महाराणा प्रताप पर कविता हिंदी में

  1. महाराणा प्रताप पर हिंदी में कविता : वह अजर अमरता का गौरव
  2. Maharana Pratap Poem in Hindi
  3. महाराणा प्रताप शायरी
  4. मेवाड़ के इतिहास पर कविता :महाराणा प्रताप
  5. महाराणा प्रताप पर कविता। Poem on Maharana Pratap in Hindi
  6. महाराणा प्रताप पर कविता
  7. 10 बेस्ट महाराणा प्रताप की वीरता पर कविताएं
  8. महाराणा प्रताप पर कविता। Poem on Maharana Pratap in Hindi
  9. महाराणा प्रताप शायरी
  10. महाराणा प्रताप पर कविता


Download: महाराणा प्रताप पर कविता हिंदी में
Size: 27.26 MB

महाराणा प्रताप पर हिंदी में कविता : वह अजर अमरता का गौरव

पिता के महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए हर साल विश्वभर में फादर्स डे (father's day) मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 14 जून को मनाया जाएगा। अगर आपने अभी तक अपने पिता के लिए कोई भी गिफ्ट नहीं लिया है तो आप इन लास्ट मिनट गिफ्ट आईडिया की मदद से गिफ्ट चुन सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या हैं ये गिफ्ट आईडिया... 21 June yoga day 2023 : शरीर में सर्वप्रथम गंदगी तीन जगह पर जमती है। पहला आहार नाल में और दूसरा पेट में और तीसरा आंतों में। इन तीनों जगह यदि गंदगी ज्यादा समय तक बनी रही तो यह फैलेगी। तब यह किडनी में, फेंफड़ों में और हृदय के आसपास भी जमने लगेगी। अंत में यह खून को गंदा कर देगी। अत: इस गंदगी को साफ करना जरूरी है। 'बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है' दंगल फिल्म का आपने यह गाना तो ज़रूर सुना होगा। साथ ही आपने कई बार 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' गाना भी गाया होगा। आपके पापा कहे न कहे पर फिल्म देखना सबको बहुत पसंद होता है। फिल्म हमारे जीवन और दुनिया की सच्चाई को दर्शाती है।आप अपने पिता के साथ ये फादर स्पेशल फिल्म देख सकते हैं। Dato par jama kalapan kaise hataye : दांतों पर धीरे धीरे एक पीली परत जम जाती है। इस परत को प्लाक कहते हैं। यह प्लाक बैक्टीरिया की एक चिपचिपी परत होती है। बैक्टीरिया एसिड पैदा करते हैं। ये एसिड दांतों के इनेमल को नष्ट कर सकते हैं और कैविटी और मसूड़े की सूजन को पैदा करते हैं। यह यह गंदा पदार्थ दांतों की जड़ों पर मसूड़ों के नीचे जाकर दांतों को सहारा देने वाली हड्डियों को तोड़ देता है जिससे वक्त के पहले ही दांत निकल जाते हैं। इसीलिए इस प्लाक को हटाना या साफ करना बहुत जरूरी है। मानसून आने का अंदाज़ा केरल के तट में हल-चल होने से पहले बाज़ार में जामुन आने से पता चलता ह...

