Mgnrega jharkhand giridih

  1. MGNREGA Scam: नियम विरुद्ध 7.88 करोड़ की निकासी में कार्रवाई शुरू, बीडीओ से लेकर मुखिया तक को किया गया दंडित, action on many people including bdo and bpo in mgnrega scam in giridih
  2. MGNEREGA Scam : नियम विरुद्ध राशि निकालने में दूसरी कार्रवाई, 11 पंचायतों से होगी 12.31 लाख की वसूली, again action on many people including bdo and bpo in mgnrega scam in giridih


Download: Mgnrega jharkhand giridih
Size: 22.10 MB

MGNREGA Scam: नियम विरुद्ध 7.88 करोड़ की निकासी में कार्रवाई शुरू, बीडीओ से लेकर मुखिया तक को किया गया दंडित, action on many people including bdo and bpo in mgnrega scam in giridih

गिरिडीह: सदर प्रखंड द्वारा मार्च 2023 के अंत में मनरेगा में निर्धारित राशि से 8 गुणा अधिक रकम की निकासी की गई. इतना ही नहीं इस निकासी के दरमियान 60 अनुपात 40 का भी खुलकर उल्लंघन किया गया. वहीं तय सीमा से अधिक पक्का वर्क किया गया. यह सब मेटेरियल सप्लायर को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया था. अब इस मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है. जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गलत तरीके से की गई अत्याधिक निकासी की जांच करवाई और पहली कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में बीडीओ, बीपीओ, मुखिया, रोजगार सेवक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को दोषी पाया गया है. इन सभी को दंडित करते हुए 1-1 हजार का जुर्माना लगाया गया है. ये भी पढ़ें- बीस सूत्री की बैठक में मंत्री के सामने छाया मनरेगा-खाद्य आपूर्ति में गड़बड़ी का मामला, जांच के साथ कार्रवाई की कही गई बात चार पंचायतों पर हुई कार्रवाई: डीसी द्वारा अभी चार पंचायतों पर कार्रवाई की गई है. जिन पंचायतों के मुखिया व रोजगार सेवक पर अभी कार्रवाई हुई है उनमें करहरबारी, गादी श्रीरामपुर, अगदोनी कला व बदगुन्दा खुर्द शामिल हैं. अनुमंडल पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर इन पंचायतों से राशि रिकवरी करने का आदेश भी डीसी के द्वारा दिया गया है. डीसी के द्वारा जारी आदेश के अनुसार करहरबारी को 52 हजार 4 सौ 90 रुपए, अगदोनी कला को एक लाख 69 हजार 845 रुपए, गादी श्रीरामपुर को 18 हजार 140 रुपए तो बदगुन्दा खुर्द को 51 हजार 875 रुपए जमा करने का निर्देश दिया गया है. डीसी ने सदर बीडीओ को निर्देशित किया है कि 31 मई तक इस राशि को हर हाल में जमा करवाया जाए. डीसी ने बीडीओ को निर्देशित किया है कि आगामी 2-3 माह तक सिर्फ वैसी योजनाओं का संचालन किया जाए जिसमें मजदूरों क...

MGNEREGA Scam : नियम विरुद्ध राशि निकालने में दूसरी कार्रवाई, 11 पंचायतों से होगी 12.31 लाख की वसूली, again action on many people including bdo and bpo in mgnrega scam in giridih

मनरेगा नियमों का उल्लंघन कर हुई अवैध निकासी मामले में एक बार फिर से कार्यवाई हुई है. इस नार 11 पंचायत से 12.31 लाख की वसूली करने का निर्देश डीसी ने जारी किया है. यहां बता दें कि इस गड़बड़ी को सबसे पहले ईटीवी भारत ने ही प्रकाशित किया था जिसे गिरिडीह के डीसी ने गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच करवाई है. गिरिडीह: सभी तरह के नियमों को ताक पर रखते हुए सदर प्रखंड द्वारा मनरेगा मद से अत्याधिक निकासी के मामले में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दूसरी कार्रवाई की है. इस बार जांच रिपोर्ट के आधार पर 11 पंचायत से राशि की रिकवरी करने व दोषियों पर जुर्माना वसूलने का निर्देश जारी किया है. राशि जमा करने की तारीख भी निर्धारित की गई है. डीसी ने अपने आदेश में साफ कहा है कि राशि जमा नहीं करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. ये भी पढ़ें- MGNREGA scam: 7.88 करोड़ निकासी की जांच में परत दर परत खुल रहा है मामला, संदेह के घेरे में डीआरडीए के कर्मी भी डीसी ने जारी किया बयान: सोमवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी अधिनियम, 2005 के तहत जिला अंतर्गत गिरिडीह सदर प्रखण्ड में मजदूरी एवं सामग्री मद के अनुपात 60:40 का उल्लंघन करते हुए सामग्री मद में लक्ष्य से अधिक राशि की निकासी का मामला प्रकाश में आने के उपरांत जांच दल गठित करते हुए मामले की जांच कराई गई. प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आलोक में सभी संबंधितों यथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक, कम्प्युटर ऑपरेटर, मुखिया, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, मेठ एवं भेण्डर से कारणपृच्छा की गई. ग्राम पंचायत अकदोनीकला, बदगुन्दाखुर्द, गादी श्रीरामप...