फेडरल बैंक शेयर प्राइस

  1. Rakesh Jhunjhunwala के इस शेयर में हो सकती है 45% तक की कमाई, Q4 नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
  2. Federal Bank: इस बैंक शेयर में कमाई का मौका, 25% मिल सकता है रिटर्न, झुनझुनवाना पोर्टफोलियो में है शामिल
  3. Federal Bank Merger With Kotak Mahindra Bank News, Know What Federal Bank Says Stocks Up 8 Percent
  4. फेडरल बैंक निवेशकों को 1 साल में दे सकता है 35% रिटर्न, इस सस्ते शेयर पर क्यों लट्टू हुए ब्रोकरेज?


Download: फेडरल बैंक शेयर प्राइस
Size: 31.57 MB

Rakesh Jhunjhunwala के इस शेयर में हो सकती है 45% तक की कमाई, Q4 नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल फेडरल बैंक के शेयर (Federal Bank Shares) सोमवार को बाजार में चौतरफा गिरावट के बावजूद बढ़त के साथ बंद हुए। यह बताता है कि बैंक के मार्च तिमाही के नतीजे निवेशकों की उम्मीदों के मुताबिक रहे हैं। Federal Bank का मार्च तिमाही में मुनाफा 13.1 फीसदी बढ़ा है। राकेश झुनझुनवाला के पास मार्च तिमाही के अंत फेडरल बैंक की 3.65 फीसदी हिस्सेदारी थी। फेडरल बैंक का मुनाफा मार्च तिमाही में 13.1 प्रतिशत बढ़कर 541 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 478 करोड़ रुपये था। बैंक की इनकम मार्च तिमाही में बढ़कर 3948.24 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3843.87 करोड़ रुपये थी। वहीं पूरे वित्त वर्ष 2022 में बैंक का शुद्ध मुनाफा (स्टैंडअलोन) 18.8 प्रतिशत बढ़कर 1889.82 करोड़ रुपये रहा जबकि वित्त वर्ष 2021 में बैंक का मुनाफा 1590.30 करोड़ रुपये रहा था। ICICI सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा, "चौथी तिमाही में कोविड से जुड़ी चुनौतियों के बावजूद बैंक का प्रदर्शन अच्छा रहा है, जो इसके मैनेजमेंट की क्षमताओं को दिखाता है। चौथी तिमाही में फेडरल बैंक की क्रेडिट लागत घटी है और ग्रोथ व मुनाफा भी अपेक्षित रेंज में रहा है। कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 15% क्रेडिट ग्रोथ का लक्ष्य रखा है। इसरा रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 1 फीसदी से अधिक है। ऐसे में हमने इसके लिए 125 रुपये का टारगेट प्राइस बरकरार रखते हुए BUY रेटिंग दी है।" मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक फेडरल बैंक का मार्च तिमाही का नतीजा उम्मीदों के मुताबिक रहा है। ब्रोकरेज ने कहा कि इसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) घटा है, लेकिन इसे कम प्रोव...

Federal Bank: इस बैंक शेयर में कमाई का मौका, 25% मिल सकता है रिटर्न, झुनझुनवाना पोर्टफोलियो में है शामिल

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: आज के कारोबार में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल बैंक शेयर फेडरल बैंक (Federal Bank) में तेजी दिख रही है. शेयर 143 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो रिकॉर्ड हाई के बिल्‍कुल करीब है. बैंक ने सोमवार को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं जो बाजार को पसंद आ रहे हैं. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने भी शेयर खरीदने की सलाह दी है. Federal Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 54 फीसदी बढ़कर 803.61 करोड़ रुपये रहा. Federal Bank में राकेश झुनझुनवाला की हिस्‍सेदारी सितंबर तिमाही तक 2.6 फीसदी थी. दिसंबर तिमाही के लिए अभी अपडेट जारी नहीं हुए हैं. बैंक में बना है ग्रोथ मोमेंटम ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Federal Bank में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 170 रुपये का दिया है. करंट प्राइस 140 रुपये के लिहाज से शेयर में 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के लिए 3QFY23 मजबूत रही है. नेट अर्निंग उम्‍मीद से बेहतर रही है. NII में मोमेंटम मजबूत बना हुआ है. हेल्‍दी बिजनेस ग्रोथ और रीप्राइसिंग के चलते बैंक का मुनाफा बढ़ा है. लायबिलिटी फ्रेंचाइजी मजबूत बनी हुई हैं, रिटेल डिपॉजिट मिक्‍स 90 फीसदी पर है. CASA रेश्‍यो 34.2 फीसदी है. बैंक की एसेट क्‍वालिटी में लगातार सुधार हो रहा है. ब्रोकरेज हाउस ने FY23/FY24 के लिए अर्निंग अनुमान 7%/5% बढ़ाया है. FY25 में RoA/RoE 1.3%/15.2% रह सकता है. NII ग्रोथ ने सरप्राइज किया ब्रोकरेज हाउदस मॉर्गन स्‍टैनले ने Federal Bank के शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है. शेयर के लिए 175 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस के लिहाज से 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि नेट इंटरेस्‍ट इनकम ग्र...

