पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर

  1. जय मिनेश आदिवासी यूनिवर्सिटी की पहली प्रबंधन बोर्ड की बैठक हुए कई निर्णय, 19 जून से एडमिशन शुरू
  2. पूर्णिमा यूनिवर्सिटी और गैबॉन के शिक्षा मंत्रालय व सात यूनिवर्सिटीज के बीच एमओयू
  3. News Express, 24x7 News, News Express Channel, News Express India, Express News 24
  4. कोटा की 4 यूनिवर्सिटी के कार्मिक सड़क पर उतरे, बिना शर्त ओपीएस का लाभ देने की मांग
  5. कासगंज की खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
  6. पूर्णिमा यूनिवर्सिटी और गैबॉन के शिक्षा मंत्रालय व सात यूनिवर्सिटीज के बीच एमओ यू
  7. Top 10 BCA कॉलेज जयपुर 2022


Download: पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर
Size: 67.42 MB

जय मिनेश आदिवासी यूनिवर्सिटी की पहली प्रबंधन बोर्ड की बैठक हुए कई निर्णय, 19 जून से एडमिशन शुरू

निजी क्षेत्र में देश की पहली जय मिनेश आदिवासी यूनिवर्सिटी पहली प्रबंधन बोर्ड की बैठक सोमवार को हुई। बैठक में विश्वविद्यालय के भव्य शुभारंभ, चेयर पर्सन पदभार ग्रहण वेबसाइट लॉन्चिंग प्रोस्पेक्टर लॉन्च समारोह को लेकर भी चर्चा हुई । जिसमें 17 जून को इसका शुभारंभ होगा। जिसमें नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह करेगी। समारोह में शिक्षा जगत की जुड़े प्रबुद्ध जन जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इवेंट एवं टूरिज्म विशेष पाठ्यक्रमो पर हुए निर्णय प्रबंधन मंडल की पहली बैठक में कोटा में इवेंट एवं टूरिज्म क्षेत्र में अपार संभावनाओं को देखते हुए बोर्ड मेंबर प्रतिष्ठित आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया ने इवेंट मैनेजमेंट को लेकर सर्टिफिकेट डिप्लोमा स्नातक स्तर के कोर्स शुरू किए जाने का सुझाव दिया। जिस पर प्रबंधन मंडल के सदस्यों एवं चेयरपर्सन ने सहमति की, इसके साथ ही 12वीं कक्षा विद्यार्थियों के लिए 6, 6 महीने के सर्टिफिकेट कोर्सेज भी विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को करवाए जाएंगे। जिससे उनको रोजगार उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही स्किल बेस्ड एवं डिजिटल मार्केटिंग सहित अन्य कोर्सेस के साथ होटल मैनेजमेंट इवेंट मैनेजमेंट, प्रोफेशनल कोर्सेज होटल मैनेजमेंट, हॉस्पिटल मैनेजमेंट फिजियोथैरेपी कोर्सेज, लाइब्रेरी साइंस सहित स्पेशल कोर्सेज विश्व विद्यालय में विद्यार्थियों को उपलब्ध हो सकेंगे। जय मिनेश आदिवासी विश्वविद्यालय रानपुर के चेयर पर्सन आरडी मीणा ने बताया कि प्रबंधन मंडल की बैठक में परंपरागत कोर्सेज के साथ-साथ रोजगार उन्मुक्त शिक्षा विश्वविद्यालय का लक्ष्य है। इसी के मध्य नजर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनी एवं ...

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी और गैबॉन के शिक्षा मंत्रालय व सात यूनिवर्सिटीज के बीच एमओयू

*पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में स्टडी करेंगे गैबॉन के स्टूडेंट* जयपुर 25 फरवरी2020।(निक शिक्षा) मध्य अफ्रीका में स्थित गैबॉन देश के शिक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जयपुर की पूर्णिमा यूनिवर्सिटी का दौरा किया। इस दौरान गैबान के उच्च शिक्षा मंत्री जियान डि ड्यू मोकाग्नि इवांगो के नेतृत्व में जयपुर आए एक प्रतिनिधि मंडल में भारत में गैबॉन के फर्स्ट काउंसलर जोसेफिन पेट्रिशिया, उच्च शिक्षा के महानिदेशक क्रिस्टल डोनाल्ड एबेसोलो मेटोगो, वहां की सात प्रमुख यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर व कानूनी सलाहकार व प्रोटोकॉल टीम शामिल रही। इस अवसर पर डेलीगेशन व मेजबान पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के बीच एक एमओयू हस्ताक्षर किया गया। इसके साथ ही एकेडमिक एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए गैबॉन की सात यूनिवर्सिटीज के साथ भी एमओयू किए गए। इस अवसर पर गेबान के उच्च शिक्षा मंत्री जियान डि ड्यू मोकाग्नि इवांगो ने बताया कि जयपुर दौरे के तहत उन्होंने यहां की कल्चर और विशेष रूप से यहां के एजुकेशन सिस्टम को एक्सप्लोर कर इनकी विशेषताओं को करीब से समझा है। उन्होंने बताया कि भारत का एजुकेशन सिस्टम काफी बेहतर है और इस क्षेत्र में यहां काफी संभावनाएं भी हैं। इसी कारण हम हमारे कुछ स्टूडेंट्स को स्टडी के लिए जल्द ही पूर्णिमा यूनिवर्सिटी भेज रहे हैं, साथ ही यहां के स्टूडेंट्स को भी अपना बेहतर एजुकेशन हासिल करने के लिए गैबॉन आमंत्रित करते हैं। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के चेयरर्सन शशिकांत सिंघी ने बताया कि इस एमओयू के तहत आगामी सैशन से गैबॉन के कुछ स्टूडेंट पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में स्टडी कर सकेंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से इन स्टूडेंट्स को विशेष स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इस एमओयू से गैबॉन के शिक्षा मंत्रालय व वहां की प्रमु...

News Express, 24x7 News, News Express Channel, News Express India, Express News 24

Indian Woman Killed: ब्रिटेन में घर में घुसकर बदमाश ने कर दी महिला की हत्या,अभी तक जाहिर नहीं हुई पहचान लोकप्रिय नेता ग़ुलाम मुस्तफ़ा उर्फ़ बाबू भाई ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का पार्टी प्रत्याशी बनाये जानेके लिए जताई दावेदारी इन ट्रेन से ट्रेवल करके भी पहुंच सकते हैं विदेश जाने आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस पर क्या कहे सत्य नडेला... हीरो पर भारत सरकार की नजर,कंपनी की प्रॉपर्टीज पर की जा रही छापेमारी 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के डिजाइन में हुआ ये बदलाव मोदी की नीतियों पर दुनिया को भरोसा सामने आई Vivo X90s की पहली झलक, फोन में मिलेंगे इतने सारे दमदार फीचर्स हिंदुस्तान को अमेरिका द्वारा किए जाएंगे 30 प्रीडेटर ड्रोन्स डिलीवर ओला 2024 में एक इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर करेगी लॉन्च LG ने लॉन्च किया शानदार लैपटॉप, ये होगी खासियत Samsung Big TV Days Sale: TV के साथ फ्री मिलेगा ये फ़ोन एलजी ने भारत में ग्राम 2023 सीरीज लैपटॉप की अपनी नयी लाइनअप को किया लॉन्च Redmi ने Redmi 12 स्‍मार्टफोन को किया लॉन्‍च,इतनी है कीमत इन कंपनियों ने अपने एंप्लॉयीज को वर्क-फ्रॉम-होम या रिमोट लोकेशन से कार्य का विकल्प किया खत्म कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री ने हीरो मोटोकॉर्प के विरूद्ध प्रारम्भ कर दी जांच महाराज को सब पता है- शिवरंजनी अमेरिका ने ताइवान में रहने वाले अपने नागरिकों को बाहर निकालने के लिए योजना पर काम किया प्रारम्भ अमेरिकी ड्रोन से लैस होगी भारतीय सेना,MQ-9B ड्रोन हैं बहुत खतरनाक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बोल्डर केरेटिंग का कार्य चल रहा तेजी से...

