फोन पर बिजनेस कस्टमर केयर नंबर

  1. Beware of fake customer care numbers you find on google
  2. कस्टमर से बात करने के लिए नंबर कौन सा है? – ElegantAnswer.com
  3. इंटरनेट से बैंक काकस्टमर केयर नंबर लेकर फोन करने पर गंवा दिए पांच लाख
  4. Jio, Airtel, Bsnl, Idea:सभी कंपनियों के कस्टमर केयर के नंबर और ई
  5. बजाज फिनसर्व कस्टमर केयर नंबर


Download: फोन पर बिजनेस कस्टमर केयर नंबर
Size: 52.77 MB

Beware of fake customer care numbers you find on google

गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया, फोन किया और खाते से 8.24 लाख उड़ गए ऑनलाइन सर्च करते हुए सावधान रहना चाहिए. किसी सर्विस प्रोवाइडर का नंबर आधिकारिक वेबसाइट से ही लें. नई दिल्ली. गूगल सबसे पॉपुलर सर्च इंजन है. कुछ भी जानना हो तो लोग गूगल का ही इस्तेमाल करते हैं. लोगों को गूगल पर कस्टमर केयर खोजना सुविधाजनक लग सकता है, लेकिन कई बार आपको कंपनियों के फर्जी कस्टमर केयर नंबर मिल जाते हैं, जिन्हें लगाकर आप ठगी के शिकार बन सकते हैं. दरअसल, हाल ही में दिल्ली से सटे नोएडा में एक मामला सामने आया है, जब एक परिवार के साथ 8.24 लाख रुपये की ठगी हुई है. इस ठगी में फर्जी नंबर का सहारा लिया. दरअसल, नोएडा में हुई ठगी के पीडित एक वरिष्ठ नागरिक हैं. वह ऑनलाइन डिशवॉशर के लिए कस्टमर केयर नंबर खोज रहे थे. पीड़ित दंपत्ति नोएडा के सेक्टर 133 में रहते हैं. ठगी का ये मामला 22 जनवरी और 23 जनवरी का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फर्जी कस्टमर केयर के जरिए ठगी को अंजाम दर्ज शिकायत के मुताबिक, पीड़ित दंपत्ति IFB डिशवॉशर के कस्टमर केयर नंबर का गूगल पर सर्च कर रहे थे. ऑनलाइन सर्च से 1800258821 नंबर निकाला, जो IFB कस्टमर्स केयर नंबर के नाम से मौजूद था. इस नंबर पर कॉल करने पर कथित सीनियर अधिकारी ने Anydesk ऐप को डाउनलोड करने को कहा और कुछ डिटेल्स मांगी. इसके बाद दंपति के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया. ये भी पढ़ें- WhatsApp Alert : सोते रह जाएंगे आप और हैकर कर जाएंगे खेल, करोड़ों यूजर्स के लिए चेतावनी कैसे बच सकते हैं आप? बता दें कि फर्जी कस्टमर केयर नंबर के जरिए ऑनलाइन ठगी का ये मामला नया नहीं है. इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. ऐसे में ठगी से बचने के लिए आपको ऑनलाइन सर्च करत...

