मन की बात मोदी जी

  1. Mann Ki Baat 100 Pm Narendra Modi Tweet Says Special Journey Tune In At 11 Pm
  2. Mann Ki Baat Live Update: PM Modi Will Talk To The People Of The Country For The 100th Time Today
  3. पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी ‘मन की बात’(100 वा भाग) कार्यक्रमातून देशवासियांशी साधलेला संवाद
  4. Mann Ki Baat 100th Episode PM Modi Radio Programmme Live Broadcast United Nations Headquarters Narendra Modi Address
  5. Mann Ki Baat Live: पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में देश को किया संबोधित
  6. मन की बात लाईव्ह


Download: मन की बात मोदी जी
Size: 18.29 MB

Mann Ki Baat 100 Pm Narendra Modi Tweet Says Special Journey Tune In At 11 Pm

Mann Ki Baat @100: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का रविवार (30 अप्रैल) को 100वां एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. इस मौके को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी ने जोरदार तैयारी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 एपिसोड तक पहुंचने की यात्रा को बेहद खास बताया है. पीएम ने ट्वीट कर लोगों से 11 बजे कार्यक्रम को सुनने की अपील की है. बीजेपी के दूसरे नेताओं ने भी कार्यक्रम को लेकर उत्साह जताया है. मन की बात कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, मन की बात 100 के लिए सुबह 11 बजे ट्यून इन करें. यह वास्तव में एक विशेष यात्रा रही है, जिसमें हमने भारत के लोगों की सामूहिक भावना का जश्न मनाया है और प्रेरक जीवन यात्राओं पर प्रकाश डाला है. राजनाथ सिंह ने कहा- मील का पत्थर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का सौवां एपिसोड, आज सुबह 11.00 बजे प्रसारित होगा. जनसंवाद की दुनिया में यह कार्यक्रम, एक मील का पत्थर बन चुका है. इस कार्यक्रम के माध्यम से मोदीजी ने देशवासियों से सीधा संपर्क स्थापित करके, उन्हें अनेक विषयों पर न केवल जागरूक किया है, बल्कि उन्हें प्रेरित भी किया है. चाहे वह स्वच्छता का विषय हो, कोविड योद्धाओं को प्रोत्साहित करना हो, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की प्रेरणा देना हो, मेक इन इंडिया की बात हो, या फिर जल संरक्षण का विषय हो, मोदीजी ने राजनीतिक विषयों को छोड़ कर सार्वजनिक जीवन से जुड़े लगभग हर पहलू पर अपनी बात बड़े प्रभावी तरीके से रखी है." रक्षा मंत्री के आगे लिखा, ‘मन की बात’ कार्यक्रम के सौवें एपिसोड को सुनने के लिए आज मैं भाजपा के राष्ट्रीय कार्य...

Mann Ki Baat Live Update: PM Modi Will Talk To The People Of The Country For The 100th Time Today

Mann Ki Baat 100th Episode LIVE Updates: (PM Modi) का देशवासियों के साथ हर माह अपनी बात साझा करने का सिलसिला शुरू हुए साढ़े आठ साल बीत चुके हैं. रेडियो और टेलीविजन पर पहली बार 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुए लोकप्रिय कार्यक्रम पीएम नरेंद्र मोदी के (Mann Ki Baat) की 100वीं कड़ी आजप्रसारित हुआ. इस मौके परबीजेपी की तरफ से खास तैयारियां की गई थी.यह एपिसोड टीवी चैनलों, निजी रेडियो स्टेशनों और सामुदायिक रेडियो सहित 1,000 से अधिक रेडियो स्टेशनों से प्रसारित किया गया. कार्यक्रम 'मन की बात' प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होताहै. पीएम मोदी की 'मन की बात' के 100 वां एपिसोड, LIVE UPDATES मन की बात’ हमेशा सद्भावना, सेवा-भावना और कर्तव्य-भावना से ही आगे बढ़ा पीएम मोदी ने कहा, "'मन की बात' हमेशा सद्भावना, सेवा-भावना और कर्तव्य-भावना से ही आगे बढ़ा है. आज़ादी के अमृतकाल में यही सकारात्मकता देश को आगे ले जाएगी, नई ऊंचाई पर ले जाएगी और मुझे खुशी है कि 'मन की बात' से जो शुरुआत हुई, वो आज देश की नई परंपरा भी बन रही है." BJP का 'मन की बात' की 100वीं कड़ी को 'ऐतिहासिक' बनाने का लक्ष्य बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो प्रसारण 'मन की बात' की 100वीं कड़ी को 'अभूतपूर्व' जनसंपर्क कार्यक्रम बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया है और उसने देश भर के हर विधानसभा क्षेत्र में औसतन 100 स्थानों पर सुविधाएं आयोजित करने की योजना बनाई ताकि लोग इसे सुन सकें. पीएम मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम को लेकर किया ट्वीट मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि आज सुबह 11 बजे ट्यून इन करें. यह वास्तव में एक विशेष यात्रा रही है, जिसमें हमने भारत के लोगों की सामूहिक भावना क...

