राधा यादव

  1. Radha Yadav Profile
  2. राधा यादव:झुग्गी से निकलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक का सफर, आज लहरा रही हैं कामयाबी का परचम
  3. राधा यादव का जीवन परिचय, भारतीय महिला क्रिकेटर, जन्म स्थान, उम्र, नेटवर्थ
  4. Watch Video Of Brilliant Run
  5. Rajpal Yadav की पत्नी राधा यादव है बेहद खूबसूरत, खूबसूरती देख मचल जाएगा आपका दिल


Download: राधा यादव
Size: 49.32 MB

Radha Yadav Profile

Match Bat Bowl Date Ground Format DC Women vs MI Women 27* 1/24 26-Mar-2023 Brabourne WT20 DC Women vs UPW Women -- 2/28 21-Mar-2023 Brabourne WT20 DC Women vs MI Women -- 0/18 20-Mar-2023 DY Patil WT20 DC Women vs GG Women 1 0/23 16-Mar-2023 Brabourne WT20 DC Women vs RCB Women -- 0/14 13-Mar-2023 DY Patil WT20

राधा यादव:झुग्गी से निकलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक का सफर, आज लहरा रही हैं कामयाबी का परचम

राधा यादव का नाम आज हर घर में लिया जा रहा है। हो भी क्यों न? महिला वर्ल्ड टी-20 में भारत के अजेय रथ को आगे बढ़ाने वाले का सेहरा उनके सिर पर जो बंधा है। राधा यादव महिला क्रिकेट की उभरती हुई स्टार हैं जिन्होंने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर लीग मैच का अंत ग्रुप ए में टॉप पर रहकर किया। राधा यादव को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस महिला क्रिकेटर की कहानी बहुत ही प्रेरणादायी और शानदार है। राधा यादव का जन्म मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के अजोशी गांव में हुआ था। शुरू की पढ़ाई गांव में करने के बाद राथा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा केएन इंटर कॉलेज बांकी से पास किया था। वहीं परिवार के पालन-पोषण के लिए राधा के पिता मुंबई में डेयरी उद्योग से जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही राधा के पिता की एक छोटी सी दुकान भी है जिसमें दैनिक जरूरतों के सामान मिलते हैं। हांलाकि पिता के इस व्यवसाय को देखकर उनकी बेटी बिल्कुल भी नहीं चाहती थी कि वो ऐसा काम करें। पिता के पास मुंबई में रहकर क्रिकेट की कोचिंग ली और 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चुनी गईं। महज छह वर्ष की उम्र में ही राधा ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। पहले वह मोहल्ले के ही बच्चों के साथ खेलती थी। गली में स्टंप लगाकर लड़कों के साथ एकमात्र लड़की को खेलते देख आसपास के लोग परिवार पर तंज कसते थे। पिता ओमप्रकाश बताते हैं कि उन्हें अक्सर यह सुनने को मिलता था कि बेटी को इतनी छूट ठीक नहीं। लड़के कुछ बोल दें या मारपीट कर दें तो दिक्कत हो जाएगी। मगर उन्होंने कभी भी इसकी परवाह नहीं की। बेटी को खुलकर अपनी मर्जी से खेलने की हमेशा छूट दी। ं चार भाई-बहनों में सबसे छोटी राधा के पिता छोटी सी दुकान चलाते हैं। छोटी सी दुकान से मुंबई जैसे महानगर म...

राधा यादव का जीवन परिचय, भारतीय महिला क्रिकेटर, जन्म स्थान, उम्र, नेटवर्थ

राधा यादव का जीवन परिचय,भारतीय महिला क्रिकेटर,जन्म स्थान,उम्र,पेरेंट्स,नेटवर्थ, जन्म, फादर, परिवार, हाइट, गांव, हस्बैंड, वुमन बिग बैश लीग टीम, इंस्टाग्राम, यूनिवर्सिटी, फेसबुक, शिक्षा, करियर [Radha Yadav Biography in Hindi] (Indian Women Cricketer, Birth Place , Age, Parents, Net Worth, Birth, Father, Family, Height, Village, Husband, Women Big Bash League Team, Instagram, University, Facebook, Education, Career) राधा यादव एक भारतीय महिला क्रिकेटर और दाएं हाथ की बल्लेबाज तथा बाएं हाथ की बेहतरीन बॉलर है।इन्होंने घरेलू क्रिकेट में पदार्पण 10 जनवरी 2015 को केरल के खिलाफ किया।इन्होंने अपना पहला महिला T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 13 फरवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ खेला।इनके पिता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं और बाद में व्यवसाय के लिए मुंबई आ गए ,जहां पर वे सब्जी का स्टॉल लगाते थे। इससे पता चलता है कि राधा एक मध्यम परिवार से हैं। हाल ही में जनवरी 2020 में इन्हें ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी महिला T-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।उससे पहले इन्हें वर्ष 2018 में आईसीसी महिला विश्व टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम में नामित किया गया। जो वेस्टइंडीज में आयोजित किया गया था। राधा यादव का जीवन परिचय नाम (Name) राधा यादव (Radha Yadav) पूरा नाम (Full Name) राधा प्रकाश यादव जन्म (Birth) 21 अप्रैल 2000 जन्म स्थान (Birth Place) उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के अजोशी गांव गांव (Village) अजोशी (UP) वर्तमान निवास स्थान मुंबई, महाराष्ट्र उम्र (Age) 21 वर्ष पिता (Father’s Name) ओम प्रकाश यादव हाइट (Hieght) 5 fit 4 inch वजन (Weight) 55 kg पेशा (Profe...