Maharana Pratap Poem in Hindi

Maharana Pratap Poem in Hindi ( Maharana Pratap Kavita ) – महाराणा प्रताप की बहादुरी को कुछ शब्दों में नहीं बताया जा सकता हैं. भारत माँ के ऐसे वीर पुत्र आज भी करोड़ो भारतीयों के दिलों में जिन्दा हैं. महाराणा प्रताप की बहादुरी पर एक बेहतरीन कविता इस पोस्ट में दिया गया हैं. इसे जरूर पढ़े. Maharana Pratap Best Poem in Hindi, Maharana Pratap Shaurya Gatha, Maharana Pratap Ki Veer Ras Ki Kavita, Rana Pratap Ki Talwar Poem, Maharana Pratap Geet in Hindi, Maharana Pratap Jayanti Kavita in Hindi, Maharana Pratap Jayanti Poems in Hindi आदि इस पोस्ट में दिए हुए है. जरूर पढ़े. महाराणा प्रताप कविता | Poem on Maharana Pratap अकबर की इस बात से हर कोई हैरान था, प्रताप को झुकाने के लिए आधा हिन्दुस्तान देने को तैयार था. पर मेवाड़ी सरदार को अपनी स्वतन्त्रता से प्यार था, इसलिए उसके लालच भरे शर्त से इन्कार था. हल्दीघाटी के युद्ध में प्रताप का तलवार देख शत्रु भाग रहा था, राणा के एक हुंकार से पूरा अरि दल काँप रहा था. अकबर के सेनापति भी प्रताप के सम्मुख आने से डरते थे, क्योंकि सारे मुगल उनको काल देवता कहते थे. जीवन पर्यन्त प्रताप दुश्मन से लड़ते रहें, स्वतन्त्रता के खातिर हर दुःख सहते रहें. जंगल को अपना घर बनाया, घास की रोटी खाया, अपने साहस को बढ़ाया फिर मातृभूमि को मुगलों से स्वतंत्र कराया. प्रताप के वीरता का पूरे हिन्दुस्तान में चर्चा होने लगा, ख़ुशी से हर कोई झूमने लगा महल दीपों से सजने लगा अकबर को फिर ये समझ में आया प्रताप को उसने कभी न हरा पाया फिर इस धरा को छोड़ वो मेवाड़ी वीर स्वर्ग चला स्वर्ग दूत भी राणा को गौर से देखने लगा. जब अकबर ने राणा के मौत की सूचना पाई, उसके चेहरे पर एक उदासी छाई राणा को ...

महाराणा प्रताप शायरी

महाराणा प्रताप शायरी– उड़ती बात के सभी क़द्रदानों को अमित मौलिक का स्नेहिल अभिवादन। राजपूत योद्धा महाप्रतापी परम् वीर महाराणा प्रतापभारतीय इतिहास के एक ऐसे योद्धा रहे हैं जिनसे प्रेरणा लेकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम मेे हज़ारों नौजवान वीर क्रूर फ़िरंगियों से लोहा लेते रहे हैं। आन बान और शान के जीवंत प्रतीक महाराणा प्रतापने साहस और शौर्य की ऐसी मिसाल गढ़ी जिसका यशोगान भारतीय जनमानस आज तक कर रहा है और सदा ही करता रहेगा। आज के इस आर्टीकल महाराणा प्रताप शायरीके माध्यम से मैं इस परम योद्धा को पुष्पांजली अर्पित कर रहा हूँ। अगर आप शहीदों पर शायरी, राजपूतों पर शायरी या महाराणा प्रताप शायरीकी तलाश में हैं तो यह आर्टीकल आप सब लोगों के काम आयेगा ऐसा विश्वास है। महाराणा प्रताप शायरी मद जिसका था प्रचंड, सारा दूर कर दिया इक़बाल था बुलंद, उसे धूल कर दिया राणा प्रताप एकमात्र, ऐसे वीर थे अकबर का सब घमंड, जिनने चूर कर दिया। मुगलों के यूँ ख़िलाफ़, कोई और ना हुआ जिसका हो यूँ प्रताप, कोई और ना हुआ बाइस हज़ार लड़ गये, अस्सी हजार से राणा जी आप जैसा, कोई और ना हुआ। ये हिन्द तुमको, परम् वीर याद करता है कहाँ से आयेंगे, राणा प्रताप कहता है यहाँ तो आज सियासत में, मोहरा बन के वतन का नौजवान ही, फ़साद करता है। राजा महान ऐसा, आज तक नहीं हुआ योद्धा महान ऐसा, आज तक नहीं हुआ बलवान बुद्धिमान वीर, ढेर हुये हैं राणा महान जैसा, आज तक नहीं हुआ। साहस से भरा इस तरह, बलवान ना मिला दृढ़ता का कोई इस तरह, प्रतिमान ना मिला इतिहास रंगा है कई, वीरों के नाम से राणा प्रताप जैसा कोई, नाम ना मिला। ये हिंद झूम उठे गुल चमन में खिल जायें कलेजे दुश्मनों के नाम सुन के हिल जायें कोई औकात नहीं चीन पाक जैसों की वतन को फिर से जो राणा प्रताप मिल ...

