राधा स्वामी सत्संग ब्यास 2023

  1. अमृतसर में निहंग सिख और राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अनुयायियों के बीच झड़प, कई घायल
  2. >>: Railway
  3. PM Modi in Radha Soami Satsang Beas: हिमाचल में चुनाव प्रचार से पहले राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, जानें प्रभाव
  4. गुरिंदर सिंह


Download: राधा स्वामी सत्संग ब्यास 2023
Size: 78.24 MB

अमृतसर में निहंग सिख और राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अनुयायियों के बीच झड़प, कई घायल

सारांश • टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की मुंबई के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. पालघर पुलिस स्टेशन ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है. • कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद ग़ुलाम नबी आज़ाद ने रविवार को जम्मू में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करते हुए अपने नए राजनीतिक दल की घोषणा की. • ग़ज़ा पर नियंत्रण रखने वाले हमास चरमपंथियों ने रविवार सुबह को पांच फलस्तीनियों की हत्या कर दी. इनमें से दो लोगों पर साल 2009 से 2015 के बीच इसराइल के लिए जासूसी करने का आरोप था. • कांग्रेस की महंगाई पर हल्ला बोल रैली के दौरान पार्टी नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और संघ के नेता नफरत पैदा करते हैं. ये डर बढ़ता जा रहा है, इसके कारण हिंदुस्तान में नफरत बढ़ती जा रही है. • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति को 'देश का दुश्मन' बताया है. बीते महीने एफ़बीआई ने डोनाल्ड ट्रंप के फ़्लोरिडा स्थित रेज़ॉर्ट पर छापेमारी की थी. • दिल्ली पुलिस ने उपायुक्त देवघर मंजूनाथ भजंतरी के ख़िलाफ़ ज़ीरो एफ़आईआर दर्ज की है जिसमें राजद्रोह और सरकारी गोपनीयता क़ानून की धाराएं लगाई गई हैं. • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि राज्य में पिछले साढ़े पांच सालों में कोई दंगा नहीं हुआ है, राज्य दंगा मुक्त बन गया है. • झारखंड के दुमका ज़िले में 14 साल की एक आदिवासी लड़की की हत्या कर उसकी लाश पेड़ से लटकाने के मामले में अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. BBC Copyright: BBC अमृतसर में रविवार को निहंग सिखों और राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अनुयायियों के बीच हुई झड़प में 10 लोग घायल हो गए. वहीं एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की सूचना है. अम...

>>: Railway

अजमेर. रेलवे की ओर से अजमेर-ब्यास-अजमेर सत्संग स्पेशल रेल का संचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या 09631, अजमेर-ब्यास सत्संग स्पेशल 11 व 25 मई को अजमेर से 17 बजे रवाना होकर अगले दिन 12 बजे ब्यास पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09632, ब्यास-अजमेर सत्संग स्पेशल 14 व 28 मई को ब्यास से 15 बजे रवाना होकर अगले दिन 9.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह गाड़ी मार्ग में फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, भिवानी, हिसार, जाखल, धुरी, लुधियाना व जालंधर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। आज घूमें, कल चुकाएं. .स्कीम से लुभा रही आईआरसीटीसी -किस्तों में भुगतान करने का मिल रहा विकल्प -'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' से लोगों को ज्योतिर्लिंग अजमेर. भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) 'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' से लोगों को ज्योतिर्लिंग और गोवा की सैर कराएगा। कॉर्पोरेशन ने इसके लिए बैंकों से भी टाइअप किया है। जिसके चलते लोग किस्तों में भुगतान कर सकेंगे।20 मई को रवानगी आईआरसीटीसी की ओर से स्कूलों के समर वेकेशन को देखते हुए 20 मई को गोवा के लिए ट्रेन शेड्यूल है। वहीं घृष्णेश्वर, त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शिरडी में साईं बाबा मंदिर के दर्शन भी कराए जाएंगे।10 दिन का ट्रिप, भटिंडा से शुरुआत आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि 10 दिन का ट्रेवल-ट्रिप है। इस बार नए रेक के साथ यात्रा कराई जाएगी। यात्रा 20 मई को भटिंडा से रवाना होगी। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, जयपुर, सवाईमाधोपुर, सोगरिया स्टेशनों से अजमेर जिले सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले यात्रियों को लिया जाएगा। You received this email because you set up a subscrip...

