पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर केयर नंबर

  1. PNB Toll Free Number Punjab National Bank Customer Care Number PNB Bank Balance Check Number
  2. पीएनबी कस्टमर केयर नंबर
  3. एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?
  4. पीएनबी खाते मे फोन नंबर लिंक करे
  5. PAN Card Toll


Download: पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर केयर नंबर
Size: 80.19 MB

PNB Toll Free Number Punjab National Bank Customer Care Number PNB Bank Balance Check Number

PNB Toll Free No: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने भी इस सरकारी बैंक में अकाउंट ओपन करा रखा है तो अब आपकी बैंकिंग से जुड़ी सारी परेशानियां मिनटों में दूर हो जाएंगी. बैंक की ओर से 3 नंबर जारी किए गए हैं, जिन नंबरों पर कॉल करके आप कई काम कर सकते हैं. PNB ने इस बारे में अपने ऑफिशियल ट्विटर पर भी ट्वीट किया है. PNB ने किया ट्वीट पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि जब भी संदेह हो तो आप हमारे कस्टमर केयर सपोर्ट के साथ संपर्क कर सकते हैं. यहां पर आपको सभी परेशानियों का हल मिल जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि इन नंबरों पर आपको कौन-कौन सी सुविधाएं मिल सकती हैं- • बैलेंस और इंक्वॉयरी • आखिरी के 5 ट्रांजेक्शन • इश्यू/ब्लॉक और डेबिट कार्ड से जुड़ी अन्य रिक्वेस्ट • जेनरेट और चेंज ग्रीन पिन • इनेबिल और डिसेबिल ग्रीन कार्ड • चेकबुक का स्टेटस चेक करें • डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन लिमिट के बारे में अपडेट • ई-स्टेटमेंट के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन • ब्लॉक UPI/IBS/MBS • स्टॉप पेमेंट ऑफ चेक • फ्री अकाउंट यह भी पढ़ें: Published at : 16 Apr 2022 02:41 PM (IST) Tags: हिंदी समाचार,

पीएनबी कस्टमर केयर नंबर

By Jul 19, 2020 पीएनबी कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर | PNB customer care toll free number | 1800 PNB customer care number : भारत का दूसरा सबसे पुराना बैंक पंजाब नेशनल बैंक है| जिसकी स्थापना 19 मई 1894 में अनारकली बाज़ार लाहौर में हुई थी| पंजाब नेशनल बैंक की भारत में 764 से ज्यादा ब्रांच है और इसके 38 लाख से ज्यादा ग्राहक है| दुनिया के सबसे बड़े बैंको की लिस्ट में पंजाब नेशनल बैंक 247वे नंबर पर आता है| इतनी बड़ी संख्या में ग्राहक होने की वजह से बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए २४x7 कस्टमर केयर नंबर भी रखा है,जिसमे आप कभी भी फ़ोन करके अपनी परेशानी को बता सकते है और वो आपकी परेशानी को समझ कर उसका निवारण करते है| अगर कभी आपका एटीएम खो जाता है तो आप समझ नहीं पाते है की आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए,अगर आप कस्टमर केयर पर फ़ोन करना चाहते है तो आपको नंबर नहीं मिल पता है| चलिए आज हम आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के सभी राज्यों के कस्टमर केयर नंबर की लिस्ट लेकर आए है| जिन पर फ़ोन करके अपने एटीएम खोने की जानकारी दे सकते है,जिससे वो आपका एटीएम ब्लॉक कर देते है और आपको नया एटीएम भेजने की भी जानकारी दे देते है| कई बार कुछ ग्राहकों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हो जाती है,उनके खाते से पैसे निकाल लिए जाते है,ऐसी किसी भी परेशानी की शिकायत कस्टमर केयर पर कर सकते है| इसके अलावा अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करना चाहते है तो आपको उसका आईडी और पासवर्ड चाहिए जिसके लिए भी आपको कस्टमर केयर पर ही बात करनी होती है,इसके अलावा पर्सनल बैंकिंग, एग्रीकल्चरल बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, इंटरनेशनल बैंकिंग, NRI बैंकिंग,ईंटरनेट बैंकिंग.जैसे बहुत सारी अन्य बैंकिंग सेवाओं के बारे में ग्राहकों को जानक...

एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?

|| खोए हुए एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन, application for the lost ATM card, एटीएम ब्लॉक करने का नंबर, एटीएम ब्लॉक करने का नंबर PNB, एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें, एटीएम कार्ड अनब्लॉक एप्लीकेशन, बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड ब्लॉक, यूको बैंक एटीएम ब्लॉक नंबर || इन दिनों लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम सुविधा दे रहे हैं। इसके माध्यम से वे कभी भी किसी भी शहर के एटीएम में जाकर कार्ड इस्तेमाल करके पैसा निकाल सकते हैं। बहुत बार ऐसा होता है कि एटीएम खो जाता है अथवा चोरी हो जाता है। ऐसे में सबसे पहला कार्य एटीएम को ब्लाॅक कराने एवं पुलिस को इस संबंध में सूचना देने का होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक एटीएम कार्ड ब्लाक करने के लिए कार्ड होल्डर द्वारा लिखित एप्लीकेशन साथ ही पुलिस शिकायत की काॅपी मांगते हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आप अपने कार्ड के मिसयूज की स्थिति में पुलिसिया कार्रवाई से बच सकते हैं। हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि आप खोए हुए एटीएम के लिए एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं- 4.10 एटीएम कार्ड खोने के बाद नया एटीएम कार्ड लेने के लिए क्या करना होगा? एटीएम खोने पर एटीएम कार्ड ब्लाक कराना क्यों आवश्यक है? यदि आपका एटीएम खो जाए तो आपको सबसे पहले उसकी सूचना बैंक को देकर अपने एटीएम कार्ड को ब्लाक कराना आवश्यक है। ऐसा इसलिए होता है, ताकि कोई आपके एटीएम कार्ड का मिसयूज न कर सके। एटीएम फ्राड करने वाले कई जालसाज फर्जी एटीएम पिन जेनरेट कर आपके एटीएम के जरिए आपके बैंक एकाउंट में जमा राशि पर हाथ साफ कर सकते हैं। महोदय, निवेदन इस प्रकार से है कि मैं (अपना नाम लिखें) आपके बैंक का खाताधारक (खाता संख्या लिखें) हूं। मेरा एटीएम कार्ड (कार्ड नंबर लिखें) कहीं ग...

