मेहंदी हाथों में रचने वाली

  1. बकरीद: हाथों में सजाएं ये खूबसूरत Arabic मेहंदी डिजाइन
  2. मेहंदी है रचने वाली हाथों पर गहरी लाली
  3. 'मेहंदी है रचने वाली'... लेकिन हाथों में गहरी लाली आएगी इन 5 जांचे
  4. Mehndi is the creator deep redness in the hands
  5. Fashion


Download: मेहंदी हाथों में रचने वाली
Size: 45.53 MB

बकरीद: हाथों में सजाएं ये खूबसूरत Arabic मेहंदी डिजाइन

इस त्योहार से जुड़ी तैयारियों में सबसे पहला नाम आता है हाथों में रचने वाली मेहंदी का, जी हां किसी भी तीज-त्योहार पर अगर महिलाओं के हाथों में मेहंदी ना रची हो तो उनका श्रृंगार कुछ अधूरा सा लगता है. ऐसे में आपकी खूबसूरती के साथ आपके त्योहार में भी चार चांद लगाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं मेहंदी के कुछ चुनिंदा और लेटेस्ट अरेबिक डिजाइन्स.

मेहंदी है रचने वाली हाथों पर गहरी लाली

गुरुवार को सरस्वती नगर बल्केश्वर स्थित महाराजा अग्रसेन बने हरीनिवास अग्रवाल के निवास पर महारानी माधवी प्रिया अग्रवाल के हाथों में मेहंदी रचाई गई। इसके साथ ही अग्रबंधु समन्वय समिति का चार दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव शुरू हो गया। मेहंदी की रस्म में समिति की सदस्याओं और महारानी के परिजनों ने मंगल गीतों पर नृत्य किया। महिला संयोजक ममता सिंघल, रजनी, नूतन, ऋतु, राजकुमारी, दीपिका, मोहिनी, बेबी, रश्मि, मीनू, मीना, सरोज, प्रतिभा, नीतू, अनीता, क्षमा, कमलेश और आशा मौजूद रहीं। अग्रबंधु समन्वय समिति के अध्यक्ष वीके अग्रवाल और महामंत्री राकेश अग्रवाल ने बताया कि चार अक्टूबर को सुबह आठ बजे बल्केश्वर महादेव मंदिर से आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी। पांच अक्टूबर की शाम महाराजा अग्रसेन जयंती पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। नौ अक्टूबर को अग्रवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह होगा।

'मेहंदी है रचने वाली'... लेकिन हाथों में गहरी लाली आएगी इन 5 जांचे

'मेहंदी है रचने वाली', 'हाथों में गहरी लाली', 'मेहंदी लगा के रखना', 'डोली सजा के रखना' जैसे मेहंदी पर कई गाने हैं। मेहंदी लगाने से हाथों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। हालांकि, आज मेहंदी कई तरह के स्टाइल में आने लगी है। कोई इसे टैटू के रुप में लगाता है तो कोई पूरे हाथ में भर-भर के। इसके बावजूद मन में यही सवाल आता है कि आखिर मेहंदी का रंग गहरा कैसे करें? मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है, उसकी खूबसूरती उतनी ही ज्यादा बढ़ जाती है। अगर मेहंदी का रंग गहरा न हो, तो खूबसूरत से खूबसूरत डिजाइन भी उभरकर नहीं आता।अगर आपके मन में यही सवाल आता है कि मेहंदी को काला गाढ़ा कैसे करें, तो स्टोरी आपके लिए खास है। यहां पर हम आपको 5 तरीके बताएंगे विस्तार में, जिससे आप आसानी से मेहंदी का रंग गहरा कर पाएंगी... मेहंदी को डार्क कैसे करें 1. मेहंदी को देर तक हाथों में रहने दें मेहंदी लगाना जिताना मेहनत का काम होता है, उतना ही धैर्य का काम उसे देर तक लगाए रखना भी है। मेहंदी लगाने से पहले आप अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें। फिर जब आपके हाथों पर आपका पसंदीदा डिजाइन सज जाए तब आप इसे सात से आठ घंटे के लिए लगा रहने दें। आप इसे 12 घंटों तक भी लगा रहने दे सकते हैं। वहीं इसे निकालते समय पानी से धोने के बजाए हथेलियों को आपस में रगड़कर उतारें। ऐसा तब तक करें, जब तक कि मेंहदी पूरी तरह से न निकल जाए। ऐसा करने से आपको कुछ घंटों में असर दिखने लगेगा और आपको मेहंदी का रंग गहरा नजर आने लगेगा। 2. नींबू-चीनी का रस नींबू-चीनी का रस मेहंदी का रंग गाढ़ा करने का एक आसान तरीका है। थोड़ी सी चीनी को पानी में डालकर उबाल लें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें। अब इस मिश्रण को एक बाउल में निकाल लें और नींबू के रस की कुछ बूंदें इस...

