मोदी जी की पत्नी का क्या नाम है

  1. अमेरिका में दिखा पीएम मोदी का क्रेज, न्यू जर्सी के रेस्तरां ने लॉन्च किया 'मोदी जी' थाली, जानें क्या है खास
  2. 10 Lines on Narendra Modi in Hindi। प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी पर 10 लाइन निबंध


Download: मोदी जी की पत्नी का क्या नाम है
Size: 78.16 MB

अमेरिका में दिखा पीएम मोदी का क्रेज, न्यू जर्सी के रेस्तरां ने लॉन्च किया 'मोदी जी' थाली, जानें क्या है खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से लेकर 24 जून तक अमेरिका में रहेंगे। इसकी चर्चा G7 समिट से ही तेज है। वहीं लोगों को बेसब्र से पीएम मोदी के इस विजिट का इतजार भी है। दरअसल ये दौरा प्रधानमंत्री के आम दौरे से बिल्कुल अलग है। इस बीच उनके आने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। उनके अमेरिका पहुंचने से पहले न्यू जर्सी के एक रेस्तरां ने एक खास थाली लॉन्च किया है। पीएम मोदी के स्वागत में 'मोदी जी थाली' लॉन्च अमेरिका के न्यू जर्सी में एक रेस्तरां ने भारत के प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले 'मोदी जी थाली' लॉन्च किया है। रेस्तरां के मालिक ने थाली के बारे में पूरी जानकारी दी है। ये थाली शेफ श्रीपद कुलकर्णी ने तैयार की है। इस थाली में इंडियन फूड को रखा गया है। थाली में खिचड़ी, रसगुल्ला, सरसों दा साग, दम आलू टू कश्मीरी, ढोकला, छाछ और पापड़ है। विदेश मंत्री एस जयशंकर के लिए भी थाली लॉन्च की तैयारी रेस्तरां के मालिक ने कहा है कि अब वो भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के नाम की भी एक थाली लॉन्च करेंगे। इस थाली में भी भारतीय व्यंजन का स्वाद भरा जाएगा। रेस्तरां के मालिक प्रधानमंत्री की इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं। हालांकि, अमेरिका में पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर कितना क्रेज है ये तो खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जी7 समिट में क्वाड की बैठक के दौरान अपने बयान से साफ जाहिर कर दिया था। पीएम मोदी का पहला राजकीय दौरा पीएम मोदी यूं तो कई बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी ये दौरा काफी अलग है। पीएम मोदी का ये पहला राजकीय दौरा है। पीएम मोदी के इस दौरे का सारा खर्चा अमेरिका खुद उठाएगा। ये पीएम मोदी का पहला राजकीय दौरा है। पीएम मोदी से पहले पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह राजकीय यात्रा पर ...

10 Lines on Narendra Modi in Hindi। प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी पर 10 लाइन निबंध

नरेंदर मोदी भारत के प्रधान मंत्री है। नरेंदर मोदी भारतीय जनता पार्टी के नेता है। इनके काल में भारत का नाम पूरी दुनिया में एक नई शक्ति के रूप में उभरा है । Narendra Modi Essay in Hindi अक्सर विद्यालयों में निबंध के रूप में आता है। इसलिए आज हम “ नरेंदर मोदी पर 10 लाइन निबंध” लेकर आपके समक्ष आये है। इस आर्टिकल में आप “ 10 Lines on Narendra Modi in Hindi” में पढ़ेंगे। 10 Lines on Indian Prime Minister Narendra Modi in Hindi • नरेंदर मोदी जी का पूरा नाम नरेंदर दामोदर दास मोदी है। • मोदी जी का जन्म 17 सितम्बर, 1950 को भारत के गुजरात राज्य में हुआ था। • नरेंदर मोदी जी के पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद जी और माता जी का नाम हिराबेन मोदी जी है। • नरेंदर मोदी जी की पत्नी का नाम जसोदाबेन है। • नरेदर मोदी ने अपने राजनीतिक यात्रा “राष्ट्रीय सेवक संघ” से शुरू की थी। • मोदी जी 2001 में गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री वो 14वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, और 13 साल तक शासन किया। • मोदी जी 26 मई 2014 को भारत के 15वे प्रधानमंत्री बने थे । • मोदी जी ऐसे पहले भारतीय प्रधानमंत्री है, जिनका जन्म आजाद भारत (15 अगस्त 1947 के बाद) में हुआ है। • मोदी जी ने डिजिटल इंडिया, स्वच्छता अभियान, मेक इन इंडिया, अंतराष्ट्रीय योग दिवस और अनेक योजनाओ की शुरुआत की है। • नरेंदर मोदी जी ने भारत को विश्व में एक अलग उचाईयो में पहुंचाया है। हमें आशा है आप सभी को Narendra Modi in hindi पर छोटा सा लेख पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में 10 lines about Narendra Modi in hindi के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।