पाकिस्तान-इंडिया

  1. IND vs PAK Asia Cup
  2. LIVE India vs Pakistan T20 Asia Cup 2022 Pakistan all out know ball to ball score sdmp
  3. world cup 2023 india vs pakistan match to be on october 15 see team india all matches schedule venue jst
  4. IND vs PAK Asia Cup Highlights: विराट कोहली की पारी बेकार, रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने भारत को दी मात


Download: पाकिस्तान-इंडिया
Size: 64.31 MB

IND vs PAK Asia Cup

IND vs PAK Asia Cup-2022 Live: हार्दिक पंड्या का विजयी छक्का, भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से दी मात IND vs PAK, Asia Cup 2022 Live Score-Updates : दुबई में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप-2022 के 'हाई-वोल्टेज' मैच में रविवार को 5 विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 19.5 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके बाद भारत ने 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. • • | August 28, 2022, 23:46 IST • • • • • • IND vs PAK, T20 Asia Cup 2022 Live Cricket Match Score and Updates : भारत ने एशिया कप-2022 में विजयी आगाज किया. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दुबई में खेले गए ‘हाई-वोल्टेज’ मुकाबले में रविवार को 5 विकेट से हराया. रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पाकिस्तानी टीम 19.5 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके बाद भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. 28 Aug 2022 23:37 (IST) हार्दिक ने जड़े 3 चौके, भारत को 6 गेंदों पर 7 रन की जरूरत हारिस रऊफ के पारी के 19वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने 3 चौके जड़े. इस ओवर में कुल 14 रन बने. भारतीय टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं. फिलहाल रवींद्र जडेजा 35 और हार्दिक पंड्या 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत को जीत के लिए आखिरी ओवर में 7 रन की जरूरत है. 28 Aug 2022 23:30 (IST) भारत को 12 गेंदों पर 21 रन की जरूरत पेसर नसीम शाह के कोटे के आखिरी (पारी के 18वें) ओवर में कुल 11 रन बने. पहली गेंद वाइड रही जिसके बाद रवींद्र जडेजा ने एक्स्ट्रा कवर दिशा में चौका जड़ा. चौथी गेंद पर DRS से उनका विकेट भी बचा. फिर 5वीं गेंद पर जडेजा ने शानदार छक्का जड...

LIVE India vs Pakistan T20 Asia Cup 2022 Pakistan all out know ball to ball score sdmp

LIVE India vs Pakistan T20 Asia Cup 2022 Pakistan all out know ball to ball score sdmp | India vs Pakistan: 4 ने मिलकर गिराए पाकिस्तान के 10 विकेट, यहां देखें 20 ओवर का बॉल-टू-बॉल स्कोर | Hindi News, Madhya Pradesh India vs Pakistan: 4 ने मिलकर गिराए पाकिस्तान के 10 विकेट, यहां देखें 20 ओवर का बॉल-टू-बॉल स्कोर India vs Pakistan Score: एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान को 19.5 ओवर में विकेट पर 147 रन ही बनाने दिए. इस तरह भारत को मैच जीतने के लिए 148 रन का टारगेट मिला. पाकिस्तानी टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 3 और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए. 1 विकेट आवेश खान को मिला. पहले ओवर में पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 6 रन बनाए. पहली गेंद पर- 0 रन दूसरी गेंद पर- 0 रन तीसरी गेंद पर- 1 रन चौथी गेंद पर- 4 रन पांचवी गेंद पर- 1 रन छठी गेंद पर- 0 रन (भुवनेश्वर कुमार) दूसरे ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 14 रन बिना विकेट गंवाए. पहली गेंद पर- 0 रन वाइड गेंद दूसरी गेंद पर- 0 रन वाइड गेंद तीसरी गेंद पर- 0 रन चौथी गेंद पर- 1 रन पांचवी गेंद पर- 1 रन छठी गेंद पर- 4 रन (अर्शदीप सिंह) तीसरे ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 19 रन और 1 विकेट पर.. पहली गेंद पर- 0 रन दूसरी गेंद पर- 1 रन तीसरी गेंद पर- 0 रन चौथी गेंद पर- पहला विकेट (बाबर आजम को भुवनेश्वर ने आउट कर दिया.) पांचवी गेंद पर- 4 रन छठी गेंद पर- 0 रन (भुवनेश्वर कुमार) चौथे ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 23 रन और 1 विकेट पर.. पहली गेंद- 0 रन दूसरी गेंद- 0 रन तीसरी गेंद- 0 रन चौथी गेंद- 4 पांचवी गेंद- 0 रन छठी गेंद- 0 रन (अर्शदीप सिंह...

