मलेशिया टूर पैकेज

  1. irctc special offer for bihar people to travel abroad by flight enjoy foreign tour in very low cost gvk
  2. इस बार समर वेकेशन में घूम आए सिंगापुर और मलेशिया, IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज
  3. भारत से मलेशिया जाने का खर्चा (मलेशिया टूर पैकेज) 2023
  4. 10+ मलेशिया में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय (2023)
  5. मलेशिया टूर पैकेज सबसे अच्छी कीमत पर पुणे में
  6. IRCTC Tour Package: Singapore
  7. IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी दे रहा सिंगापुर
  8. irctc special offer for bihar people to travel abroad by flight enjoy foreign tour in very low cost gvk
  9. IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी दे रहा सिंगापुर


Download: मलेशिया टूर पैकेज
Size: 5.16 MB

मलेशिया

भारत की सैर कराने के बाद अब भारतीय रेलवे यानी विदेश घुमाने के लिए भी तैयार है। IRCTC ने नया टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसके ज़रिए आप मलेशिया और सिंगापुर घूम सकते हैं। इस पैकेज में खाना, रहना और हवाई यात्रा सबकुछ शामिल है। मेस्मराइज़िंग सिंगापुर और मलेशिया नाम के 5 रात-6 दिन वाले इस टूर में आप 2 रात कुआला लंपुर और 3 रात सिंगापुर में बिताएँगे | मेस्मराइज़िंग सिंगापुर & मलेशिया यात्रा की तारीख: 30 अक्टूबर 2019 से 5 नवंबर 2019 तक यात्रा कार्यक्रम टूर की शुरूआत मुंबई से कुआला लंपुर पहुँचने से होगी जिसके बाद आप अपनी यात्रा में पुत्रजया शहर, पेट्रोनस ट्विन टावर, सी एक्वेरियम, युनिवर्सल स्टूडियोज़ जैसी मशहूर जगहों का सफर करेंगे। टूर में शामिल अहम जगहें: बुकिट बिनतांग, बाटू केव्स, पेट्रोनस ट्विन टावर, नाइट सफारी, सिंगापोर सिटी टूर, सेंटोसा आईलैंड, सी एक्वेरियम, विंग्स ऑफ टाइम, मेडम तुसाद वैक्स म्यूज़ियम, युनिवर्सल स्टूडियोज़, गार्डेन्स बाय द बे टूर पैकेज की कीमत इस पैकेज की कीमत ₹79,990 प्रति व्यक्ति (ट्रिपल शेयरिंग) से शुरू हैं, डबल शेयरिंग के लिए ₹79,990 प्रति व्यक्ति और सिंगल के लिए ₹94,290 प्रति व्यक्ति दाम तय हैं | बच्चों के लिए अगर बच्चों के लिए अलग बिस्तर चाहिए तो 2 से 11 साल के बच्चों के लिए ₹ 67,490 किराया है | अलग बिस्तर नहीं लेंगे तो ₹ 61,490/- किराया देना होगा | 2 साल तक के छोटे बच्चों के लिए ₹24,090 किराया तय है | पैकेज में क्या-क्या शामिल है ? सिंगापुर और मलेशिया की वीज़ा फीस, सारी एयर टिकेट्स से लेकर, नाश्ते, लंच और डिनर के साथ 3 स्टार होटेल्स में रुकने का पूरा इंतज़ाम शामिल है | एयरपोर्ट से होटेल तक लाने के लिए साधन सुविधा है | घूमते वक़्त साथ में हिन्दी/इंग्लिश जानने...

irctc special offer for bihar people to travel abroad by flight enjoy foreign tour in very low cost gvk

