पठान पिक्चर फिल्म

  1. Pushpa Movie: अल्लू अर्जुन
  2. Pathaan Trailer यह तो सिर्फ ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है! पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का दावा
  3. Adipurush Box Office Prediction Can Prabhas Kriti Sanon Om Raut Film Break The Record Of RRR Pathaan And Baahubali
  4. Bollywood Movies 2023: Latest Hindi Movies List, Cast & Crew Details


Download: पठान पिक्चर फिल्म
Size: 12.8 MB

Pushpa Movie: अल्लू अर्जुन

Pushpa Movie: अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा' देखने के लिए ये 4 वजहें पर्याप्त हैं तेलुगू निर्देशक सुकुमार (Sukumar) के निर्देशन में बनी फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa: The Rise Movie) पैन इंडिया रिलीज हो चुकी है. इसमें साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहाद फासिल (Fahadh Faasil) लीड रोल में हैं. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पहली पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा: द राइज पार्ट 1' (Pushpa: The Rise) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सुकुमार (Sukumar) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), फहाद फासिल (Fahadh Faasil), धनंजय (Dhanunjay), राव रमेश (Rao Ramesh), सुनील (Suneel), अनुसूइया भारद्वाज (Anasuya Bharadwaj) और अजय घोष (Ajay Ghosh) जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी चंदन तस्करी के आसपास घूमती है, जिसके केंद्र में पुष्पाराज का किरदार है. इस किरदार अल्लू अर्जुन ने निभाया है. जंगल में मजदूरी करने वाले एक अनाथ मजदूर के जरायम की दुनिया की बेताज बादशाह बनने की दास्तान को फिल्म में रोचक अंदाज में दिखाया गया है. वैसे तो साउथ की पावर पैक्ड मूवीज देखने में दिलचस्पी रखने वाले दर्शकों के लिए फिल्म 'पुष्पा: द राइज' को देखने की तमाम वजहें हो सकती हैं, लेकिन हम आपको चुनिंदा वजहें बताने जा रहे हैं, जो आपको फिल्म देखने के लिए मजबूर करेंगी. आइए इन चारवजहों पर एक नजर डालते हैं... फिल्म 'पुष्पा' पैन इंडिया स्तर पर हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है. पहली वजह- सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मौजूदगी फिल्म 'पुष्पा: द राइज' देखने की पहली और प्रमुख वजह इसक...

Pathaan Trailer यह तो सिर्फ ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है! पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का दावा

Pathaan Trailer: यह तो सिर्फ ट्रेलर है... पिक्चर अभी बाकी है! पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का दावा Sidharth Anand On Pathaan Trailer सिद्धार्थ आनंद ने इससे पहले वॉर बनायी थी जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने लीड रोल्स निभाये थे। यह फिल्म हिट रही थी। अब पठान पर सबकी नजरें हैं उस कामयाबी को दोहराती है या नहीं? स्ट्रेटजी के तहत जारी किया गया एक्शन ट्रेलर पठान के साथ यशराज फिल्म्स ने अपने स्पाइ यूनिवर्स की शुरुआत कर दी है। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही है। इससे पहले 300 करोड़ का नेट कलेक्शन करने वाली फिल्म वॉर बना चुके निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि फिल्म के दोनों गानों बेशरम रंग और झूमे जो पठान के बाद जो उम्मीदें परवान चढ़ीं, उन पर खरा उतरने के लिए ऐसा ट्रेलर जरूरी था, जो फिल्म को लेकर चल रहे प्रचार को आगे बढ़ाने का काम करे। इसीलिए, यह ट्रेलर स्ट्रेटजिक तौर पर बनाया गया। ट्रेलर पठान फिल्म के कुछ खास लम्हों की झलकभर दिखाता है, लेकिन वो दृश्य क्या है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। इसकी विशालता स्क्रीन पर देखने के बाद ही समझ में आएगी। पठान का ट्रेलर इस बात को सही साबित करता है- यह तो बस ट्रेलर है। ट्रेलर से पहले आये गाने पठान के लिए मेकर्स ने प्रचार की रणनीति भी बदली। आम तौर पर टीजर के बाद ट्रेलर लॉन्च किया जाता है, मगर पठान के केस में पहले गाने रिलीज किये गये। बेशरम रंग के बाद झूमे जो पठान गाना रिलीज किया गया था। बेशरम रंग गाने को लेकर विवाद भी खूब हुआ। दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी से भावनाएं आहत हुईं। वहीं, कई लोगों ने गाने पर अश्लील होने का आरोप लगाया। हालांकि, इन विवादों के बावजूद बेशरम रंग गाना हिट रहा और खूब सुना-देखा जा रहा है।पठान हिंदी के साथ तमिल और ...

Adipurush Box Office Prediction Can Prabhas Kriti Sanon Om Raut Film Break The Record Of RRR Pathaan And Baahubali

Adipurush Box Office Prediction: पहले ही दिन पठान, बाहुबली 2 और RRR का रिकॉर्ड तोड़ देगी प्रभास की 'आदिपुरुष'? कर सकती है इतनी कमाई Adipurush Box Office Prediction: आदिपुरुष रिलीज होने वाली है. फिल्म का बज इसके पोस्टर के रिलीज होने के बाद से ही बना हुआ है. अब इस फिल्म से अच्छी खासी उम्मीद की जा रही है. Adipurush Box Office Prediction: आदिपुरुष की रिलीज से पहले इसका अच्छा खासा बज बना हुआ है. लोगों में इसकी एडवांस बुकिंग की होड़ लगी है. फिल्म ने महज 2 दिन में 45 हजार टिकट बिक गए हैं. वहीं अब भी फिल्म की रिलीज को 3 दिन का वक्त है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसकी एडवांस बुकिंग लाखों में हो सकती है. रामायण पर आधारित इस फिल्म में प्रभास 'राम' और कृति सेनन 'सीता' के रोल में नजर आने वाले हैं. अब इसकी एडवांस बुकिंग को देखकर इस फिल्म द्वारा कई रिकॉर्ड्स तोड़ने की उम्मीद की जा रही है. पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई! मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदिपुरुष पहले दिन तगड़ी कमाई कर सकती है. वहीं बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट की मानें तो पहले दिन फिल्म से तेलुगु में 55 करोड़ और हिंदी बेल्ट में 30 करोड़ की कमाई की उम्मीद की जा रही है. फिल्म के प्रति क्रेज को देखकर लगता है ओपनिंग डे पर फिल्म बेहतरीन कमाई कर सकती है. तोड़ सकती है पठान, बाहुबली 2 और केजीएफ को छोड़ सकती है पीछे? आदिपुरुष से मेकर्स को काफी उम्मीदे हैं. माना जा रहा है कि अगर फिल्म पहले दिन 100 करोड़ का कलेक्शन कर लेती है तो ये पठान, बाहुबली 2, आरआरआर और केजीएफ 2 को पीछे छोड़ सकती है. 16 जून को रिलीज हो रही इस फिल्म का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है. तो अब देखना ये होगा कि फिल्म को कितना फायदा मिलने वाला है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड...

Bollywood Movies 2023: Latest Hindi Movies List, Cast & Crew Details

To Start receiving timely alerts please follow the below steps: • Click on the Menu icon of the browser, it opens up a list of options. • Click on the “Options ”, it opens up the settings page, • Here click on the “Privacy & Security” options listed on the left hand side of the page. • Scroll down the page to the “Permission” section . • Here click on the “Settings” tab of the Notification option. • A pop up will open with all listed sites, select the option “ALLOW“, for the respective site under the status head to allow the notification. • Once the changes is done, click on the “Save Changes” option to save the changes.