पीएनबी शेयर

  1. PNB Stocks: अच्छी कमाई का बन रहा मौका, पीएनबी ने छुआ 52 हफ्तों का हाई, ब्रोकरेज बुलिश
  2. PNB के ग्राहक बिना इंटरनेट के भी कर पाएंगे पेमेंट, बैंक ने शुरू की ये खास सर्विस
  3. Stock Market: पीएनबी क्यों है आज खास, जानें मार्केट एक्सपर्ट सचितानंद उत्तेकर की राय
  4. PNB Q4 Results punjab national bank profit increased 5 times to Rs 1159 crore board recommended 32 5 percent dividend
  5. Stocks in Focus Today: आज स्टॉक मार्केट में इन शेयरों में रहेगी हलचल, कमाई के लिए इंट्राडे में रखें नजर
  6. पीएनबी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 66 प्रतिशत घटकर 202 करोड़ रुपये पर, कैसा है आगे का अनुमान ?


Download: पीएनबी शेयर
Size: 51.78 MB

PNB Stocks: अच्छी कमाई का बन रहा मौका, पीएनबी ने छुआ 52 हफ्तों का हाई, ब्रोकरेज बुलिश

पीएनबी के शेयर आज हल्की तेजी के साथ 55.45 पर बंद हुए हैं. आज बाजार में गिरावट के बीच इसने अपना 52 वीक का हाई छुआ. सेंसेक्स आज 208 और निफ्टी करीब 54 अंक गिरकर बंद हुआ है. नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयरों में आज तेज चढ़त देखने को मिली जिसकी वजह से ये अपने 52 हफ्तों के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए. शुरुआती का कारोबार में 4 फीसदी से ऊपर तक उछले थे. पीएनबी के शेयरों में उस वक्त उछाल दिखा जब वृहद रूप से मार्केट नीचे की ओर जा रहा था. पीएनबी का बीएसई पर 52 हफ्तों का हाई 57.40 रुपये प्रति शेयर है. इस साल अब तक इस शेयर ने 34 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. आज 0.30 रुपये (0.54 फीसदी) बढ़कर 55.45 के स्तर पर बंद हुआ है. निवेश सलाहकार फर्म प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख ने शेयरों को खरीदने की सलाह दी है. उनका कहना है 57 रुपये से ऊपर का स्तर आगे इसमें और बढ़त का सूचक है. उन्होंने कहा, “हमारे पिछले विश्लेषण के बाद से ये शेयर 12 फीसदी तक ऊपर गया है. 57 रुपये ऊपर की निर्णायक तेजी का मतलब है कि ये आगे 80-100 रुपये के स्तर तक जा सकता है. यहां से थोड़ी गिरावट खरीदारी का अच्छा अवसर दिखती है. हम इसे खरीदने और होल्ड करने की सलाह देते हैं. हाल ही में जुटाए 4000 करोड़ रुपये पीएनबी ने हाल ही में बेजल III कंप्लाइंट टायर-II कैपिटल बॉन्ड जारी किए थे जिस पर 7.89 फीसदी का सालाना रिटर्न था. बैंक ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर इससे 4000 करोड़ रुपये जुटाए थे. पिछले ही महीने बैंक को सरकार ने अपनी आंशिक या पूर्ण हिस्सेदारी यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (UTI Asset Management Company) को बेचने की अनुमति दे दी थी. यह विनिवेश एक साथ या कई अलग किस्तों में भी हो सकता है. यह कब होगा, कितना होगा और इस...