world cup 2023 india vs pakistan match to be on october 15 see team india all matches schedule venue jst

World Cup 2023: 15 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, देखें वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अक्टूबर-नवबंर में होने वाला है. बीसीसीआई ने इस वनडे वर्ल्ड कप के लिए ICC को शेड्यूल ड्राफ्ट भेज दिया है. इसके मुताबिक 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी. World Cup 2023 Schedule, IND vs PAK:भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आईसीसी जल्द ही इस बड़े टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा कर सकता है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का दुनियाभर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच बीसीसीआई (BCCI)ने विश्व कप 2023 के शेड्यूल का ड्रॉफ्ट आईसीसी को भेज दिया है.जिसके मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच खेला जा सकता है. जबकि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगी. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी टीम पांच शहरों में अपने मैच खेल सकती है. इसमें अहमदाबाद के अलावा क्वॉलिफायर की दो टीमों से 6 और 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेलेगी. वहीं बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से उसका मुकाबला 20 अक्टूबर सो होगा, अफगानिस्तान से 23 अक्टूबर और साउथ अफ्रीका से 27 अक्टूबर को चेन्नई में होगा. बांग्लादेश के खिलाफ 31 अक्टूबर को कोलकाता और न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 5 नवबर होगा. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ उसका मैच 12 नवंबर को कोलकाता में होगा. • भारत vs ऑस्ट्रेलिया, अक्टूबर 8, चेन्नई • भारतvs अफगानिस्तान, अक्टूबर 11, दिल्ली • भारतvs पाकिस्तान. अक्टूबर 15, अहमदाबाद • भारतvs बांग्लादेश, अक्टूबर 19, ...

IND vs PAK Asia Cup Highlights: विराट कोहली की पारी बेकार, रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने भारत को दी मात

IND vs PAK Asia Cup Highlights: विराट कोहली की पारी बेकार, रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने भारत को दी मात India vs Pakistan T20i Asia Cup Highlights: विराट कोहली के उम्दा अर्धशतक से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के मैच में 7 विकेट पर 181 रन बनाए. कोहली ने 44 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा (28) और लोकेश राहुल (28) की सलामी जोड़ी ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई. बल्लेबाजी क्रम के इन शीर्ष तीन बल्लेबाजों के अलावा अन्य बल्लेबाज हालांकि टिककर नहीं खेल पाए. पाकिस्तान की ओर से लेग स्पिनर शादाब खान सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए. पाकिस्तान ने भारत को रोमांचक मैच में 5 विकेट से हराया. भारत को मौजूदा एशिया कप 2022 में पहली हार का सामना करना पड़ा है. • • | September 04, 2022, 23:26 IST • • • • • • 04 Sep 2022 23:26 (IST) पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हरा दिया. भारत की ओर से रखे गए 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम ने एक गेंद बाकी रहते 5 विकेट पर जीत दर्ज कर ली. इस तरह पाकिस्तान ने भारत से 8 दिन के भीतर पिछली हार का हिसाब भी बराकर कर लिया. 04 Sep 2022 22:11 (IST) भारत को दूसरी सफलता, चहल ने फखर जमां को भेजा पवेलियन अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने फखर जमां को आउट कर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया. फखर 15 रन बनाकर आउट हुए. चहल ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. पकिस्तान ने 63 के कुल स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया. 04 Sep 2022 21:18 (IST) Ind vs Pak Live Score: भारत ने पाकि...