नई सड़क बुक मार्केट

  1. घूमने जा रहे हैं दिल्ली, तो इन जगहों से शॉपिंग करना कतई ना भूले
  2. दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी! गर्मी में सड़कों पर लंबे जाम में नहीं बहेगा पसीना, बस एक क्लिक पर बुक हो जाएगी AC बस
  3. Hindi
  4. क्रूड और बॉन्ड यील्ड कर रहे बाजार का सेटिमेंट खराब, निफ्टी में 18,800


Download: नई सड़क बुक मार्केट
Size: 63.49 MB

घूमने जा रहे हैं दिल्ली, तो इन जगहों से शॉपिंग करना कतई ना भूले

नेहरू प्‍लेस - कंप्‍यूटर मार्केट कंप्‍यूटर से जुड़ी हर चीज़ आपको नेहरू प्‍लेस मार्केट में मिल जाएगी। इसे गैजेट्स का मक्‍का कहा जाता है। नेहरू प्‍लेस की दुकानों में लेटेस्‍ट हार्डवेयर, ग्राफिक कार्ड से लेकर कंप्‍यूटर को अपडेट करने की हर चीज़ मिलेगी। इन दुकानों में आपको किफायती दाम में मिल सकते हैं और अगर आपको कंप्‍यूटर का ज्ञान है तो आपको यहां मोलभाव करने में भी मदद मिलेगी। अगर आपको यहां अपनी जरूरत का सामान नहीं मिलता है तो यहां के विक्रेता आपकी मांग पर कुछ दिनों में आपकी जरूरत का सामान मंगवा देते हैं। PC: Thousandways पालिका बाज़ार - अंडरग्राउंड मार्केट पालिका बाज़ार एक अंडरग्राउंड मार्केट है जहां हज़ारों दुकानें हैं। ये मार्केट दिल्‍ली के क्‍नॉट प्‍लेस में स्थित है। इस मार्केट में मुख्‍य रूप से इलेक्‍ट्रिेक उपकरण और कपड़े मिलते हैं। अगर आप मोलभाव में माहिर हैं तो पालिका बाज़ार में आपको बहुत कुछ मिल सकता है। यहां पर दुकानदार 50 प्रतिशत तक दाम कर सकते हैं और यहां की सस्‍ती चीज़ों को देखकर आपको हैरानी भी होगी। PC: Nicolas Sanguinetti कमला बाज़ार - खाने के शौकीन फैशन हब के अलावा कमला बाज़ार की मार्केट में सड़कों पर स्‍पाइसी स्‍ट्रीट फूड और स्‍वादिष्‍ट खाने का मज़ा भी ले सकते हैं। दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के के नॉर्थ कैंपस में स्थित कमला बाज़ार दिल्‍ली के युवाओं के बीच हैंगआउट करने का पसंदीदा स्‍थल है। कमला बाज़ार की स्‍ट्रीट शॉप में आलू टिक्‍की और छोले भठूरे जरूर खाएं। यहां पर एसेसरीज़, कपड़े और भी बहुत कुछ किफायदती दाम में मिलेगा। इसके अलावा आप कमला बाज़ार में दिल्‍ली की स्‍ट्रीट चाट का मज़ा भी ले सकते हैं। PC: Harsh Agrawal दरिया गंज - किताबों के लिए पुरानी दिल्‍ली में स्थित दरि...

दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी! गर्मी में सड़कों पर लंबे जाम में नहीं बहेगा पसीना, बस एक क्लिक पर बुक हो जाएगी AC बस

AC Shuttle Bus Service in Delhi: दिल्ली के सड़कों पर जाम की समस्या बहुत आम है. ऐसे में गर्मियों के मौसम में घंटों सड़क पर लंबे जाम में फंसे रहने से आपकी हालत खराब हो सकती है. ऑफिस आने और जाने के समय में यह समस्या और गंभीर हो जाती है. लेकिन बहुत जल्द आपको इस समस्या से थोड़ी राहत मिल सकती है. दिल्ली सरकार लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने और सड़कों पर गाड़ियों का बोझ कम करने के लिए बहुत जल्द ऐप बेस्ड बस सर्विस शुरू कर सकती है. ये प्रीमियम AC बस सर्विस शटल सर्विस की तरह काम करेगी और लोग बड़ी ही आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जा सकेंगे. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर बताया, "दिल्लीवासी जल्द ही ऐप बेस्ड इंटरसिटी प्रीमियम बस सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. दिल्ली सरकार की ऐप आधारित प्रीमियम बस एग्रीगेटर स्कीम के तहत प्राइवेट बस ऑपरेटर प्रीमियम बस सेवा प्रदान करेंगे. इसका उद्देश्य दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है." एक क्लिक में बुक होगी बस कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली में लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा इस्तेमाल करने को प्रेरित करने के लिए इस प्रीमियम बस सर्विस को शुरू कर रही है. इसमें वे ऐप बेस्ड एग्रीग्रेटर्स से बस एक क्लिक में अपनी बस बुक कर ऑफिस या कहीं भी जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस सर्विस के आ जाने के बाद से प्राइवेट कैब का भी सड़कों पर लोड कम होगा. महंगी सर्विस होने के कारण सभी लोग कैब का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. इस शटल सर्विस के आ जाने के बाद वो भी अपनी सहूलियत के हिसाब से कहीं आ जा सकेंगे. अप्रैल से शुरू होगी सर्विस उन्होंने बताया कि इस सर्विस को लेकर सभी तैयारियां अपने फाइनल स्टेज में है और अक्टूबर तक इस ...

