पठान का कुल कलेक्शन

  1. पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11
  2. Shah Rukh Khan Earn 200 Crore From Pathaan Pathaan Profit Pathaan OTT
  3. पठान कलेक्शन: शाहरुख खान की आंधी बरकरार, 5 दिन में कमा डाले इतने करोड़
  4. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘पठान’ का धमाका जारी, 12वें दिन भी की बंपर कमाई


Download: पठान का कुल कलेक्शन
Size: 20.58 MB

पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11

Advertisement पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11 Wikipedia पठान फिल्म शाहरुख खान – Pathaan Film Shahrukh Khan Pathaan Day 10 Box Office Collection: पिछले दिनों के मुकाबले शाहरुख खान की फिल्म पठान के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि फिल्म कुल कलेक्शन में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती हुई नजर आ रही है.

Shah Rukh Khan Earn 200 Crore From Pathaan Pathaan Profit Pathaan OTT

नई दिल्ली: तकरीबन चार साल बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया. उनके ‘पठान' अवतार ने फैंस को फिर किंग खान के असली जलवे की याद दिला दी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पसरा सन्नाटा और सूखा तो खत्म किया ही, किंग खान के करियर को भी नए पंख लगा दिए. शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर एक जबरदस्त सक्सेस के लिए इतने उतावले थे कि ‘पठान' के लिए उन्होंने मेकर्स से एक पैसे की फीस नहीं ली थी. इसके बावजूद इस फिल्म की वजह से वो ‘मन्नत' में 200 करोड़ रु. ले जाने में कामयाब हुए. शाहरुख खान को 'पठान'से मिले 200 करोड़ ‘पठान' ने शाहरुखखान को बनाया मालामाल पठान से जुड़ी रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान ने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली है. लेकिन उन्होंने मुनाफे का 60 फीसदी हिस्सा लिया है. इस फिल्म को बनाने में 270 करोड़ रु. का बजट लगा था, जिसके बदले में फिल्म ने 333 करोड़ का मुनाफा कमाया है. फिल्म की बंपर सक्सेस के बाद शाहरुख खान को करार के मुताबिक 200 करोड़ रु. दिए गए हैं. पठान का कुल कलेक्शन और फायदा Listen to the फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस से लेकर दुनियाभर की टिकट खिड़की पर जमकर कमाई की है. बताया जा रहा है कि फिल्म ने देश में 545 करोड़ रु. कमाएहैं. बाकी दुनियाभर से फिल्म ने 396.02 रु. की कमाई की. फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए डिस्ट्रिब्यूटर्स को 245 करोड़ रु. दिए गए. विदेशी डिस्ट्रिब्यूटर्स ने इस काम के लिए 178 करोड़ रु. लिए. फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स भी बड़ी रकम में बिके. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म को 150 करोड़ रु. में खरीदा. करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई म्यूजिक राइट्स और सब्सिडी के जरिए हुई. इन सबके चलते फिल्म को जबरदस्त मुनाफा हुआ. इस मुनाफे में शाहरुख खान का हिस्सा साठ ...

पठान कलेक्शन: शाहरुख खान की आंधी बरकरार, 5 दिन में कमा डाले इतने करोड़

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार धुआंधार तरीके से आगे बढ़ रहा है। फिल्म वर्ल्डवाइड रोज सेंचुरी लगा रही है। ना सिर्फ इंडिया बल्कि दुनिया भर में पठान का डंका बज रहा है। शाहरुख की फिल्म रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब फिल्म की 5वें दिन की कमाई की बात करें तो दुनियाभर में पठान का कलेक्शन ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक करीब 550 करोड़ हो गया है। वहीं इंडिया में इसकी कमाई 65 करोड़ रुपये रही। पठान को वीकेंड का भी फायदा मिला है। 26 जनवरी के हॉलीडे की वजह से फिल्म को सबसे ज्यादा फायदा मिला। ये शाहरुख खान की अभी तक की पहली सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है। वहीं बाकी फिल्मों की बात की जाए तो बॉलीवुड में ऋतिक और टाइगर की वॉर हाईएस्ट ओपनर रही थी जिसने 53 करोड़ रुपये कमाए थे लेकिन पठान ने 55 करोड़ कमाए। इसमें कोई शक नहीं की फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है। पठान को बायकॉट करने की तो काफी कोशिश की गई लेकिन फैंस ने इसे सांतवें आसमान पर चढ़ा दिया। लोगों को फिल्म के डायलॉग, एक्शन वगैरह तो पसंद आ ही रहे हैं, साथ ही सलमान खान के कैमियो ने भी पूरा समां बांध दिया। अब पठान भी टाइगर के साथ उनकी फिल्म में नजर आएगा। शाहरुख खान वैसे दो और फिल्मों में नजर आने वाले हैं। एक हैं राजकुमार हिरानी की 'डंकी' जिसमें वो तापसी पन्नू संग नजर आएंगे और दूसरी है डायरेक्टर एटली की 'जवान'। इस फिल्म में उनके साथ नयनतारा लीड रोल मे होंगी।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘पठान’ का धमाका जारी, 12वें दिन भी की बंपर कमाई

Pathaan Box office Collection: फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से ही फिल्म धमाकेदार कमाई करने में लगी है। शाहरुख खान की फिल्म का जलवा हर ओर है, देश से लेकर विदेश तक फिल्म पठान ने अपनी धाक जमा रखी है। फिल्म को रिलीज के 12 दिन बाद भी लोगों में जमकर इसे देखने का क्रेज है और अभी भी बड़ी तादाद में लोग पठान को देखने के लिए उत्सुक हैं। फिल्म पठान ने अबतक शानदार कमाई की है और सभी को फिल्म पसंद भी आ रही है, जिसके चलते आज भी लोग इसे देखने के लिए उतावले रहते हैं। और पढ़िए – दूसरे वीकेंड भी बंपर कमाई बता दें कि फिल्म पठान ने दूसरे वीकेंड पर करीब 27.50 करोड़ की कमाई की है और ‘पठान’ का कुल नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 62-63 करोड़ के आस-पास रहा है। फिल्म पठान 400 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर चुकी है। इसके साथ ही पठान सबसे तेजी से 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। बाहुबली 2 और केजीएफ 2 (हिंदी वर्जन) ने अपने 15 वें और 23 वें दिन 400 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, लेकिन पठान ने इससे भी कम समय में इस आकंडे को पार कर लिया है। पठान कर रही तूफानी कलेक्शन बता दें कि शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। साथ ही पठान कई दमदार फिल्मों को पछाड़ते हुए तूफानी कलेक्शन करने में लगी हुई है। और पढ़िए – चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर किंग खान ने की वापसी इसके साथ ही शाहरुख खान ने पठान के जरिए चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर बतौर लीड वापसी की है और वह साल 2018 में आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में दिखे थे। इसके साथ ही इन चार सालों में उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रॉकेट्री’ जैसी फिल्मों में कैमियो किया ...