मेधा रूपम आईएएस

  1. IAS Success Story: कभी निशाना नहीं चूकीं IAS मेधा रूपम! पढ़िए शूटिंग चैंपियन की अफसर बनने की कहानी
  2. हापुड डीएम बनी प्रेरणा शर्मा, मेधा रूपम ग्रेटर नोएडा की एसीईओ नियुक्त
  3. ACEO Medha Rupam took charge
  4. IAS love story irs abhishri ias akshay labroo love story
  5. एसीईओ मेधा रूपम व दो ओएसडी ने ज्वाइन किया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
  6. ACEO Medha Rupam hit road took stock of biggest market bulldozer campaign will start soon


Download: मेधा रूपम आईएएस
Size: 48.50 MB

IAS Success Story: कभी निशाना नहीं चूकीं IAS मेधा रूपम! पढ़िए शूटिंग चैंपियन की अफसर बनने की कहानी

आईएएस मेधा रूपम का जन्म यूपी के आगरा हुआ था. पिता ज्ञानेश गुप्ता भी एक आईएएस अफसर हैं. पिता की पोस्टिंग केरल में थी तो मेधा की शुरुआती पढ़ाई भी वहीं से हुई. 2008 में उन्होंने 12वीं पास किया. इसी दौरान उनका लगाव शूटिंग से हुआ. आईएएस मेधा रूपम ने 10 मीटर की एयर रायफल पीपी साइट में ट्रेनिंग ली और केरल की स्टेट शूटिंग चैपिंयनशिप हिस्सा लेकर वो कर दिखाया, जो कभी नहीं हुआ. उन्होंने तीन गोल्ड मेडल अपने नाम करते हुए केरल स्टेट का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दिल्ली से उन्होंने अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया. यहां यूनिवर्सिटी लेवल पर शूटिंग चैंपियनशिप में शामिल होती रहीं. 2009 में नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा बनीं लेकिन बाद में सिविल सर्विस के लिए शूटिंग छोड़ दी. साल 2014 में उन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा पास की और टॉपर बनीं. उन्होंने आईएएस रैंक मिली. उसके बाद उनकी मसूरी में ट्रेनिंग हुई. 4 जून 2015 को ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग यूपी के मेरठ में बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हुई. यहीं रहते हुए उन्होंने बागपत के जौहड़ी में शूटिंग चैंपियनशिप का गोल्ड अपने नाम किया. मेरठ के बाद उनकी पोस्टिंग बतौर जॉइंट मजिस्ट्रेट उन्नाव में हुई. इसके बाद लखनऊ में यूपी एएएम के जॉइंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया. 17 नवंबर 2018 में उन्हें UPAAM की जिम्मेदारी के साथ ही महिला कल्याण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया. 12 फरवरी 2019 को बाराबंकी के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनाती मिली. वर्तमान में वे यहीं पोस्टेड हैं. वह अपनी कार्यशैली को लेकर काफी चर्चाओं में रहती हैं.