IRCTC Scheme For Bihar tour: आईआरसीटीसी ने बिहार के लोगों को लिए एक खास टूरिज्म प्लान लॉन्च किया है. इस पैकेज में बिहार के लोग बेहद कम पैसे में विदेश की हवाई यात्रा कर सकेंगे. वो भी बिना किसी झंझट के. अगर आप घूमने-फिरने के शौकिन है तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, IRCTC ने यह प्लान केवल बिहार के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया है. आईआरसीटीसी के प्लान के तहत सिंगापुर और मलेशिया जैसे देशों में घूमने के लिए अक्टूबर महीने में बिहार की राजधानी पटना से विशेष विमान उड़ान भरेगी. इसके अलावे नवंबर में बिहार से थाईलैंड के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी. आईआसीटीसी के पूर्वी क्षेत्र कोलकाता के डीजीएम जफर आजम खान समस्तीपुर में रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि सिंगापुर और मलेशिया की यात्रा अगले महीने की 13 तारीख से शुरु होगी. थाईलैंड की यात्रा के लिए आईआरसीटीसी नवंबर में हवाई यात्रा शुरू करवाएगा. पैकेज के तहत यह यात्रा 8 दिन और 7 रातों के लिए होगी. डीजीएम जफर आजम खान ने बताया कि कोरोना काल में लोगों ने यात्राएं करनी बंद कर दी थीं. अब सकार के प्रयासों से हुए वैक्सीनेशन के बाद कोरोना के मामलों में कमी आई है और अब इससे मरने वालों की संख्या में भी काफी मात्रा में गिरावट आई है. ऐसे में अब लोग हवाई यात्राओं पर विदेशों का सफर शुरू कर रहे हैं. बिहार में आईआरसीटीसी ने लोगों को विदेशी टूर पर भेजने के लिए एक कम खर्च में विदेशी यात्राओं का ऑफर दिया है. आईआसीटीसी के मुताबिक यात्रा की बुकिंग करवाने वाले यात्री को हवाई जहाज की टिकट के साथ सुबह का नाश्ता, दोपहर का लंच और रात का डिनर मिलेगा. इसके अलावा उन्हें रहने के लिए होटल भी दिया जाएगा. कुल मिलाकर इन सबके लिए यात्री को 1 लाख 7 हजार रुपये भुगतान करने होंगे. ...

इस बार समर वेकेशन में घूम आए सिंगापुर और मलेशिया, IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज

Telegram Group (Join Now) IRCTC Tour Package for Singapore Malaysia: अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो इस साल समर वेकेशन (summer vacation) के दौरान आउट ऑफ इंडिया घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। आमतौर पर विदेश यात्रा करना काफी खर्चीला होता है, जिसकी वजह से बहुत से लोग चाहकर भी वेकेशन पर नहीं जा पाते हैं। ऐसे में IRCTC की तरफ से भारतीय नागरिकों के लिए शानदार टूर पैकेज निकाला गया है, जिसके तहत आप बहुत ही आसानी से बजट फ्रेंडली विदेश यात्रा कर सकते हैं। यह टूर पैकेज सिंगापुर और मलेशिया के लिए लॉन्च किया है, जिसमें आपको कई प्रकार की सुविधाएँ मिलेंगी। IRCTC का सिंगापुर और मलेशिया की सैर इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आपको IRCTC की आधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा, जहाँ सिंगापुर-मलेशिया टूर से जुड़ा फॉर्म और जानकारी आसानी से उपलब्ध है। इस पैकेज के तहत अगले महीने 26 मई को पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर से सफर की शुरुआत होगी, जिसमें 5 रात और 6 दिन का टूर शामिल है। Read Also: ऐसे में कोलकाता से फ्लाइट लेने के बाद सिंगापुर में पर्यटकों के ठहरने और घूमने की व्यवस्था होगी, जिसके बाद उन्हें मलेशिया घूमाते हुए वापस कोलकाता में लैंड करवाया जाएगा। इस टूर पैकेज की कीमत के साथ वीजा फीस भी शामिल है, जिसकी मदद से आप बिना किसी परेशानी के सिंगापुर और मलेशिया की यात्रा कर सकते हैं। इस टूर पैकेज के तहत पर्यटकों को थ्री स्टार होटल में स्टे करवाया जाएगा, जिसमें सिंगापुर में 3 रातें और मलेशिया के कुआलालंपुर में 2 रातों का स्टे होगा। इसके अलावा पर्यटकों को पूरे टूर के दौरान 6 ब्रेकफास्ट, 6 लंच और 6 डिनर सर्विस मुहैवा करवाई जाएगी, जबकि सिंगापुर से कुआलालंपुर तक का सफर बाय रोड होगा। ...

