Rajniti kya hai

  1. राजनीतिक विकास क्या है – Gyaan Uday
  2. राजनीति क्या है
  3. राजनीति में कौन सा समास है? राजनीति का समास
  4. (Rajniti) राजनीति meaning in hindi
  5. अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्ध


Download: Rajniti kya hai
Size: 37.27 MB

राजनीतिक विकास क्या है – Gyaan Uday

Political Development in Hindi Hello दोस्तों ज्ञानउदय में आपका एक बार फिर स्वागत है और आज हम बात करते हैं, राजनीति विज्ञान में राजनीतिक विकास की । इस Topic के अंदर हम जानेंगे राजनीतिक विकास का अर्थ, परिभाषा, लक्षण और उसकी प्रकृति के बारे में । राजनीति विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए यह महत्वपूर्ण विषय है । राजनीतिक विकास का अर्थ राजनीति विज्ञान के क्षेत्र में 1960 के दशक में यह एक अवधारणा थी, जिसमें राजनीति में होने वाले बदलाव को विश्लेषण के रूप में देखा गया । इसका उद्देश्य नवोदित एवं विकासशील देशों की राजनीतिक प्रक्रिया का विश्लेषण करना था । राजनीतिक विकास को राजनीतिक परिवर्तन के नाम से भी जाना जाता है । दूसरे विश्वयुद्ध के बाद यह राजनीतिक चिंतन के क्षेत्र में विकसित अवधारणाओं में से एक है । राजनीतिक विकास की अवधारणा का संबंध नए बने और विकासशील राष्ट्रों की संस्थागत प्रक्रियाओं, स्थिति, लक्ष्य और गतिविधियों से है । अगर देखा जाए तो यह राजनीतिक आधुनिकीकरण का एक रूप है । यह माना जाता है कि इस संकल्पना का सूत्रपात अमेरिकी राजनीति विज्ञान के अंतर्गत 1960 के प्रारंभ में होने वाले दशक में हुआ । इसका उद्देश्य तीसरी दुनिया के विकासशील राष्ट्रों की राजनीतिक प्रक्रिया का विश्लेषण करना था । ताकि तुलनात्मक राजनीति के अध्ययन को वैश्विक आधार प्रदान किया जा सके । आज के समय में हर राष्ट्र, राज्य, देश विकास करना चाहता है । विकास एक बहुआयामी (Manifold) प्रकिया है । जिसके द्वारा अनेक स्तरों पर विकास होता है । यह निश्चित लक्ष्यों के साथ एक विशिष्ट दिशा में परिवर्तन की ओर ले जाती है । एक शब्द के रूप में सामाजिक प्रक्रिया के किसी भी पहलू के बेहतर प्रगति या परिवर्तन के बारे में बताती है । आइए अब...

राजनीति क्या है

क्या आप जानते है, की rajniti kya hai ओर राजनीति किसे कहते है। अक्सर हमें स्कूलों में वह पढ़ाया जाता है, जो किताबो की दुनिया मे छापा जाता है। लेकिन जब हम बड़े होते है ओर इस मतलबी दुनिया के रंग देखते है ,तब हमें पता चलता है, की rajniti kya hai । लेकिन आपको राजनीति के बारे में ज़्यादा जानकारी नही है, तो कोई बात नही है, क्योकि आज हम आपको राजनीति विज्ञान ( rajniti vigyan ki paribhasha) के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है। राजनीति क्या है – rajniti kya hai राजनीति का निर्माण राज+नीति से मिलकर हुवा है। इसमे राज का मतलब शासन को माना जाता है और नीति सब्द का प्रयोग योजना के लिए प्रयोग किया जाता है। अर्थात राज्य पर शासन करने के लिए ओर राज्य के लोगो के जीवन स्तर को अच्छा करने के लिए सही समय पर सही तरीके से योजना बनाकर शासन करना को ही राजनीति कहते है वर्तमान समय मे राजनीति और लोकतंत्र में जनता का शासन कहने मात्र का रह गया है। अगर असलियत देखी जाए तो राजनीति वही होती है ,जो राजनेता बन्द कमरे में बैठकर समझौता करते है। दूसरे सब्दो में हम इसे सत्ता प्राप्ति के लिए किए जाने वाले समझौते को भी राजनीति कह सकते है। सत्य , असत्य, नैतिक, अनैतिक, उचित, अनुचित तरीके से सत्ता प्राप्त करने के लिए किए गए कार्य जिसमे युद्ध, बल प्रयोग ,सडयंत्र के द्वारा सरकार गिराकर अपनी सरकार बनाने या अपना वर्चस्व कायम करने को भी राजनीति कहते है। लेकिन rajniti kya hai इसमे आगे बढ़ने से पहले आपको राजनीति विज्ञान की परिभाषा ( rajniti vigyan ki paribhasha kya hai इसके बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है, जिससे कि आपको राजनीत को समझने में आसानी हो सके। राजनीती क्या है – rajniti kya hai राजनीति विज्ञान की परिभाषा क्या है – ra...

