रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस

  1. Forbes Global 2000 2023: रिलायंस आठ पायदान चढ़कर 45वें स्थान पर, लिस्ट में शामिल 55 भारतीय कंपनियां
  2. Reliance Industries के शेयरों में 2% से ज्यादा की तेजी, 27% तक हो सकती है रैली, चेक करें टारगेट प्राइस
  3. RIL Share Price Today: निफ्टी का दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस नए हाई पर, शेयर में अभी निवेश दिला सकता है 20% रिटर्न, दिग्गज ब्रोकरेज क्यों है बुलिश?
  4. Mukesh ambani led ril share price can rise up to 25 percent buy rating check target price
  5. रिलायंस के शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर, मुकेश अंबानी को 70 दिनों में 1.11 लाख करोड़ का नुकसान
  6. TCS के शेयर में कमाई का मौका, ब्रोकरेज हाउस ने टाटा ग्रुप के दिग्‍गज शेयर पर क्‍यों लगाया दांव
  7. Share Market Closing News On 14 June 2023


Download: रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस
Size: 25.71 MB

Forbes Global 2000 2023: रिलायंस आठ पायदान चढ़कर 45वें स्थान पर, लिस्ट में शामिल 55 भारतीय कंपनियां

June 15, 2023Go First की सभी फ्लाइट्स अब 19 जून तक रद्द, टिकट रिफंड का भी बताया तरीका June 15, 2023जुलाई से भारत में यहां पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहन नहीं खरीद पाएंगे आप June 15, 2023cyclone Biparjoy: चक्रवात अम्फान से लेकर फेनी तक, बीते 10 सालों में भारत में आए घातक समुद्री चक्रवातों पर एक नजर June 15, 2023वकील अपने ग्राहकों के संदिग्ध लेन-देन की रिपोर्ट करें, इस योजना पर काम कर रही सरकार June 15, 2023200 करोड़ डॉलर के लोन के लिए बैंकों से बातचीत कर रहा रिलायंस June 15, 2023गो फर्स्ट के परिचालन पर ‘ब्रेक’ से Indigo को फायदा, मई में रिकॉर्ड मार्केट हिस्सेदारी हासिल की June 15, 2023Closing Bell: शेयर बाजार 311 अंक फिसलकर 63 हजार के नीचे आया June 15, 2023Asia Cup 2023: एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान, पाकिस्तान में होंगे सिर्फ 4 मैच, श्रीलंका में होगा फाइनल June 15, 2023कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने हीरो मोटोकॉर्प की जांच का दिया ऑर्डर June 15, 2023Supertech Ltd 18 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए 1,600 करोड़ रुपये जुटाएगी फोर्ब्स की नवीनतम ‘ग्लोबल 2000’ सूची में अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आठ पायदान चढ़कर 45वें स्थान पर पहुंच गई है। इस सूची में किसी भी भारतीय कंपनी के मुकाबले यह सर्वोच्च स्थान है। फोर्ब्स ने 2023 के लिए दुनिया की शीर्ष 2,000 कंपनियों की सूची जारी करते हुए कहा कि इसे चार कारकों – बिक्री, लाभ, संपत्ति और बाजार मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है। अमेरिकी बैंक जेपी मॉर्गन लिस्ट में टॉप पर अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक जेपी मॉर्गन 2011 के बाद पहली बार इस सूची में शीर्ष पर है। बैंक की कुल संपत्ति 3,700 अरब डॉलर है। वारेन ...