हापुड डीएम बनी प्रेरणा शर्मा, मेधा रूपम ग्रेटर नोएडा की एसीईओ नियुक्त

हापुड़। शानदार प्रशासनिक अधिकारी व हापुड़ डीएम मेधा रूपम को शासन ने ग्रेटर नोएडा की एसीईओ नियुक्त किया है, जबकि वहां से 2014बेंच की आईएएस प्रेरणा शर्मा को हापुड़ की नयी डीएम नियुक्त किया है। जानकारी के अनुसार एक साल से मेधा रूपम हापुड़ डीएम के रूप में रही है। इस दौरान अपनी प्रशासनिक कार्यशैली के लिए चर्चित रही। शासन ने देर रात किए तबादलों के तहत हापुड डीएम बनी प्रेरणा शर्मा को बनाया है, जबकि मेधा रूपम ग्रेटर नोएडा की एसीईओ नियुक्त किया है। • September 15, 2022 जीएसटी ने फिर की छापेमारी, रेलवें रोड़ व मेरठ रोड़ पर व्यापारी के घर और फैक्ट्री पर की छापेमारी, व्यापारियों में मचा हड़कम्म • December 26, 2022 ठंड़ के चलते मंगलवार से जनपद के छोटे स्कूली बच्चों की डीएम के निर्देश पर बीएसए ने किया अवकाश • March 25, 2023 बर्तन व्यापारी के घर और फैक्ट्री पर जीएसटी की एसआईवी टीम,भारी टैक्स चोरी की आंशका, व्यापारियों में हड़कंप • October 11, 2022 कस्तूरबा बालिका विद्यालय में छात्राओं के लिए गणित के प्रोग्राम, बीएसए व ब्राज़ील व अमेरिका से आए डोनर ने की प्रंशसा, बच्चों को दिए सार्टिफिकेट • November 4, 2022 कॉलेज के छात्रों ने किया शिमला, हिमाचल प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण,औद्योगिक इकाइयों को चलाने का कौशल हमारे अंदर होना चाहिए, ताकि हम आत्मनिर्भर बन सकें-नरेन्द्र अग्रवाल • November 23, 2022 सरकारी स्कूलों में पढ़नें वालें बच्चें भी अब पहुंच रहे है शिखर पर -डीएम मेधा रूपम,शिवा पाठशाला की नयी बिल्डिंग के प्रवेश पर कर रही थी सम्बोधित, सहयोग करनें वालें समाजसेवियों को किया सम्मानित • October 11, 2022 कस्तूरबा बालिका विद्यालय में छात्राओं के लिए गणित के प्रोग्राम, बीएसए व ब्राज़ील व अमेरिक...

ACEO Medha Rupam took charge

ग्रेटर नोएडा। आईएएस अधिकारी मेधा रूपम ने ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ के रूप में गुरुवार को पदभार संभाल लिया। इससे पहले वह हापुड़ की डीएम रह चुकी हैं। अब तक ग्रेनो प्राधिकरण में एसीईओ रहीं प्रेरणा शर्मा भी रिलीव हो गई हैं। एसीईओ मेधा रूपम ने ग्रेनो स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स के क्रिकेट ग्राउंड का निरीक्षण किया।

Medha

युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनीं युवा आईएएस आफिसर मेधा रूपम लखनऊ। यूपी में हापुड की जिलाधिकारी आईएएस आफिसर मेधा रूपम(Medha Roopam) युवाओं से लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। खासकर उन युवाओं के लिए जो सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। मेधा रूपम नेकेरल की स्टेट शूटिंग चेंपियनशिप में खेलकर तीन गोल्ड़ मेडल जीते थे और केरल स्टेट का रिकॉर्ड ब्रेक किया थो। उनके पिता केरल कैडर के आईएएस रहे। उन्हीं से प्रेरणा लेकर वह आईएएस अफसर बन गयी। इस आईएएस अफसर के पति भी आईएएस हैं। वर्तमान में उन्हें भी योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में संभल जिले का जिलाधिकारी बना रखा है। यह भी एक इत्तेफाक है कि पति-पत्नी उत्तर प्रदेश कैडर और 2014 बैच के आईएएस अफसर है। पति-पत्नी के प्रशिक्षु कार्यकाल का सफर मसूरी से लेकर उन्नाव तक का साथ रहा। जाने कौन हैं आईएएस मेधा रूपम मेधा रूपम ने उत्तर प्रदेश के आगरा में ज्ञानेश गुप्ता के परिवार में 21 अक्टूबर 1990 को जन्म लिया था। ज्ञानेश गुप्ता आईएएस अफसर है। मेधा रूपम की छोटी बहन का नाम अभिश्री है। पिता की केरल पोस्टिंग होने के कारण मेधा रूपम की पढ़ाई वहीं पर हुई। सन 2008 में 12वी के पढ़ाई के दौरान मेधा रूपम ने शूटिंग में अपना हाथ आजमाना शुरू कर दिया था। 10 मीटर की एयर रायफल पीपी साइट में ट्रेनिंग ली। उसके बाद मेधा रूपम ने केरल की स्टेट शूटिंग चैपिंयनशिप में भाग लिया और तीन गोल्ड मेडल जीतने के साथ केरल स्टेट का रिकॉर्ड ब्रेक किया। उसके बाद केरल से मेधा रूपम स्नातक की पढ़ाई के लिये देश की राजधानी दिल्ली आ गयी थी। उन्होंने विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के साथ 2009 में नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। उसके बाद मेधा रूपम ने सिविल सविज़्स की तैय...

