राजस्थान में नए जिले

  1. how many new district in rajasthan Announcement by Ashok Gehlot
  2. Rajasthan Has 33 Districts Demand For New Districts, Ashok Gehlot Made High Power Committee ANN
  3. राजस्थान में 19 नए जिले तथा 3 नवीन संभाग बनाने की घोषणा
  4. राजस्थान में बनेंगे 19 नए जिले, सीएम गहलोत ने तीन नए संभागों का भी किया ऐलान
  5. राजस्थान में 19 नए जिले व 3 नए संभाग


Download: राजस्थान में नए जिले
Size: 58.54 MB

how many new district in rajasthan Announcement by Ashok Gehlot

Rajasthan CM Ashok gehlot : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में नए जिलों की घोषणा की. लेकिन सोशल मीडिया से लेकर आम जनता में इस बात का भ्रम पैदा हो गया. कि आखिर नए जिले कितने बने. घोषणा की लिस्ट में 19 नए नाम है. लेकिन कुल जिलों की संख्या राजस्थान में 50 हो रही है. प्रदेश में पहले से 33 जिले थे. ऐसे में अगर 33 जिलों के साथ 19 नए जिलों की घोषणा हुई है तो कुल जिलों की संख्या 52 होनी चाहिए थी. इसी सवाल का जवाब समझने के लिए नए जिलों के गणित को समझना होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए जिलों की घोषणा की है. उसमें फलौदी ( जोधपुर ), जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, बालोतरा ( बाड़मेर ), सांचोर ( जालोर ) खैरथल ( अलवर ) अनूपगढ़ ( श्रीगंगानगर ), गंगापुर सिटी ( सवाई माधोपुर ) नीमकाथाना ( सीकर ), डीग ( भरतपुर ), दूदू ( जयपुर ), जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, कोटपुतली ( जयपुर ), केकड़ी, ( अजमेर ), ब्यावर ( अजमेर ), डीडवाना-कुचामन ( नागौर ), सलूंबर ( उदयपुर ), शाहपुरा ( भीलवाड़ा ) है. ये 19 जिलों की लिस्ट है. लेकिन इसमें खास ध्यान देने वाली बात ये है कि जयपुर और जोधपुर नाम से अब कोई जिले नहीं है. क्योंकि जोधपुर को पूर्व और पश्चिम में बांट दिया है. जयपुर को भी दो भागों में बांटकर नया नाम जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण रखा है. इस तरह 33 जिलों में से अगर जयपुर और जोधपुर को हटा दिया जाए तो 31 जिले बचते है. पुराने 31 जिले और 19 नए जिले मिलकर कुल 50 जिले होते है. ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 जिलों के अलावा 3 नए संभाग भी बनाए है. शेखावाटी से सीकर को संभाग बनाया है. मारवाड़ से पाली को संभाग बनाया है. दक्षिण राजस्थान के आदिवासी बेल्ट से बांसवाड़ा को नया संभाग बनाया है. नए जिलों की घोषणा से रघु...

Rajasthan Has 33 Districts Demand For New Districts, Ashok Gehlot Made High Power Committee ANN

क्षेत्रफल के लिहाज से राजस्थान बड़ा राज्य है लेकिन यहां जिलों की संख्या मध्य प्रदेश की तुलना में बेहद कम है. मध्य प्रदेश में अभी 50 से ज़्यादा जिले हैं जबकि राजस्थान में सिर्फ 33 जिले हैं. लम्बे समय से राजस्थान में नए जिलों के गठन की मांग उठती रही है लेकिन अब सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से काम कर रही है. नए जिले कौन से होंगे इसको तय करने का जिम्मा प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने एक हाइ पावर कमेटी को दिया है जिसकी बागडोर एक रिटायर्ड आईएएस अफसर रामलुभाया को सौंपी गई है. इस कमेटी में ग्रामीण विकास और राजस्व समेत दूसरे कई विभागों के अफसर भी शामिल किये गए हैं. ये कमेटी छह महीनों में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगी. Weather Update: जानें- देश में कहां दर्ज हुआ सबसे ज्यादा और कम तापमान, राजस्थान सहित इन राज्यों में हीट वेव के लिए जारी हुआ अलर्ट आखिर क्यों पड़ रही है नए जिलों की जरूरत? लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर नए जिलों की जरूरत क्यों पड़ी? इसकी एक बड़ी वजह है मजबूत प्रशासनिक तंत्र की कमी और दूसरी वजह है नेताओं का दबाव. राजस्थान में राजधानी जयपुर समेत कई ऐसे जिले हैं जिनका आकार काफी बड़ा है और इनकी जनसंख्या लगातार बढ़ रही है. जैसे जयपुर का ग्रामीण इलाका, जहां आबादी बढ़ती जा रही है. कोटपूतली जयपुर में आने वाला एक ऐसा इलाका है जिसकी जयपुर से दूरी सौ किलोमीटर से भी ज़्यादा है लेकिन यहां का सरकारी कामकाज जयपुर के कलेक्टर दफ्तर से चलता है. इसी तरह सांभर,शाहपुरा और फुलेरा भी जयपुर से काफी दूर हैं लेकिन ये सभी इलाके जयपुर कलेक्टर के आदेश से संचालित हो रहे हैं. अब जयपुर के इन चार इलाकों को अलग जिला बनाये जाने की मांग हो रही है. इसी तरह जोधपुर के फलौदी, जैसलमेर के पोकरण और बाड़मेर के बालोतरा को भी ...