Reliance Industries के शेयरों में 2% से ज्यादा की तेजी, 27% तक हो सकती है रैली, चेक करें टारगेट प्राइस

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर की कीमत सोमवार को 2 प्रतिशत से ज्यादा उछलकर 2,386.95 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म CLSA द्वारा रेटिंग और टारगेट प्राइस अपग्रेड करने के बाद देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल रिसर्च फर्म ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को Buy की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को 2,850 रुपये से बढ़ाकर 2,955 रुपये कर दिया है. रेटिंग एजेंसी ने अपने नोट में कहा, “तेज गिरावट के बाद, कंपनी अब हमारे कंजर्वेटिव वैल्यू के 15 प्रतिशत के भीतर है. यह एक अच्छा एंट्री प्वाइंट है.” पिछले एक महीने में RIL का शेयर आधे फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. वहीं, पिछले एक साल में यह 25.73 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. आगे चलकर शेयर में करीब 27 फीसदी की तेजी आ सकती है. रिपोर्ट लिखे जाने के समय, BSE में रिलायंस इंडस्ट्रीज 63.10 रुपये या 2.70 फीसदी की तेजी के साथ 2,398.95 रुपये पर कारोबार कर रही है. ब्रोकरेज फर्म ने क्या कहा सीएलएसए ने अपने नोट में कहा, “हमारा मानना है कि रिलायंस एक अच्छे एंट्री प्वाइंट पर है. पिछले 18 महीनों में, रिलायंस जियो में बड़ी टैरिफ हाइक हुई है, इंडस्ट्री कंसोलिडेशन, ब्रॉडबैंड में प्रोग्रेस और कंपनी के टेक्नोलॉजी प्रयासों में सकारात्मक मोमेंट हुआ है.” फर्म ने आगे कहा, “2020 के मध्य में हिस्सेदारी बिक्री के बाद से, रिटेल में एक प्रमुख O2O प्लेयर के रूप में इंप्रुवमेंट हुआ है. इनमें सेलिंग एरिया में 40m वर्ग फुट तक 35% की बढ़ोतरी, Jio Mart ग्रॉसरी के तहत मर्चेंट पार्टनरशिप में 20 गुना विस्तार, Jio मार्ट से ऑर्डर की संख्या और फ्रीक्वेंसी का दोगुना होना, ऑनलाइन प्रोडक्ट ऐसोर्टमेंट में 3 गुना बढ़ोतरी और Jio मार्ट डिजिटल...

RIL Share Price Today: निफ्टी का दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस नए हाई पर, शेयर में अभी निवेश दिला सकता है 20% रिटर्न, दिग्गज ब्रोकरेज क्यों है बुलिश?

Reliance Industries Share Price Today (रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस ): निफ्टी के दिग्गज रिलांयस इंडस्ट्रीज यानी RIL के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. RIL आज करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 2777 रुपये पर पहुंच गया जो 1 साल का नया हाई है. इस साल शेयर में अबतक 15 फीसदी और 1 साल में 45 फीसदी की तेजी आ चुकी है. RIL के आउटलुक को लेकर ब्रोकरेज हाउस बेहद बुलिश नजर आ रहे हैं. खासतौर से एनर्जी अपसाइकिल का फायदा कंपनी को मिलेगा. वहीं जिस तरह से कंपनी ने एनर्जी को लेकर नए इनिशिएटिव लिए हैं और इसमें निवेश बढ़ाया है, उसका फायदा भी आगे मिलेगा. न्यू एनर्जी इनिशिएटिव ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि RIL अबतक न्यू एनर्जी इनिशिएटिव के तहत 10900 करोड़ रुपये कर चुक है. कंपनी ने 3 साल में इस मद में 75000 करोड़ निवेश करने का एलान किया था. यानी यह सही ट्रैक पर जाता दिख रहा है. वहीं RIL ने अपने टेलिकरॅम और रिटेल बिजनेस को लगातार मजबूती दी है और उसमें ​निवेशक भी पैसे लगाने से नहीं हिचक रहे. इन बिजनेस का वैल्युएशन लगातार बढ़ रहा है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में 2880 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. एनर्जी अपसाइकिल का मिलेगा फायदा ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनल ने शेयर में 3253 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. कंपनी के मजबूत आउटलुक को देखते हुए टारगेट बढ़ाया है. पहले ब्रोकरेज का शेयर पर 2926 रुपये का टारगेट था. करंट प्राइस की तुलना में यह 20 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन स्पेस में अच्छा करेगी. वहीं एनर्जी के अपसाइकिल का फायदा लीडिंग कंपनी होने के चलते इसे सबसे ज्यादा मिल सगता है. ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सेक्स ने भी शेयर में 3200 ...