मेवाड़ के इतिहास पर कविता :महाराणा प्रताप

चेतक के स्वामी भक्ति पर अभिमान दिखाई देता था. रण बन्कुर में रण डेरी जब जब बजाई जाती थी. राणा के संग चेतक की पीठ सजाई जाती थी. युध्द भूमि में जब राणा सिंहो से गरजा करते थे. दुश्मन के ऊपर जब मेघों से बरसा करते थे. शत्रु राणा को देख पहले ही डर जाता था पल भर में राणा का भाला छाती में धस जाता था. रण भूमि में केवल तलवारो की टंकार सुनाई देती थी . कटते दुश्मन की मुण्डो की चित्कार सुनाई देती थी पवन वेग से तेज सदा चेतक दौडा करता था. दुश्मन देख उसे रण को छोडा करता था. राणा और चेतक जहा से निकल जा जाया करते थे शत्रु के पौरुष वही धरा पर गिर जाया करते थे. रण बीच घिरे थे राणा दुश्मन भी भौचके थे देख चेतक की ताकत को सब के अक्के बक्के थे. युद्ध भूमि में जब शंख नाद हो जाता था राणा के अन्दर काल प्रकट हो जाता था राणा का वक्षस्थल जिस दिशा में मुड़ जाता था. चेतक उसी दिशा में हिम गिरि सा अड जाता था. विश्व पटल पर तेरी चर्चा अब हर कोई गायेगा. चेतक की स्वामी भक्ति पर जन जन शिश नवायेगा . ओमप्रकाश मेरोटा हाड़ौती कवि बारां राजस्थान हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है। आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए विशेष • Kavya Cafe: Rachit Dixit Poetry- ब्रेक अप के बाद लड़के • Hindi Kavita: नवीन सागर की कविता 'अपना अभिनय इतना अच्छा करता हूँ' • Urdu Poetry: नसीर तुराबी की ग़ज़ल 'दिया सा दिल के ख़राबे में जल रहा है मियाँ' • Parveen Shakir Poetry: वो कहीं भी गया लौटा तो मिरे पास आया • अल्हड़ बीकानेरी की हास्य कविता- समय का फेर • Social Media Shayari: ढक कर चलता हूं, ...

महाराणा प्रताप पर कविता। Poem on Maharana Pratap in Hindi

10 line essay,281,10 Lines in Gujarati,1,Aapka Bunty,3,Aarti Sangrah,3,Aayog,3,Agyeya,4,Akbar Birbal,1,Antar,26,anuched lekhan,50,article,17,asprishyata,1,Bahu ki Vida,1,Bengali Essays,135,Bengali Letters,20,bengali stories,12,best hindi poem,13,Bhagat ki Gat,2,Bhagwati Charan Varma,3,Bhishma Shahni,6,Bhor ka Tara,1,Biography,140,Biology,2,Boodhi Kaki,1,Buddhapath,2,Chandradhar Sharma Guleri,2,charitra chitran,94,chhand,1,Chief ki Daawat,3,Chini Feriwala,3,chitralekha,6,Chota jadugar,3,Claim Kahani,2,Countries,10,Dairy Lekhan,1,Daroga Amichand,2,Demography,10,deshbhkati poem,3,Dharmaveer Bharti,10,Dharmveer Bharti,1,Diary Lekhan,7,Do Bailon ki Katha,1,Dushyant Kumar,1,Eidgah Kahani,5,essay,727,Essay on Animals,2,festival poems,4,French Essays,1,funny hindi poem,1,funny hindi story,3,Gaban,12,Geography,1,German essays,1,Godan,8,grammar,19,gujarati,30,Gujarati Nibandh,214,gujarati patra,20,Guliki Banno,3,Gulli Danda Kahani,1,Haar ki Jeet,2,Harishankar Parsai,2,harm,1,hindi grammar,11,hindi motivational story,2,hindi poem for kids,3,hindi poems,54,hindi rhyms,3,hindi short poems,8,hindi stories with moral,15,History,32,Information,657,Jagdish Chandra Mathur,1,Jahirat Lekhan,1,jainendra Kumar,2,jatak story,1,Jayshankar Prasad,6,Jeep par Sawar Illian,3,jivan parichay,145,Kafan,8,Kahani,6,Kamleshwar,8,kannada,98,Kashinath Singh,2,Kathavastu,7,kavita in hindi,39,Kedarnath Agrawal,1,Khoyi Hui Dishayen,3,kriya,1,Kya Pooja Kya Archan Re Kavita,1,long essay,426,Madhur madhur mere dee...

