राहुल गांधी की पदयात्रा

  1. Rahul Gandhi
  2. अधर में फंसी राहुल गांधी की पदयात्रा, आपसी कलह से कैसे पार पा पाएगी कांग्रेस
  3. 3570 किलोमीटर की भारत जोड़ो पदयात्रा में कहां ठहरेंगे राहुल गांधी? नेताओं को होटल में न ठहरने की हिदायत, जानें पूरी कहानी
  4. How Rahul Gandhi And His Colleagues In Bharat Jodo Yatra Will Vote For Congress Presidential Election
  5. Bharat Jodo Yatra राहुल गांधी की पदयात्रा में सत्ता वापसी की संजीवनी तलाश रही मप्र कांग्रेस
  6. अमेठी में कांग्रेस की पदयात्रा, राहुल गांधी बोले
  7. पदयात्रा: भाजपा चंचला, राहुल गांधी गंभीरा


Download: राहुल गांधी की पदयात्रा
Size: 78.44 MB

Rahul Gandhi

अलीगढ़/ मथुरा: अलीगढ़ में पार्टी की तरफ से आयोजित किसान महापंचायत से एक दिन पहले कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की पदयात्रा शुक्रवार को मथुरा के बाजना गांव में समाप्त हो गई। अब वह शनिवार को अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में किसानों की महापंचायत को सम्बोधित करेंगे। जानकार सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी मथुरा के बाजना में शुक्रवार की रात को विश्राम करेंगे और सुबह यहीं से अलीगढ़ के नुमाइश मैदान की तरफ कूच करेंगे, जहां पर शनिवार को कांग्रेस की किसान महापंचायत होनी है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने पूछे जाने पर कहा, "राहुल जी का कार्यक्रम क्या होगा... इस बारे में कुछ भी कहना बहुत मुश्किल होता है।" किसान महापंचायत में प्रदेशभर से आने वाले किसानों से राहुल सीधे संवाद स्थापित करेंगे। इससे पहले, उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार पर हमला बोलने के साथ-साथ विरोधियों को संदेश देते हुए राहुल कहा कि लखनऊ या दिल्ली में बैठकर किसानों की समस्याएं नहीं सुलझाई जा सकती हैं। इस दौरान उन्होंने मानसून सत्र में किसान हितौषी भूमि अधिग्रहण विधेयक लाने का वादा किया। राहुल भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर किसानों की परेशानियां जानने के लिए उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के भट्टा पारसौल गांव से पदयात्रा पर निकले हैं। शुक्रवार को यात्रा के चौथे दिन उन्होंने अलीगढ़ के साथ-साथ मथुरा के गांव जाकर किसानों से मुलाकात की। अलीगढ़ के मरोड़गढ़ी गांव में रात बिताने के बाद शुक्रवार को देवाका गांव पहुंचकर किसानों की चौपाल को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, "राजनीति में जब तक कोई व्यक्ति जनता के बीच नहीं जाता, तब तक बात सामने नहीं आती, चाहे वह कितना ही होशियार क्यों न हो। राजनेता जब तक आप लोगों तक नहीं पहुंचेंगे, समस्या...