कस्टमर से बात करने के लिए नंबर कौन सा है? – ElegantAnswer.com

कस्टमर से बात करने के लिए नंबर कौन सा है? इसे सुनेंरोकेंवहीं यदि आपके लैंडलाइन में कोई शिकायत है तो आप 198 या 1500 या 1800-345-1500 पर फोन करके शिकायत कर सकते हैं। ये सभी नंबर टॉल फ्री हैं। ब्रॉडबैंड के ग्राहक किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए 198 या 1504 या 1800-345-1504 पर फोन कर सकते हैं। वोडाफोन को आप शिकायत के लिए 199 पर कॉल कर सकते हैं। मैं फोनपे से शिकायत कैसे करूँ? 1800-889-9999रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (आरजेआईएल) / ग्राहक सेवा 198 नंबर किसका है? इसे सुनेंरोकेंदोस्तों 198 एक ऐसा नंबर जो वोडाफोन-आइडिया एयरटेल, जिओ और BSNL समेत सभी मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों के लिए काम करता है, 198 Complaint number यानि शिकायत नंबर है, आप जिस भी कंपनी का सिम कार्ड यूज करते हैं, उससे आपको किसी भी प्रकार की शिकायत है, तो इन नंबर पर आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। फोन पर का नंबर कितना है? Phonepe Customer Care Details (फोनपे कस्टमर केयर डिटेल) Phonepe Customer Care Number (फोनपे कस्टमर केयर नंबर) फोनपे ऐप सपोर्ट ईमेल आईडी: बिजनेस फोनपे कस्टमर केयर शिकायत नंबर + 9 1 124 678 9 345 (फोनपे कस्टमर केयर शिकायत नंबर) एयरटेल कंपनी से बात करने के लिए कौन सा नंबर लगाएं? इसे सुनेंरोकेंएयरटेल DTH- 121 या अपने रजिस्टर्ड टेलीफोन नंबर से 12150 पर कॉल करें या फिर 1800-103-4444 पर कॉल करें। एयरटेल दिल्ली- 9810198101, UP East- 9935199351, अन्य सर्किल के नंबर कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद हैं। 121 का वर्गमूल कितना होगा? इसे सुनेंरोकेंवर्ग और वर्गमूल (i) क्योंकि 112 = 121, अत:121 का वर्गमूल 11 है। कस्टमर केयर से बात कैसे होगा? All India Jio Customer Care Number • किसी भी जानकारी के लिए 199 डायल करें. • टेली ...

इंटरनेट से बैंक काकस्टमर केयर नंबर लेकर फोन करने पर गंवा दिए पांच लाख

ठगी का शिकार हुए व्यापारी रमण जंडियाल ने बताया कि जम्मू कश्मीर बैंक में अपने खाते की जानकारी हासिल करने के लिए उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर नंबर 6289948874 पर फोन किया। कस्टमर केयर का नंबर उन्होंने गूगल से सर्च कर हासिल किया था। उक्त नंबर पर फोन करने के बाद उन्हें कहा गया कि उनके फोन नंबर एक मेसेज आएगा। उक्त मेसेज के एक साथ एक लिक होगा, जिसमें उन्होंने अपने बैंक खाते की जानकारी देने हैं। रमण जंडियाल के फोन पर कुछ ही मिनट में एक मेसेज आया, जिसके लिक को खोल कर उन्होंने अपने खाते की जानकारी के साथ अपने खाते का ऑनलाइन पिन कोड भी बता दिया। खाते की सारी जानकारी देने के कुछ ही मिनट में उनके बैंक खाते में से कुल छह ट्रांजेक्शन हुए और खाते में से पांच लाख रुपये निकल गए। रमण जब बैंक गए तो उन्हें पता चला कि जिस नंबर पर उन्होंने फोन किया था वह बैंक का नंबर था ही नहीं। बैंक खाते की जानकारी जुटाने के बाद वह सीधे साइबर सेल पुलिस थाने में पहुंचे और खुद के साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज करवा दी। प्राथमिक जांच में पता चला है कि उनके बैंक खाते से रुपये रांची से निकाले गए थे। ------------- जिस तरह से इंटरनेट से जम्मू कश्मीर बैंक का कस्टमर केयर नंबर लेकर फोन करने पर ठगों ने रमण को ठगा वैसे और भी मामले आ चुके हैं। लोगों को लगता है कि यह नंबर बैंक के कस्टमर केयर का है, लेकिन यह ठगों का नंबर होता है। इसके झांसे में उपभोक्ता अपने खाते की सारी उन्हें दे देता है। जानकारी हासिल कर ठग उसके खाते से पैसे दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं। जब पीड़ित को यह पता चलता है तो वह बैंक जाता है, लेकिन वहां पता चलता है कि वह नंबर बैंक के ही कस्टमर केयर का है ही नहीं। दरअसल, ठगों ने लोगों को झांसा देने के लिए इंटरने...