भारत से मलेशिया जाने का खर्चा (मलेशिया टूर पैकेज) 2023

india se malaysia jane ka kharcha आपका स्वागत है HINDIWEB.CO.IN ब्लॉग में, आज की इस ट्रैवल गाइड में इंडिया से मलेशिया जाने का खर्चा कितना आएगा, दिल्ली से मलेशिया का किराया, फ्लाइट टिकट, या मलेशिया जाने के लिए कितने पैसे लगेंगे और आवश्यक डाक्यूमेंट्स, वीजा फीस डिटेल जानकरी दी गई है। मलेशिया में क्या फेमस है: दक्षिण पूर्व एशिया का देश मलेशिया अपनी विविध संस्कृति और समृद्ध इतिहास के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन इसके अलावा मलेशिया की कई लोकप्रिय पर्यटन स्थल दुनिया भर के लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है। मलेशिया के कुछ प्रसिद्ध आकर्षण: • Petronas Towers • Batu Caves • Langkawi • Mount Kinabalu • Borneo Rainforest • George Town, Penang • Sipadan Island • Perhentian Islands टूरिस्ट के लिए मलेशिया एक चुनिंदा जगह में से एक है। हर साल लाखों परतक मलेशिया घूमने आते हैं, साथ ही कई लोग मलेशिया में जॉब करने, बिज़नेस करने और स्टडी करने के लिए आते हैं। Table of Contents • • • • • Required documents इंडिया से मलेशिया के लिए फ्लाइट टिकट बुकिंग करने से पहले आपके पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट की आवश्यक होगी। इन सभी चीजें आपके पास होना ही चाहिए, फिर आप भारत से मलेशिया के लिए उड़ान भर सकते हैं। • Passport – 6 months validity • Malaysia visa (tourist, business, or work) • Travel Insurance • Return flight booking ticket • Hotel bookings proof, • Details about your itinerary • Minimum bank balance – 1000 USD • Passport size photos • Copy of tour ticket • All your necessary documents भारत से मलेशिया जाने का खर्चा एक टूरिस्ट को भारत या दिल्ली से मलेशिया जाने के लिए कितना किराया लगेगा, इसके बारे में निम्नलिखित जा...

10+ मलेशिया में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय (2023)

Malaysia me Ghumne ki Jagah: मलेशिया साउथ ईस्ट एशिया का एक देश है। मलेशिया की संस्कृति यहां आने वाले पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है। यहां की संस्कृति को मेल्टिंग पोट ऑफ कल्चर यानी पिघलने वाला बर्तन कहा जाता है। यही एक मुख्य कारण है कि दुनिया भर से भारी संख्या में लोग मलेशिया घूमने आते हैं। मलेशिया की शानदार वास्तुकला यहां स्थित रोमांचक पार्क विस्तृत वन्यजीव अभयारण्य और नाइटलाइफ से लेकर समुद्र तट तक ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर खींचे चले। यदि आप किसी देश की रोमांचक और खूबसूरत यात्रा पर निकलना चाहते हैं तो मलेशिया उनमें से एक है, जहां पर्यटक सबसे ज्यादा जाना पसंद करते हैं। Image: malaysia ghumne ki jagah आज अपनी इस आर्टिकल में हम आपको मलेशिया में घूमने की जगह और उससे संबंधित सारी जानकारी देने वाले हैं जैसे कि मलेशिया में घूमने लायक जगह (places to visit in malaysia), मलेशिया जाने का खर्चा, सही समय (best time to visit malaysia), मलेशिया पहुंचने के लिए साधन इत्यादि। तो बिना समय गवाएं आइए इस आर्टिकल को पढ़ते हैं और मलेशिया में घूमने की जगह से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करते हैं। Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • मलेशिया के बारे में रोचक तथ्य • मलेशिया में सबसे ज्यादा जहरीले किंग कोबरा पाए जाते हैं। यह दुनिया के सबसे लंबे सांप है, जिनकी लंबाई 5.7 मीटर तक हो सकती है। • मलेशिया के पिनांद में पिनांग फ्री स्कूल नाम का अंग्रेजी माध्यम का स्कूल है। इस स्कूल को दक्षिण पूर्वी एशिया का सबसे पुराना अंग्रेजी माध्यम का स्कूल माना जाता है, जिसकी स्थापना रेप स्पार्क हटचिंग के द्वारा सन 1816 में की गई थी। • मलेशिया में नासी...

