मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार

  1. Satta King CHARTS
  2. राजकीय सम्मान के साथ मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार, अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि – News Mobile
  3. मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज गांव सैफई में होगा 022
  4. Mulayam Singh Yadav Funeral: अंतिम संस्कार में शामिल होंगे राजनाथ, अशोक गहलोत और शरद पवार
  5. Mulayam Singh Yadav death: मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में निधन, अखिलेश बोले


Download: मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार
Size: 77.32 MB

Satta King CHARTS

Date DESAWAR FARIDABAD GHAZIABAD GALI SHREE GANESH DELHI BAZAR PARAS 1 17 60 40 18 79 2 30 40 34 59 81 66 3 99 77 48 80 13 68 4 38 54 90 29 12 44 5 76 35 15 00 29 90 6 92 69 93 97 16 97 7 92R 68 61 81 59 31 8 92 64 22 33 11 57 9 64 41 48 84 75 21 10 66 18 31 98 80 97 11 14 35 93 64 69 43 12 51 51 84 62 03 13 11 76 56 12 19 14 55 70 38 89 79 30 15 97 58 66 52 16 ** 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 Full Record Date DESAWAR FARIDABAD GHAZIABAD GALI SHREE GANESH DELHI BAZAR PARAS 1 69 91 06 88 30 86 2 74 75 29 49 84 74 44 3 39 71 17 29 69 03 83 4 69 09 42 06 76 70 21 5 32 45 10 07 96 84 94 6 07 82 82 17 31 31 56 7 26 33 16 46 47 03 26 8 13 97 72 47 64 86 57 9 88 06 33 45 69 17 80 10 61 02 90 43 97 90 94 11 💥65 77 17 09 59 74 65 12 30 88 97 78 77 60 08 13 09 74 93 29 28 36 80 14 62 21 72 02 16 83 61 15 81 69 26 25 44 09 77 16 12 68 38 64 33 74 92 17 64 61 29 72 27 18 74 18 22 74 33 33 65 85 21 19 73 51 98 90 15 45 72 20 72 68 75 13 16 65 91 21 06 34 22 45 33 46 23 22 15 13 75 81 41 65 29 23 99 46 79 31 98 05 90 24 34 31 10 73 16 67 69 25 13 86 88 84 68 51 06 26 61 33 78 21 03 04 26 27 77 83 96 64 83 90 28 35 77 25 73 21 07 16 29 46 85 16 07 94 62 81 30 04 88 95 28 80 60 90 31 54 Full Record What is Satta King CHARTS Site or SATTACHARTS.COM All About? Satta Kings satta chart site is one of the popular website of the Satta King Market which offers its user satta charts of all the leading satta king games. Our Team updates all our satta charts with the latest Satta king R...

राजकीय सम्मान के साथ मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार, अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि – News Mobile

Jun 13, 2023 मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव मौजूद रहे. समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके बेटे व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई स्थित अंत्येष्टि स्थल पर उनकी चिता को मुखाग्नि दी. उनके अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही सैफई में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही. बता दें कि सोमवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 82 साल की उम्र में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था. वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर उत्तर प्रदेश में तीन दिन तो वहीं बिहार में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.

मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज गांव सैफई में होगा 022

जिन्होंने तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री के रूप में भी कार्य किया। उन्हें 10 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद को टैग किया गया। लेखक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव सैफई में होगा. उनका पार्थिव शरीर सैफई पहुंच गया है। उनके अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है। गुरुग्राम के मुलायम सिंह यादव के निधन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “समाजवादी पार्टी के विशेषज्ञ नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर वास्तव में दुखद है। उनके परिवार और प्रत्येक के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। प्रकृति उन्हें सहन करने की पूरी शक्ति दे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विशेषज्ञ राजनेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से देश में संघर्ष और अशिक्षा का एक काल समाप्त हो गया है। तीन दिवसीय राजकीय शोक और कहा कि विशेषज्ञ नेता का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। पूर्व सांसद सीएम कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचेंगे। मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार दोपहर 3 बजे किया जाना है सैफई में मुलायम सिंह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केसी त्यागी, तेजस्वी यादव, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई अन्य नेता सैफई पहुंचेंगे. सैफई में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के ल...

Mulayam Singh Yadav Funeral: अंतिम संस्कार में शामिल होंगे राजनाथ, अशोक गहलोत और शरद पवार

Mulayam Singh Yadav Funeral: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के पैतृक गांव सैफई में उनके अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमड़ रही है। यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर शाम को उनके गांव सैफई पहुंचा। बता दें कि मुलायम सिंह के पार्थिव शरीर को उनकी ‘कोठी’ में रखा गया। उनका अंतिम संस्कार करीब 3 बजे होगा। सैफई के नुमाइश ग्राउंड में एक विशाल पंडाल लगाया गया है। जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिग्गज राजनेता का अंतिम संस्कार किया जाएगा। अभी पढ़ें – Mulayam Singh Yadav Funeral: सीएम गहलोत भी होंगे शामिल, 3 बजे सैफई में होगा अंतिम संस्कार अभी पढ़ें – विवादित बयान पर दिल्ली पुलिस ने आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम को तलब किया सीएम समेत भाजपा के बड़े नेता पहुंचे सैफई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सोमवार को पहुंचे थे। उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने अखिलेश यादव के प्रति भी संवेदना व्यक्त की। जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राकांपा प्रमुख शरद पवार आज सैफई में अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे। भारी संख्या में भीड़ आने पर प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम सैफई गांव में मुलायम सिंह यादव के बेटे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद...

Mulayam Singh Yadav death: मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में निधन, अखिलेश बोले

Mulayam Singh Yadav death: सैफई पहुंचा मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर, CM योगी ने दी श्रद्धांजलि Mulayam Singh Yadav death: सपा सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. वे 82 साल के थे. उन्होंने आज सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते कुछ दिन पहले मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी. सपा सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. वे 82 साल के थे. उन्होंने आज सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते कुछ दिन पहले मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को अस्पताल से सैफई ले जाया जा रहा है. कल दोपहर 3 बजे सैफई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सैफई में उमड़ा जनसैलाब Posted by :- sudhanshu maheshwari सैफई में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ गया है. उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग आए हैं. जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें लोगों का बड़ा हुजूम देखने को मिल रहा है. हर कोई अपने नेता को आखिरी बार देखना चाहता है. सीएम योगी ने मुलायम को दी श्रद्धांजलि Posted by :- sudhanshu maheshwari मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है. नेता जी के पार्थिव शरीर के सैफई आने से पहले ही सीएम मौके पर पहुंच गए थे. अब उन्होंने मुलायम सिंह यादव को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. जो तस्वीर सामने आई है, उसमें अखिलेश यादव और ...