Jio, Airtel, Bsnl, Idea:सभी कंपनियों के कस्टमर केयर के नंबर और ई

आप सभी लोग मोबाइल इस्तेमाल करते होंगे तो जाहिर-सी बात है कि आपके पास किसी ना किसी टेलीकॉम कंपनी नंबर (कनेक्शन) होगा। वैसे तो टेलीकॉम कंपनियां अपने स्तर पर ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश करती हैं लेकिन कई बार उनके साथ ही तकनीकी समस्या आ जाती है। ऐसे में आपकी परेशानी बढ़ जाती है और कस्टमर केयर को फोन करने की सोचते हैं लेकिन अपनी टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर नहीं मालूम होने के कारण आप कॉल नहीं कर पाते हैं। चलिए आज हम आपको एयरटेल, जियो, वोडाफोन और आइडिया समेत सभी टेलीकॉम के कस्टमर केयर का नंबर बताते हैं। BSNL यदि आप एक मोबाइल उपभोक्ता है तो किसी प्रकार की शिकायत के लिए आप अपने बीएसएनएल नंबर से 1503 पर फोन कर सकते हैं। इसके अलावा आप 1800-180-1503 पर भी फोन कर सकते हैं। वहीं यदि आपके लैंडलाइन में कोई शिकायत है तो आप 198 या 1500 या 1800-345-1500 पर फोन करके शिकायत कर सकते हैं। ये सभी नंबर टॉल फ्री हैं। ब्रॉडबैंड के ग्राहक किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए 198 या 1504 या 1800-345-1504 पर फोन कर सकते हैं। Vodafone वोडाफोन को आप शिकायत के लिए 199 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप 9820098200 पर भी फोन कर सकते हैं। इन दोनों नंबर पर प्रति 3 मिनट 50 पैस चार्ज लगेंगे। इसके अलावा आप 198 पर टॉल फ्री फोन कर सकते हैं। यदि आप ई-मेल पर शिकायत करना चाहते हैं तो आप चेन्नई के [email protected]। अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग ई-मेल आईडी है जिसकी जानकारी आप वोडाफोन की वेबसाइट पर जाकर कॉन्टेक्ट अस सेक्शन में ले सकते हैं।

बजाज फिनसर्व कस्टमर केयर नंबर

कोयम्बटूर के निवासियों के पास अब अपनी लोन या इन्वेस्टमेंट जैसी सभी फाइनेंशियल ज़रूरतों के लिए बजाज फिनसर्व के रूप में एक संपूर्ण समाधान उपलब्ध है. इसके अलावा, बजाज फिनसर्व कस्टमर केयर पोर्टल-माय अकाउंट, निवासियों को अपने प्रश्नों को दर्ज करने और किसी भी शिकायत के लिए तुरंत सहायता प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है. निवासी, बजाज फिनसर्व कस्टमर केयर पोर्टल पर अपने सभी प्रश्नों और गतिविधियों को देख सकते हैं और लोन विवरण को ट्रैक करने से लेकर विशेष रूप से तैयार किए गए प्री-अप्रूव्ड ऑफर का लाभ उठाने तक, कई बजाज फिनसर्व कस्टमर केयर सर्विसेज़ प्राप्त कर सकते हैं. • • • EMI नेटवर्क कार्ड का विवरण चेक करें मौजूदा कस्टमर, समर्पित बजाज फिनसर्व कस्टमर पोर्टल के माध्यम से अपने बजाज फिनसर्व ईएमआई नेटवर्क कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं. कार्ड की लिमिट, वैधता, बैलेंस आदि के बारे में जानने से यूज़र को कोई भी महंगी खरीदारी करने से पहले सूचित निर्णय लेने में मदद मिलती है. इसके अलावा, बजाज फिनसर्व कस्टमर केयर के अन्य कई लाभ हैं जैसे आप इसके ज़रिए अपने बजाज फिनसर्व ईएमआई नेटवर्क कार्ड को ब्लॉक/अनब्लॉक करने, पोर्टल से अपने ऐक्टिव लोन अकाउंट को मॉनीटर करने जैसे कई काम कर सकते हैं. समर्पित बजाज फिनसर्व कस्टमर पोर्टल का उद्देश्य अपने कस्टमर के फाइनेंस से जुड़े विभिन्न प्रश्नों का जवाब देना और शिकायतों के लिए तुरंत सहायता प्रदान करना है. अगर आपको हमारी सेवाओं और प्रॉडक्ट के बारे में कोई संदेह है या आपको पूछताछ करनी है, तो आप निम्नलिखित माध्यमों के ज़रिए हमसे संपर्क कर सकते हैं: कस्टमर पोर्टल (माय अकाउंट) कस्टमर, बजाज माय अकाउंट पोर्टल के माध्यम से सुविधाजनक रूप से अपने प्रश्नों के जवाब और शिकायतो...