मलेशिया टूर पैकेज सबसे अच्छी कीमत पर पुणे में

प्लानो ट्रेवल हब, None में महाराष्ट्र के पुणे में स्थापित, भारत में ट्रैवल एजेंट और टूर ऑपरेटर का टॉप सेवा प्रदाता है। प्लानो ट्रेवल हब, ट्रेड इंडिया के सूचीबद्ध सेवाओं के लिए के सत्यापित और विश्वसनीय नामों में से एक है। ट्रैवल एजेंट और टूर ऑपरेटर के क्षेत्र में अपने व्यापक अनुभव के साथ, प्लानो ट्रेवल हब ने उच्च गुणवत्ता साउथ इंडिया टूर पैकेज आदि के साथ बाजार में अपने लिए एक प्रतिष्ठित नाम बनाया है। ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करते हुए, प्लानो ट्रेवल हब की अखिल भारतीय उपस्थिति है और पूरे देश में एक विशाल उपभोक्ता आधार को पूरा करता है। ट्रेड इंडिया गुणवत्ता-सुनिश्चित सेवाओं पर प्लानो ट्रेवल हब से ट्रैवल एजेंट और टूर ऑपरेटर सेवाएं प्राप्त करें। ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करते हुए, प्लानो ट्रेवल हब की अखिल भारतीय उपस्थिति है और पूरे देश में एक विशाल उपभोक्ता आधार को पूरा करता है। ट्रेड इंडिया गुणवत्ता-सुनिश्चित सेवाओं पर प्लानो ट्रेवल हब से ट्रैवल एजेंट और टूर ऑपरेटर सेवाएं प्राप्त करें।

IRCTC Tour Package: Singapore

नए साल का आगाज होने वाला है, ऐसे में सभी लोग कहीं न कहीं जाने के लिए ट्रिप प्लान कर रहे हैं। इस बीच IRCTC ने पर्यटकों और नए साल को ध्यान में रखते हुए एक पैकेज निकाला है। इस पैकेज के अंतर्गत सभी पर्यटकों को सिंगापुर और मलेशिया की सैर कराई जाएगी। इस दौरान आप दोनों देशों के प्रसिद्ध दार्शनिक स्थलों और संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे। अगर आप अपने पार्टनर के साथ जाने की सोच रहे हैं तो ये पैकेज आपके लिए बिल्कुल फिट बैठता है। क्योंकि कुछ दिन बाद ही वैलेंटाइन डे भी शुरू हो जाएगा। ऐसे में ये पैकेज कपल्स के लिए बेहद खास होने वाला है। आईआरसीटीसी का यह पैकेज 6 रात व 7 दिन का होगा। टिकट बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इस 7 दिवसीय टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी और इस पैकेज का नाम है - दूसरा दिन (19-01-23) - कुआलालंपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सभी को होटल ले जाया जाएगा। जहां नाश्ता करने करने के बाद सभी थोड़ा आराम कर सकेंगे। फिर लंच के बाद पुत्रजय की सैर कराई जाएगी। इसके बाद सभी को शाम में बुकिट बिंटांग छोड़ दिया जाएगा, जहां सभी यात्री शॉपिंग कर सकेंगे। फिर डिनर कराकर सभी को होटल छोड़ दिया जाएगा, जहां सभी आराम कर सकेंगे। तीसरा दिन (20-01-23) - सुबह के नाश्ते के बाद सभी को बाटू की गुफा दिखाने के लिए ले जाया जाएगा, जहां से लौटने के बाद लंच कराया जाएगा और फिर कुआलालंपुर शहर की सैर कराई जाएगी। इस दौरान सभी पर्यटक किंग्स पैलेस, राष्ट्रीय मस्जिद, राष्ट्रीय स्मारक, जामेक मस्जिद, चॉकलेट फैक्ट्री और विश्व प्रसिद्ध पेट्रोनास ट्विन टॉवर (फोटो स्टॉप) व केएल टॉवर घुमाया जाएगा। फिर डिनर कराने के बाद सभी को होटल छोड़ दिया जाएगा, जहां सभी आराम कर सकेंगे। चौथा दिन (21-01-23) - ...

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी दे रहा सिंगापुर

IRCTC Singapore Malaysia Tour Package: अगर आप सिंगापुर-मलेशिया घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज आपके लिए है. इस पैकेज के जरिए मलेशिया और सिंगापुर में आपको कई शानदार जगहें देखने को मिलेंगी. यह पूरी यात्रा 6 रात और 7 दिनों की होगी. IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी आईआरसीटीसी ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. IRCTC ने बताया कि इस पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली से होगी. यह टूर 18 जनवरी, 2023 को शुरू होगा. पैकेज में सबसे पहले पर्यटकों को दिल्ली से क्वालालम्पुर ले जाया जाएगा. इस पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, वीजा फीस, होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लंच एंड डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी. It is the perfect season to explore the gems of Singapore & Malaysia with IRCTC'S tour package starting from ₹135000/- pp* onwards. For more details, visit यात्रा में लगेंगे इतने रुपये • सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 1,35,000 रुपये है. • 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 1,03,700 रुपये चार्ज है. • इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 92,200 रुपये खर्च आएगा. • कंफर्ट क्लास में डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 1,15,500 रुपये है. टूर पैकेज की खास बातें इस पैकेज का नाम Enchanting Singapore and Malaysia (NDO21) है. इससे सिंगापुर और मलेशिया में घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर की अवधि 7 दिन और 6 रात होगी. इस टूर की जर्नी डेट 23 जनवरी, 2023 है. इसमें आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा. इसमें प्रस्थान का समय दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 10:05 बजे होगी. Zee Business Hindi Live TV यहां देखें कैसे करा सकते हैं बुक...

