प्रियांशु राजावत

  1. ऑरलियंस मास्टर्स 2023 बैडमिंटन: भारत के प्रियांशु राजावत ने जीता पुरुष एकल ख़िताब
  2. ओरलींस मास्टर्स : भारत के प्रियांशु राजावत ने जीता खिताब, इस सीजन ट्रॉफी जीतने वाले देश के पहले सिंगल्स खिलाड़ी बने
  3. Singapore Open:किदांबी श्रीकांत सिंगापुर ओपन से बाहर, प्रियांशु की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त
  4. Sports Badminton
  5. सिंगापुर ओपन: प्रियांशु राजावत; एमआर अर्जुन/ध्रुव कपिला दूसरे दौर में बाहर
  6. priyanshu rajawat won the title of bwf world tour super 300 aml
  7. indonesia open 2023 lakshya sen and kidambi srikanth in second round priyanshu rajawat got walkover jst
  8. ओर्लांस मास्टर्स : प्रियांशु राजावत ने जीता अपना पहला बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर खिताब
  9. इंडोनेशिया ओपन: लक्ष्य और राजावत दूसरे दौर में, आकर्षी बाहर – ThePrint Hindi


Download: प्रियांशु राजावत
Size: 61.35 MB

ऑरलियंस मास्टर्स 2023 बैडमिंटन: भारत के प्रियांशु राजावत ने जीता पुरुष एकल ख़िताब

2022 थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे 21 वर्षीय प्रियांशु राजावत ने फ्रांस में रविवार को इससे पहले आनंद पवार एकमात्र भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी थे, जिन्होंने ऑरलियंस में किसी भी वर्ग में जीत हासिल की थी। पवार ने साल 2012 में पुरुष एकल ख़िताब जीता था जब टूर्नामेंट को अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ के तौर पर स्वीकृति दी गई थी। 2018 से 2022 तक, टूर्नामेंट को सुपर 100 के स्तर तक बढ़ा दिया गया था, जबकि 2023 में इसे पहली बार सुपर 300 के स्तर पर आयोजित किया गया है। पहले गेम में वर्ल्ड रैंकिंग में 58वें स्थान पर काबिज़ राजावत ने शानदार शुरुआत की और मैग्नस को बढ़त हासिल करने का मौका नहीं दिया। 8-7 से पीछे जाने के बाद राजावत ने बेहतरीन स्मैश और शॉट लगाते हुए पहले गेम को 21-15 से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में वर्ल्ड रैंकिंग में 49वें स्थान पर काबिज़ जोहानसन ने अपनी फ़ॉर्म में सुधार करते हुए अच्छी वापसी की और लगातार बढ़त को बनाए रखते हुए प्रियांशु राजावत को 19-21 से हरा दिया। इसी के साथ यह मुकाबला तीसरे और निर्णायक गेम में पहुंच गया। तीसरे गेम में भारतीय ने शानदार वापसी की और लगातार पांच प्वाइंट हासिल करते हुए बढ़त बना ली। इसके बाद राजावत ने मैग्नस को कुछ ख़ास मौके नहीं दिए और तीसरे गेम को 21-16 से जीतते हुए मुक़ाबले को अपने नाम कर लिया। भारत के प्रियांशु राजावत ने शनिवार को आयरलैंड के न्हाट गुयेन को सीधे गेम में हराकर ऑरलियंस मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फ़ाइनल में प्रवेश किया था। प्रियांशु राजावत का ऑरलियन्स मास्टर्स फ़ाइनल तक का सफ़र सेमी-फ़ाइनल - न्हाट गुयेन (आयरलैंड) के ख़िलाफ़ 21-12, 21-9 से जीत दर्ज की क्वार्टर-फ़ाइनल - ची युन जेन (ताइवान) के ख़िलाफ़ 21-18, 21-18 से...

ओरलींस मास्टर्स : भारत के प्रियांशु राजावत ने जीता खिताब, इस सीजन ट्रॉफी जीतने वाले देश के पहले सिंगल्स खिलाड़ी बने

भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने ऐतिहासिक जीत के साथ ओरलींस मास्टर्स बैडमिंटन का पुरुष सिंगल्स खिताब जीत लिया है। 21 साल के प्रियांशु ने फाइनल में डेनमार्क के मैग्नस जॉहान्सन को हराते हुए अपने करियर की सबसे बड़ी ट्रॉफी जीती है। यही नहीं, इस साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई भी BWF खिताब जीतने वाले वह पहले भारतीय सिंगल्स खिलाड़ी बने हैं। 10 Here to rule, remember the name - Priyanshu Rajawat 👑📸: 7-7 से बराबरी के बाद प्रियांशु ने बढ़त बनाई और निश्चित अंतराल पर अंक कमाते हुए सेट 21-15 से जीता। दूसरे सेट में दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई, लेकिन मैग्नस ने 17-17 से बराबरी के बाद बढ़त बनाते हुए सेट 21-19 से जीता। निर्णायक सेट में 9-9 की बराबरी के बाद प्रियांशु ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सेट 21-16 से जीतने के साथ ही मुकाबला भी अपने नाम किया। प्रियांशु ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था। दूसरे दौर में टॉप सीड जापान के केंता निशिमोतो को हराकर प्रियांशु ने सभी को चौंका दिया था। प्रियांशु के अलावा कोई भी भारतीय सिंगल्स खिलाड़ी इस पूरे सीजन कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाया है। ऐसे में प्रियांशु का यह खिताब काफी खास है। इस साल स्विस ओपन में सात्विक साईंराज-चिराग शेट्टी ने पुरुष डबल्स का खिताब जीता था। 8 What a well deserved first ever Super 300 title for Priyanshu Rajawat at the Orleans Masters. Beat Danish player Magnus Johannesen in 3 tough games in the final 21-15, 19-21, 21-16 . The boy has been brilliant all week. Such an incredible talent प्रियांशु आनंद पवार के बाद ओरलींस मास्टर्स में कोई भी खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं। पवार ने साल ...