IAS love story irs abhishri ias akshay labroo love story

वैसे तो हमने कई आईएएस लव स्टोरी सुनी और पढ़ी हैं, लेकिन आज हम आपको आगरा की आईआरएस अभिश्री और जम्मू के रहने वाले आईएएस अक्षय लबरू की प्रेम कहानी बताने जा रहे है. कपल की मुलाकात इनकी ट्रेनिंग के दौरान हुई. चलिए इनकी फोटो देखते-देखते इनकी प्रेम कहानी पढ़िए: https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/jaipur/photo-gallery-ias-love-story-irs-abhishri-ias-akshay-labroo-love-story/1508554 अभिश्री ने साल 2018 बैच में IRS क्लियर किया. वह आगरा की रहने वाली हैं और उनके परिवार में IAS है. उनके पिता ज्ञानेश कुमार साल 1998 बैच के आईएएस अफसर हैं. वहीं, उनकी बड़ी बहन मेधा रूपम और जीजा मनीष 2013 बैच के IAS हैं. इसके अलावा अभिश्री के चाचा1991 बैच आईएएस हैं और फूफा उपेंद्र जैन 1991 बैच के आईपीएस हैं. साथ हीं, उनके फूफा के भाई आशू कुमार आईपीएस और उनकी बीवी रुचिका एमपी कैडर से आईएएस अफसर हैं. IRS अभिश्री और IAS अक्षय लबरू LBSNAA मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान मिले थे. IAS अक्षय ने शुरुआती पढ़ाई डीपीएस, जम्मू से स्कूल से की और उसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से ग्रेजुएशन की. वहीं, इनकी पत्नी IRS अभिश्री ने शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के DPS स्कूल से की और फिर सेंट स्टीफंस कॉलेज से फिजिक्स में ग्रेजुएशन की.

एसीईओ मेधा रूपम व दो ओएसडी ने ज्वाइन किया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा। 2014 बैच की आईएएस अधिकारी मेधा रूपम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ के रूप में बृहस्पतिवार को पदभार संभाल लिया है। इससे पहले वे हापुड़ की डीएम रह चुकी हैं। वहीं, अब तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ रहीं प्रेरणा शर्मा भी रिलीव हो गई हैं। उनका स्थानांतरण हापुड़ में जिलाधिकारी के पद पर हुआ है। चार्ज संभालने के बाद एसीईओ मेधा रूपम ने ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स के क्रिकेट ग्राउंड का निरीक्षण भी किया। मेधा रूपम राष्ट्रीय स्तर के राइफल शूटर और राज्य स्तर की तैराक भी हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में स्नातक किया है।वहीं, ओएसडी के पद पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात हुए पीसीएस अधिकारी हिमांशु वर्मा और विशु राजा ने भी बृहस्पतिवार को ज्वाइन कर लिया है।

ACEO Medha Rupam hit road took stock of biggest market bulldozer campaign will start soon

Follow us on Tricity Today | सड़क पर उतरीं एसीईओ मेधा रूपम Greater Noida : ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी का चार्ज संभालते ही आईएएस अफसर मेधा रूपम एक्टिव हो गई हैं। शनिवार को उन्होंने ग्रेटर नोएडा के सबसे बड़े बाजार जगतफार्म का जायजा लिया। इस दौरान मेधा रूपम ने अफसरों से कहा कि जहां पर भी गंदगी दिखाई दे, उनको तुरंत हटाया जाए। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं मेधा रूपम आपको बता दें कि हापुड़ डीएम रहते समय आईएएस अधिकारी मेधा रूपम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ का भी अभियान चलाए थे। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हापुड़ के लोगों का कहना है कि अगर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मेधा रूपम को कोई शिकायत दी तो वह उस पर भी एक्शन लेती थी। बताया जाता है कि हापुड़ की तरह मेधा रूपम ग्रेटर नोएडा में भी काम करने वाली है।