Mukesh ambani led ril share price can rise up to 25 percent buy rating check target price

क्या है टारगेट प्राइस: वैश्विक ब्रोकरेज जेफरीज ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत में 25% की तेजी देखी जा सकती है। जेफरीज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस को ₹3125 पर तय किया है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने शेयर के लिए बाय यानी खरीदारी की रेटिंग दी है, जो बुधवार के बंद भाव से 25% अधिक है। इस बीच, जेपी मॉर्गन स्टॉक पर ओवरवेट बना हुआ है। उसका मानना ​​है कि इस साल की सालाना आम बैठक में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग और खुदरा कारोबार पर अधिक अपडेट से रिलायंस की सुस्ती कम हो सकती है। सुस्त है रिटर्न: बीते एक साल में शेयर ने मामूली पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं, छह महीने और साल दर दिन आधार पर बात करें तो निगेटिव रिटर्न रहा है। मार्च तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शानदार नतीजे रहे। इस दौरान नेट प्रॉफिट 16,203 करोड़ रुपये से 19.11% बढ़कर 19,299 करोड़ रुपये हो गया। परिचालन से इसका राजस्व 2.8% बढ़कर 2.13 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 2.07 लाख करोड़ रुपये था।

रिलायंस के शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर, मुकेश अंबानी को 70 दिनों में 1.11 लाख करोड़ का नुकसान

नई दिल्ली. शेयर बाजार में गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयर सिंगल कारोबारी दिन में 9 फीसदी लुढ़ककर 52 हफ्तों के अपने सबसे निचले पायदान पर पहुंच गए। चालू कैलेंडर ईयर में रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर में 28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस वजह से मुकेश अंबानी की संपत्ति को 15.2 बिलियन डॉलर यानी 1.11 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस बड़ी गिरावट के साथ मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर आदमी नहीं रहे। बता दें कि वो अलीबाबा के फाउंडर जैक मा को पछाड़कर इस पायदान पर पहुंचे थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट निवेशकों के लिए मोटी कमाई का मौका इन सबके बावजूद ग्लोबल ब्रोकरेज यूबीएस सिक्योरिटी ने बुधवार को रिलायंस इंडस्टरी की खरीदारी रेटिंग को स्थिर रखा और स्टॉक के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1840 रुपए कर दिया। इसके साथ ही अगले 12 माह में रिलायंस इंडस्ट्री के स्टॉक की कीमत मौजूदा लेवल से 60 फीसदी ज्यादा रहने की संभावना जताई है। ब्रोकरेज ने कहा कि इस साल स्टॉक मूल्य में भारी गिरावट का मतलब है कि ऊर्जा कारोबार को कोई मूल्य नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्री के स्टॉक प्राइस में गिरावट निवेशकों के लिए एक मौका है, जहां वो एनर्जी बिजनेस के स्टॉक को एक तरह से मुफ्त में खरीद सकते हैं। जैसा कि मालूम है कि मौजदूा मार्केट कैप 10 फीसदी नीचे है। कोरोना वायरस ने बिगाड़ी मार्केट की चाल ब्रोकरेज ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर कोविड-19 की वजह से अपने उच्चतम स्तर से 30 फीसदी गिर गए हैं। कोरोनावायरस की वजह से रिफाइंड प्रोडक्ट और पेट्रोकेमिकल की खपत कम है। साथ ही साउदी अरामको डील टाइमलाइन और लोअर एनर्जी सेगमेंट में कैश न होने की वजह ...