महाराणा प्रताप पर कविता

महाराणा प्रताप पर कविता | Maharana Pratap Poem in Hindi भारत के इतिहास में ऐसे कई महापुरुषों ने जन्म लिया है जिन्होंने भारत भूमि के लिए नए इतिहास रचे हैं और हमेशा नए जज्बात के साथ कार्य किया है। ऐसे में एक महत्वपूर्ण योगदान महाराणा प्रताप का भी है जिन्होंने भारत वर्ष के लिए कई ऐसे निर्णय लिए हैं जिन्होंने हमें आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित किया है। महाराणा प्रताप की कविताओं से हमेशा हमें एक नई प्रेरणा प्राप्त हुई है, जो आत्मविश्वास, धैर्य और साहस की कहानी बताते हैं। महाराणा प्रताप एक ऐसा योद्धा है जिन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अनवरत आगे ही बढ़ते चले गए। महाराणा प्रताप पर कविता | Maharana Pratap Poem in Hindi इस प्रकार से हमने जाना है कि महाराणा प्रताप हमेशा से ही एक ऐसे योद्धा के रूप में जाने गए हैं जिन्होंने दुश्मनों को पीछे छोड़ा और हमेशा साहस का परिचय दिया है। उनके इसी साहस को कविताओं में भी उचित जगह दी जाती है, जो कहीं ना कहीं हमारे अंदर भी वही जज्बात पैदा करते हैं, जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। महाराणा प्रताप की जीवनी पढ़ने से या उनके जीवन के ऊपर लिखी कविताओं को पढ़ने से ही हमारे अंदर एक तेज उत्पन्न होता है, जो हमें सकारात्मक रहने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहते हैं। पेश हैं महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित कवितायें जो आपको परम वीरता का अहसास कराती हैं। Small Poem On Maharana Pratap In Hindi राणा तेंरा नाम अमर हैं। इस प्रकार से हमने जाना कि महाराणा प्रताप ने ना सिर्फ खुद के जीवन में बल्कि दूसरों के जीवन में भी रोशनी लाकर रख दी है जहां हमने उनके देश प्रेम के बारे में उचित जानकारी प्राप्त की है। प्राचीन समय से ही उनकी कविताओं में हमें अदम स...

10 बेस्ट महाराणा प्रताप की वीरता पर कविताएं

हम महाराणा प्रताप जैसे एक महान योद्धा की बहादुरी को कुछ शब्दों में बयाँ नहीं कर सकते हैं। हमारा प्रताप ऐसे महान योद्धा हुए, जिन्होंने कई कष्ट सहन कर लिए लेकिन मुगलों की गुलामी स्वीकार नहीं की। आज हम यहां पर महाराणा प्रताप कविता (Maharana Pratap Poem) शेयर कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं आपको यह महाराणा प्रताप पर कविताएं पसंद आयेंगी। विषय सूची • • • • • • • • • • • • महाराणा प्रताप पर कविताएं | Maharana Pratap Poem in Hindi Poems On Maharana Pratap in Hindi महाराणा प्रताप पर कविता (Maharana Pratap Poem) – 1 SMALL POEM ON MAHARANA PRATAP IN HINDI वण्डोली है यही, यहीं पर है समाधि सेनापति की। महातीर्थ की यही वेदिका यही अमर–रेखा स्मृति की एक बार आलोकित कर हा यहीं हुआ था सूर्य अस्त। चला यहीं से तिमिर हो गया अन्धकार–मय जग समस्त आज यहीं इस सिद्ध पीठ पर फूल चढ़ाने आया हूँ। यह भी पढ़े: महाराणा प्रताप की कविता (maharana pratap kavita) – 2 राणा सांगा का ये वंशज, रखता था रजपूती शान। कर स्वतंत्रता का उद्घोष, वह भारत का था अभिमान। मानसींग ने हमला करके, राणा जंगल दियो पठाय। सारे संकट क्षण में आ गए, घास की रोटी दे खवाय। हल्दी घाटी रक्त से सन गई, अरिदल मच गई चीख-पुकार। हुआ युद्ध घनघोर अरावली, प्रताप ने भरी हुंकार। शत्रु समूह ने घेर लिया था, डट गया सिंह-सा कर गर्जन। सर्प-सा लहराता प्रताप, चल पड़ा शत्रु का कर मर्दन। मान सींग को राणा ढूंढे, चेतक पर बन के असवार। हाथी के सिर पर दो टापें, रख चेतक भरकर हुंकार। रण में हाहाकार मचो तब, राणा की निकली तलवार मौत बरस रही रणभूमि में, राणा जले हृदय अंगार। आंखन बाण लगो राणा के, रण में न कछु रहो दिखाय। स्वामिभक्त चेतक ले उड़ गयो, राणा के लय प्राण बचाय। मुकुट लगाकर ...

