नवरात्रि में बाल कटवाने चाहिए या नहीं

  1. Navratri 2023 Dos and donts avoid these things during 9 days of Navratri
  2. Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये काम...नाराज हो जाती हैं देवी मां
  3. Shardiya Navratri 2022
  4. आपकी उम्र से जुड़े हैं बाल कटवाने और हजामत करवाने के ये नियम


Download: नवरात्रि में बाल कटवाने चाहिए या नहीं
Size: 43.3 MB

Navratri 2023 Dos and donts avoid these things during 9 days of Navratri

Navratri 2023 Dos and don'ts चैत्र नवरात्रि का का त्योहार 22 मार्च 2023 से शुरू हो चुका है. चैत्र मास में आने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि के नाम से जाना जाता है. यह हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जो देवी दुर्गा को समर्पित है. 9 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार के दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा होती है. इस पर्व का समापन 30 मार्च 2023 को कन्या पूजन के साथ होगा. इस दौरान भक्त मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नौ दिनों तक उपवास रखते हैं. इसमें से कुछ लोग अपने भोजन में नमक डालना पसंद करते हैं तो कुछ केवल फल खाकर उपवास रखते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस नवरात्रि उपवास रख रहे हैं, तो हम आपको कुछ सावधानियां बताने जा रहे हैं जिसका आपको इन नौ दिनों तक ध्यान रखना चाहिए. क्या करें और क्या न करें? - चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान तामसिक भोजन से दूर रहें. - इस दौरान मांसाहारी भोजन या शराब का सेवन करने से बचें. - नवरात्रि के दौरान बाल कटवाने की मनाही होती है. - नवरात्रि के नौ दिनों में बाल नहीं मुंडवाने चाहिए. - व्रत के दौरान गेहूं और चावल खाने से बचें. - नवरात्रि के दौरान व्यंजन तैयार करते समय सेंधा नमक का उपयोग करें. - नवरात्रि के दौरान भोजन तैयार करने के लिए बीज आधारित तेल या रिफाइंड तेल का प्रयोग न करें. - रिफाइंड की बजाय, शुद्ध घी या मूंगफली के तेल का प्रयोग करें. - नवरात्रि के दौरान लहसुन और प्याज से सख्ती से परहेज करें. - अपना दिन शुरू करने से पहले रोजाना स्नान करना चाहिए. - नवरात्रि के अंतिम दिन क्नयाओं को भोजन कराएं और उनकी पूजा करें. (Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. ...

Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये काम...नाराज हो जाती हैं देवी मां

हिंदू धर्म में वैसे तो हर त्योहार उतनी ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है लेकिन नवरात्र की मान्यता कुछ और ही है. नवरात्र में देवी दुर्गा के नौ रूपों की भक्ति भाव के साथ पूजा की जाती है. इस दौरान साफ सफाई और पूजन विधि का भी विशेष ध्यान दिया जाता है. ऐसे में अगर कुछ गलत हो जाए या विधि या मुहूर्त के हिसाब से पूजा न की जाए तो उसका पूर्ण फल नहीं मिलता है. इस दौरान कुछ कामों को करने की मनाही होती है. आइए जानते हैं कौन से वो काम हैं जिन्हें नवरात्र के 9 दिन के दौरान बिल्कुल नहीं करना चाहिए. प्याज, लहसुन और मांस न खाएं आपने अक्सर सुना होगा कई लोग नवरात्र के समय प्याज लहसुन खाना छोड़ देते हैं. लेकिन क्या कभी आपने इसके पीछे का कारण जानना चाहा? दरअसल धार्मिक शास्त्र में प्याज और लहसुन को तामसिक भोजन माना गया है. इन्हें खाने से उत्तेजना बढ़ती है और व्यक्ति के मन में बुरे विचार आ सकते हैं इसलिए नवरात्र में इन्हें खाने से बचना चाहिए. शराब का सेवन शराब का सेवन करना सदैव ही नुकसानदायक होता है. चैत्र नवरात्रि तो मां दुर्गा की आराधना के लिए सबसे पवित्र दिन माने जाते हैं इसीलिए नवरात्रि के दौरान शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. नवरात्र के दौरान शराब का सेवन करने से मां दुर्गा क्रोधित हो जाती हैं. चमड़े से बनी हुई वस्तुओं का इस्तेमाल नवरात्रि का व्रत करने वालों को चमड़े से बनी चीजों जैसे बेल्ट, जूते, ब्रेसलेट, जैकेट आदि का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. चमड़ा जानवर की खालों से बना होता है. इसीलिए इसे अशुभ माना जाता है. बाल और नाखून न काटें नवरात्रि के 9 दिनों में बाल व नाखून काटने से मां दुर्गा गुस्सा हो जाती हैं इसलिए नवरात्रि के दौरान बाल नाखून काटने से बचना चाहिए. नवरात्रि शुरू होने से पह...