irctc special offer for bihar people to travel abroad by flight enjoy foreign tour in very low cost gvk

IRCTC Scheme For Bihar tour: आईआरसीटीसी ने बिहार के लोगों को लिए एक खास टूरिज्म प्लान लॉन्च किया है. इस पैकेज में बिहार के लोग बेहद कम पैसे में विदेश की हवाई यात्रा कर सकेंगे. वो भी बिना किसी झंझट के. अगर आप घूमने-फिरने के शौकिन है तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, IRCTC ने यह प्लान केवल बिहार के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया है. आईआरसीटीसी के प्लान के तहत सिंगापुर और मलेशिया जैसे देशों में घूमने के लिए अक्टूबर महीने में बिहार की राजधानी पटना से विशेष विमान उड़ान भरेगी. इसके अलावे नवंबर में बिहार से थाईलैंड के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी. आईआसीटीसी के पूर्वी क्षेत्र कोलकाता के डीजीएम जफर आजम खान समस्तीपुर में रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि सिंगापुर और मलेशिया की यात्रा अगले महीने की 13 तारीख से शुरु होगी. थाईलैंड की यात्रा के लिए आईआरसीटीसी नवंबर में हवाई यात्रा शुरू करवाएगा. पैकेज के तहत यह यात्रा 8 दिन और 7 रातों के लिए होगी. डीजीएम जफर आजम खान ने बताया कि कोरोना काल में लोगों ने यात्राएं करनी बंद कर दी थीं. अब सकार के प्रयासों से हुए वैक्सीनेशन के बाद कोरोना के मामलों में कमी आई है और अब इससे मरने वालों की संख्या में भी काफी मात्रा में गिरावट आई है. ऐसे में अब लोग हवाई यात्राओं पर विदेशों का सफर शुरू कर रहे हैं. बिहार में आईआरसीटीसी ने लोगों को विदेशी टूर पर भेजने के लिए एक कम खर्च में विदेशी यात्राओं का ऑफर दिया है. आईआसीटीसी के मुताबिक यात्रा की बुकिंग करवाने वाले यात्री को हवाई जहाज की टिकट के साथ सुबह का नाश्ता, दोपहर का लंच और रात का डिनर मिलेगा. इसके अलावा उन्हें रहने के लिए होटल भी दिया जाएगा. कुल मिलाकर इन सबके लिए यात्री को 1 लाख 7 हजार रुपये भुगतान करने होंगे. ...

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी दे रहा सिंगापुर

IRCTC Singapore Malaysia Tour Package: अगर आप सिंगापुर-मलेशिया घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज आपके लिए है. इस पैकेज के जरिए मलेशिया और सिंगापुर में आपको कई शानदार जगहें देखने को मिलेंगी. यह पूरी यात्रा 6 रात और 7 दिनों की होगी. IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी आईआरसीटीसी ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. IRCTC ने बताया कि इस पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली से होगी. यह टूर 18 जनवरी, 2023 को शुरू होगा. पैकेज में सबसे पहले पर्यटकों को दिल्ली से क्वालालम्पुर ले जाया जाएगा. इस पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, वीजा फीस, होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लंच एंड डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी. It is the perfect season to explore the gems of Singapore & Malaysia with IRCTC'S tour package starting from ₹135000/- pp* onwards. For more details, visit यात्रा में लगेंगे इतने रुपये • सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 1,35,000 रुपये है. • 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 1,03,700 रुपये चार्ज है. • इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 92,200 रुपये खर्च आएगा. • कंफर्ट क्लास में डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 1,15,500 रुपये है. टूर पैकेज की खास बातें इस पैकेज का नाम Enchanting Singapore and Malaysia (NDO21) है. इससे सिंगापुर और मलेशिया में घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर की अवधि 7 दिन और 6 रात होगी. इस टूर की जर्नी डेट 23 जनवरी, 2023 है. इसमें आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा. इसमें प्रस्थान का समय दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 10:05 बजे होगी. Zee Business Hindi Live TV यहां देखें कैसे करा सकते हैं बुक...