लिए रोज़ाना देशभर के 250 श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार के मुताबिक, 16 तारीख को जब श्री माता वैष्णो देवी जी की यात्रा 5 महीने बाद शुरू हुई थी, तो श्राइन बोर्ड ने प्रतिदिन देश के अन्य राज्यों से मात्र 100 श्रद्धालुओं को ही दर्शनों की अनुमति दी थी, लेकिन अब देशभर से रोज़ाना 250 श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आने की अनुमति दी जाएगी. 5 सितंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन श्राइन बोर्ड के सीईओ के मुताबिक देशभर के श्रद्धालु फिलहाल 26 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक maavaishnodevi.org पर लॉगिन कर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके साथ ही माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जो यात्री हेलीकॉप्टर की सेवा का उपयोग करना चाहते हैं, वो यात्री भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. गौरतलब है कि कोरोना के मद्देनजर सरकार ने 18 मार्च 2020 से वैष्णो देवी यात्रा पर रोक लगा दी थी. 16 अगस्त से इसे फिर से बहाल किया गया है. अभी तक हेलीकॉप्टर सेवा पर भी रोक थी. यह भी पढ़ें- Published at : 26 Aug 2020 07:07 AM (IST) Tags: हिंदी समाचार,

Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board :: Online Services :: Login

Important Instructions and Terms and Conditions for availing Online Services on official website (www.maavaishnodevi.org) of Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board, Katra www.maavaishnodevi.org is the only official website of Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board Katra (SMVDSB) and any other website claiming to have been authorized by the SMVDSB is fake and not recognized by the SMVDSB for any bookings/travel related issues. SMVDSB has not authorized any travel agent to book the online ticket on behalf of SMVDSB Katra. Any booking made through any travel agent shall be cancelled without any refund in addition to legal action which may follow. The following terms and conditions will apply, if you wish to use online booking service offered on this website. Please go through the conditions carefully and if you accept them, you may register and transact on the site. No user should register more than once on the site. Please note that once you register yourself on this site, you are deemed to have agreed to the terms and conditions. If you do not agree with all these terms and conditions, you must not transact on this Website. 1. All passengers must carry original valid Photo ID and Address Proof without which boarding will be denied. Passport/ Driving Licence/ Voters ID/ PAN card or Credit Card with Photo. The Passenger must also carry the Credit/Debit Card in original through which the Transaction has been made without which the Reservation/Boarding will be denied without any refu...