पीएनबी खाते मे फोन नंबर लिंक करे

पीएनबी मोबाईल नंबर रजिस्टर – पहले हमारे को बैंक खाते से सम्बन्धित सभी काम जैसे बैंक खाते मे पैसे जमा करवाना या पैसे निकलवाने, बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे को बैंक ब्रांच मे जाना पड़ता था। लेकिन आज के समय मे सभी के पास मोबाईल और इंटरनेट की सुविधा होने के कारण आप बैंक के सभी काम अपने फोन से ही पूरा कर सकते है। घर बैठे ही आप अपने बैंक खाते से पैसा ट्रांसफर और आसानी से पैसा प्राप्त कर सकते है। अपने बैंक खाते मे शेष बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है। लेकिन इस सभी सेवाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर होना जरूरी है। अगर आपके पंजाब नेशनल बैंक के खाते मे मोबाईल नंबर लिंक नहीं है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको PNB Mobile Number Registration करने की जानकारी प्रदान करने वाले है। • सबसे पहले आपकी बैंक Branch का नाम भरे • फॉर्म भरने की Date को भरे • अपनी Customer ID को लिखे • Account Holder का नाम लिखे • जो मोबाईल नंबर आप बैंक अकाउंट मे रजिस्टर (Link) करवाना चाहते है। उस Mobile Number को लिखे • Signature Of Account Holder मे हस्ताक्षर करे। इस तरह से इस फॉर्म को पूरा भरने के बाद फॉर्म के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो कॉपी को अटैच करने के बाद बैंक अधिकारी को फॉर्म बैंक ब्रांच मे जमा करवा दे। इसके बाद बैंक के द्वारा आपके बैंक अकाउंट के साथ मोबाईल नंबर लिंक कर दिया जाएगा। विषय :- बैंक खाते मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कराने हेतु आवेदन-पत्र महोदय, सविनय निवेदन है की मैं (आपका नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरा बैंक खाता संख्या (बैंक खाता नंबर लिखे) है। महोदय मेरे बैंक खाते मे मोबाईल नंबर रजिस्टर नहीं होने के कारण मुझे अपने खात...

PAN Card Toll

इनकम टैक्स भरने वाले लोगों के लिए पैन कार्ड (PAN Card) सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों में से एक हैं। पैन कार्ड दो संस्थानों – TIN-NSDL और UTIITSL द्वारा जारी किया जाता हैं। पैन कार्ड से संबंधित किसी भी सवाल या समस्या के लिए TIN-NSDL और UTIITSL के हैड ऑफिस और ब्रांच ऑफिस के पते के साथ-साथ पैन कार्ड कस्टमर केयर न० (PAN Card Customer Care Number) नीचे दिया गया है। TIN – NSDL टैक्स इनफॉर्मेशन नेटवर्क (TIN) डायरेक्ट टैक्स को मैनेज करने के लिए इनकम टैक्स विभाग (ITD) द्वारा की गई एक पहल हैं। NSDL इनकम टैक्स विभाग की ओर से TIN को संभालता है। TIN-NSDL ऑनलाइन सुविधा के ज़रिए कोई भी आवेदक पैन कार्ड (PAN Card) के लिए आवेदन कर सकता है, उसे फिर से प्रिंट कर सकता हैं या अपने पैन कार्ड का स्टेटस जान सकता हैं। पैन से संबंधित प्रश्नों और पैन कार्ड ग्राहक सेवा के लिए TIN-NSDL की संपर्क की जानकारी नीचे दी गई है। FD पर कमाना चाहते हैं ज़्यादा ब्याज? घर बैठे FD खोलें और हर साल @6.5% ब्याज कमाएं और साथ में लाइफ़टाइम-फ़्री क्रेडिट कार्ड पाएं • ₹5 लाख तक की FD पर मिलेगा आरबीआई का इंश्योरेंस • सेविंग अकाउंट खोलने की ज़रूरत नहीं • कोई कागज़ी कार्यवाही नहीं पैन कार्ड कस्टमर केयर नंबर (PAN Card Customer Care No) NSDL – ग्राहक सेवा नंबर– 020 27218080 नोट: सरकारी घोषणा के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के कारण वर्तमान में NSDL ग्राहक सेवा उपलब्ध नहीं है। पैन कार्ड संबंधित सवाल और समस्या NSDL को संपर्क करने के लिए जानकारी निम्नलिखित है: अधिकारक वेबसाइट: ईमेल आईडी: [email protected] PAN Card/ TDS के लिए NSDL ग्राहक सेवा • पता– 5वीं मंजिल, मन्त्री स्टर्लिंग, प्लॉट नं. 341, सर्वे नं. 997/8, मॉडल कॉलोनी, दीप बंगला चौ...