कोटा की 4 यूनिवर्सिटी के कार्मिक सड़क पर उतरे, बिना शर्त ओपीएस का लाभ देने की मांग

स्वायत्तशासी संस्थाओं/ विश्वविद्यालय को सशर्त पुरानी पेंशन योजना योजना में शामिल करने पर विरोध होने लगा है। इसके विरोध में कोटा में 4 अलग अलग यूनिवर्सिटी के कार्मिक सड़क पर उतरे। कार्मिकों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। सशर्त पुरानी पेंशन योजना में संशोधन की मांग की। प्रदर्शन में 2004 के बाद नियुक्त हुए,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर प्रोफेसर शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों को कहना था कि सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों को बिना किसी शर्त के पुरानी पेंशन योजना बहाल/लागू की गई है। लेकिन स्वायत्तशासी संस्थाओं/ विश्वविद्यालयों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने के संबंध एक शर्त को जोड़ा गया है। 20 अप्रैल के वित्त विभाग के आदेश में बिंदु संख्या आठ में इन संस्थाओं के कर्मचारियों की NSDL जमा राशि को जून तक 12 प्रतिशत की ब्याज दर से NPS में जमा करवाने की शर्त रखी गई है। तभी इन कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा- जो शर्त रखी गई है ये कर्मचारियों के प्रति कल्याणकारी नीति का विरोधाभासी स्वरूप है। इस आदेश में संशोधन की मांग को लेकर कोटा यूनिवर्सिटी, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कर्मचारी सड़कों पर उतरे हैं। अगर मांगे नहीं मानी तो आगे आंदोलन किया जाएगा।

जयपुर: पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स की ओर से ई – एजुकेशन, ई -बिज़नेस, ई – मैनेजमेंट, ई – लर्निंग और रिसर्च पेपर राइटिंग विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला मंगलवार से शुरू हुई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वर्चुअली मोड पर आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि, सिग्नेचर इंटरनेशनल फूड्स इंडिया की सेल्स एंड मार्केटिंग की नेशनल हेड शिल्पा अग्रवाल थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॉस कम्युनिकेशन की प्रो संगीता प्रणवेन्द्र और भारत सरकार के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉपरेटिव अफेयर्स के नॉलेज रिसोर्स सेंटर की हेड डॉ लता सुरेश ने भाग लिया। तकनीकी सत्र में सेंट्रल यूनिवर्सिटी राजस्थान के डीन डॉ उमाशंकर, प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी, बंगलूरु के डॉ अमीर हुसैन, नीलसन के पूर्व डायरेक्टर ऑपरेशन सतीश बेलानी और यूनेस्को के डॉ रुवाड़िया अबू रास ने भाग लिया। फेकल्टी कोर्डिनेटर अनुपम पारीक, हंसा सुभनानी,जितेंद्र सोनी,डॉ उर्वशी भाम्बू और डॉ सुधि राजीव थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा वर्तमान दौर में ऑनलाइन शिक्षा या ई-एजुकेशन को काफी बढ़ावा मिला है। आधुनिक समय की जीवनशैली और उम्मीदों को देखते हुए शिक्षा को तकनीकी से जोड़ना जरूरी हो गया है। इ-लर्निंग का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप अपने हिसाब से सीख सकते है। आज थोड़ी-सी खोजबीन करके सही तकनीकी हासिल की जा सकती है। ई-लर्निंग, बिज़नेस और एजुकेशन मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर्स से दो मुख्य अपेक्षाएं की जाती हैं- रियल-टाइम सूचना और व्यक्ति विशेष के अनुसार सॉफ्टवेयर। ऐसे टूल या सॉफ्टवेयर हमारे बीच हैं जो हर तरह से टीचर, छात्र और अभिभावकों के बीच जीवन्त संपर्क बने है। इस तरह की तकनीकें बनाकर छात्र की हर समस्या की पहच...

