मदर्स डे 2023 में कब है

  1. मदर्स डे 2023: कब और क्यों मनाया जाता है, पढ़े माँ के लिए प्यार भरे संदेश
  2. Mother's Day 2023: क्यों मनाया जाता है मदर्स डे? क्या है वजह, जानें इसका इतिहास, महत्व और उद्देश्य
  3. Mother's Day 2023// मदर्स डे कब और क्यों मनाया जाता है मदर्स डे इतिहास


Download: मदर्स डे 2023 में कब है
Size: 54.41 MB

मदर्स डे 2023: कब और क्यों मनाया जाता है, पढ़े माँ के लिए प्यार भरे संदेश

मदर्स डे हर साल मई महीने में दूसरे रविवार के दिन मनया जाता है। इस साल मदर्स डे 14 मई 2023 के दिन मनाया जाएगा। मदर्स डे मां को स्पेशल फील करने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है, जो 365 दिन बिना अपने बारे में सोचे पूरा दिन बच्चों में लगी रहती हैं। मां वो है जो बच्चे को 9 महीने अपने पेट में रखती है, जिस दिन वो पैदा होता है उस दिन मां का दूसरा जन्म होता है। एक वही दिन होता है जब बच्चा रोता है तो मां ख़ुश होती है लेकिन उसके बाद अगर बच्चा रोता है तो मां को ही सबसे ज्यादा दुख होता है। मां ही अपने बच्चों को पहला कदम चलाना सिखाती है, बोलना सिखाती है, उठना बैठना सिखाती है। मां जैसी तो दुनिया में कोई नहीं है। आप सब ने सुना होगा भगवान के बाद मां की ही पूजा की जाती है। मां ही अपने बच्चे के साथ हर कदम पर साथ देती है। मां ही है जो खुद खाने से पहले अपने बच्चों को खिलाती है। बिना कुछ स्वार्थ के अपने बच्चो के ऊपर मां अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर देती है। जब बच्चो के एग्जाम होते हैं मां ही सबसे ज्यादा चिंता करती है। बच्चों की खुशी में खुश और बच्चों के दुख में दुखी हो जाती है। मां को स्पेशल फील कराने के लिए कुछ बच्चे इस दिन अपनी मां को कुछ काम करने नहीं देते, कुछ बच्चे अपनी मां के लिए स्पेशल ब्रेकफास्ट बना कर मां को हैप्पी मदर्स डे कहकर विश करते है, कुछ बाहर शॉपिंग पर ले जाकर , कुछ फूल या ग्रीटिंग कार्ड देकर, कुछ मदर्स के साथ समय बिताकर उन्हें खुशी देते हैं। मां से ही हर दिन स्टार्ट होता है। मां के बिना तो घर ही अधुरा है। जब भी बाहर से घर आते हैं तो सबसे पहले मां को ही देखते हैं। ये दिन बच्चो और माँ का बहुत प्यारा सा दिन होता है जिसमे वो एक दूसरे के साथ वक्त बिताकर सेलेब्रेट करते हैं। Happy Mothers...

Mother's Day 2023: क्यों मनाया जाता है मदर्स डे? क्या है वजह, जानें इसका इतिहास, महत्व और उद्देश्य