राजस्थान में 19 नए जिले तथा 3 नवीन संभाग बनाने की घोषणा

राजस्थान में 19 नए जिले तथा 3 नवीन संभाग बनाने की घोषणा 17 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में 19 नए जिले व 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की। इससे अब प्रदेश में 50 जिले व 10 संभाग हो जाएंगे। नए जिलों के आधारभूत ढांचे आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु 2000 करोड़ का बजट दिया गया है। नए जिले बनाने की मांग के प्रस्तावों के अध्ययन के लिए गत वर्ष रामलुभाया कमेटी का गठन किया था। सीएम ने इसी कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर नए जिले व संभागों की घोषणा की है। इससे पहले 26 जनवरी 2008 को प्रतापगढ़ को 33वां जिला और 4 जून, 2005 को भरतपुर को 7वां संभाग बनाया गया था। राजस्थान के नवीन 3 संभाग व 19 जिले इस प्रकार है : 3 नए संभाग • बांसवाड़ा • पाली • सीकर 19 नए जिले • अनूपगढ़ • बालोतरा • ब्यावर • डीग • डीडवाना कुचामन • दूदू • गंगापुर सिटी • जयपुर उत्तर, • जयपुर दक्षिण • जोधपुर पूर्व • जोधपुर पश्चिम • केकड़ी • कोटपूतली- बहरोड़ • खैरथल • नीमकाथाना • फलौदी • सलूम्बर • सांचौर • शाहपुरा

राजस्थान में बनेंगे 19 नए जिले, सीएम गहलोत ने तीन नए संभागों का भी किया ऐलान

• • Rajasthan • राजस्थान में बनेंगे 19 नए जिले, CM गहलोत ने तीन नए संभागों का भी किया ऐलान; यहां देखें पूरी LIST राजस्थान में बनेंगे 19 नए जिले, CM गहलोत ने तीन नए संभागों का भी किया ऐलान; यहां देखें पूरी LIST Rajasthan News: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को राज्य में 19 नए जिले बनाने का ऐलान किया. इसके साथ-साथ उन्होंने तीन नए संभाग बनाए जाने की भी घोषणा की. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत. (फाइल फोटो) Rajasthan News: राजस्थान में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा ऐलान किया है. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को राज्य में 19 नए जिले बनाने का ऐलान किया. इसके साथ-साथ उन्होंने तीन नए संभाग बनाए जाने की भी घोषणा की. सीएम गहलोत ने विधानसभा में बजट (Rajasthan Budget) पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि प्रभावी, पारदर्शी और संवेदनशील प्रशासन देना राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है. राज्य सरकार ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है और ऐसे में हर गांव और ढाणी में ये योजनाएं पहुंचती हैं. इसके लिए जिला स्तर पर पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है और कुछ स्थानों की जिला मुख्यालय से दूरी 100 किलोमीटर से अधिक है इसलिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. क्यों बनाए गए नए जिले? गहलोत ने कहा, ‘छोटे जिलों से प्रभावी प्रशासन, प्रबंधन और कानून व्यवस्था पर नियंत्रण आसान हो जाता है. देश के विभिन्न राज्य नए जिले बनाने में आगे रहे हैं और हाल ही में पश्चिम बंगाल ने सात नए जिले बनाए हैं. इसलिए, राज्य के भीतर नए जिले बनाने की मांग थी.’ उन्...

राजस्थान में 19 नए जिले व 3 नए संभाग

राजस्थान में 19 नए जिले व 3 नए संभाग राजस्थान सरकार द्वारा श्री माननीय अशोक गहलोत ने सदन में राजस्थान राज्य 19 नए जिले तथा 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की है। अब जिले की संख्या 33 से बढ़कर 50 हो जाएगी जबकि संभाग की संख्या 7 से बढ़ाकर 10 हो जाएगी। नए जिले व संभाग बनाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था‌ जिसकी अध्यक्षता रामलुभाया कमेटी द्वारा किया गया। राजस्थान राज्य कौन - कौन से नए जिले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में राजस्थान में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की। अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामनसिटी, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपूतली, खैरथल,नीमकाथाना, फलौदी,सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा (भीलवाड़ा) नए जिले बनेंगे। जो निम्न जिले से को तोड़कर बनाएं गया है • श्रीगंगानगर से अनूपगढ़ • बाड़मेर से बालोतरा • अजमेर से ब्यावर और केकड़ी • भरतपुर से डीग • नागौर से डीडवाना - कुचामनसिटी • सवाई माधोपुर से गंगापुर सिटी • अलवर से खैरथल • सीकर से नीमकाथाना • उदयपुर से सलूंबर • जालौर से सांचौर • भीलवाड़ा से शाहपुरा • जयपुर जिले से जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण,दूदू और कोटपुतली • जोधपुर जिले से जोधपुर पश्चिम और जोधपुर पूर्व और फलोदी राज्य में नए संभाग बांसवाड़ा, पाली, सीकर नए संभाग बनाए गए हैं। पहले जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर संभाग थे। About Us हम copyright का पुरा सम्मान करते हैं। इस वेबसाइट https://www.shirswastudy.com द्वारा दी जा रही जानकारी इंटरनेट से ली गई है। अतः आपसे निवेदन है कि अगर किसी जानकारी के अधिकार क्षेत्र से या अन्य किसी भी प्रकार की दिक्कत है तो आ हमे shirswastudy@g...