PM Modi in Radha Soami Satsang Beas: हिमाचल में चुनाव प्रचार से पहले राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, जानें प्रभाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के दौरे पर पहुंचे थे और इस दौरान वह राधा स्‍वामी संप्रदाय के डेरा ब्‍यास पहुंचे। जालंधर के आदमपुर एयरबेस पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी हेलीकाप्‍टर से डेरा ब्‍यास रवाना हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेरा ब्‍यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्‍लों से भी मुलाकात की। बता दें पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भारी तादाद में डेरा राधा स्वामी के अनुयायी हैं। माना जा रहा है कि हिमाचल में डेरा भक्तों के वोट अपने पाले में बीजेपी करना चाहती है और इसीलिए पीएम नरेंद्र मोदी ने राधा स्वामी सत्संग का दौरा किया और उसके प्रमुख से मुलाकात की। राधा स्वामी सत्संग ब्यास की स्थापना 1891 में बाबा जैमल जी ने की थी। डेरे का उद्देश्य लोगों को धार्मिक संदेश देना है। बता दें कि यह डेरा ब्यास दुनिया के 90 देशों में फैला है। अमेरिका, न्यूजीलैंड, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, अफ्रीका, समेत कई देशों में इसके डेरे हैं। इसके साथ ही सभी जगह संगठन की अपनी संपत्ति है, जिसे ‘साइंस ऑफ द सोल स्टडी सेंटर’ के नाम से जाना जाता है। बता दें कई देश के कई बड़े नेता भी डेरे के अनुयायी हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर भी रहेंगे। पीएम मोदी सुंदरनगर के जवाहर पार्क और सोलन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम की हर रैली से 17 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश की जाएगी। सुंदरनगर में आय़ोजित रैली से बीजेपी मंडी, कुल्लू, बिलासपुर और हमीरपुर की विधानसभा के वोटरों को साधने की कोशिश करेगी। वहीं इसके अलावा सोलन में आयोजित पीएम मोदी की रैली से शिमला, सिरमौर, बिलासपुर के क्षेत्रों की 17 सीटों पर

गुरिंदर सिंह

गुरिंदर सिंह ढिल्लों धर्म अन्य नाम बाबा जी व्यक्तिगत विशिष्ठियाँ जन्म 1 अगस्त 1954 ( 1954-08-01) (आयु 68) जीवनसाथी शबनम ढिल्लों( वि॰ 2023; नि॰ 2019) बच्चे 2 पद तैनाती कार्यकाल 1990–वर्तमान पूर्वाधिकारी धार्मिक जीवनकाल पद वेबसाइट .rssb .org गुरिंदर सिंह ढिल्लों, जिन्हें उनके अनुयायी बाबा जी के नाम से भी जानते हैं, अनुक्रम • 1 जीवनी • 2 आध्यात्मिक प्रवचन • 3 बाहरी कड़ियाँ • 4 सन्दर्भ जीवनी [ ] गुरिंदर सिंह का जन्म 1 अगस्त 1954 को ढिल्लों कबीले के एक परिवार में हुआ था, जो राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अनुयायी थे। उनके माता-पिता गुरमुख सिंह ढिल्लों और महिंदर कौर थे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के शिमला हिल्स में लॉरेंस स्कूल, सनावर में शिक्षा प्राप्त की, आध्यात्मिक प्रवचन [ ] पंजाब के ब्यास शहर में स्थित डेरा मे संगठन के आध्यात्मिक नेता का घर है। उनके प्रवचन सुनने के लिए, निर्धारित दिनों में आमतौर पर सप्ताहांत पर, भारी भीड़ आती है। वह भारत में राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अन्य प्रमुख केंद्रों में भी सत्संग देते हैं। बाहरी कड़ियाँ [ ] • • सन्दर्भ [ ] • • • . अभिगमन तिथि 5 March 2011. • RSSB Official . अभिगमन तिथि 1 July 2020.