इस बार मदर्स डे 14 मई को मनाया जाएगा. मातृत्व दिवस मनाने की शुरुआत अमेरिकन महिला एना जॉर्विस ने की थी. Mother’s Day 2023: हर वर्ष मई महीने के दूसरे रविवार को विश्व भर में मदर्स डे (Mother’s day) मनाया जाता है. मां को समर्पित ये दिन इस बार 14 मई को मनाया जाएगा. आखिरकार मां ही वो इंसान है, जो जन्म देने से लेकर हर सुख-दुख में अपने बच्चे के साथ हमेशा खड़ी रहती है. इसी वजह से मां की अहमियत को शब्दों में बयां कर पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है. वैसे तो किसी एक दिन को मां के नाम समर्पित करना, किसी के लिए भी काफी नहीं होता है. इसके बावजूद मां के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. तो आइए मदर्स डे के इस मौके पर हम आपको बताते हैं कि आखिर मातृत्व दिवस मनाने के पीछे की वजह क्या है और इसको कब से मनाया जा रहा है. मदर्स डे का इतिहास मातृत्व दिवस मनाने की शुरुआत अमेरिकन महिला एना जॉर्विस ने की थी. एना जॉर्विस ने मदर्स डे की नींव रखी, लेकिन मदर्स डे को मनाने की शुरुआत औपचारिक रूप से 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने की थी. उस समय अमेरिकी संसद में कानून पास करके हर साल मई महीने के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाने का फैसला लिया गया. तब से अमेरिका, यूरोप और भारत सहित कई देशों में मदर्स डे धूमधाम के साथ मनाया जाने लगा. ये भी पढ़ें: मदर्स डे मनाने का उद्देश्य अमेरिकन महिला एना जॉर्विस को अपनी मां से बहुत ज्यादा प्यार और लगाव था. एना अपनी मदर से बहुत इंस्पायर हुआ करतीं थीं और उन्होंने अपनी मां की मृत्यु के बाद शादी न करने का फैसला लिया था. एना ने अपना सारा जीवन अपनी मदर के नाम करने का संकल्प लिया और अपनी मां को सम्मान देने के उद्देश...

Mother's Day 2023// मदर्स डे कब और क्यों मनाया जाता है मदर्स डे इतिहास

Table of content- 1.Mother's Day 2023: 2.Mother's Day 2023: मदर्स डे कब है? आखिर क्यों मनाते हैं मातृ दिवस, इस दिन का इतिहास क्या है? 3.मदर्स डे का इतिहास (Mothers Day History)- 4.कैसे अस्तित्व में आया मदर्स डे- 5.मदर्स डे महत्त्व (Mother's Day Significance)- 6.मदर्स डे पर कविता (मेरी मां)- 7.मदर्स डे कविता 8.Small poem on mother's Day in Hindi- 9.Hindi kavita on Maa- 10.Mother's Day shayari in Hindi 11.FAQ Mother's Day 2023: मदर्स डे एक ऐसा दिन जिस दिन बच्चे अपनी मां के सम्मान के लिए उन्हें स्पेशल महसूस कराते हैं ,मां का ऋण कोई भी नहीं उतार सकता, क्योंकि मां शब्द ही ऐसा है जिसमें बच्चे का पूरा संसार बसता है। Happy Mother's Day love you Maa Mother's Day 2023: मदर्स डे कब है? आखिर क्यों मनाते हैं मातृ दिवस, इस दिन का इतिहास क्या है? मदर्स डे मां के बारे में सोचने, उन्हें सम्मान देने और उनके लिए कुछ करने के लिए हमारी अपनी भूमिका और कर्तव्य का दिन है, मदर्स डे कि कोई निश्चित तारीख नहीं होती लेकिन यह दिन हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है इस बार मदर्स डे 14 मई 2023 को मनाया जा रहा है। पिछले साल 2022 में मदर्स डे 8 मई को मनाया गया था और 2024 में मदर्स डे 12 मई 2024 को मनाया जाएगा। मदर्स डे बच्चों जीवनसाथी और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए उपहार ,कार्ड और स्नेह के अन्य इशारों के माध्यम से अपनी माताओं के लिए प्रशंसा और प्यार दिखाने का समय है। यह उस कड़ी मेहनत त्याग और समर्पण को पहचानने का समय है जो माताएं हर दिन करती हैं। मदर्स डे का इतिहास (Mothers Day History)- मदर्स डे पूरी दुनिया में माताओं के सम्मान का उत्सव है, एक मां अपने परिवार, अपने बच्चों के लिए हर दिन कुछ नया कर...