Shardiya Navratri 2022

Shardiya Navratri 2022 dos and don'ts: सोमवार यानी 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. नवरात्रि में देवी मां के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि नौ दिनों तक मां दुर्गा (Maa Durga) भक्तों के घर में वास करती है. देवी मां को प्रसन्न करने के लिए लोग उपवास रखते हैं. इसके साथ ही मां की पूजा-पाठ करते हैं, मंत्रों का जाप करते हैं. ऐसे में भक्तों को थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ती है. इन नौ दिनों में भक्तों को ऐसा कोई भी काम जाने-अनजाने नहीं करना चाहिए, जिससे मां नाराज हो जाएं और उन्हें दुष्परिणाम झेलने पड़ें. नवरात्रि में कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी माना गया है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ही नियम बताने जा रहे हैं, जिन्हें वर्जित माना गया है... इन बातों का रखें खास ध्यान:- 1. अगर आपने घर में कलश की स्थापना की है, माता की चौकी या अखंड ज्योति जला रखी है, तो इस स्थिति में घर खाली ना छोड़ें. मतलब घर में हर समय किसी न किसी का होना अनिवार्य है. 2. अगर आपने कलश स्थापना की है यानी आपने देवी को अपने घर पर आमंत्रित किया है. ऐसे में पूरे नौ दिन मां दुर्गा की दोनों समय पूजा-आरती करें. इसके साथ ही नैवेद्य चढ़ाना न भूलें. 3. नवरात्रि में साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. नौ दिनों तक सूर्योदय के साथ ही स्नान कर लेना चाहिए. इसके बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनकर माता की अराधना करें. 4. नौ दिन तक काले रंग के वस्त्र न पहनें. न ही चमड़े की बेल्ट लगाएं. खासकर पूजा करते वक्त काला कपड़ा या चमड़े की चीजों को धारण ना करें. 5. नवरात्रि में बाल, दाढ़ी और नाखून भी नहीं कटवाने चाहिए. यह भी पढ़ें- घने जंगलों में है मां सीता का मंदिर, यहीं पैदा हुए लव कुश,जानें वनदेवी की पूरी कहानी 6. दे...

आपकी उम्र से जुड़े हैं बाल कटवाने और हजामत करवाने के ये नियम

अक्सर आपने देखा होगा कि घर के बड़ों द्वारा सलाह दी जाती हैं कि बाल कटवाने या हजामत बनवाने के लिए किसी विशेष दिन का चुनाव किया जाए। क्योंकि इसका आपकी सेहत और उम्र से गहरा नाता होता है। जी हां, महाभारत के अनुशासन पर्व में इसके बारे में बताया गया हैं कि इंसान को किस दिन बाल या नाखून कटवाने चाहिए। अन्यथा इसका उल्टा असर आपके जीवन और आयु पर पड़ता हैं। तो आइये जानते हैं कि कौन से दिन नाखून या बाल कटवाने चाहिए। सोमवार को बाल नहीं कटवाने चाहिए क्योंकि इससे शिवभक्ति की हानि होती है। पुत्रवान को इस दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए। मंगलवार को बाल कटाना अशुभ माना जाता है, इससे आयु की हानि होती है। वहीं गुरुवार को हजामत बनाने से लक्ष्मी और मान-सम्मान की हानि होती है। शनिवार को बाल कटवाना दुखद होता है। रविवार तो सूर्यदेव का दिन है इसलिए इस दिन बाल कटवाने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है। भाग्य हमेशा आपका साथ देता रहे और अपना कल्याण के इच्छुक व्यक्ति को हमेशा बुधवार व शुक्रवार के अतिरिक्त अन्य दिनों में बाल नहीं कटवाने चाहिए। बुधवार को बाल या नाखून काटने या कटवाने से धन की प्राप्ति होती है। वही शुक्रवार को लाभ और यश की प्राप्ति होती है। इसलिए हमेशा इन दोनों दिनों में ही बाल या नाखून काटने चाहिए। महाभारत के अनुशासन पर्व के अनुसार, अपने हाथ-पैर के नाखून हमेशा काटते रहना चाहिए। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि अपने बढ़ते हुए नाखून नहीं देखें। यह आपके लिए शुभ नहीं होता है, इसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर तो पड़ता ही है साथ में स्वास्थ्य पर बहुत असर पड़ता है। बढ़े-बढ़े नाखून रखना शास्त्रों में वर्जित, निंदनीय और अधार्मिक कार्य माना गया है। Janta Se Rishta is a leading company in Hindi online space. Lau...