Federal Bank Merger With Kotak Mahindra Bank News, Know What Federal Bank Says Stocks Up 8 Percent

Federal Bank Merger News: निजी क्षेत्र की बैंक फेडरल बैंक के कोटक महिंद्रा बैंक के साथ विलय (Federal Bank - Kotak Mahindra bank Merger) की खबरों के चलते फेडरल बैंक (Federal Bank) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. फेडरल बैंक का शेयर 8 फीसदी की छलांग के साथ 129.75 फीसदी पर जा पहुंचा. फिलहाल शेयर 3.30 फीसदी की तेजी के साथ 123.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. फेडरल बैंक ने दी सफाई सुबह खबर आई कि फेडरल बैंक निजी क्षेत्र की दूसरी दिग्गज बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ( Kotak Mahindra Bank) के साथ विलय ( Merger) के लिए बातचीत कर रही है. हालांकि इस खबर पर फेडरल बैंक ने अपनी ओर से सफाई भी पेश की है. बयान जारी करते हुए फेडरल बैंक ने कहा कि दूसरे बैंक के साथ विलय की खबरें पूरी तरह अफवाह है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को भी सूचित किया है, कंपनी के पास आज की तारीख में ऐसी कोई सूचना नहीं है जिसे सेबी के नियमों के तहत खुलासा करना बेहद जरुरी है और जिसका प्रभाव शेयर के दामों पर पड़ रहा है. एक साल में 58 फीसदी चढ़ा शेयर बीते एक साल में फेडरल बैंक के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. एक साल पहले शेयर 78 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था जो अब 123 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानि एक साल में शेयर में 58 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. तो 2022 में शेयर में 42 फीसदी की तेजी आई है. वैसे दोनों बैंकों की तुलना करें तो देशभर में फेडरल बैंक के 1272 बैंक शाखाएं हैं. कंपनी का हेडक्वाटर कोच्चि के Aluva में है. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक की 1931 बैंक शाखाएं हैं. 2022-23 की पहली तिमाही में फेडरल बैंक ब्याज से होने वाले इनकम में 8.14 फीसदी की बढ़ोतरी आई थी और ये बढ़कर 3355.71 करोड़ रुपये से बढ़कर 3628.86 करोड़ रुपय...

फेडरल बैंक निवेशकों को 1 साल में दे सकता है 35% रिटर्न, इस सस्ते शेयर पर क्यों लट्टू हुए ब्रोकरेज?

बाजार में जहां उतार चढ़ाव बना हुआ है, फेडरल बैंक को लेकर ब्रोकरेज हाउस निवेश की सलाह दे रहे हैं. Federal Bank Stock: बाजार में जहां उतार चढ़ाव बना हुआ है, फेडरल बैंक को लेकर एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस निवेश की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि बैंक के शेयरों में 1 साल में 35 फीसदी तक ग्रोथ देखने को मिल सकती है. बुधवार को शेयर 85 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. एक्सपर्ट का कहना है कि बैंक का फोकस अपनी कमाई बढ़ाने पर है और बैंक ने उन तरीकों की पहचान की है, जिसके जरिए रेवेन्यू बढ़ सकता है. बैंक अपनी प्रोडक्टिविटी में लगातार सुधार कर रहा है. वहीं, मिड से लांग टर्म के लिए रिटेल लोन और होलसेल लोन का लक्ष्य तय किया है. साथ ही एसेट क्वालिटी भी बेहतर हो रही है. इन वजहों से फेडरल बैंक में आगे मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है, जिसका फायदा शेयर को मिलेगा. रेवेन्यू बढ़ाने के नए तरीकों की पहचान की ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक ने शेयर के लिए 115 रुपये का लक्ष्य देते हुए निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 85 रुपये के लिहाज से शेयर में 35 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज के अनुसार फेडरल बैंक ने हाल ही में नए रेवन्यू स्ट्रीमिंग की पहचान की है. माइक्रो फाइनेंस और क्रेडिट कार्ड बिजनेस पर बैंक का फोकस है. बैंक ने मिड टर्म से लांग टर्म के लिए रिटेल और होलसेल का रेश्यो 55:45 रखा है. बैंक का कहना है कि 100 करोड़ से ज्यादा वाले कॉरपोरेट खातों पर दबाव नहीं है, इससे स्लीपेजेज आगे मॉडरेट हो सकता है. नई ब्रांच जोड़ने के साथ फेडरल बैंक प्रोडक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दे रही है. बैंक का स्ट्रेस लोन वित्त वर्ष 2015 के 3.5 फीसदी के मुकाबले 1.6 फीसदी रह गया है. नेटवर्क मजबूत करने पर फोकस ब्रोकरेज हाउस एमक...