महाराणा प्रताप पर कविता। Poem on Maharana Pratap in Hindi

10 line essay,281,10 Lines in Gujarati,1,Aapka Bunty,3,Aarti Sangrah,3,Aayog,3,Agyeya,4,Akbar Birbal,1,Antar,26,anuched lekhan,50,article,17,asprishyata,1,Bahu ki Vida,1,Bengali Essays,135,Bengali Letters,20,bengali stories,12,best hindi poem,13,Bhagat ki Gat,2,Bhagwati Charan Varma,3,Bhishma Shahni,6,Bhor ka Tara,1,Biography,140,Biology,2,Boodhi Kaki,1,Buddhapath,2,Chandradhar Sharma Guleri,2,charitra chitran,94,chhand,1,Chief ki Daawat,3,Chini Feriwala,3,chitralekha,6,Chota jadugar,3,Claim Kahani,2,Countries,10,Dairy Lekhan,1,Daroga Amichand,2,Demography,10,deshbhkati poem,3,Dharmaveer Bharti,10,Dharmveer Bharti,1,Diary Lekhan,7,Do Bailon ki Katha,1,Dushyant Kumar,1,Eidgah Kahani,5,essay,727,Essay on Animals,2,festival poems,4,French Essays,1,funny hindi poem,1,funny hindi story,3,Gaban,12,Geography,1,German essays,1,Godan,8,grammar,19,gujarati,30,Gujarati Nibandh,214,gujarati patra,20,Guliki Banno,3,Gulli Danda Kahani,1,Haar ki Jeet,2,Harishankar Parsai,2,harm,1,hindi grammar,11,hindi motivational story,2,hindi poem for kids,3,hindi poems,54,hindi rhyms,3,hindi short poems,8,hindi stories with moral,15,History,32,Information,657,Jagdish Chandra Mathur,1,Jahirat Lekhan,1,jainendra Kumar,2,jatak story,1,Jayshankar Prasad,6,Jeep par Sawar Illian,3,jivan parichay,145,Kafan,8,Kahani,6,Kamleshwar,8,kannada,98,Kashinath Singh,2,Kathavastu,7,kavita in hindi,39,Kedarnath Agrawal,1,Khoyi Hui Dishayen,3,kriya,1,Kya Pooja Kya Archan Re Kavita,1,long essay,426,Madhur madhur mere dee...

महाराणा प्रताप शायरी

महाराणा प्रताप शायरी– उड़ती बात के सभी क़द्रदानों को अमित मौलिक का स्नेहिल अभिवादन। राजपूत योद्धा महाप्रतापी परम् वीर महाराणा प्रतापभारतीय इतिहास के एक ऐसे योद्धा रहे हैं जिनसे प्रेरणा लेकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम मेे हज़ारों नौजवान वीर क्रूर फ़िरंगियों से लोहा लेते रहे हैं। आन बान और शान के जीवंत प्रतीक महाराणा प्रतापने साहस और शौर्य की ऐसी मिसाल गढ़ी जिसका यशोगान भारतीय जनमानस आज तक कर रहा है और सदा ही करता रहेगा। आज के इस आर्टीकल महाराणा प्रताप शायरीके माध्यम से मैं इस परम योद्धा को पुष्पांजली अर्पित कर रहा हूँ। अगर आप शहीदों पर शायरी, राजपूतों पर शायरी या महाराणा प्रताप शायरीकी तलाश में हैं तो यह आर्टीकल आप सब लोगों के काम आयेगा ऐसा विश्वास है। महाराणा प्रताप शायरी मद जिसका था प्रचंड, सारा दूर कर दिया इक़बाल था बुलंद, उसे धूल कर दिया राणा प्रताप एकमात्र, ऐसे वीर थे अकबर का सब घमंड, जिनने चूर कर दिया। मुगलों के यूँ ख़िलाफ़, कोई और ना हुआ जिसका हो यूँ प्रताप, कोई और ना हुआ बाइस हज़ार लड़ गये, अस्सी हजार से राणा जी आप जैसा, कोई और ना हुआ। ये हिन्द तुमको, परम् वीर याद करता है कहाँ से आयेंगे, राणा प्रताप कहता है यहाँ तो आज सियासत में, मोहरा बन के वतन का नौजवान ही, फ़साद करता है। राजा महान ऐसा, आज तक नहीं हुआ योद्धा महान ऐसा, आज तक नहीं हुआ बलवान बुद्धिमान वीर, ढेर हुये हैं राणा महान जैसा, आज तक नहीं हुआ। साहस से भरा इस तरह, बलवान ना मिला दृढ़ता का कोई इस तरह, प्रतिमान ना मिला इतिहास रंगा है कई, वीरों के नाम से राणा प्रताप जैसा कोई, नाम ना मिला। ये हिंद झूम उठे गुल चमन में खिल जायें कलेजे दुश्मनों के नाम सुन के हिल जायें कोई औकात नहीं चीन पाक जैसों की वतन को फिर से जो राणा प्रताप मिल ...

महाराणा प्रताप पर कविता

महाराणा प्रताप पर कविता | Maharana Pratap Poem in Hindi भारत के इतिहास में ऐसे कई महापुरुषों ने जन्म लिया है जिन्होंने भारत भूमि के लिए नए इतिहास रचे हैं और हमेशा नए जज्बात के साथ कार्य किया है। ऐसे में एक महत्वपूर्ण योगदान महाराणा प्रताप का भी है जिन्होंने भारत वर्ष के लिए कई ऐसे निर्णय लिए हैं जिन्होंने हमें आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित किया है। महाराणा प्रताप की कविताओं से हमेशा हमें एक नई प्रेरणा प्राप्त हुई है, जो आत्मविश्वास, धैर्य और साहस की कहानी बताते हैं। महाराणा प्रताप एक ऐसा योद्धा है जिन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अनवरत आगे ही बढ़ते चले गए। महाराणा प्रताप पर कविता | Maharana Pratap Poem in Hindi इस प्रकार से हमने जाना है कि महाराणा प्रताप हमेशा से ही एक ऐसे योद्धा के रूप में जाने गए हैं जिन्होंने दुश्मनों को पीछे छोड़ा और हमेशा साहस का परिचय दिया है। उनके इसी साहस को कविताओं में भी उचित जगह दी जाती है, जो कहीं ना कहीं हमारे अंदर भी वही जज्बात पैदा करते हैं, जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। महाराणा प्रताप की जीवनी पढ़ने से या उनके जीवन के ऊपर लिखी कविताओं को पढ़ने से ही हमारे अंदर एक तेज उत्पन्न होता है, जो हमें सकारात्मक रहने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहते हैं। पेश हैं महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित कवितायें जो आपको परम वीरता का अहसास कराती हैं। Small Poem On Maharana Pratap In Hindi राणा तेंरा नाम अमर हैं। इस प्रकार से हमने जाना कि महाराणा प्रताप ने ना सिर्फ खुद के जीवन में बल्कि दूसरों के जीवन में भी रोशनी लाकर रख दी है जहां हमने उनके देश प्रेम के बारे में उचित जानकारी प्राप्त की है। प्राचीन समय से ही उनकी कविताओं में हमें अदम स...