कासगंज की खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

पोस्ट ऑफिस की इस सुपरहिट स्कीम में हर महीने जमा करें 1,500 रुपये और मैच्योरिटी पर पाएं 35 लाख, जानें- क्या है स्कीम? राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ की अमेरिकन फुटबॉल महिला टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। टीम में शामिल कासगंज के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर 50-0 से पराजित हो गई। केए कालेज के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के विभागाध्यक्ष डा. प्रवीण कुमार सिंह जादौन ने बताया कि बंगलुरू नॉर्थ यूनिवर्सिटी बंगलुरू में चल रही अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय अमेरिकन फुटबॉल महिला प्रतियोगिता में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ की टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल मैच में पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर पर रिकॉर्ड 50-0 से जीत दर्ज की। टीम में शामिल कासगंज की खिलाड़ी मीनू धनगर ने 2 टच डाउन और 2 कनवर्जन प्वाइंट करके टीम को 16 अंक दिलाए। अर्चना शर्मा ने 2 टचडाउन और 1 कन्वर्जन प्वाइंट करके 14 अंक दिलाए। मनु पाल ने 2 टचडाउन करके टीम को 12 अंक दिलाए। प्रीति राजपूत ने 1 टचडाउन करके टीम को 6 अंक दिलाए। डिफेंस में अनुष्का यादव, किरण, रजनी, विमलेश, दिशा व बुलबुल ने 2-2 फ्लैग ऑफ, रानी बेटी ने 4 फ्लैग ऑफ करके डिफरेंस को मजबूत करते हुए एक भी अंक नहीं बनने दिया।

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी और गैबॉन के शिक्षा मंत्रालय व सात यूनिवर्सिटीज के बीच एमओ यू

जयपुर। मध्य अफ्रीका में स्थित गैबॉन देश के शिक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जयपुर की पूर्णिमा यूनिवर्सिटी का दौरा किया। इस दौरान गैबान के उच्च शिक्षा मंत्री जियान डि ड्यू मोकाग्नि इवांगो के नेतृत्व में जयपुर आए एक प्रतिनिधि मंडल में भारत में गैबॉन के फर्स्ट काउंसलर जोसेफिन पेट्रिशिया, उच्च शिक्षा के महानिदेशक क्रिस्टल डोनाल्ड एबेसोलो मेटोगो, वहां की सात प्रमुख यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर व कानूनी सलाहकार व प्रोटोकॉल टीम शामिल रही। इस अवसर पर डेलीगेशन व मेजबान पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के बीच एक एमओयू हस्ताक्षर किया गया। इसके साथ ही एकेडमिक एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए गैबॉन की सात यूनिवर्सिटीज के साथ भी एमओयू किए गए। इस अवसर पर गेबान के उच्च शिक्षा मंत्री जियान डि ड्यू मोकाग्नि इवांगो ने बताया कि जयपुर दौरे के तहत उन्होंने यहां की कल्चर और विशेष रूप से यहां के एजुकेशन सिस्टम को एक्सप्लोर कर इनकी विशेषताओं को करीब से समझा है। उन्होंने बताया कि भारत का एजुकेशन सिस्टम काफी बेहतर है और इस क्षेत्र में यहां काफी संभावनाएं भी हैं। इसी कारण हम हमारे कुछ स्टूडेंट्स को स्टडी के लिए जल्द ही पूर्णिमा यूनिवर्सिटी भेज रहे हैं। साथ ही यहां के स्टूडेंट्स को भी अपना बेहतर एजुकेशन हासिल करने के लिए गैबॉन आमंत्रित करते हैं। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के चेयरर्सन शशिकांत सिंघी ने बताया कि इस एमओयू के तहत आगामी सैशन से गैबॉन के कुछ स्टूडेंट पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में स्टडी कर सकेंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से इन स्टूडेंट्स को विशेष स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इस एमओयू से गैबॉन के शिक्षा मंत्रालय व वहां की प्रमुख यूनिवर्सिटीज के साथ मिलकर संयुक्त रूप से इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, वर्कशॉप, सेमीनार व...

Top 10 BCA कॉलेज जयपुर 2022

डॉ. K.N. मोदी विश्वविद्यालय – [DKNMU] NEWAI, जयपुर डॉ. के. एन. मोदी विश्वविद्यालय, (DKNMU), NEWAI को सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च द्वारा उच्च शिक्षा पर द्वितीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में IC के लिए सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय पुरस्कार ’से सम्मानित किया जाता है और लगातार तीन साल के लिए सर्वश्रेष्ठ निजी विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता प्राप्त है। खंडेलवाल गर्ल्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी – [KVGIT], जयपुर 2010 में स्थापित खंडेलवाल गर्ल्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एक निजी संस्थान है जो राजस्थान विश्वविद्यालय (UOR) और राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (RTU) से संबद्ध है और इसे अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) और सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है।