TCS के शेयर में कमाई का मौका, ब्रोकरेज हाउस ने टाटा ग्रुप के दिग्‍गज शेयर पर क्‍यों लगाया दांव

TCS Stock Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस के लिए बीते कुछ महीने बेहतर नहीं रहे हैं. मार्च तिमाही में कंपनी के नतीजे खासतौर से मार्जिन का प्रदर्शन अनुमान से कमजोर रहा है. जिसके चलते ग्रोथ गाइडेंस आउटलुक को लेकर निवेशकों में चिंता बनी है. इसी वजह से शेयर ने इस साल अबतक फ्लैट निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं बीते 1 साल का भी रिटर्न 1 फीसदी से कम रहा है. ब्रोकोज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर पर भरोसा जताया है. ब्रोकरेज का कहना कंपनी का मार्जिन परफॉर्मेंस भले ही कमजोर रहा है, लेकिन कंपनी के पूरी क्षमता है कि वह इन चुनौतियों से पार निकल सके. ब्रोकरजे ने शेयर में आगे 20 फीसदी अपसाइड की उम्मीद जताई है. ब्रोकरेज ने कितना दिया टारगेट प्राइस ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने TCS के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 3860 रुपये का दिया है. करंट प्राइस 3209 रुपये के लिहाज से इसमें 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि आईटी सेक्‍टर में अभी नौतियां हैं और मैक्रो कमजोर लग रहे हैं. लेकिन कंपनी का साइज, कंपनी के पास मजबूत ऑर्डरबुक, मजबूत बैलेंसशीट, लॉन्‍ग ड्यूरेशन ऑर्डर्स की बढ़ रही संख्‍या और बेहतर पोर्टफोलियो है, जिससे वह इन चुनौतियों को पार करने में मजबूत पोजिशन पर दिख रही है. मार्केट लीडरशिप पोजिशन पर होने और एग्‍जीक्‍यूशन में बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड कंपनी को इस बात के लिए सक्षम बनाते हैं कि वह इंडस्‍ट्री लीडिंग मार्जिन को बनाए रखे और आगे सुपीरियर रिटर्न रेश्‍यो ऑफर कर सके. ब्रोकरेज का कहना है कि TCS ने सभी रीजन में बैलेंस ग्रोथ दिखाई है, चाहे वह घरेलू बाजार हो या अमेरिकी बाजार या यूरोप. कंपनी का मार्च तिमाही में मार्जिन परफॉर्मेंस अच्‍छा नहीं रहा, लेकिन कई ऐसे फैक्‍ट...

Share Market Closing News On 14 June 2023

मुंबई: थोक मुद्रास्फीति के उत्साहजनक आंकड़ों के बीच धातु, जिंस एवं ऊर्जा शेयरों में खरीदारी से बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद हुए. हालांकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर आने वाले फैसले को ध्यान में रखते हुए निवेशकों ने थोड़ी सतर्कता बरती जिससे बाजार एक सीमित दायरे में ही रहा. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा स्टील में सर्वाधिक 2.39 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, नेस्ले, एचयूएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर भी बढ़त पर रहे. दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और टाइटन के शेयरों में गिरावट रही. खाद्य, ईंधन और विनिर्मित उत्पादों के दाम गिरने से मई में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर घटकर तीन साल के निचले स्तर (-) 3.48 प्रतिशत पर आ गई. इससे आने वाले महीनों में नीतिगत दर में वृद्धि पर लगाम जारी रहने की संभावना बढ़ी है. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि जापान का निक्की तेजी पर रहा. यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘शुरुआती दौर में मुनाफावसूली का जोर रहा लेकिन थोक मुद्रास्फीति के उत्साहजनक आंकड़ों और सकारात्मक वैश्विक संकेतों से घरेलू सूचकांकों में उछाल आया. हालांकि, आईटी और बैंकिंग शेयरों में...