Singapore Open:किदांबी श्रीकांत सिंगापुर ओपन से बाहर, प्रियांशु की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त

Singapore Open: किदांबी श्रीकांत सिंगापुर ओपन से बाहर, प्रियांशु की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त पहले दौर में थाईलैंड के केंटाफोन को 21-15, 21-19 से हराने वाले श्रीकांत को चिया हाओ ली ने 15-21, 19-21 से हार मिली। पहले दौर में कांते सुनेयामा को हराने वाले प्रियांशु कोडाई नरोका के समक्ष चुनौती पेश नहीं कर पाए। उन्हें 17-21, 16-21 से हार मिली। पुरुष युगल के दूसरे दौर में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला को इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी ने 21-15, 21-19 से हराया।

Sports Badminton

सिंगापुर मास्टर्स सिंगापुर, एजेंसी। भारत के उदीयमान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत सिंगापुर मास्टर्स सुपर 750 टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। गुरुवार को यहां प्री क्वार्टर फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त कोडाई नारोका से हारने के साथ ही इस टूर्नामेंट में उनका अभियान समाप्त हो गया। राजावत आसानी से हारे : पहले दौर में विश्व के 15वें नंबर के खिलाड़ी जापान के कांता सुनेयामा को हराने वाले गैर वरीयता प्राप्त राजावत लगातार गेम में नारोका से 17-21, 16-21 से हार गए। पहले दौर में भारत के एचएस प्रणय को हराने वाले विश्व में चौथे नंबर के नारोका ने विश्व में 37वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ शुरू से दबदबा बनाए रखा और 47 मिनट में जीत दर्ज की। पुरुष युगल में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी से 41 मिनट तक चले मुकाबले में 15-21, 19-21 से हार गए। अब श्रीकांत ही बचे : टूर्नामेंट में अब केवल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत बचे हुए हैं। प्री क्वार्टर फाइनल में उनका सामना चीनी ताइपे के चिया हाओ ली से होगा। इससे पहले ओलंपिक में दो बार पदक जीतने वाली पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और साइना नेहवाल पहले दौर में बाहर हो गई थीं। सात्विक साईराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व में 11वें नंबर पुरुष युगल जोड़ी तथा त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई।

सिंगापुर ओपन: प्रियांशु राजावत; एमआर अर्जुन/ध्रुव कपिला दूसरे दौर में बाहर

Janta Se Rishta is a leading company in Hindi online space. Launched in 2013, jantaserishta.com is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock Local,national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology.

priyanshu rajawat won the title of bwf world tour super 300 aml

प्रियांशु राजावत ने BWF विश्व टूर सुपर 300 का खिताब किया अपने नाम, पहली बार दर्ज की इतनी बड़ी जीत भारत के प्रियांशु राजावत ने BWF विश्व टूर सुपर 300 का खिताब जीत लिया है. क्वालीफायर से फाइनल तक का सफर तय करने वाले दोनों खिलाड़ियों ने फाइनल में शानदार खेल दिखाया लेकिन भारतीय खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने महत्वपूर्ण मौकों पर अंक जुटाकर अपना पहला विश्व टूर सुपर 300 खिताब जीता. भारत के प्रियांशु राजावत ने रविवार को एक रोमांचक फाइनल में डेनमार्क के मैग्नस योहानसन को तीन गेम में हराकर ओरलियंस मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल का खिताब जीत लिया. थॉमस कप 2022 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल मध्य प्रदेश के 21 साल के प्रियांशु ने दुनिया के 49वें नंबर के खिलाड़ी योहानसन को 68 मिनट में 21-15, 19-21, 21-16 से हराकर अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीता. क्वालीफायर से फाइनल तक का सफर तय करने वाले दोनों खिलाड़ियों ने फाइनल में शानदार खेल दिखाया लेकिन भारतीय खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने महत्वपूर्ण मौकों पर अंक जुटाकर अपना पहला विश्व टूर सुपर 300 खिताब जीता. इक्कीस साल के इन दो खिलाड़ियों के बीच यह पहला मुकाबला था लेकिन इस दो लाख 40 हजार डॉलर इनामी टूर्नामेंट के दौरान एक भी गेम नहीं गंवाने वाले प्रियांशु ने परिपक्वता दिखायी और आक्रामक तथा रक्षात्मक खेल के मिश्रण की बदौलत जीत दर्ज की. प्रियांशु ने क्रॉस कोर्ट स्मैश से कई अंक जुटाये. पिछले साल ओरलियंस मास्टर्स में इस भारतीय खिलाड़ी का सफर जल्दी थम गया था. पिछले साल यह सुपर 100 टूर्नामेंट था. प्रियांशु ने फाइनल में सकारात्मक शुरुआत की लेकिन योहानसन ने भारतीय खिलाड़ी को आक्रामक होकर नहीं खेलने दिया. भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि जल्द ही...

