पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध हिंदी में 1000 शब्दों

  1. पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध हिंदी में
  2. प्रदूषण पर निबंध


Download: पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध हिंदी में 1000 शब्दों
Size: 7.9 MB

पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध हिंदी में

पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध हिंदी में, Essay on Environmental Pollution in Hindi: पर्यावरण प्रदूषण की समस्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है जो न केवल मनुष्यों के लिए वरन सम्पूर्ण जीवधारियोंके लिए बेहद हानिकारक है। इसीलिए पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध सभी छात्रों के लिए सबसे महत्वपूर्ण निबंधों में से एक है। सभी छात्रों के जरुरत के अनुसारहमने यहाँपर्यावरण प्रदूषण पर निबंध लिखा है जो लगभग 500से 1000 शब्दों का है। पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध हिंदी में: Essay on Environmental Pollution in Hindi तेज रफ़्तार सेबढ़ रहीपर्यावरण प्रदूषण की समस्या आने वाले दशक में सम्पूर्ण जीवधारिओं के भयावह स्थिति उत्पन्न कर सकती है। अनेक प्रकार की जानलेवा एवं लाइलाज़ बीमारियों का प्रमुख कारण पर्यावरण प्रदूषण ही है। ऐसे में पर्यावरण प्रदूषण वैश्विक चिंता का विषय बन कर उभराहै। वह परिवेश जहाँ सभी सजीव और निर्जीव घटक निवास करते हैं, पर्यावरण कहलाता है। शहरीकरण, औद्योगीकरण, खनन, अन्वेषण आदि की बढ़ती मांग ने प्राकृतिक पर्यावरण के सामंजस्यपूर्ण संतुलन को असंतुलितकर दिया है। कई अवांछित मानवीय कार्यपर्यावरण को दिन प्रतिदिनप्रदूषित कर रहे हैं। ( पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध) पर्यावरण प्रदूषण अर्थ : Meaning of Environmental Pollution in Hindi मूल रूप से स्वस्थ पर्यावरण के लिए पर्यावरण में हर तत्वप्राकृतिक घटना के अनुसार उचित अनुपात में होनाचाहिए। परन्तु जब कोई तत्व मानवीव गतिविधियों द्वाराप्राकृतिक पर्यावरण में जोडीया घटायीजातीहै तो यह पर्यावरण में घटकों के प्राकृतिक अनुपात को बदल देती है और इस प्रकार पर्यावरण दूषित हो जाता है। प्राकृतिक वातावरण में इस संदूषण को पर्यावरण प्रदूषण कहा जाता है। ( paryavaran pradooshan par niband...

प्रदूषण पर निबंध

Pollution Essay in Hindi – In the post will discuss the major causes of Pollution, Pollution Meaning, effects, and measures to prevent pollution Essay on Pollution in Hindi is an important topic for Class 7th,8th, 9th, 10th, 11th, and 12th. Here we have compiled important points on pollution Essay in Hindi which is a useful resource for school and college students. • Essay on Pollution in Hindi • • • • • • • / सारांश प्रदूषण पर निबंध – Essay on Pollution in Hindi • प्रदूषण का अर्थ है दोष युक्त,अपवित्र एवं अशुद्ध | अपने नाम के स्वरूप प्रदूषण न केवल मानव जाति बल्कि समस्त प्राणियों के लिए हानिकारक है | यह बात आज का मानव भली -भाँति जानता भी है और समझता भी है | • लेकिन यह ज्ञान केवल किताबों तक और बातों तक सीमित है , व्यावहारिक रूप में मानव की प्रगति की चाहत और सुख सुविधाओं की वृद्धि की इच्छा में उसके द्वारा किये गए नित नए प्रयोगों ने इस प्रदूषण में दिन- प्रतिदिन वृद्धि की है | • इस प्रदूषण की सीमा केवल धरती ही नहीं बल्कि संपूर्ण वातावरण (वायु , जल , ध्वनि) सम्मिलित है | इस विस्तार सीमा के कारण अब प्रदूषण केवल भूमि प्रदूषण न होकर वायु प्रदूषण , जल प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण भी है | Top प्रस्तावना – Preface • यदि जल दूषित है तो जल प्रदूषण मानव के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है | • वायु प्रदूषित है तो सांस लेना ही दुर्भर हो जायेगा भाव कि जीवन ही खतरे में है | शुद्ध वायु प्राणो के लिए , श्वास प्रक्रिया के लिए बहुत ही आवश्यक है। इसी तरह मिट्टी हमारी मूल भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जरूरी है | खाने – पीने के लिए अनाज , शुद्ध हवाओं के लिए पेड़ पौधे भी हमें इसी से मिलते हैं| इसके बगैर...