प्रताप सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम जयपुर

  1. एक ही छत के नीचे इतिहास, कला और संस्कृति का अनोखा संगम हैं जयपुर का वैक्‍स म्‍यूज‍ियम
  2. प्रताप सेलेब्रिटी वैक्स म्यूजियम का आगाज
  3. Jaipur Wax Museum Nahargarh Fort Reopen Amitabh Bachchan Wax
  4. Udaipur Forest Department To Built Wax Museum In Historical Sajjangarh Fort Aka Monsoon Palace Ann


Download: प्रताप सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम जयपुर
Size: 5.42 MB

एक ही छत के नीचे इतिहास, कला और संस्कृति का अनोखा संगम हैं जयपुर का वैक्‍स म्‍यूज‍ियम

जयपुर वैक्स संग्रहालय गुलाबी नगरी के नाहरगढ़ किले में स्थित है। जो जयपुर के लोकप्रिय स्थलों में से एक है। जो एक छत के नीचे इतिहास, कला और संस्कृति को प्रदर्शित करता है। जिसमे ए पी जे अब्दुल कलाम, कल्पना चावला, मदर टेरेसा, दलाई लामा, महात्मा गांधी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर सहित लगभग 25 प्रसिद्ध हस्तियों की मोम और सिलिकॉन से बनी मूर्तियां को रखा गया हैं, जो न केवल अपने स्वयं के क्षेत्रों में बल्कि समाज के लिए भी प्रतिष्ठित व्यक्ति है।जयपुर वैक्स म्यूजियम भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय मानक मोम संग्रहालय है। हॉल ऑफ़ आइकनस – संग्रहालय का दौरा 'हॉल ऑफ़ आइकॉन' से शुरू होता है। जिसमे ए पी जे अब्दुल कलाम, कल्पना चावला, मदर टेरेसा, दलाई लामा, महात्मा गांधी, अमिताभ बच्चन, सांचिन तेंदुलकर सहित लगभग 25 प्रसिद्ध हस्तियों के मोम और सिलिकॉन की मूर्तियों को प्रदर्शित करता है, जिसमें कला, साहित्य, सिनेमा, खेल आदि की दुनिया से व्यक्तित्व की कई अन्य प्रतिमाएं शामिल हैं।प्रत्येक प्रतिमा का प्रदर्शन जटिलता से किया गया है,जिससे वह देखने में एकदम जीवंत लगे। रॉयल दरबार – संग्रहालय के इस खंड में शाही युग की समृद्ध और विविध विरासत की एक झलक को दिखाने का प्रयास किया गया है। जयपुर वैक्स म्यूजियम का यह खंड शुद्ध सोने के रूपांकनों और राजपूत वंश के प्रभावशाली शासकों के मोम के पुतलों को प्रदर्शित करता है ,जिनमे महाराजा सवाई जय सिंह और राजमाता गायत्री प्रमुख हैं।पारंपरिक वेशभूषा में 'द रॉयल दरबार' में राजस्थान की महा राजा और महारानी की शाही वंश को दर्शाता है। एंट्री फीस – जयपुर वैक्स संग्रहालय में घूमने के लिए भारतीय पर्यटकों के लिए 500 रूपये प्रति व्यक्ति एंट्री फीस है, जिसमे शीश महल कि एंट्री फीस भी शामिल...