PNB के ग्राहक बिना इंटरनेट के भी कर पाएंगे पेमेंट, बैंक ने शुरू की ये खास सर्विस

PNB के ग्राहक बिना इंटरनेट के भी कर पाएंगे पेमेंट, बैंक ने शुरू की ये खास सर्विस पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एक आईवीआर-आधारित यूपीआई सर्विस - UPI 123PAY की शुरुआत की है। यूपीआई 123पे पेश करने वाला पीएनबी पहला पब्लिक सेक्टर बैंक बन गया है, जो कैशलेस और कार्डलेस बनने की दिशा में डिजिटल पेंमेंट को बढ़ाने की दिशा में का कर रहा है। ये पेमेंट बैंक बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं • • • • • • यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) एक 24-घंटे का पेमेंट चैनल है जो ग्राहकों को तेज, एन्क्रिप्टेड और रीयल-टाइम पेमेंट करने में सक्षम बनाता है। अब तक ये सर्विस केवल स्मार्टफोन या अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा (USSD) सेवा के माध्यम से मिल रही थी और यह अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी पर निर्भर था। अब ऐसा नहीं होगा इसके जरियए आप बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर पाएंगे। भारत की बड़ी आबादी ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में रहती है। ऐसी आबादी आज भी अपनी दैनिक जरूरतों के लिए कैश पर निर्भर करता है। बैंक की ज्यादातर आबादी गांव और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में है। इन इलाकों में इंटरनेट की सर्विस बहुत अच्छी नहीं है। ऐसे में यूपीआई 123पे ग्राहकों की पेमेंट करने में मदद करेगा। पीएनबी के अलावा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, सिटी यूनियन बैंक और एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक आईवीआर पेमेंट की सर्विस दे रहे हैं।

Stock Market: पीएनबी क्यों है आज खास, जानें मार्केट एक्सपर्ट सचितानंद उत्तेकर की राय

शेयर बाजार निवेशकों को आज मार्केट एक्सपर्ट ने पीएनबी पर फोकस करने की सलाह दी है. पीएनबी को लेकर मार्केट एक्सपर्ट सचितानंद उत्तेकर ने खरीदारी की सलाह दी है. सचितानंदका कहना है कि जिस तरीके से पिछली सीरीज का डेटा था और जिस तरीके से 75 के आस-पास यहां पर बेस बनाया है, मुझे लग रहा है कि जो 97 के आस-पास से लेकर अभी तक का जो करेक्शन था वो पूरा करेक्टिव वेव खत्म हो चुकी है. सचितानंद कहते हैं कि यहां से पीएनबी जैसे स्टॉक में लॉन्ग टर्म पोजिशन रखनी चाहिए. मुझे लगता है कि पूरे स्ट्रक्चर में यह एक बार फिर 90-92 के लेवल पर रिविजिट हो सकता है. मेरा पोजिशनन टार्गेट 92 का होगा औऱ 77 का क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉप लॉस रख रहा हूं. मैं यहां फ्यूचर्स की बात नहीं कर रहा हूं, यहां कैश का लेवल दे रहा हूं. 80 के आस-पास फिलहाल यह चल रहा है. 77 एक काफी छोटा स्टॉप लॉस होगा. इसे क्लोजिंग बेसिस पर मेंटेन करना है और 90 के आस-पास इसका दोबारा वैल्युएशन होगा. मार्कट एक्सपर्ट सचितानंद उत्तेकर ने क्यों चुना कुल मिलाकर दस की कमाई में पीएनबी 80 पर लेना है 77 के स्टॉप लॉस पर 90 के टार्गेट के लिए. इस तरह से आप इस सरकारी बैंक में निवेश कर सकते हैं. सरकारी बैंकों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. देखना होगा इसमें कितनी तेजी आती है, क्योंकि सरकारी बैंक और निजी बैंक दोनों अलग-अलग दिशा में जा रहे हैं.

PNB Q4 Results punjab national bank profit increased 5 times to Rs 1159 crore board recommended 32 5 percent dividend

Punjab National Bank Q4 Results: पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए। पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि उनका शुद्ध लाभ (Net Profit) 31 मार्च, 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में पांच गुना से भी ज्यादा बढ़कर 1,159 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक की ब्याज से होने वाली आय मार्च 2022 तिमाही के 18,645 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2023 तिमाही में 23,849 करोड़ रुपये हो गई। पीएनबी की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) यानी फंसा हुआ कर्ज 31 मार्च, 2023 को घटकर कुल कर्ज का 8.74 प्रतिशत रहा जो 31 मार्च, 2022 को 11.78 प्रतिशत था। इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 2.72 प्रतिशत रहा जो मार्च 2022 में 4.8 प्रतिशत था। पीएनबी का फंसा कर्ज कम होने से उसके एवज में प्रावधान 2022-23 की चौथी तिमाही में 3,625 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 4,564 करोड़ रुपये था। हालांकि, पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत घटकर 2,507 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 3,457 करोड़ रुपये था। बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दो रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 0.65 रुपये यानी 32.5 प्रतिशत डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

