पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका

  1. पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका Live Cricket Commentary ball by ball Score Update
  2. SAvsPAK: Pakistan loses bilateral T20 Series after 3 years, South Africa stops winning trail
  3. ICC World Twenty20, 2022 Live Cricket Score: Full Scorecard, PAK vs SA Match Updates at Sydney Cricket Ground (SCG), Sydney


Download: पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका
Size: 20.47 MB

पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका Live Cricket Commentary ball by ball Score Update

4 13.6: लुंगी एनगिडी को हारिस रऊफ, चौका!!!! इसी के साथ पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 33 रनों से शिकस्त दे दी है!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतर ताल मेल और बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों क लिए| इसी बीच सभी पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया| 0 13.4: एनरिक नॉर्तजे को हारिस रऊफ, आउट!! कैच आउट!! कॉट मोहम्मद हारिस बोल्ड हारिस रऊफ| एक और सफलता पाकिस्तान को मिलती हुई| नॉर्तजे 1 रन बनाकर आउट हुए| अब 3 गेंदों पर 39 रनों की दरकार होगी| लेंथ गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन मिस टाइम कर बैठे| बल्ले पर तो आई गेंद लेकिन दूरी हासिल नहीं हो पाई| डीप फील्डर ने एक आसान सा कैच लपक लिया| 103/9 दक्षिण अफ्रीका| 1 13.2: एनरिक नॉर्तजे को हारिस रऊफ, आउट!!! रन आउट!!! रबाडा 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर शॉट लगाया| पहला रन बल्लेबाजों ने तेज़ी से ले लिया जिसके बाद दूसरा रन लेने भागे| फील्डर ने गेंद को गेंदबाज़ की ओर थ्रो किया जहाँ से हारिस रऊफ ने बॉल पकड़कर सीधा स्टंप्स पर लगाया| अम्पायर ने रिप्ले में देखने का इशारा किया| जिसके बाद रिप्ले में देखने के बाद बताया कि बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर रह गए थे जब गेंदबाज़ ने बॉल को स्टंप्स पर लगाया था| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 103/8 दक्षिण अफ्रीका| 0 12.4: ट्रिस्टन स्टब्स को नसीम शाह, आउट!!! कैच आउट!!! दक्षिण अफ्रीका की अंतिम उम्मीद ट्रिस्टन स्टब्स भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे| नसीम शाह के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| हवा में गई गेंद पीछे फील्डर मौज...

SAvsPAK: Pakistan loses bilateral T20 Series after 3 years, South Africa stops winning trail

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज जीतने के बाद अब पाकिस्तान को टी20 सीरीज में भी मात दे दी है. बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 मैच में रविवार को पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका से सात रन से हार गई. बाबर आजम की 90 रन की शानदार पारी भी पाकिस्तान की हार बचा नहीं सके. दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. पहले मैच में मेजबान टीम ने मेहमान टीम को केपटाउन में 6 रनों से मात दी थी. पाकिस्तान तीन साल बाद कोी द्विपक्षीय सीरीज हारा है. दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान डेविड मिलर की आतिशी अर्धशतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम ने 58 गेंद में 13 चौके और एक छक्के से 90 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जबकि हुसैन तलत ने भी 55 रन से अर्धशतक जड़ा. लेकिन टीम ने अंतिम चार ओवर में 34 रन के अंदर छह विकेट गंवा दिये और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रन ही बना सकी. दक्षिण अफ्रीका की ओर से एंडिले फेलुकवायो ने तीन जबकि ब्यूरान हेंड्रिक्स और क्रिस मौरिस ने दो दो विकेट हासिल किए. इससे पहले नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कप्तानी कर रहे मिलर ने 29 गेंद की पारी में चार चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन बनाये जिससे दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम 10 ओवर में 127 रन जुटाकर निर्धारित 20 ओवर में 188 रन बनाए. टास हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे दक्षिण अफ्रीका के लिए पदार्पण कर रहे जानेमन मलान (33) और रीजा हेंड्रिक्स (28) ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े. रासी वान डर डुसेन ने चार छक्कों की मदद से 27 गेंद में 45 रन की पारी खे...

ICC World Twenty20, 2022 Live Cricket Score: Full Scorecard, PAK vs SA Match Updates at Sydney Cricket Ground (SCG), Sydney

Wayne Parnell to Mohammad Rizwan, OUT! DRAGGED ON! Wayne Parnell gets rid of the dangerous Rizwan. Slightly shorter and just outside off, it nips back in a touch. Rizwan looks to defend it but gets an inside edge as the ball rattles the off pole. South Africa have an early and much needed breakthrough in the game. Excellent comeback from Wayne Parnell. Anrich Nortje to Mohammad Haris, OUT! LBW! Mohammad Haris cameo comes to an end. On a length and on middle, Mohammad Haris looks to flick it but misses as the ball hits his pads. A loud shout and the finger goes up. Pakistan goes for a review. UltraEdge shows no spike. The Ball Tracking shows three reds and the decision stands. Pakistan are two down now inside five overs! Kagiso Rabada to Iftikhar Ahmed, OUT! CAUGHT! A team Hat-Trick this time. South Africa have managed to get some switch in momentum now. It is a short ball, on off. Iftikhar Ahmed stays back and whips it across the line. The ball takes the outside edge and flies down to long on. Rilee Rossouw in the deep takes a blinder in such tough conditions. He leaps near the ropes, and grabs the ball with both hands falling backwards. Haris Rauf is the new batter in. Tabraiz Shamsi to Mohammad Nawaz, OUT! LBW! Tabraiz Shamsi has the last laugh here. He breaks a crucial stand here which had started to hurt them. Shamse goes much fuller this time, attacking the stumps. Nawaz once again goes for the sweep but fails to find any connection this time. He gets rapped on his pa...