अधर में फंसी राहुल गांधी की पदयात्रा, आपसी कलह से कैसे पार पा पाएगी कांग्रेस

अधर में फंसी राहुल गांधी की पदयात्रा, आपसी कलह से कैसे पार पा पाएगी कांग्रेस अब राहुल गांधी की यात्रा के बीच दो बातें हैं. पहली टेंशन तो ये कि 30 तारीख से पहले क्या कर्नाटक कांग्रेस में सबकुछ ठीक हो जाएगा. दूसरी टेंशन ये कि पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव अगर किसी कारणवश टलता है तो क्या पार्टी में टूट का खतरा तो नहीं हो जाएगा. मसला ये है कि हम एक ऐसी छत में रहते हैं जोकि पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. दरअसल, ये बाप दादा के जमाने का घर था तो इसकी मरम्मत समय-समय पर नहीं की गई. पहले तो सब सही था मगर एकदम से इसकी सारी छतें चूने लगीं हैं. एक जगह सही करवाओं तो पता चलता है दूसरी ओर चूने लगी. कहानी के अगले चरण में जाएं तो इससे पहले हम बता दें कि ये छत कांग्रेस की है और जो पानी टपक रहा है वो है इसकी अंदरूनी कलह. फिल लौटते हैं कहानी पर. दूसरा ठीक कराओ तब तक पहले वाला फिर उखड़ जाता है. अब समझ नहीं आ रहा है कि आखिरकार इस पुराने मकान का क्या करें. बाबा दादाओं की जागीर है तो इसका कुछ कर नहीं सकते. अब ये बारिश का मौसम भी रास नहीं आता. पहले तो इस मौसम में गर्म चाय के साथ पकौड़ियां काफी पसंद आतीं थीं. अब तो चाय लेकर बैठो तो ऊपर से टपकना टपक जाता है…है न मुसीबत. कुछ ऐसी ही स्थिति कांग्रेस के साथ हो गई है. अब आप सोच रहें होंगे कि बात जब इतनी सी थी तो इसको ऐसे एक कहानी से क्यों जोड़ा गया. हां, हां आप परेशान मत होइये. यहां पर हम आपको इतिहास या भूगोल की जानकारी नहीं दे रहे बल्कि ये बता रहे हैं कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा क्यों मुश्किल में पड़ती जा रही है. राहुल गांधी और कांग्रेस को इस भारत यात्रा से काफी उम्मीदें हैं. 2014 और फिर 2019 में जिस तरह से पार्टी की हार हुई उससे भी टेंशन ये है कि कांग्रेस...

3570 किलोमीटर की भारत जोड़ो पदयात्रा में कहां ठहरेंगे राहुल गांधी? नेताओं को होटल में न ठहरने की हिदायत, जानें पूरी कहानी

कन्याकुमारी से शुरू हो रही है भारत जोड़ो यात्रा 150 दिनों में 3750 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे ठहरहने के लिए खास तरह से व्यवस्था की गई है नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से बड़ी पैदल यात्रा पर निकल रहे हैं. आज वे कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करेंगे. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर तक 3750 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इस यात्रा में करीब पांच महीने या 150 दिन लगेंगे. एचटी की खबर के मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए बड़ी तैयारी शुरू की है. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले नेताओं को हिदायत दी गई है कि यात्रा के दौरान कोई भी होटल में न ठहरें. यात्रियों को ठहरने के लिए कांग्रेस पार्टी ने विशेष तरह की व्यवस्था की है. • भारत जोड़ो यात्रा में कोई भी यात्री होटल में नहीं ठहरेगा. रात में उनके लिए कंटेनर की व्यवस्था की गई है. करीब 60 कंटेनर यात्रा के दौरान मौजूद रहेंगे. कुछ कंटेनर में स्लीपिंग बेड, टॉयलेट और एसी की भी व्यवस्था होगी. • सुरक्षा कारणों से राहुल गांधी एक कंटेनर में अकेले रहेंगे जबकि दूसरे नेता कंटेनर में साथ रहेंगे. प्रत्येक दिन यात्रा की समाप्ति के बाद नई जगह पर गांव की शक्ल में कंटेनर लगे रहेंगे. यात्री सड़क पर ही खाना खाएंगे. • कंटेनर की व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि मौसम बदलने का असर यात्रा पर न पड़े. 5 महीने की यात्रा के दौरान कई जगहों पर मौसम बदल सकता है. • यात्री रोजाना 6 से 7 घंटे पैदल चलेंगे. • यात्रियों के दो बैच बनाए गए हैं. सुबह का बैच सुबह 7 बजे से 10.30 बजे तक और शाम का बैच 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक चलेगा. रोजाना करीब 22 से 23 किमी पैदल चलने की योजना बनाई गई है. शाम का बैच खास होगा क्योंकि इसमे...

