पंचवर्षीय योजना pdf

  1. सभी 12 पंचवर्षीय योजनाएं
  2. भारतीय पंचवर्षीय योजनाएं एवं इसके मुख्य उद्देश्य
  3. [PDF] पंचवर्षीय योजना Panchvarshiya Yojna PDF
  4. पंचवर्षीय योजना pdf download
  5. पंचवर्षीय योजना क्या है, भारत की 13वीं पंचवर्षीय योजना की जानकारी हिंदी में
  6. भारत की पंचवर्षीय योजनाएं ( Five Year Plans in India )


Download: पंचवर्षीय योजना pdf
Size: 66.11 MB

सभी 12 पंचवर्षीय योजनाएं

1947 में आजाद होने के बाद भारत के लिए सबसे बड़ा सबसे मुश्किल काम था | देश को विकास की ओर ले जाना, इसके लिए सही रास्ता दिखाने के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1951 से ही पंचवर्षीय योजना (panchvarshiya yojana) को लागू किया गया, जिसमें आने वाले 5 वर्षों के लिए देश में विकास के लक्ष्यों को तय करने और उनको नियत समय में हासिल करने का लक्ष्य रखा गया | इसके लिए 1951 में योजना आयोग की स्थापना भी की गई थी | देश में अब तक कुल 12 पंचवर्षीय योजना लागू हो चुकी है | उसके बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने पंचवर्षीय योजनाओं को बंद करने का फैसला किया और नीति आयोग की स्थापना करके देश में दूरगामी विकास योजनाओं को लागू किया | इस पोस्ट में हम देश में अब तक लागू सभी 12 पंचवर्षीय योजनाओं (Panchvarshiya Yojana) को विस्तृत जानकारी के साथ दी गई है, ताकि आपको किसी परीक्षा में अगर यहां से प्रश्न पूछे जाए तो आप उनका सही जवाब दे पाए तो आप इसे पूरा ध्यान से जरूर से पढ़िए | महत्वपूर्ण बिंदु - • • • • • • • • • • • • • • • • पंचवर्षीय योजनाओं की सूची | List of Five Year Plans क्रम संख्या पंचवर्षीय योजना सम्बंधित वर्ष 1. प्रथम पंचवर्षीय योजना 1951-56 2. द्वितीय पंचवर्षीय योजना 1956-61 3. तृतीय पंचवर्षीय योजना 1961-66 4. चौथी पंचवर्षीय योजना 1969-74 5. पांचवी पंचवर्षीय योजना 1974-79 6. छठी पंचवर्षीय योजना 1980-85 7. सातवीं पंचवर्षीय योजना 1985-90 8. आठवी पंचवर्षीय योजना 1992-97 9. 9वी पंचवर्षीय योजना 1997-2002 10. दसवीं पंचवर्षीय योजना 2002-07 11. 11वीं पंचवर्षीय योजना 2007-12 12. 12वीं पंचवर्षीय योजना 2012-17 पंचवर्षीय योजनाओं की सूची Panchvarshiya Yojana विस्तार से प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951- 1956) • इस योजना का प्...

भारतीय पंचवर्षीय योजनाएं एवं इसके मुख्य उद्देश्य

1. प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951 –1956) • इस योजना के लक्ष्य थे। शरणार्थियों का पुनर्वास, खाधानों के मामले में कम से कम संभव अवधि में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना और मुद्रास्फीति पर नियंत्रण करना। इस योजना में कृषि को प्राथमिकता दी गई। 2. द्वितीय पंचवर्षीय योजना (1956 – 1961) • प्रो० पी.सी. महालनोबिस पर आधारित इस योजना का लक्ष्य तीव्र अधौगिकीकरण था। इसके लिए भारी तथा मूल उद्योगों पर विशेष बल दिया गया। 3.तीसरी पंचवर्षीय योजना(1961 –1966) • तीसरी योजना ने अपना लक्ष्य आत्मनिर्भर एवं स्वतः स्फूर्त अर्थव्यवस्था का स्थापना करना रखा। Current Affairs Ebook Free PDF: General Knowledge Ebook Free PDF: 4. तीन वार्षिक योजनाएं (1966 – 1969) • 1966– 1969 तक तीन वार्षिक योजनाएं बनाई गई। इस अवधि को योजनाअवकाश कहा गया है। 5.चौथी पंचवर्षीय योजना (1969 –1974) • चौथी योजना के मूल उद्देश्य थे स्थिरता के साथ आर्थिक विकास तथा आत्मनिर्भरता की अधिकाधिक प्राप्ति। 6. पांचवी पंचवर्षीय योजना(1974– 1979) • इसके दो मुख्य उद्देश्यों अर्थात गरीबी की समाप्ति और आत्मनिर्भरता की प्राप्ति के लिए वृद्धि की उच्च दर को बढ़ावा देने के अलावा आय का बेहतर वितरण और देशीय बचत दर में महत्वपूर्ण वृद्धि करने की नीति अपनायी गई। 7. छठी पंचवर्षीय योजना (1980 –1985) • छठी योजना दो बार तैयार की गई। जनता पार्टी द्वारा (1978 - 83 की अवधि हेतु) ‘अनवरत योजना’ (रोलिंग प्लान) बनाई गयी। Source: amarujala बाद में कांग्रेस द्वारा (1980 -85) लागू की गई। छठी योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी उन्मूलन, कृषि तथा संबद्ध क्षेत्र में रोजगार का विस्तार करना, कुटीर एवं लघु उद्योगों का बढ़ावा देना और न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम द्वारा न्यूनतम आय वर्गो की ...