Stocks in Focus Today: आज स्टॉक मार्केट में इन शेयरों में रहेगी हलचल, कमाई के लिए इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 12 जून 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में PNB, Kotak Mahindra Bank, Tata Motors, L&T Finance, RIL, Shipping Corporation, BPCL, Shriram Properties, Stirlite Technology, NDTV, TVS Motor Company, Cochin Shipyard, Karur Vyasa Bank जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है. PNB पंजाब नेशनल बैंक ने भरोसा जताया है कि मल्‍टीडाइमेंशनल स्‍ट्रैटेजी और टारगेट पर लगातार ध्यान केंद्रित करने केबैंक (पीएनबी) के लिए वित्‍त वर्ष 2023-24 एक ‘गोल्‍डेन ईयर’ होगा. बैंक के प्रबंध निदेशक अतुल कुमार गोयल ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पीएनबी ने मल्‍टीडाइमेंशनल स्‍ट्रैटेजी अपनाई है. इसके तहत परिचालन दक्षता को बढ़ाने के लिए मौजूदा क्षमताओं के बेहतर इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा. Kotak Mahindra Bank विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से निजी क्षेत्र के लेंडर में 3.3 करोड़ इक्विटी शेयर या 1.66 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. शेयर 1,855.64 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बिके. CPP इन्वेस्टमेंट बोर्ड के पास मार्च 2023 तक बैंक में 8.63 करोड़ शेयर या 4.34% हिस्सेदारी थी. Tata Motors टाटा मोटर्स: एचएसबीसी इंडिया ने कॉर्पोरेट क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के वित्तपोषण के लिए टाटा मोटर्स के साथ हाथ मि...

पीएनबी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 66 प्रतिशत घटकर 202 करोड़ रुपये पर, कैसा है आगे का अनुमान ?

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 586 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने बुधवार को कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल एकल आय 21,095 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 21,386 करोड़ रुपये थी. बैंक का एनपीए भी घटा पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक का एकल शुद्ध लाभ बढ़कर 3,456.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 2020-21 में 2,021.62 करोड़ रुपये था. मार्च, 2022 तक बैंक का एनपीए घटकर 11.78 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 14.12 प्रतिशत पर था. बैंक का शुद्ध एनपीए भी 5.73 प्रतिशत से घटकर 4.8 प्रतिशत रह गया. डिविडेंड की घोषण चौथी तिमाही में बैंक का डूबे कर्ज और आकस्मिक खर्च के लिए प्रावधान 3,540.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,851.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बैंक के निदेशक मंडल ने 2021-22 के लिए दो रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर 64 पैसे प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है. बैंक ने बढ़ाई हैं ब्याज दरें पीएनबी ने कुछ दिन पहले ही कर्ज पर अपनी ब्याज दरें बढ़ाई थीं. पीएनबी ने रेपो आधारित ब्याज दर 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 6.90 प्रतिशत कर दिया है. पीएनबी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मौजूदा ग्राहकों के लिये एक जून, 2022 से आरएलएलआर 6.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.90 प्रतिशत कर दिया गया है. नये ग्राहकों के लिये संशोधित आरएलएलआर सात मई, 2022 से प्रभावी होगी. बैंक के शेयरों की हालत भी खराब चल रही है. आज बुधवार को एनएसई पर पीएनबी के शेयर 33.15 रुपए क्लोज हुए. बैंक के शेयर इस अपने 19 साल पहले के स्तर पर चल रहे हैं. साल 2003 में पीएनबी के शेयर 33 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे. आज 11 मई 2022 को ये स्टॉक्स इस स्तर पर आ गया है. . Tags: ...