How Rahul Gandhi And His Colleagues In Bharat Jodo Yatra Will Vote For Congress Presidential Election

राहुल गांधी और 'भारत जोड़ो यात्रा' में उनके साथ पदयात्रा कर रहे साथी कैसे डालेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोट? नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में चिदंबरम ने सबसे पहले मतदान किया. उनके बाद पार्टी महासचिव रमेश, अजय माकन और कई अन्य लोगों ने मतदान किया. मतदान के बाद रमेश ने संवाददाताओं से कहा, 'यह ऐतिहासिक मौका है. हमारे यहां स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से चुनाव हो रहा है.' संगनाकल्लू (कर्नाटक): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद जयराम रमेश ने जानकारी दी है कि भारत जोड़ो यात्रा में कंटेनर वाले बैठक कक्ष को ही पार्टी सदस्यों के लिए अपना नया अध्यक्ष चुनने के लिए मतदान केंद्र में बदल दिया गया है.यह मतदान केंद्र भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक के संगनाकल्लू शिविर स्थल पर स्थित है, जहां राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 3500 किलोमीटर की पदयात्रा के 40 वें दिन "विश्राम" कर रहे हैं. यह यात्रा 7 सितंबर को शुरू हुई थी. जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, "यह संगनाकल्लू में #भारत जोड़ो यात्रा शिविर का मतदान केंद्र है, जो सुबह 10 बजे खुलेगा. यह बैठक कक्ष कंटेनर है, जिसे कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान केंद्र में बदल दिया गया है." This is the polling booth at the पार्टी ने बताया कि राहुल गांधी के साथ 40 प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रतिनिधि, जो भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा हैं, कैंपसाइट में पार्टी अध्यक्ष चुनाव में अपना वोट डालने वाले हैं. पार्टी ने भी बताया कि उनके लिए कैंप साइट पर ही विशेष बूथ की स्थापना की गई है. कांग्रेस ने ट्वीट किया, "कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच संगनाकल्लू के कैंप स्थल पर ...

Bharat Jodo Yatra राहुल गांधी की पदयात्रा में सत्ता वापसी की संजीवनी तलाश रही मप्र कांग्रेस

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की पदयात्रा में सत्ता वापसी की संजीवनी तलाश रही मप्र कांग्रेस Bharat Jodo Yatra मध्य प्रदेश में राहुल गांधी मंदिर गुरुद्वारा और दरगाह तक जाएंगे नर्मदा का पूजन भी करेंगे। पिछड़े वर्ग के साथ अनुसूचित जाति और आदिवासी समुदाय को भी आकर्षित करने के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जा रही है। 20 नवंबर को मध्य प्रदेश पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी की पदयात्रा 20 नवंबर को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)में प्रवेश करेगी। भारत जोड़ो यात्रा के बहाने कांग्रेस यहां सभी धर्म, जाति, वर्ग को पार्टी से जोड़ने की कवायद कर रही है। यानी राहुल गांधी ओंकारेश्वर और उज्जैन में ज्योतिर्लिंग का दर्शन पूजन करेंगे, तो नर्मदा में भी डुबकी लगाएंगे। बुरहानपुर में बोहरा समाज की दरगाह ए हकीमी पर दस्तक देंगे, गुरुद्वारे में भी सिर नवाजेंगे। महू में बाबा साहब आंबेडकर को भी याद करेंगे। साथ ही, टंट्या मामा को भी नमन करेंगे। कांग्रेस राहुल गांधी की यात्रा को लेकर ऐसी रूपरेखा तैयार कर रही है, जिससे हर धर्म व संप्रदाय के लोगों को जोड़ सके। कांग्रेस नेता इसे भारत जोड़ने की संज्ञा दे रहे हैं। कांग्रेस का तर्क कांग्रेस (Congress)का तर्क है कि इस यात्रा का उद्देश्य ही भारत के सभी नागरिकों को एक सूत्र में जोड़ने का है। राहुल गांधी जहां भी जा रहे हैं, सभी धर्म, संप्रदायों का सम्मान करते हुए उन्हें जोड़ रहे हैं। यही क्रम मध्य प्रदेश में भी जारी रहेगा, यहां कोई नया कार्यक्रम नहीं जोड़ा जा रहा है। इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव के लिए भी राहुल गांधी मध्य प्रदेश आए थे और मंदसौर की सभा में उन्होंने किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था। तभी कुछ मंदिरों में राहुल गांधी के दर्शन पूजन का कार्यक्र...

