रामनिवास कलरु का भजन

  1. मूर्तियों को करवाया स्नान, विश्व शांति के लिए हुआ हवन, श्रद्धालुओं ने दी आहुतियां
  2. पितृ पक्ष में गो कथा यज्ञ, गो पुच्छ तर्पण के साथ गूंजेंगे गो भजन
  3. भजन
  4. 20 लाख की कार में 3 लाख का डोडा, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
  5. कंजौली में भागवत कथा से पूर्व निकाली कलश यात्रा


Download: रामनिवास कलरु का भजन
Size: 1.79 MB

साधु

डूंडलोद के प्राचीन रघुनाथजी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत चल रहे धार्मिक आयोजन के तहत सोमवार को भजन संध्या हुई। संतों ने अल सुबह तक भजनों की गंगा बहाई। भजन संध्या में हिरानाथ शिवधाम गुरुकुल आश्रम के संत योगी जीतनाथ महाराज,आकाश नाथ महाराज व भजन गायकार नारू चौमाल ने एक बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर देर रात तक समां बांधा। इस मौके पर सज्जन पोदार, रमेश मोदी, चिराग मोदी, विमल महाराज, विद्याधर जागिड़, रामनिवास परसरामपुरिया, गोपाल शर्मा, हरीश सेन, भवानी सिंह खिंची, रवि पाराशर, चंद्ररतन गुर्जर, चिंटू , राहुल भादुपोता, सूरज भादुपोता, पंकज योगी, पप्पू महाराज,कालू पोदार, उप सरपंच मुकेश शर्मा, रतन सिह कर्णावत, विजय कुमार भादुपोता , महेश भादुपोता,जनार्दन भादुपोता, रघुनाथ भादुपोता,बाबूलाल भादुपोता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

मूर्तियों को करवाया स्नान, विश्व शांति के लिए हुआ हवन, श्रद्धालुओं ने दी आहुतियां

इस दौरान सुभाष चंद्र भूत, विजय कुमार भादुपोता ,महेश भादुपोता,चंद्र कांत भादुपोता,जनार्दन, रघुनाथ भादुपोता, बाबूलाल भादुपोता, मुरारी लाल भादुपोता, संजय भादुपोता, रामनिवास परसरामपुरिया, गोविंद भादुपोता, मनोहर भादुपोता, यश भादुपोता, विशाल भादुपोता ,पंकज योगी, मोहित भादुपोता, प्रवीण योगी ,सौरभ मोदी, चिराग मोदी, रवि स्वामी, सुशील भादुपोता, मीकू भादुपोता, चंद्र प्रकाश योगी, विशाल योगी, सूरज भादुपोता, यश योगी, सचिन योगी आदि मौजूद थे। राहुल भादुपोता ने बताया कि सोमवार को मूर्तियों को नगर दौरा करवाया जाएगा। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पूर्ण आहुति दी जाएगी। वहीं रात्रि 9.15 बजे को आकाशनाथ महाराज और संत जीतनाथ महाराज के सानिध्य में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा।

पितृ पक्ष में गो कथा यज्ञ, गो पुच्छ तर्पण के साथ गूंजेंगे गो भजन

सेवा सरदार नगर स्थित झांसी कोठी में गो-सेवाभारती विधानसभा-5 की यह प्रथम बैठक थी। इसमें महानगर महामंत्री निलेश गंगराड़े, विस्तारक दुर्गा प्रसाद शर्मा, राजेश नारंग, एम.के. चतुर्वेदी, रामनिवास शर्मा, अशोक द्विवेदी, प्रदीप चतुर्वेदी एवं सुरेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान नए सदस्यों को संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी गई। बैठक में शामिल सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने गो सेवा का संकल्प लिया। राजेश नारंग और एमके चतुर्वेदी सहित अनेक लोगों ने गो सेवा के भागीदार बनने का संकल्प लिया। विस्तारक श्री शर्मा ने शीघ्र ही 51 सदस्यीय टीम के गठन का आश्वासन किया।

भजन

• Page 1 • भजन - Bhajan are religious and spiritual musical songs. A Bhajan has no set of rules, just a musical, melodic and communicative song. Popular Shri Krishna, Hanuman, Balaji, Mata, Devi, Shri Ram, Shiv, Mahadev, Shri Ganesh, Guru Bhajan, Shri Shyam Bhajan, Ghanesh Bhajan, Ram Bhajan and Radha Rani Bhajans.

20 लाख की कार में 3 लाख का डोडा, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि भोजासर थाना क्षेत्र में थाना अधिकारी इमरान खान ने जाब्ते के साथ कार्रवाई करते हुए एसयूवी गाड़ी से 123. 22 किलो अवैध डोडा पोस्त परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी घनश्याम उर्फ श्याम जांगू पुत्र धीमा राम विश्नोई निवासी भजन नगर, रमेश पुत्र भीखाराम विश्नोई निवासी मूलराज नगर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। फिलहाल इन से डोडा पोस्त तस्करी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी रमेश पुत्र भीखाराम विश्नोई के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, आगजनी और राजकार्य में बाधा के तीन मामले दर्ज हैं। भाई आरोपी घनश्याम उर्फ श्याम जांगू के खिलाफ मारपीट, हत्या का प्रयास, आगजनी, डकैती और आर्म्स एक्ट के 10 मामले दर्ज हैं। आरोपी लोहावट थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस कार्रवाई में थानाधिकारी इमरान खान के साथ हेड कांस्टेबल अचलदास, कॉन्स्टेबल रामनिवास, रामेश्वर, पवन कुमार, श्रवण, भंवरलाल, सहीराम शामिल रहे।

कंजौली में भागवत कथा से पूर्व निकाली कलश यात्रा

कंजौली कस्बे में श्रीमद भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। मातृ शक्ति माता व बहने सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। कलश यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य परिक्रमा मार्ग से होते हुए वापस कथा स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। बैंडबाजों की मधुर ध्वनि पर महिला श्रद्धालु भजन कीर्तन और नाचते -गाते चल रही थी। कलश यात्रा का कस्बे वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। आयोजक कैप्टन रामनिवास गुर्जर ने बताया कि संत राघव दास महाराज के सानिध्य में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुक्रवार को हुआ। भागवत कथा के उपलक्ष्य में 301 महिलाओं ने कलश सजाकर कलश यात्रा में भाग लिया। इस मौके पर आचार्य घनानंद महाराज ने भागवत कथा का महात्म बताते हुए कहा कि संत कृपा से ही साक्षात भगवान के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है। जिस -जिसको संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। उन्हें भगवान की प्राप्ति हुई है। भागवत कथा अतीत के शोक, भविष्य के भय और वर्तमान के मोह से निवृत कराती है। भागवत कथा कि महिमा बताते हुए उन्होंने कहा कि इसकी श्रवणच्छा मात्र से ही प्रभु भगत के वश में हो जाते हैं। इस इस अवसर पर आचार्य घनानंद महाराज ने कलश का महत्व बताते हुए कहा कि किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने से पूर्व कलश स्थापित करना आवश्यक है। कलश में तेतीस कोटि के देवी-देवता विराजमान रहते हैं, सिर पर कलश धारण करने का सौभाग्य बड़े ही भाग्य से मिलता है।