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी ‘मन की बात’(100 वा भाग) कार्यक्रमातून देशवासियांशी साधलेला संवाद

• एन एम बद्दल • आत्मचरित्र • भाजप कनेक्ट • पीपल्स कॉर्नर • टाईमलाईन • बातम्या • बातम्या अद्ययावत • मीडिया कवरेज • वार्तापत्र • प्रतिबिंब • ट्यून इन • मन की बात • कार्यक्रम चालू आहे, बघा. • शासन • शासन नमुना • जागतिक मान्यता • इन्फोग्राफीकस • अंतरंग • श्रेणी • Pariksha Pe Charcha • Celebrating Motherhood • आंतरराष्ट्रीय • Kashi Vikas Yatra • आंतरराष्ट्रीय योग दिन • एन एम विचार • परीक्षा वॉरियर्स • वक्तव्य • भाषणे • भाषणांचा मजकूर • मुलाखत • ब्लॉग • एन एम लायब्ररी • ई पुस्तके • कवी आणि लेखक • स्टॉलवर्ट्स • ई-शुभेच्छा • Photo Booth • कनेक्ट • पंतप्रधानांना लिहा • राष्ट्राची सेवा करा • Contact Us माझ्या प्रिय देशवासियांनो, नमस्कार. आज मन की बातचा शंभरावा भाग आहे. मला आपल्या सर्वांची हजारो पत्रं मिळाली आहेत, लाखो संदेश आले आहेत आणि मी असा प्रयत्न केला आहे की जास्तीत जास्त पत्रे वाचेन, पाहीन आणि संदेशांना जरा समजण्याचा प्रयत्न करावा. आपली पत्रं वाचताना मी कित्येकदा तर अतिशय भावनावश झालो, भावनांनी ह्रदय उचंबळून आलं आणि भावनामध्ये वाहूनही गेलो आणि स्वतःला पुन्हा सावरलं. आपण माझं मन की बातच्या शंभराव्या भागासाठी अभिनंदन केलं आहे. परंतु मी खरोखर सांगतो की वास्तविक पहाता अभिनंदनास पात्र तर आपण सर्व मन की बातचे श्रोते आहात, आमचे देशवासी आहेत. मन की बात कोटी कोटी भारतीयांची मन की बात आहे त्यांच्या भावनांचं प्रकटीकरण आहे. मित्रांनो, ३ ऑक्टोबर २०१४ या दिवशी विजयादशमीचं ते पर्व होतं आणि आम्ही सर्वानी मिळून विजया दशमीच्या दिवशीच मन की बात चा प्रवास सुरू केला होता. विजया दशमी म्हणजे वाईटावर चांगल्याचा विजय साजरा करण्याचं पर्व. मन की बात सुद्धा देशवासियांच्या भलेपणाचं, सकारात्मकतेचं एक आगळंव...

Mann Ki Baat 100th Episode PM Modi Radio Programmme Live Broadcast United Nations Headquarters Narendra Modi Address

मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के प्रसारण होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा, मैं भारत और दुनिया भर के लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मन की बात का 100वां एपिसोड देखा. वास्तव में उत्साह से दीन. मैं उन सभी से आग्रह करता हूं जिन्होंने कार्यक्रम को सुना है कि वे उन विशेष पलों की तस्वीरें साझा करें. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ये मन से मन की बात है. सिर्फ़ तन बढने से कुछ नहीं होता है, मन बड़ा होना चाहिए. एक खजूर के पेड़ के लिए कहावत है- बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर, पंथी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर. ये प्रधानमंत्री का धनुष है ये जो इंद्रधनुष की तरह से सब को जोड़ रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने 100वें एपिसोड को लेकर ट्वीट कर कहा, मन की बात का 100वां एपिसोड बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. लेकिन यह चीन, अडानी, बढ़ती आर्थिक असमानता, आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती महंगाई, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले, महिला पहलवानों का अपमान, किसान संगठनों से किए गए वादों को पूरा न करने, तथाकथित दोहरे भ्रष्टाचार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मौन की बात है. Today is FekuMaster Special. The 100th day of Mann ki Baat is being heralded with great fanfare. But it is Maun ki Baat on crucial issues like China, Adani, increasing economic inequalities, price rise of essential commodities, terror attacks in J&K, insults to women wrestlers,… — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) दुनिया के सबसे अमीर लोगों में एक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 100वें एपिसोड के लिए बधाई...