अमेठी में कांग्रेस की पदयात्रा, राहुल गांधी बोले

अमेठी, जेएनएन।राहुल गांधी ने कहा कि आज के हालात से आप वाकिफ हैं। बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़े सवाल हैं, जिनका जवाब न तो सीएम देंगे और न ही पीएम। कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी गंगा में डुबकी लगा रहे थे, लेकिन बेरोजगारी की बात नहीं करेंगे। मैं आपको बताता हूं कि युवा रोजगार से क्यों वंचित हैं।' कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अमेठी के दौरे पर हैं। वह प्रतीज्ञा पदयात्रा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा,' अमेठी की हर गली आज भी वैसी ही है। सिर्फ जनता की आंखों में अब सरकार के लिए आक्रोश है। लोगों के दिलों में आज भी पहले सी जगह है। आज भी अन्याय के खिलाफ एक हैं।' प्रतीज्ञा यात्रा में काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। इसके साथ ही राहुल गांधी ने नोटबंदी, जीएसटी, कोरोना संक्रमण सहित तीनों कृषि कानूनों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। इस पदयात्रा के दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी भी रहीं। Updates - इतना ही नहीं मीडिया पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनका भाषण टीवी पर सिर्फ दो मिनट चलेगा, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने अगर ऐसा भाषण दिया होतो तो वह घंटों चलता। - राहुल गांधी यही नहीं रुके उन्होंने कई विषय को लेकर नरेंद्र मोदी को टारगेट किया। तीनों कृषि आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को मुअवाजे ना मिलने को लेकर भी कांग्रेस नेता ने प्रश्न उठाया। - एक बार फिर से कांग्रेस नेता ने हिंदू और हिंदुत्ववादीकी पारिभाषा बताई। राहुल ने कहा कि हिंदू कभी नहीं डरता है। हिंदू हमेशा डर का सामना करता है। वहीं हिंदुत्ववादी सिर्फ झूठ की राजनीति करता है। - राहुल ने कहा कि पीएम द्वारा लिए गए कुछ फैसलों से मध्यम वर्ग के लोग और गरीब बुरी तरह प्रभावित हुए, जिसके परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर बेर...

पदयात्रा: भाजपा चंचला, राहुल गांधी गंभीरा

राहुल गांधी की ऐतिहासिक लंबी पदयात्रा की घोषणा के साथ ही भाजपा के मानो होश फाख्ता हो गए हैं. अब वह वह किसी चंचला नारी की तरह कांग्रेस और राहुल गांधी पर बात-बात पर आक्षेप लगा रही है. वहीं कांग्रेस ने बारंबार अपने व्यवहार में एक गंभीरता को परिलक्षित दिखाया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई वरिष्ठ नेताओं के साथ 'भारत जोड़ो' यात्रा की विधिवत शुरुआत कर दी है. पार्टी इस यात्रा को देशव्यापी व्यापक जनसंपर्क अभियान बता रही है तथा इससे संगठन को संजीवनी मिलने की उम्मीद है. राहुल गांधी ने पदयात्रा का आगाज 'विवेकानंद पॉलिटेक्निक' से 118 अन्य 'भारत यात्रियों '' और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की शुरुआत किया. कांग्रेस पार्टी ने राहुल समेत 119 नेताओं को 'भारत यात्री' नाम दिया है, जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक की लंबी पदयात्रा करेंगे. यह लोग कुल 3570 किलोमीटर को दूरी तय करेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विधिवत कन्याकुमारी से अपनी ‘भारत जोड़ो' यात्रा की औपचारिक शुरुआत की और इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक लिखित संदेश के माध्यम से कहा - यह यात्रा भारतीय राजनीति के लिए परिवर्तनकारी क्षण है तथा यह कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम करेगी. इस तरह कहा जा सकता है कि राहुल गांधी की यह पदयात्रा कई अर्थों में गंभीर संदेश देश को देने लगी है. पूर्व प्रधानमंत्री और अपने पिता राजीव गांधी को श्रीपेरंबदूर में श्रद्धांजलि देने के बाद यह पदयात्रा आरंभ हुई है जो देखते ही देखते भाजपा के लिए मानो सर दर्द बन गई है और कांग्रेस अब आगे निकलती दिखाई दे रही है.