indonesia open 2023 lakshya sen and kidambi srikanth in second round priyanshu rajawat got walkover jst

Indonesia Open 2023: लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत दूसरे दौर में, प्रियांशू रजावत को मिला वॉकओवर लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 इवेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं. लक्ष्य ने मलेशिया के जी जिया ली के खिलाफ सीधे गेम में जीत दर्ज की तो श्रीकांत ने चीन के ल्यू गुआंग झू को हराया. अब अगले दौर में लक्ष्य और श्रीकांत आमने-सामने होंगे. Indonesia Open 2023: राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन भारतीय बैडमिंन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और उनके हमवतन किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ सीधे गेम में जीत के साथ इंडोनेशिया ओपन विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई. विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता और दुनिया के 20वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी मलेशिया के जी जिया ली के खिलाफ सिर्फ 32 मिनट में 21-17 21-13 से जीत दर्ज की जबकि श्रीकांत ने चीन के ल्यू गुआंग झू को 21-13 21-19 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. भारत के प्रियांशु राजावत ने भी दूसरे दौर में जगह बनाई. उन्हें थाईलेंड के कुनलावुत वितिदसार्न के खिलाफ वाकओवर मिला. दूसरे दौर में हालांकि राजावत की राह आसान नहीं होगी क्योंकि उन्हें डेनमार्क के हेन्स क्रिस्टियन सोल्बर्ग विटिंगस और दूसरे वरीय स्थानीय खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता के खिलाफ खेलना होगा.

ओर्लांस मास्टर्स : प्रियांशु राजावत ने जीता अपना पहला बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर खिताब

भारत के उभरते पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन को रविवार को फाइनल में 21-15, 19-21, 21-16 से हराकर ओर्लांस मास्टर्स का खिताब जीत लिया। अपने पहले सुपर 300 टूर्नामेंट के फाइनल में खेल रहे राजावत का यह पहला बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर खिताब है। इससे पहले उनका एकमात्र बीडब्लूएफ वल्र्ड टूर फाइनल ओडिशा ओपन सुपर 100 इवेंट था। राजावत का इस वर्ष जनवरी में लक्ष्य सेन के इंडिया ओपन जीतने के बाद से किसी भारतीय शटलर का पहला पुरुष एकल खिताब है। अपने पहले सुपर 300 खिताब के सफर में युवा शटलर ने पूरे टूर्नामेंट में मात्र एक गेम गंवाया। पहला गेम आसानी से जीतने के बाद राजावत ने दूसरे गेम में कुछ गलतियां कर डेनमार्क के खिलाड़ी को वापसी करने का मौका दे दिया। निर्णायक गेम में राजावत ने मजबूत शुरूआत करते हुए पहले पांच अंक जीते। कुछ गलतियों ने जोहानसन को नजदीक आने का मौका दिया लेकिन राजावत ने अपना धैर्य बनाये रखते हुए एक घंटे आठ मिनट में जीत हासिल की। Also Read:

इंडोनेशिया ओपन: लक्ष्य और राजावत दूसरे दौर में, आकर्षी बाहर – ThePrint Hindi

जकार्ता, 14 जून (भाषा) राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन भारतीय बैडमिंन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने बुधवार को यहां मलेशिया के जी जिया ली के खिलाफ सीधे गेम में जीत के साथ इंडोनेशिया ओपन विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता और दुनिया के 20वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी ली के खिलाफ 21-17 21-13 से जीत दर्ज की। लक्ष्य अगले दौर में चीन के ल्यू गुआंग झू और हमवतन किदांबी श्रीकांत के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। भारत के प्रियांशु राजावत ने भी दूसरे दौर में जगह बनाई। उन्हें थाईलेंड के कुनलावुत वितिदसार्न के खिलाफ वाकओवर मिला। दूसरे दौर में हालांकि राजावत की राह आसान नहीं होगी क्योंकि उन्हें डेनमार्क के हेन्स क्रिस्टियन सोल्बर्ग विटिंगस और दूसरे वरीय स्थानीय खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता के खिलाफ खेलना होगा। भारत की युवा महिला खिलाड़ी आकर्षी कश्यप को हालांकि महिला एकल के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। आकर्षी के पास कोरिया की दूसरी वरीय आन से यंग का कोई जवाब नहीं था और उन्हें 10-21 4-21 से हार झेलनी पड़ी। भाषा सुधीर सुधीर यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.