प्रताप सेलेब्रिटी वैक्स म्यूजियम का आगाज

प्रताप सेलेब्रिटी वैक्स म्यूजियम का आगाज – देश-विदेश की 30 जानी-मानी हस्तियों की प्रतिमाओं को देखकर विजिटर्स हुए खुश लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम की तर्ज पर गुरु रामदासजी की पवित्र नगरी अमृतसर में प्रताप सेलेब्रिटी वैक्स म्यूजियम की शुरुआत हुई है। जिसे देश-विदेश की 30 जानी-मानी हस्तियों की प्रतिमाओं से सजाया गया है। म्यूजियम की शुरुआत मुख्या अतिथि विधायक डाक्टर अजय गुप्ता , विधायक जीवन जोत कोर और सीऐ सत्येंद्र साहू ने ज्योति प्रज्वलित कर की, म्यूजियम रोजाना सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा, म्यूजियम की जानकारी देते बताते चले की इस म्यूजियम में अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियों की प्रतिमाएं विजिटर्स को आकर्षित कर रही हैं। वैक्स म्यूजियम के डायरेक्टर प्रताप विश्नोई के मुताबिक, उदयपुर और जयपुर वैक्स म्यूजियम की अपार सफलता के बाद पंजाब का पहला म्यूजियम अमृतसर में खोला गया है। देश विदेश की जानी मानी स्वतंत्रता सेनानी, कला, खेल, राजनेतिक, मनोरंजन, वेघानिक शकशियत के साथ पंजाब के गौरवशाली व समृद्ध इतिहास के महापुरषों जिनमें हैरी पॉटर, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, विवेकानंद, सानिया नेहवाल , माइकल जैक्सन, ब्रूस विल्स , मिस्टर बीन, चार्ली चैपलिन, शहीदे आज़म भगत सिंह, कल्पना चावला आदि कई मशहूर हस्तियों को जगह दी गई है, जिन्होंने अपने कार्य के दम पर दुनिया में अलग जगह बनाई है। इसके साथ यहाँ 9 डी सिनेमा जहाँ मेहमानों को एक अलग ही रोमांचक सफर पर ले चलेगा एक मिरर मेज़ जो की अपने आप में अलग ही मनोरंजन का घर है । म्यूजियम में एंट्री टिकट 150 रुपए व् कॉम्बो मात्रा 300 रुपए है । डायरेक्टर प्रताप विश्नोई ने बताया कि म्यूजियम की ओपनिंग के साथ ही अब जल्द ही विजिटर्स के मनोरंजन के मकसद स...

Jaipur Wax Museum Nahargarh Fort Reopen Amitabh Bachchan Wax

सुरेंद्र बगवाड़ा , जयपुर अमिताभ बच्चन, मेरीकॉम, ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, हरिवंश राय बच्चन, कल्पना चावला सहित भारत की नामचीन शख्सियतों को टूरिस्ट एक बार फिर देख सकेंगे। इन सभी के वैक्स से सराबोर नाहरगढ़ वैक्स म्यूजियम ( Jaipur Wax Museum ) 17 अक्टूबर से फिर खुलेगा। लॉकडाउन के कारण लंबे समय से बंद म्यूजियम में कोविड—19 संबंधित गाइडलाइन को फॉलो करते हुए टूरिस्ट को प्रवेश मिलेगा।

Udaipur Forest Department To Built Wax Museum In Historical Sajjangarh Fort Aka Monsoon Palace Ann

Udaipur Wax Museum: झीलों की नगरी उदयपुर में पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा देने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रशासन की तरफ से खास तैयारियां की जा रही हैं. यहां पहले से राजा-महाराजाओं की कंक्रीट की मूर्तियां मौजूद हैं वहीं अब उन मूर्तियों को जीवंत रूप देने के लिए वैक्स म्यूजियम (Wax Museum) बनाया जा रहा है. इस म्यूजियम की खास बात यह है कि इसे शहर में नहीं बल्कि उदयपुर की सबसे ऊंची पहाड़ी पर मौजूद सज्जनगढ़ किले में स्थापित किया जाएगा. इस किले को मानसून पैलेस (Monsoon Palace) भी कहा जाता है. वैक्स म्यूजियम बनाने की जिम्मेदारी वन विभाग ने अपने कंधे पर ली है. इसके लिए विभाग ने टेंडर भी जारी कर दिया है. टैंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही म्यूजियम बनाने का काम शुरू हो जाएगा. सीसीएफ रामकरण खेरवा ने बताया कि सज्जनगढ़ किले को देखने के लिए कई पर्यटक आते हैं. अभी यहां किले के अलावा पर्यटकों को सन सेट और ऊंची पहाड़ियों के दीदार होते हैं लेकिन पर्यटकों का यह ठहराव और बढ़े, साथ ही मेवाड़ के इतिहास से वे ज्यादा रूबरू हो पाएं इसके लिए वहां मेवाड़ के इतिहास पर वैक्स म्यूजियम की शुरुआत की जा रही है. इतिहासकारों के सुझाव पर बनेगा म्यूजियम रामकरण खेरवा ने बताया कि इस किले में जनाना महल है जिसकी जगह खाली पड़ी हुई थी. म्यूजियम को यहीं बनाया जाएगा. इसका उद्देश्य इतिहास को और करीब से जानना है. इसकी हर स्तर से अनुमति मिल गई है. यहां मेवाड़ के इतिहास से जुड़े महान व्यक्तित्व की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी. अभी स्थानीय इतिहासकार सहित अन्य जानकारों की भी राय ली जा रही है. सज्जनगढ़ किले की यह है खासियत सज्जनगढ़ किले के नीचे चिड़िया घर मौजूद है जो विशाल भूखंड पर बना बना हुआ है. सज्जनगढ़ में एक अभ्यारण्य है, यह ए...