राजनीति में कौन सा समास है? राजनीति का समास

Rajneeti mein kaun sa samas hai? Rajneeti ka samas-vigrah kya hota hai? राजनीति में कौन सा समास है? तत्पुरुष समास – राजनीति शब्द में तत्पुरुष समास है। राजनीति में समास का उपभेद षष्ठी तत्पुरूष ( सम्बंध तत्पुरुष ) समास है Rajneeti mein kaun sa Samas hota hai? Tatpurush Samas – Rajneeti shabd mein Tatpurush Samas hai. राजनीति का समास-विग्रह क्या है? Rajneeti ka Samas-Vigrah kya hai? राजनीति शब्द का समास-विग्रह निम्नानुसार होगा : Advertisement समास (समस्त पद) समास-विग्रह राजनीति : राजा की नीति Rajneeti : Raja ki neeti क्योंकि राजनीति में तत्पुरुष समास है इसलिए हमने विद्यार्थियों की सहायता के लिए तत्पुरुष समास की परिभाषा, भेद और उदाहरण को यहाँ पर संक्षेप में समझाया है। अगर विद्यार्थी तत्पुरुष समास को विस्तार से पढ़ना चाहें तो नीचे दिये गए लिंक (तत्पुरुष समास की परिभाषा – ) पर जा कर पढ़ सकते हैं। Advertisement तत्पुरूष समास ‌– [ सूत्र-प्रायेण उत्तरपदार्थ प्रधानस्तत्पुरूष: ]-जिस समास में उत्तर पद के अर्थ की प्रधानता हो तथा पूर्व पद में द्वितीया से सप्तमी विभक्ति तक का लोप हो , उसे तत्पुरूष समास कहते है। तत्पुरुष समास के उदाहरण – षष्ठी तत्पुरूष ( सम्बंध तत्पुरुष ) समास के उदाहरण नीचे दिये गए हैं। विद्यार्थियों को इनका लिख लिख कर अभ्यास करना चाहिए। Advertisement समास (समस्त पद) – समास-विग्रह पराधीन – पर (दूसरे) के अधीन विद्याभ्यास – विद्या अभ्यास सुखयोग – सुख का योग राजाज्ञा – राजा की आज्ञा लोकतंत्र – लोक का तंत्र राजकुमार – राजा का कुमार दुर्वादल – दुर्व का दल राष्ट्रपति – राष्ट्र का पति राजमाता – राजा की माता देशवासी – देश का वासी समास की परिभाषा : समास का तात्पर्य होता है-‘संक्षिप...

(Rajniti) राजनीति meaning in hindi

राजनीति - मतलब हिंदी में Get definition, translation and meaning of राजनीति in hindi. Above is hindi meaning of राजनीति. Yahan राजनीति ka matlab devanagari hindi dictionary bhasha mai (राजनीति मतलब हिंदी में) diya gaya hai. What is Hindi definition or meaning of राजनीति ? ( Recently Viewed Hindi Words

अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्ध

• दे • वा • सं अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्ध विभिन्न देशों के बीच सम्बन्धों का अध्ययन है, साथ ही साथ सम्प्रभु राज्यों, अन्तर-सरकारी संगठनों, अन्तरराष्ट्रीय अ-सरकारी संगठनों, अ-सरकारी संगठनों और बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की भूमिका का भी अध्ययन है। अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्ध को कभी-कभी ' इण्टरनेशनल स्टडीज़ ) के रूप में भी जाना जाता है, हालाँकि दोनों शब्द पूरी तरह से पर्याय नहीं हैं। अनुक्रम • 1 परिभाषा • 1.1 परम्परागत परिभाषाएँ • 1.2 समसामयिक परिभाषाएँ • 2 स्वरूप • 3 विषय क्षेत्र • 4 अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्ध के विकास के चरण • 4.1 कूटनीतिक इतिहास का प्रभुत्व • 4.2 सामयिक घटनाओं/समस्याओं का अध्ययन • 4.3 राजनैतिक सुधारवाद का युग • 4.4 सैद्धान्तीकरण के प्रति आग्रह • 4.5 वैश्वीकरण व गैर-सैद्धान्तीकरण का युग • 5 अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्ध: एक स्वायत्त विषय के रूप में • 5.1 स्वायत्तता के पक्ष में तर्क • 5.2 स्वायत्तता के विपक्ष में तर्क • 5.3 स्वायत्तता की ओर अग्रसर • 5.4 अन्तर्राज्यीय संगठन • 5.5 आर्थिक संस्थान • 5.6 अन्तरराष्ट्रीय विधि निकाय • 5.6.1 मानव अधिकार • 5.6.2 कानूनी • 5.7 क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था • 6 इन्हें भी देखें • 7 आगे पढ़ने के लिए • 7.1 सिद्धांत • 7.2 पाठ्यपुस्तकें • 7.3 अंतरराष्ट्रीय संबंधों का इतिहास • 8 बाहरी कड़ियाँ परिभाषा [ ] साधारण शब्दों में 'अंतरराष्ट्रीय राजनीति' का अर्थ है 'राज्यों के मध्य राजनीति करना'। यदि 'राजनीति' के अर्थ का अध्ययन करें तो तीन प्रमुख तत्त्व सामने आते हैं - (क) समूहों का अस्तित्व; (ख) समूहों के बीच; तथा (ग) समूहों द्वारा अपने हितों की पूर्ति। इस आशय को यदि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आकलन करें तो ये तीन तत्त्व मुख्य रूप से - (1) राज्यों का अस्तित्व; (2) राज...