Mehndi is the creator deep redness in the hands

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक बन्ना-बन्नी गाए। इसके साथ ही महिला संगीत में महिलाओं ने नृत्य कर धमाल मचाया। कार्यक्रम के दौरान छह दुल्हनों को सेवा समूह की महिलाओं द्वारा मेहंदी लगाई गई। महिलाओं ने गीत-संगीत के साथ होने वाले विवाह की रीति-रिवाजों को संपन्न कराया। पंडित गरिमा किशोरी, मधु अग्रवाल, पूजा भारद्वाज, चांदनी भोजवानी, उषा बघेल, कविता गुप्ता, सुधा शर्मा, आरती शर्मा, कान्ता, आरती आदि उपस्थित रहीं।

Fashion

ND शादी या किसी भी पारंपरिक त्योहारों की बात हो या जाना हो किसी पार्टी मे ं, मेहँदी के बिना मेकअप पूरा नहीं होता। सोलह श्रृंगार में प्रतिष्ठित मेहँदी की रंगत भी समय के साथ काफी बदली है। अब तो मेहँदी लगाने से लेकर उसे तैयार करने के तरीके में खास ा बदलाव आ गया है। बदलाव की इस दौ़ड़ में ग्लिटर और टैटू भी मेहँदी की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। मेहँदी परंपरा से अधिक अब फैशन बन गई है और जरूरत, रचाने के लिए मेहँदी उपलब्ध समय, समारोह के प्रकार के हिसाब से अलग- अलग रूपों में लगाई जाने लगी है। मेहँदी के क्षेत्र में हुए सारे परिवर्तन आज की महिलाओं ने न सिर्फ अपना लिए हैं बल्कि अब ये सब फैशन के अंग हो गए हैं। ग्लिटर मेहँदी का ग्लो फैशनेबल मेहँदी के रूप में ग्लिटर मशहूर है। यूँ ग्लिटर मेहँदी में मेहँदी का कोई उपयोग नहीं होता। यह शुद्धरूप से केमिकल से बनी होती है, पर तुरन्त लग जाने और ग्लो करने के साथ ही यह हर कलर में उपलब्ध होती है। इसलिए मैचिंग के दीवाने इसका खूब उपयोग करते हैं। जिस कलर की ड्रेस पहनी हो उसी कलर की मेहँदी भी लगानी हो तो ग्लिटर मेहँदी सबसे अधिक उपयुक्त होती है। अब इसके साथ स्टोन का भी चलन है। ग्लिटर के साथ ही मैचिंग स्टोन या कंट्रास्ट स्टोन लगाकर मेहँदी को आकर्षक बनाया जाता है। ND टैटू मेहँदी, झटपट मेहँद ी यूँ टैटू मेहँदी से काफी अलग है पर इसने मेहँदी का स्थान ले लिया है। इसे झटपट मेहँदी भी कहते हैं। मेहँदी के रूप में प्रयुक्त टैटू मेहँदी वाली डिजाइन में मिलने लगे हैं। बस पाँच मिनट में तैयार इस मेहँदी का प्रयोग हाथों से अधिक पेट, कमर, गले और बाजू में किया जाता है। टैटू पारंपरिक और अरेबियन दोनों प्रकार के डिजाइनों में उपलब्ध होते हैं। पेड़ से पत्ते तो़ड़कर सिल पर पीसने और हाथ...