Hindi

अच्छी किताबों की हमारे जीवन में होती है ख़ास अहमियत जैसे हमारे शरीर को स्वस्थ रहने के लिए रोज़ाना पौष्टिक भोजन की आवश्यकता होती है, ठीक उसी तरह, अच्छी किताबें हमारी आत्मा के साथ-साथ हमारे दिमाग की भी खुराक होती हैं. दरअसल, जीवन की प्रत्येक बढ़िया वस्तु की तरह अच्छी किताबें भी हमें अक्सर फ्री ऑफ़ कॉस्ट नहीं मिलती हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स के साथ-साथ जिन बुक रीडर्स को बहुत-सी किताबें पढ़ने का शौक तो होता है लेकिन, वे महंगी किताबें नहीं खरीद सकते हैं, तो ऐसे सभी लोगों के लिए अपनी मनचाही किताबों की व्यवस्था करना काफी मुश्किल हो जाता है. यूं तो हरेक बड़े शहर में पब्लिक लाइब्रेरी की सुविधा अक्सर होती है. तो भी, कई लोग लाइब्रेरी जाने का समय नहीं निकाल पाते हैं. इसी तरह, बहुत से बुक रीडर्स खुद खरीद कर ही किताबें पढ़ना चाहते हैं क्योंकि ऐसा करने से उन्हें ख़ुशी मिलती है. अपने देश के स्टूडेंट्स के साथ-साथ हम ऐसे ही अनेक उत्साही बुक रीडर्स को यह बताना चाहते हैं कि, हमारे देश में कई ऐसी बढ़िया बुक मार्केट्स हैं जहां काफी कम रेट्स पर आप सभी किस्म की बेहतरीन किताबें खरीद सकते हैं. यहां आपके लिए कुछ ऐसे ही खास बाज़ारों की एक लिस्ट पेश है जो स्टूडेंट्स के साथ-साथ उत्साही बुक रीडर्स के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं हैं. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल: कॉलेज स्ट्रीट – कोलकाता भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के सेंट्रल कोलकाता में कॉलेज स्ट्रीट 1.5 किमी. लंबी एक गली है. यह बोबाज़ार में गणेश चन्द्र अवेन्यु क्रासिंग से महात्मा गाँधी रोड क्रासिंग तक फैली (लगभग) हुई है. इसका नाम वहां मौजूद कई कॉलेजों, बौद्धिक गतिविधियों के कई सेंटर्स, खासकर दशकों से शहर के बुद्धिजीवियों के बीच प्रसिद्ध कैफ़े, दि इंडियन कॉफ़ी हाउस के कारण ...

क्रूड और बॉन्ड यील्ड कर रहे बाजार का सेटिमेंट खराब, निफ्टी में 18,800

क्रूड और बॉन्ड यील्ड कर रहे बाजार का सेटिमेंट खराब, निफ्टी में 18,800-18,850 पर दिख रहा मुनाफावसूली का जोन: अनुज सिंघल बैंक निफ्टी पर निवेश रणनीति बताते हुए उन्होंने कहा कि फिन निफ्टी एक्सपायरी ने लगातार तीसरे हफ्ते मजबूती दी है। बैंक निफ्टी पहला रेजिस्टेंस पार करने में नाकाम रहा है। इसके लिए पहला रेजिस्टेंस जोन 44,150-44,200 पर है • • • • • • निफ्टी -बैंक निफ्टी पर कैसी होनी चाहिए आपकी निवेश रणनीति? इस पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा है कि आज निफ्टी IT की चाल पर नजर रखने की जरूरत है। निफ्टी IT की लीडरशिप में तेजी आई हालांकि जेपी मॉर्गन निगेटिव बना हुआ है। निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस जोन 18,750-18,800 के स्तर पर है जबकि बड़ा रेजिस्टेंस जोन 18,800-18,888 के स्तर पर है। 18,800 के करीब मुनाफा बुक करना चाहिए। नई एंट्री अब या 18,900 के ऊपर या 18,600 पर होगी। पहला सपोर्ट जोन 18,650-18,700 के स्तर पर है। जबकि 18,550-18,600 पर बड़ा सपोर्ट जोन है। दिन के दौरान नई खरीदारी/बिकवाली का फैसला करेंगे। आज 3:20 पर अपनी सभी पोजिशन काट लें। कल के लिए कोई पोजिशन कैरी करना जुआ होगा। बैंक निफ्टी पर निवेश रणनीति बताते हुए उन्होंने कहा कि फिन निफ्टी एक्सपायरी ने लगातार तीसरे हफ्ते मजबूती दी है। बैंक निफ्टी पहला रेजिस्टेंस पार करने में नाकाम रहा है। इसके लिए पहला रेजिस्टेंस जोन 44,150-44,200 पर है जबकि बड़ा रेजिस्टेंस जोन 44,400-44,500 के स्तर पर है। पहले या दूसरे रेजिस्टेंस जोन में आज मुनाफा बुक कर लें। नई खरीदारी 44,500 के ऊपर या 43,800 पर ही करें। HDFC बैंक की चाल पर आज भी नजर रखने की जरूरत है। HDFC बैंक और कोटक को छोड़कर बैंक निफ्टी मजबूत रहा है। दिन के दौरान नई खरीदारी/बिकवाली का फैसला कर...