Mann Ki Baat Live: पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में देश को किया संबोधित

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार (28 फरवरी) को मन की बात कार्यक्रम (Mann Ki Baat) के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का यह 74वां एपिसोड है. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को पानी की अहमियत को लेकर बात की और कहा कि पानी के संरक्षण के लिए हमें प्रयास करने होंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पानी बचाने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा. मन की बात कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'कल माघ पूर्णिमा का पर्व था. माघ महीना विशेष रूप से नदियों, सरोवरों और जलस्रोत्रों से जुड़ा हुआ माना जाता है. माघ महीने में किसी भी पवित्र जलाशय में स्नान को पवित्र माना जाता है.' उन्होंने कहा, 'इस बार हरिद्वार में कुंभ भी हो रहा है. जल हमारे लिए जीवन भी है, आस्था भी है और विकास की धारा भी है. पानी एक तरह से पारस से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है. कहा जाता है पारस के स्पर्श से लोहा, सोने में परिवर्तित हो जाता है. वैसे ही पानी का स्पर्श जीवन के लिए जरूरी है.' पथप्रदर्शन करते हैं रविदास जी के ज्ञान: पीएम मोदी उन्होंने कहा, 'मेरे प्यारे देशवासियो, जब भी माघ महीने और इसके आध्यात्मिक सामाजिक महत्त्व की चर्चा होती है तो ये चर्चा एक नाम के बिना पूरी नहीं होती. ये नाम है संत रविदास जी का. माघ पूर्णिमा के दिन ही संत रविदास जी की जयंती भी होती है. आज भी संत रविदास जी के शब्द, उनका ज्ञान, हमारा पथप्रदर्शन करता है. उन्होंने कहा था- 'एकै माती के सभ भांडे, सभ का एकौ सिरजनहार. रविदास व्यापै एकै घट भीतर, सभ कौ एकै घड़ै कुम्हार.' हम सभी एक ही मिट्टी के बर्तन हैं, हम सभी को एक ने ही गढ़ा है.' तमिल नहीं सीख पाना मेरी एक कमी: पीएम मन क...

मन की बात लाईव्ह

माझ्या प्रिय देशवासियांनो,नमस्कार! ‘मन की बात’कार्यक्रमात पुन्हा एकदा,तुम्हा सर्वांचे मनापासून स्वागत.‘मन की बात’चा हा भाग म्हणजे या कार्यक्रमाच्या द्विशतकाचा प्रारंभ आहे. गेल्या महिन्यात आपण सर्वांनी या कार्यक्रमाचा शतक महोत्सव साजरा केला आहे. तुम्हा सर्वांचा सहभाग,हेच या कार्यक्रमाचे सर्वात मोठे सामर्थ्य आहे. शंभराव्या भागाच्या प्रसारणाच्या वेळेला,एक प्रकारे संपूर्ण देश एका धाग्यात बांधला गेला होता. आपले स्वच्छता कर्मचारी बंधू-भगिनी असोत किंवा विविध क्षेत्रातील नामवंत, ‘मन की बात’ने सर्वांना एकत्र आणण्याचे काम केले आहे. तुम्ही सर्वांनीच या कार्यक्रमाप्रती जी आत्मीयता आणि जिव्हाळा व्यक्त केला आहे,तो केवळ अभूतपूर्व आहे,भावुक करणारा आहे. जेव्हा‘मन की बात’चे प्रसारण सुरु होते तेव्हा जगाच्या विविध भागांमध्ये असणाऱ्या देशांमध्ये,विविध टाईम झोन मध्ये,काही ठिकाणी संध्याकाळ होत होती,तर काही ठिकाणी रात्र उलटून गेली होती,असे असूनही,तिथल्या लोकांनी 100 वा भाग ऐकण्यासाठी वेळ काढला. आपल्यापासून हजारो मैल दूर असलेल्या न्यूझीलंड देशातला एक व्हिडीओ मी पाहिला,तिथल्या शंभर वर्ष वयाच्या एक मातोश्री आपल्याला आशीर्वाद देत होत्या.'मन की बात’कार्यक्रमाबद्दल देश विदेशातील लोकांनी त्यांची मते मांडली आहेत.अनेक जणांनी या कार्यक्रमाचे संरचनात्मक विश्लेषण देखील केले आहे.‘मन की बात'या कार्यक्रमात केवळ देश आणि देशवासीयांचे कर्तुत्व यांचीच चर्चा होते,याचे लोकांनी कौतुक केले आहे. मी पुन्हा एकदा तुम्हा सर्वांना या पाठींब्यासाठी आदरसहित धन्यवाद देतो. माझ्या प्रिय देशवासियांनो,गेल्या काही दिवसांत आपण‘मन की बात’मध्ये'काशी-तमिळ संगम'बद्दल बोललो, 'सौराष्ट्र-तमिळ संगम'ची देखील चर्चा केली. काही काळापूर्वी,वाराणस...