पावर स्टार कौन है

  1. What Is Veto Power, वीटो पावर क्या है? क्या इसका इस्तेमाल भारत के पक्ष में भी किया गया है ?
  2. Avika Gor Open Up About Nepotism In South Indian Film Industry
  3. Shubman Gill tells which Human super powers he would like to take from MS Dhoni Virat Kohli Rohit Sharma and Hardik Pandya


Download: पावर स्टार कौन है
Size: 24.32 MB

What Is Veto Power, वीटो पावर क्या है? क्या इसका इस्तेमाल भारत के पक्ष में भी किया गया है ?

यूनाइटेड नेशन सुरक्षा परिषद के पास वीटो पावर है जो 5 स्थाई सदस्य देशों को मिली हुई है यह पांच स्थाई सदस्य देश चाइना, फ्रांस, रसिया, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका है। अगर यूनाइटेड नेशन में किसी भी प्रकार का प्रस्ताव रखा जाता है और स्थाई सदस्य देशों में से कोई भी एक देश अपने वीटो पावर का इस्तेमाल करके उस प्रस्ताव के खिलाफ वोट करता है तो उस प्रस्ताव को रद्द कर दिया जाता है। ऐसे तो यूनाइटेड नेशन सुरक्षा परिषद के 10 अस्थाई सदस्य देश भी है लेकिन इन देशों को वीटो पावर नहीं दी जाती है। द्वितीय विश्व युद्ध के खत्म होने के बाद विश्व युद्ध के सक्सेसर देशों ने मिलकर यूनाइटेड नेशन बनाया था और इन्हीं शुरुआती सदस्य को वीटो पावर दी गई है। हमारा देश दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है लेकिन भारत को अभी तक यूनाइटेड नेशन में वीटो पावर नहीं मिला है जिसकी वजह से भारत कई बार यूनाइटेड नेशन की आलोचना भी कर चुका है। Source: Safalta यूनाइटेड नेशन में वीटो पावर पाने के लिए भारत ने जर्मनी जापान और ब्राजील के साथ G4 ग्रुप बनाया है यूनाइटेड नेशन का स्थाई सदस्य बनने के लिए। तो चलिए जानते हैं वीटो पावर से जुड़े हुए सभी प्रकार के तथ्य और क्या है संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं FREE GK EBook- Download Now. September Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW GK Capsule Free pdf - President of India From 1950 to 2022 Table of Content • वीटो पावर क्या होती है (What is Veto Power) • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद क्या है? • वीटो पावर क्या है ? • रूस ने भारत के पक्ष में ...

Avika Gor Open Up About Nepotism In South Indian Film Industry

नई दिल्ली: जब भी नेपोटिज्म शब्द का जिक्र आता है तो दिमाग में सबसे पहले बॉलीवुड का खयाल आता है...लेकिन यह केवल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि दर्शकों की नई फेवरेट साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी है. हाल में छोटे पर्दे के पॉपुलर एक्ट्रेस अविका गौर ने इस पर खुलकर बात की. अविका की बातों से ऐसा लग रहा था कि वह साउथ इंडस्ट्री के नेपोटिज्म से खासे गुस्से में हैं. अविका ने कहा कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म बढ़चढ़ कर होता है. यह भी पढ़ें • डायरेक्टर विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने बॉयफ्रेंड से की शादी, आमिर से लेकर सनी लियोन समेत इस अंदाज में पहुंचे सितारे • दीपिका कक्कड़ मां बनने के बाद क्या छोड़ देंगी एक्टिंग? जानें क्या है 'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस की प्लानिंग • रेलवे स्टेशन पर यूं सादगी भरे अंदाज में बेंच पर बैठी नजर आई 'बालिका वधू' की आनंदी, फैन्स बोले- बेहद खूबसूरत आरजे सिद्धार्थ कन्नन ने अविका से बॉलीवुड फिल्मों और साउथ की फिल्मों पर उनके विचार पूछे थे. इस पर अविका ने कहा, जब स्टार पावर की बात आती है तो साउथ में स्टार पावर ही चलता है. जब नेपोटिज्म की बात आती है...हां वही शब्द जिसे सुन सुनकर हम थक चुके हैं तो साउथ इंडस्ट्री में भी यह खूब चलता है. चीजें बिल्कुल वही हैं...बात बस इतनी है कि लोग इसे वहां उस तरह नहीं देख रहे हैं जिस तरह यहां हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में देख रहे हैं. उन्होंने कहा, हिंदी फिल्मों के लिए एकतरफा सोच बन चुकी है कि ये जो भी बनाएंगे हम पहले जज करेंगे. एक दौर आया था जब साउथ की कई फिल्में हिंदी में बनाई गई थीं...तो ऑडियंस को लगा कि हम केवल फिल्में कॉपी करते हैं. नेपोटिज्म पर आगे बात करते हुए अविका ने कहा, तेलुगू इंडस्ट्री में ये एकदम सामने ...

Shubman Gill tells which Human super powers he would like to take from MS Dhoni Virat Kohli Rohit Sharma and Hardik Pandya

आईपीएल 2023 का क्वॉलिफायर-2 शुक्रवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच खेला जाएगा। आज जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, उसकी 28 मई को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से टक्कर होगी। जीटी के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों शानदर फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में लगातार दो सेंचुरी ठोककर जमकर सुर्खियां बटोरीं। वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे कम उम्र में 700 रन का आंकड़ा छूने वाले प्लेयर बन चुके हैं। गिल का क्वॉलिफायर-2 से पहले एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि अगर मौका मिले तो वह किस खिलाड़ी से कौन-सी सुपर पावर लेना चाहेंगे? यह वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में गिल से कई प्रकार के सवाल किए गए। इसमें उन्हें से पूछा गया कि वह एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या से कौन-सी ह्यूमन सुपर पावर लेना पसंद करेंगे? गिल ने जवाब में कहा, ''धोनी से थिंकिंग, रोहित से कॉमनेस, कोहली से बॉडी लैंग्वेज, हार्दिक से कॉन्फिडेंस।'' वहीं, गिल से जब पूछा गया कि किसी शॉर्ट पर उनके जहन में किस क्रिकेटर का नाम आता है। गिल ने इसपर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का नाम लिया। गिल ने कहा, ''पुल शॉट पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज रिकी पोंटिंग, स्क्वयर कट पर पूर्व भारतीय विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग, कवर ड्राइव पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, स्वीप शॉट पर पूर्व कंगारू ओपनर मैथ्यू हेडन का नाम जहन आ रहा है।'' गिल ने 360 डिग्री प्लेयर को लेकर सूर्यकुमार यादव का नाम लिया। बता दें कि सूर्या मैदान के हर कोने में शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं।