प्रयागराज की आज की ताजा खबर 2022

  1. Women will not bother to change clothes after taking holy dip
  2. Petrol Diesel Price of 14th june 2023 latest rates in delhi mumbai chennai kolkata
  3. Pan Card Aadhar Card Linking To Be Done By 30 June 2023


Download: प्रयागराज की आज की ताजा खबर 2022
Size: 18.76 MB

Women will not bother to change clothes after taking holy dip

सिंचाई विभाग गंगा किनारे तीन और यमुना किनारे चार पक्के घाटों का निर्माण कराएगा। इन सभी घाटों पर कई काम होंगे। संगम सहित गंगा और यमुना के सभी घाटों पर प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोग स्नान करते हैं। माघ और कुम्भ मेले के दौरान घाटों पर अस्थाई चेजिंग रूम तो बनाए जाते हैं, लेकिन इसके बाद साल भर हालात बहुत खराब रहते हैं। इस बार सात घाटों का चयन किया गया है। जहां पर कई पक्के निर्माण होंगे। 110 मीटर लंबा होगा दशाश्वमेध घाट दारागंज का दशाश्वमेध घाट संगम के करीब होने के कारण प्रतिदिन यहां हजारों लोग स्नान के लिए आते हैं। इसके साथ ही सावन महीने में इसी घाट से जल लेकर प्रयागराज के लोग भगवान शिव की नगरी काशी के लिए प्रस्थान करते हैं। यहां पर 110 मीटर लंबा और 95 मीटर चौड़ा पक्का घाट बनाया जाएगा। घाट पर धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए यज्ञ शाला, आरती स्थल, मेडिटेशन सेंटर के साथ ही बैठने का स्थल, कपड़ा बदलने के लिए स्थाई चेंजिंग रूम का भी निर्माण कराया जाएगा। रसूलाबाद में बढ़ेंगी सुविधाएं रसूलाबाद में पक्के घाट का निर्माण कराया जाएगा। यहां 30 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा घाट बनाया जाएगा। कुम्भ के समय जब संगम किनारे अंत्येष्टि पर रोक रहती है तो इस घाट पर अधिक लोगों का आना होता है। ऐसे में घाट निर्माण से लोगों को सहूलयित होगी। यहां पर बैठने के लिए स्थल, कपड़ा बदलने के लिए स्थल, पार्किंग की व्यवस्था होगी। आश्रम में आने वाले साधु-संतों को होगी सहूलियत गंगा किनारे तीसरे घाट का निर्माण झूंसी में होगा। छतनाग के पास ज्ञान गंगा आश्रम के सामने 30 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा घाट बनाया जाएगा। यहां पर बैठने के लिए स्थल, चेंजिंग रूम, पार्किंग का निर्माण होगा। ज्ञान गंगा आश्रम में कुम्भ और महाकुम्भ ...

Petrol Diesel Price of 14th june 2023 latest rates in delhi mumbai chennai kolkata

Petrol Diesel Price of 14th june 2023 latest rates in delhi mumbai chennai kolkata | Petrol-Diesel Price Today: क्रूड ऑयल में ग‍िरावट के बीच पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, चेक करें आज का भाव | Hindi News, बिजनेस Petrol-Diesel Price Today: क्रूड ऑयल में ग‍िरावट के बीच पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, चेक करें आज का भाव Petrol-Diesel Price on 14th June: करीब 13 महीने होने वाले हैं और तेल कंपन‍ियों की तरफ से पेट्रोल -डीजल के रेट में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया. हालांक‍ि कुछ शहरों में जरूर कीमत में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया है। तेल कंपन‍ियों की तरफ से हर द‍िन सुबह के समय पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) जारी क‍िये जाते हैं. 14 जून के जारी क‍िये गए रेट से साफ है क‍ि कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। हालांक‍ि क्रूड ऑयल के रेट में जरूर ग‍िरावट आई है। कुछ द‍िन पहले नोएडा, गुरुग्राम, गाज‍ियाबाद और जयपुर में मामूली ग‍िरावट देखी गई थी. आपको बता दें ऑयल मार्केट‍िंग कंपन‍ियों की तरफ से 14 जून को जारी पेट्रोल-डीजल की कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं आया है. प‍िछले द‍िनों न‍िजी तेल कंपनी नायरा एनर्जी ने पेट्रोल- डीजल की कीमत में 1 रुपये प्रत‍ि लीटर की कमी करने का ऐलान क‍िया था. हालांक‍ि यह सुव‍िधा केवल जून महीने के ल‍िए थी। तेल कंपन‍ियां रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट जारी करती हैं। कीमत में क‍िसी भी तरह का बदलाव होने पर कंपनियों की तरफ से उसे वेबसाइट पर अपडेट क‍िया जाता है। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्‍नई समेत आपके शहर के पेट्रोल और डीजल के रेट- शहर और तेल की कीमत (Petrol-Diesel Price on 14th June 2023) – दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 ...

Pan Card Aadhar Card Linking To Be Done By 30 June 2023

नई दिल्ली: PAN-Aadhaar linking last date 30 June 2023 : केंद्र सरकार के अधीन आने वाले विभाग सीबीडीटी ( CBDT) ने पैन कार्ड ( Pan Card) और आधार कार्ड ( Aadhaar Card) को लिंक ( Pan card Aadhaar Card link) करने की अंतिम तारीख 30 जून नजदीक आ रही है. अब तारीख के करीब आने पर सीबीडीटी ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द यह काम कर लें. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक ट्वीट कर इस बारे में लोगों से आग्रह किया है. 30 तारीख तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 1000 रुपये का शुल्क देना होगा. विभाग की ओर से चेतावनी भी दी गई है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो पैन कार्ड बेकार हो जाएगा. पेंडिंग रीफंड की कार्यवाही रोक दी जाएगी. ज्यादा दर से टीडीएस काटा जाएगा. साथ ही टीसीएस की दर भी ज्यादा होगी. Kind attention PAN holders! As per Income-tax Act, 1961, it is mandatory for all PAN holders, who do not fall under the exempt category, to link their PAN with Aadhaar on or before 30.06.2023. Please link your PAN & Aadhaar today! यह भी पढ़ें - बता दें कि पैन कार्ड के जरिए सभी लोग आयकर से जुड़ा सारा काम करते हैं. इसी के साथ जहां कहीं भी ज्यादा पैसों का लेन-देन होता है वहां भी पैन कार्ड की अनिवार्यता है. 2023 से सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाए. इस दौरान आयकर विभाग ने भी पैन कार्ड को आधार से जल्द से जल्द जोड़ लेने की सलाह दी है ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत न हो. यह भी पढ़ें - 1. आधार और पैन को लिंक करने की जरूरत किसे है? आयकर अधिनियम की धारा 139एए यह बताती है कि प्रत्येक व्यक्ति जिसे 1 जुलाई, 2017 को एक स्थायी खाता संख्या...