Watch Video Of Brilliant Run

राधा यादव की चालाकी ने ICC को भी चौंकाया, ऐसा रन आउट देख किसी को नहीं हो रहा यकीन- Video Watch video of Brilliant Run-out Steals the Show: आस्ट्रेलिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में पहली बार हुए टी20 महिला क्रिकेट फाइनल में रविवार को बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत को नौ रन से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया. भारतीय टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था. CWG IND W vs AUS W Gold Medal Match: आस्ट्रेलिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में पहली बार हुए टी20 महिला क्रिकेट फाइनल में रविवार को बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत को नौ रन से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया. भारतीय टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था. मैच में भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारतीय महिलाओं ने गोल्ड मेडल जीतने के लिए मैदान पर कई कमाल के करतब दिखाई. पहले तो दीप्ति शर्मा के एक हाथ से लिया गया बेथ मूनी के कैच ने महफिल लूटी तो वहीं दूसरी ओर दरअसल राधा ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर नॉन स्ट्राइक पर खड़ी कंगारू कप्तान मेग लैनिंग को रन आउट कर दिया. हुआ ये कि राधा यादव की गेंद पर मूनी ने आगे बढ़कर शॉट मारा जो सीधे गेंदबाज राधा के पास पहुंची, ऐसे में गेंदबाज ने तेजी दिखाई और गेंद को पकड़ते हुए अपने पीछे की ओर स्टंप पर थ्रो कर दिया. पलक झपकते ही नॉन स्ट्राइक पर मौजूद बैटर मेग लैनिंग रन आउट हो गई. दरसअल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बल्ला क्रीज तक नहीं पहुंच पाया और आखिर में थर्ड अंपायर ने मेग लैनिंग को रन आउट करार दे दिया. सोशल मीडिया पर राधा यादव की इस चालाकी भरी फील्डिंग की खूब तारीफ हो रही है. Describe Radha Yadav's fielding in one word? वहीं, गोल्ड मेडल मैच मेंबेथ मूनी के अर्धशतक क...

Rajpal Yadav की पत्नी राधा यादव है बेहद खूबसूरत, खूबसूरती देख मचल जाएगा आपका दिल

Rajpal Yadav की पत्नी राधा यादव है बेहद खूबसूरत, खूबसूरती देख मचल जाएगा आपका दिल बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसे कलाकार हैं जो अपने चेहरे के एक्सप्रेशन से हीं लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे ही अभिनेताओं में नाम शामिल होता हैं राजपाल यादव का जिनकी शानदार अदाकारी लोगों को खूब पसंद आती है और हर कोई इस अभिनेता को देखकर यही कहता है कि इस अभिनेता में इतना हुनर है कि वह बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेताओं से शानदार अदाकारी कर लेता है। इन दिनों यह शानदार अभिनेता अपनी खूबसूरत पत्नी राधा यादव की वजह से चर्चाओं में आ गया है क्योंकि राजपाल यादव की पूरे परिवार की तस्वीर इन दिनों लोगों के सामने नजर आई है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे राजपाल यादव की खूबसूरत पत्नी को देखते ही लोग उनकी तारीफ करने लगे हैं। Rajpal Yadav की पत्नी राधा यादव है बेहद खूबसूरत, खूबसूरती देख मचल जाएगा आपका दिल यह भी पड़े : – बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे उम्दा अभिनेताओं में से एक राजपाल यादव की खूबसूरत पत्नी को जैसे ही लोगों ने देखा है जब सभी लोग जमकर उनकी तारीफ करने लगे हैं। आपको बता दें कि राजपाल यादव ने 2003 में राधा यादव का हाथ थामा था और उसके बाद से ही यह दोनों बहुत खूबसूरत तरीके से जीवन बिताते नजर आ रहे हैं और हाल ही में राजपाल यादव की पूरे परिवार की तस्वीर जब सामने आई है तब सभी लोगों की नजर राधा यादव की खूबसूरती के ऊपर जाकर टिक गई है जो सादगी में भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। आइए आपको बताते हैं राजपाल यादव के पूरे परिवार की तस्वीर को देखकर कैसे लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि यह अभिनेता फिल्मों से समय मिलते ही अपने परिवार के साथ खूब समय बिताने में यकीन रखता है। Rajpal Yadav ...