[PDF] पंचवर्षीय योजना Panchvarshiya Yojna PDF

Download Panchvarshiya Yojna pdf, पंचवर्षीय योजना प्रश्नोत्तरी pdf, पंचवर्षीय योजना PDF, यहाँ से आप पंचवर्षीय योजना से जुड़े सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को पीडीऍफ़ के रूप में बिलकुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है| अगर हम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कैसे हुई, इसके बारे में बात करे तो, सर्वप्रथम भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के द्वारा वर्ष 1951 ईस्वी में किया गया था| इस योजना का मकसद भारत की स्थिति को बेहतर बनाने का था| पंचवर्षीय योजना का नेतृत्व योजना आयोग के द्वारा किया जाता था, परन्तु वर्तमान समय में इसका नाम बदलकर नीति आयोग कर दिया गया है| Panchvarshiya Yojna PDF प्रत्येक 5 साल में केंद्र सरकार के द्वारा देश के लोगो के लिए आर्थिक तथा समाजिक विकास हेतु शुरू किये गये योजना को ही पंचवर्षीय योजना कहा जाता है| पंच वर्षीय योजना के पदेन अध्यक्ष देश के प्रधान मंत्री होते है| इस के अलावे एक मनोनित उपध्याक्ष भी होता है| जिस का दर्जा कैबिनेट मंत्रियो समान होता है| वर्ष 2014 में निर्वाचित नरेद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने योजना आयोग के बदले नीति आयोग का गठन किया| जिसका पूरा नाम National Institution For Transforming India है| अगर आप भी पंचवर्षीय योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त करना चाहिए है तो इस पोस्ट में शेयर किये गए पीडीऍफ़ नोट्स का अध्ययन एक बार अच्छे से जरुर करे| क्युकि इस पीडीऍफ़ नोट्स में पंचवर्षीय योजना के बारे में सरल भाषा में विस्तार से दिया गया है| Panchvarshiya Yojna PDF Overview PDF Name पंचवर्षीय योजना PDF Language Hindi No. of Pages 7 PDF Size 260 KB Category Polity Quality Good Download पंचवर्षीय योजना PDF निचे दिए गए डाउनलोड बटन का अनुसरण करके आप इस पीड...

पंचवर्षीय योजना pdf download

पंचवर्षीय योजना (First five year plan) के बारे में : आपको बता दे की इस प्रकार की योजनाओं (five year plan in india) के अंतर्गत कुछ योजनाओं को 5 वर्षों तक चलाया जाता है जिससे कि देश का विकास हो सके और फिर अगले 5 वर्ष के लिए नई योजनाएं बनाई जाती हैं। इसके अलावा इन योजनाओं (five year plan pdf) के माध्यम से सामाजिक न्याय, गरीबी हटाना, पुणे रोजगार, आधुनिकरण आदि की तरफ भी ध्यान दिया जाता है। यह योजना भारत सरकार द्वारा संसाधन में प्रभावी और संतुलित प्रयोग के लिए आजादी के बाद बनायीं गई योजनाओं का एक औपचारिक मॉडल था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी को रोजगार के अवसर और संस्था जनों का उचित आवंटन उत्पादन में वृद्धि तथा हर किसी के लिए रोजगार का अवसर प्रदान करना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य था कि देश में सभी नागरिकों के जीवन में सुधार आए। ध्यान रहे की इस योजना के तहत अब तक 13th Five year Plan शुरू किए गए है। उम्मीद है की अब इस योजना के अंतगर्त हमारे देश को कृषि विकास रोजगार अवसर दिए जाएंगे और भौतिक व मानवीय संसाधनों का प्रयोग कर उत्पादकता को वृद्धि अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। पंचवर्षीय योजना का महत्व : इस योजना का महत्व यह है की नियोजित रूप से एकीकृत राष्ट्रीय आर्थिक बिकास को गति प्रदान की जाए। इसलिए समाजवाद की इसी कल्याणकारी भावना से प्रेरित होकर भारत के प्रथम प्रधानमन्त्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू ने वर्ष 1951 में भारत की पहली पंचवर्षीय योजना का आरम्भ किया था।

पंचवर्षीय योजना क्या है, भारत की 13वीं पंचवर्षीय योजना की जानकारी हिंदी में

Panchvarshiya Yojana हर 5 साल के लिए केंद्र सरकार द्वारा देश के लोगो के लिए आर्थिक और सामजिक विकास के लिए शुरू की जाती है । Five Year Plans केंद्रीकृत और एकीकृत राष्ट्रीय आर्थिक कार्यक्रम हैं। इस योजना के अंतर्गत अब तक 12th पंचवर्षीय योजना जारी की जा चुकी है । इस योजना के अंतर्गत देश में कृषि विकास ,रोजगार के अवसर प्रदान करना, मानवीय, व भौतिक ससाधनो का उपयोग कर उत्पादकता को बढ़ावा आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है । प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से योजना से जुडी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े । • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • 1st Panchvarshiya Yojana- पहली पंचवर्षीय योजना (1951-1956) हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी द्वारा पहली Panchvarshiya Yojana वर्ष 1951 के शुरू की गयी थी और इस योजना का कार्यकाल सन 1956 तक चला । यह भारत की राष्ट्रीय योजना है जो प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में योजना आयोग द्वारा विकसित और कार्यान्वित होती है | पहली पंचवर्षीय योजना में कृषि क्षेत्र पर विशेष ज़ोर दिया गया क्योंकि उस दौरान खाद्यान्न की कमी गंभीर चिंता का विषय थी। इसी पंचवर्षीय योजना के दौरान पाँच इस्पात संयंत्रों की नींव रखी गई। प्रथम पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य • खाद्यान्नों के मामले में कम से कम सम्भव अवधि में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना • मुद्रास्फीति पर नियंत्रण करना। • शरणार्थियों का पुनर्वास • इसके साथ- साथ इस योजना में सर्वांगीण विकास की प्रक्रिया आरम्भ की गयी, जिससे राष्ट्रीय आय के लगातार बढ़ने का आश्वासन दिया जा सके • इस योजना के अंतर्गत कृषि को प्राथमिकता दी गयी। 2nd Panchvarshiya Yo...

भारत की पंचवर्षीय योजनाएं ( Five Year Plans in India )

नमस्कार दोस्तो , आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको भारत की पंचवर्षीय योजनाएं ( Five Year Plans in India ) के संबंध में Full Detail में बताऐंगे , जो कि आपको सभी आने बाले Competitive Exams के लिये महत्वपूर्ण होगी ! • पहली पंचवर्षीय योजना 1 अप्रैल, 1951 से प्रारंभी की गई। यह योजना डोमर संवृद्धि मॉडल पर आधारित थी। • इस योजना के मुख्‍य उद्देश्‍यों में युद्ध एवं विभाजन से उत्‍पन्‍न असंतुलन को दूर करता, खाद्यान्‍न आत्‍मनिर्भरता प्राप्‍त करना, स्‍फीतिकारक प्रवृत्तियों को रोकना था। • इस योजना के तहत- • कृषि एवं सिंचाई को प्राथमिकता दी गई। • इसी योजना में 1952 में सामुदायिक विकास कार्यक्रम एवं 1953 में राष्‍ट्रीय प्रसार सेवा को प्रारंभ किया गया था। ध्‍यातव्‍य है कि भाखड़ा नांगल, दामोदर घाटी एवं हीराकुंड जैसी बहूद्देशीय परियोजनाएँ इसी योजना की देन थी। मूल्‍यांकन इस योजना का प्राप्ति लक्ष्‍य से अधिक था। इस योजना में 2.1 प्रतिशत वृद्धि दर प्राप्‍त की गई। इसके साथ ही कृषि सिंचाई और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण सफलता प्राप्‍त हुई। • यह योजना पी.सी. महालनोबिस मॉडल पर आधारित थी। इस योजना में भारी उद्योगों की स्‍थापना पर जोर दिया गया था। • इस योजना के मुख्‍य उद्येश्‍यों में समाजवादी समाज की स्‍थापना, राष्‍्रीय आय में 25 प्रतिशत की वृद्धि, तीव्र गति से औद्यो‍गीकरण एवं पूंजी निवेश की दर को 11 प्रतिशत करने का लक्ष्‍य था। • इस योजना के दौरान राउरकेला, भिालाई तथा दुर्गापुर में लौह-इस्‍पात संयंत्र स्‍थापित किये गये। चितरंजन लोकोमोटिव एवं सिंदरी उर्वरक कारखाना भी इसी योजना की देन हैं। मूल्‍यांकन इस योजना में कृषि के स्‍थान पर उद्योगों को प्राथमिकता देने के परिणामस्‍वरूप खाद्यान्‍न तथा...